Connect with us

Sports

नेशनल गेम्स तक पहुंचा मुरादाबाद का बॉक्सिंग हीरो, अब युवाओं को ट्रेनिंग देकर बना रहे चैंपियन!

Published

on

Last Updated:

रवि कुमार, मुरादाबाद के बॉक्सर, 16 साल से बॉक्सिंग में सक्रिय हैं और 24 से अधिक मेडल जीत चुके हैं. वे युवाओं को बॉक्सिंग टिप्स देकर प्रेरित कर रहे हैं और शहर का नाम रोशन करना चाहते हैं.

X

बॉक्सर

बॉक्सर रवि कुमार ने रोशन किया शहर का नाम.

हाइलाइट्स

  • रवि कुमार ने 24 से अधिक मेडल जीते हैं.
  • रवि कुमार युवाओं को बॉक्सिंग टिप्स देकर प्रेरित कर रहे हैं.
  • रवि का सपना है कि वह शहर का नाम ऊंचाइयों तक ले जाएं.

पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: जिसे दुनिया पीतल नगरी के नाम से जानती है, अब यहां के युवा भी अलग-अलग क्षेत्रों में शहर का नाम रोशन कर रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं रवि कुमार, जो पिछले 16 साल से बॉक्सिंग में धमाल मचा रहे हैं और अब दूसरों को टिप्स देकर उन्हें इस फील्ड में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
रवि कुमार ने बताया, “मैं बॉक्सिंग खेलता हूं और हाल ही में नेशनल गेम्स में हिस्सा लिया था. इससे पहले मैं सीनियर नेशनल भी खेल चुका हूं.” उन्होंने कहा कि सीनियर खिलाड़ी होने के नाते अब युवा मुझसे सीखते हैं और मैं उन्हें बॉक्सिंग के टिप्स देता हूं ताकि वे भी आगे बढ़ सकें.
रवि ने बताया कि वह सब-जूनियर और जूनियर लेवल पर भी खेल चुके हैं. वे अब तक 10-12 बार स्टेट चैंपियन रह चुके हैं और कई नेशनल व स्टेट प्रतियोगिताओं में भाग लेकर 24 से अधिक मेडल जीत चुके हैं. उन्होंने कहा कि वह आगे भी इसी फील्ड में रहकर शहर का नाम रोशन करना चाहते हैं.

युवाओं को कर रहे प्रेरित, बॉक्सिंग की दे रहे ट्रेनिंग
रवि कुमार न सिर्फ खुद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हैं, बल्कि जो युवा बॉक्सिंग में करियर बनाना चाहते हैं, उन्हें भी प्रेरित करते हैं. उन्होंने कहा, “मैं नए खिलाड़ियों को टिप्स देता हूं और बताता हूं कि किस तरह इस फील्ड में करियर बनाया जा सकता है. स्पोर्ट्स कोटे में अच्छी नौकरियां भी मिलती हैं, इसलिए जो भी मेहनत करेगा, वह आगे जरूर बढ़ेगा.”
रवि का कहना है कि बॉक्सिंग न सिर्फ खेल बल्कि अनुशासन और मेहनत की सीख भी देती है. उनका सपना है कि वह भविष्य में देश और अपने शहर का नाम और ऊंचाइयों तक ले जाएं.

homesports

नेशनल गेम्स तक पहुंचा मुरादाबाद का बॉक्सिंग हीरो, अब युवाओं को बना रहा चैंपियन

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sports

After Basant Panchami, a huge dance takes place here where wrestlers test their skills

Published

on

Last Updated:

Wrestling Match: भरतपुर के रूपबास कस्बे में आयोजित बसंत पशु मेला में कुश्ती दंगल मुख्य आकर्षण रहा. भारत केसरी हरकेश ने सागर सोनीपत को हराकर 61 हजार रुपये जीते. इस कुश्ती के मुकाबले में महिला पहलवानों ने भी बढ़ …और पढ़ें

X

पहलवान

पहलवान दिखाते हैं अपने-अपने जोर आजमाइश 

हाइलाइट्स

  • भरतपुर के रूपबास बसंत पशु मेला में मुख्य आकर्षण रहा कुश्ती-दंगल
  • भारत केसरी हरकेश ने सागर सोनीपत को हराकर जीते 61 हजार रुपये
  • महिला पहलवानों ने भी दंगल में लिया हिस्सा और किया शानदार प्रदर्शन

भरतपुर. भरतपुर जिले के रूपबास कस्बे में आयोजित बसंत पशु मेला न केवल व्यापार और मनोरंजन का केंद्र बना, बल्कि विशाल कुश्ती दंगल ने भी लोगों का दिल जीत लिया. दूर-दूर से आए पहलवानों के बीच हुए जोरदार मुकाबलों ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया. आखिरी कुश्ती में भारत केसरी हरकेश हाथरस ने सागर सोनीपत को हराकर जीत दर्ज की.

बसंत पशु मेला में मुख्य आकर्षण बना कुश्ती दंगल
हर साल की तरह इस बार भी नगरपालिका के तत्वाधान में आयोजित बसंत पशु मेला में कुश्ती दंगल मुख्य आकर्षण बना. दंगल की शुरुआत छोटी रकम से हुई, 20 रुपये से शुरू हुआ मुकाबले में धीरे-धीरे दांव बढ़ते गया. जैसे-जैसे प्रतियोगिता आगे बढ़ी, कुश्ती के दांव 50 रुपये, 100 रुपये से होते हुए 61 हजार रुपये तक पहुंच गए. इस दौरान अलग-अलग राज्यों से आए पहलवानों ने अपने दमखम और कुश्ती के हुनर का शानदार प्रदर्शन किया.

61 हजार रुपये के लिए लगा कुश्ती का आखिरी दांव
इस बार की आखिरी कुश्ती 61 हजार रुपये की थी, जिसमें हाथरस के भारत केसरी हरकेश और पानीपत के सागर आमने-सामने थे. दोनों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ, लेकिन महज 9 मिनट में हरकेश ने सागर को पटखनी देकर अपनी जीत दर्ज की. यह जीत उनके लिए खास थी क्योंकि यह चौथी बार था जब उन्होंने रूपबास के दंगल में अंतिम कुश्ती अपने नाम की.

महिला पहलवानों ने भी बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा
इस दंगल की खास बात यह रही कि इसमें महिला पहलवानों ने भी भाग लिया. गामिनी चाहर बाटी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5100 रुपये की विशेष कुश्ती अपने नाम की. दर्शकों ने उनके प्रदर्शन को खूब सराहा, जिससे यह साफ हुआ कि महिला पहलवान भी इस परंपरागत खेल में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रही हैं. कुश्ती दंगल देखने के लिए हजारों की संख्या में ग्रामीण और खेल प्रेमी इकट्ठा हुए. जैसे-जैसे मुकाबले रोमांचक होते गए, भीड़ का उत्साह भी बढ़ता गया. कुश्ती के प्रति इस जोश और जुनून को संभालने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.

 पहलवानों को नकद इनाम राशि के साथ किया गया सम्मानित
नगर पालिका द्वारा सभी विजेता पहलवानों को नकद इनाम और सम्मानित किया गया. आखिरी कुश्ती के विजेता हरकेश को 61 हजार रुपये की नगद राशि के साथ साफा पहनाकर सम्मानित किया गया. रूपबास के इस ऐतिहासिक दंगल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कुश्ती सिर्फ खेल नहीं, बल्कि परंपरा और संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है.

homesports

इस मेला में कुश्ती बना आकर्षण का मुख्य केंद्र, विजेता को मिला 61000 का इनाम

Continue Reading

Sports

डोनाल्ड ट्रंप ने लिया ऐसा फैसला कि ट्रांसजेंडर्स कम्यूनिटी को लगा झटका! खेल से जुड़ा है मामला

Published

on

Last Updated:

Donald Trump Ban Transgender Community: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने हाल में उन ऑर्डर पर साइन किए जिसमें महिला खेल में ट्रांसजेंडर्स को बैन करने का प्रावधान है.

डोनाल्ड ट्रंप ने लिया ऐसा फैसला कि ट्रांसजेंडर्स कम्यूनिटी को लगा झटका!

डोनाल्ड ट्रंप के फैसले से ट्रांसजेंडर्स को झटका!

नई दिल्ली. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने हाल में उन ऑर्डर पर साइन किए जिसमें महिला खेल में ट्रांसजेंडर्स को बैन करने का प्रावधान है. इसके तहत अब ट्रांसजेंडर्स महिला खेलों में पार्टिसिपेट नहीं कर पाएंगे. इस आदेश का नाम ‘कीपिंग मेन आउट ऑफ वीमेंस स्पोर्ट्स’ हैं. हालांकि, यह सिर्फ अमेरिका के खेलों के लिए हैं. इंटरनेशनल ओलंपिक एसोसिएशन ने इसपर कुछ नहीं कहा है.

ट्रंप ने यह भी कहा कि वह लॉस एंजिल्स में 2028 में अमेरिकी धरती पर खेलों की वापसी से पहले ट्रांसजेंडर एथलीटों पर अपने नियमों को बदलने के लिए अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति पर दबाव डालेंगे. उन्होंने विदेश मंत्री मार्को रुबियो को आईओसी को “यह स्पष्ट करने” का आदेश दिया है कि “हम चाहते हैं कि वे ओलंपिक और इस बिल्कुल हास्यास्पद विषय से जुड़ी हर चीज को बदल दें.”

ट्रंप ने कहा कि उन्होंने होमलैंड सिक्योरिटी प्रमुख क्रिस्टी नोएम को “महिला एथलीट के रूप में खुद को बताते हुए धोखाधड़ी से संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रवेश करने का प्रयास करने वाले पुरुषों द्वारा किए गए वीजा आवेदनों को अस्वीकार करने का निर्देश दिया है.”

हालांकि, एनसीएए ने कहा कि जन्म के समय महिला एथलीट जिसने हार्मोन थेरेपी (उदाहरण के लिए टेस्टोस्टेरोन) शुरू कर दी है. वह महिला टीम के साथ अभ्यास कर सकती है. लेकिन वह चैंपियनशिप के लिए टीम में प्रतिस्पर्धा नहीं कर सकती. नेशनल कॉलेजिएट एथलेटिक एसोसिएशन (NCAA) ने 6 फरवरी को ट्रांसजेंडर एथलीटों के लिए अपनी भागीदारी नीति में बदलाव किया. जिसमें महिलाओं के खेलों में प्रतिस्पर्धा को केवल उन एथलीटों तक सीमित कर दिया गया जिन्हें जन्म के समय महिला माना गया था.

homesports

डोनाल्ड ट्रंप ने लिया ऐसा फैसला कि ट्रांसजेंडर्स कम्यूनिटी को लगा झटका!

Continue Reading

Sports

Kabaddi World Cup will start on this date in Rajgir. India and Pakistan will face each other*

Published

on

Last Updated:

Sports News: महिला कबड्डी विश्वकप में कुल 15 देश शिरकत करती नजर आएगी.जिसमें भारत,पोलैंड,युगांडा,केन्या, ईरान,चाईनीज ताईपे, नेपाल, जापान, कोरिया, थाईलैंड, इंडोनेशिया समेत रोमानिया और बांग्लादेश की टीम शामिल है.ए…और पढ़ें

X

सांकेतिक

सांकेतिक तस्वीर.

राजगीर को एक बार फिर खेल की सौगात दी गई है.अभी बीते कुछ दिनों पहले ही हॉकी की सफल मेजबानी से गदगद होकर खेल विभाग ने राजगीर को एक और मेजबानी सौंप दी है.अब राजगीर स्थित खेल परिसर में महिला कबड्डी विश्व कप का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान भारत समेत कुल 15 देशों की महिला कबड्डी टीम मैच खेलेगी. कार्यक्रम का आयोजन 7 मार्च से 12 मार्च तक किया जाएगा.सभी गेम राजगीर स्थित स्पोर्ट्स परिसर में ही होंगे.

लगभग 13 वर्ष बाद बिहार को एक बार फिर कबड्डी की मेजबानी करने का मौका मिला है.इससे पूर्व पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में वर्ष 2012 के दौरान कबड्डी का आयोजन किया जा चुका है.वहीं दूसरी और राजगीर के लिए ये इस तरह की मेजबानी का पहला मौका है.खेल के टाइमिंग को लेकर विभाग के द्वारा आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.लेकिन इसका आयोजन 07 मार्च से 12 मार्च तक होना है.

किन देशों के बीच होगा मुकाबला
महिला कबड्डी विश्वकप में कुल 15 देश शिरकत करती नजर आएगी.जिसमें भारत,पोलैंड,युगांडा,केन्या, ईरान,चाईनीज ताईपे, नेपाल, जापान, कोरिया, थाईलैंड, इंडोनेशिया समेत रोमानिया और बांग्लादेश की टीम शामिल है.एक टीम पाकिस्तान को लेकर फिलहाल संशय बनी हुई है.

कहां रहेंगे प्लेयर्स
प्लेयर्स के रहने के लिए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित नया हॉस्टल भवन दिया जाएगा. जहां उनके लिए सारी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी. यह निर्णय मैच के लिए मिले कम समय और खिलाड़ियों को ज्यादा दूरी तय नहीं करनी पड़े इसलिए लिया गया है.

दर्शकों के लिए खास इंतजाम
मैच के दौरान दर्शकों के लिए खास इंतजाम किए जाएंगे.फिलहाल कबड्डी विश्वकप के आयोजन में प्रत्येक मैच के दौरान 5000 दर्शक क्षमता रहेगी.इस दौरान दर्शकों के विशेष मनोरंजन का भी ख्याल रखा जाएगा.ऐसे में राजगीर को लगातार मिलते जा रहे ऐसी सौगातों से खेलप्रेमी रोमांचित हैं. उम्मीद की जा रही है कि जैसे हॉकी को एक उत्सव की तरह मनाया गया था. वैसे ही कबड्डी को भी सेलिब्रेट किया जाएगा.

homesports

राजगीर में पहली बार होगा महिला कबड्डी विश्व कप, 15 देशों की टीमें लेंगी हिस्स

Continue Reading

TRENDING