Connect with us

Sports

Cristiano Ronaldo Manchester United beaten by Wolves Mbappe hits hat trick as PSG stroll into French Cup last 16 – क्रिस्टियानो रोनाल्डो नहीं दिला सके मैनचेस्टर यूनाइटेड को जीत, एमबापे की हैट्रिक से PSG अंतिम-16 में

Published

on

Last Updated:

क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) को वॉल्वरहैम्पटन ने 1-0 से हराया. स्टार स्ट्राइकर काइलन एमबापे (Kylian Mbappe) की हैट्रिक की बदौलत पेरिस सेंट जर्मेन (PSG…और पढ़ें

रोनाल्डो नहीं दिला सके मैनचेस्टर को जीत, एमबापे की हैट्रिक से PSG अंतिम-16 में

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड को हार का सामना करना पड़ा. (AFP)

नई दिल्ली. मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) को जोओ मोटिन्हो के 82वें मिनट में किये गये गोल के कारण वॉल्वरहैम्पटन के हाथों इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) फुटबॉल प्रतियोगिता में 0-1 से हार का सामना करना पड़ा. यह जो राल्फ रांगनिक के कोच बनने के बाद उसकी पहली पराजय है. मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाड़ी मैच में किसी भी समय रंग में नहीं दिखे और जब लग रहा था कि वे किसी तरह से अंक बांटने में सफल हो जाएंगे तब मोटिन्हो ने गोल दाग दिया. क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) गोल दागने में असफल रहे.

वॉल्वरहैम्पटन की ओल्ड ट्रैफर्ड में 1980 के बाद यह पहली जीत है. रांगनिक के कोच बनने के बाद यूनाइटेड को पहले पांच मैचों में हार नहीं मिली थी. इस जीत से वॉल्वरहैम्पटन आठवें स्थान पर पहुंच गया है. उसके 19 मैचों में 28 अंक हैं. यूनाइटेड 19 मैचों में 31 अंक के साथ सातवें स्थान पर है.

एमबापे की हैट्रिक से पीएसजी की आसान जीत
स्टार स्ट्राइकर काइलन एमबापे (Kylian Mbappe) की दूसरे हॉफ में की गयी हैट्रिक की बदौलत पेरिस सेंट जर्मेन (PSG) ने फ्रेंच कप फुटबॉल प्रतियोगिता में वानेस को 4-0 से हराकर अंतिम 16 में जगह बनायी. गोलकीपर क्लेमेंट पेट्रेल ने दो अच्छे बचाव किये जिसके बाद पीएसजी के सेंट्रल डिफेंडर प्रेसनल किमपेम्बे ने 28वें मिनट में नुनो मेंडेस के कार्नर पर हेडर से गोल किया. वानेस की रक्षापंक्ति ने पहले हॉफ में एमबापे को कोई मौका नहीं दिया लेकिन दूसरे हॉफ में इस शीर्ष स्ट्राइकर के सामने उनकी एक नहीं चली.

Pro Kabaddi: पीकेएल में आज 2 मुकाबले, यूपी योद्धा के सामने तमिल थलाइवाज की चुनौती, जानें कहां और कब देखें

एमबापे ने 59वें मिनट में स्कोर 2-0 किया और फिर 71वें और 76वें मिनट में गोल दागकर हैट्रिक पूरी की. पीएसजी इस मैच में लियोनेल मेसी के बिना उतरा था जो कोविड-19 का परीक्षण पॉजिटिव आने के बाद चार अन्य खिलाड़ियों के साथ पृथकवास पर हैं.

homesports

रोनाल्डो नहीं दिला सके मैनचेस्टर को जीत, एमबापे की हैट्रिक से PSG अंतिम-16 में

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sports

ज्यादा वजन उठाने से यष्टिका की कैसे हो गई मौत? क्या कहता है वेटलिफ्टिंग का नियम

Published

on

Last Updated:

Weightlifter died viral video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें यष्टिका आचार्य वेटलिफ्टिंग करती नजर आ रही है. लेकिन वह जैसे ही वजन उठाती है उनका गर्दन टूट जाता है.

ज्यादा वजन उठाने से यष्टिका की कैसे हो गई मौत? क्या कहता है वेटलिफ्टिंग नियम

ज्यादा वजन उठाने से यष्टिका की कैसे हो गई मौत?

नई दिल्ली. 25 साल पहले करनम मलेश्वरी ने भारत को सिडनी ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था. भारत की ओर से इतने बड़े मंच पर वेटलिफ्टिंग में गोल्ड दिलाने वाली वह पहली महिला थी. उनसे प्रेरित होकर कई युवा वेटलिफ्टिंग में अपना करियर बनाने की सोचते हैं. ऐसा ही कुछ बीकानेर की यष्टिका आचार्य ने सोचा होगा. लेकिन उन्हें क्या पता था कि करियर के शुरुआत में ही उनकी मौत हो जाएगी.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें यष्टिका आचार्य वेटलिफ्टिंग करती नजर आ रही है. लेकिन वह जैसे ही वजन उठाती है उनका गर्दन टूट जाता है और उनकी मौत हो जाती है. वीडियो काफी दिल दहला देने वाला था. तो आखिर यष्टिका आचार्य से कहां गलती हो गई. आइए जानते हैं वेटलिफ्टिंग कैसे करना चाहिए और इसके क्या नियम है?

ओलंपिक डॉट कॉम की वेबसाउट के अनुसार, “क्लीन एंड जर्क में, वेटलिफ्टर को सबसे पहले बारबेल को उठाकर अपनी छाती (क्लीन) तक लानी होती है. फिर उन्हें एक सीधी कोहनी के साथ अपने सिर से ऊपर उठाने के लिए अपनी बाहों और पैरों को थामना होता है. अगर आपका शरीर इस दौरान बैलेंस नहीं होता है तो इससे शरीर की मांशपेशियों में खिंचाव बढ़ सकता है जिससे मौत हो सकती है.

ज्यादा वजन उठाने से मौत क्यों हो जाती है?
अगर कोई रेसलर अधिक वजन उठाता है तो इससे ब्लड प्रेशर बढ़ जाता है, जिससे शरीर मांसपेशियों पर दबाव पड़ता है. इसके अलावा दिल की नसों में क्रैक आ सकता है. अगर ऐसा होता है तो शरीर की नसें फट जाती है और वजन उठाने वाले इंसान की सेंकेंड्स में ही मौत हो जाती है.

homesports

ज्यादा वजन उठाने से यष्टिका की कैसे हो गई मौत? क्या कहता है वेटलिफ्टिंग नियम

Continue Reading

Sports

भारतीय खिलाड़ी सात्विकसाईराज के पिता को पड़ा दिल का दौरा, गुरुवार को ली आखिरी सांस

Published

on

Last Updated:

भारत के स्टार बैडमिंटन डबल खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी के पिता आर कासी विश्वनाथम का गुरुवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.

सात्विकसाईराज के पिता को पड़ा दिल का दौरा, गुरुवार को ली आखिरी सांस

सात्विकसाईराज के पिता को पड़ा दिल का दौरा.

नई दिल्ली. भारत के स्टार बैडमिंटन डबल खिलाड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी (Satwiksairaj rankireddy) के पिता आर कासी विश्वनाथम का गुरुवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. गुरुवार के दिन सात्विक के पिता ने अंतिम सांस ली. परिवार के एक करीबी सूत्र ने इसकी जानकारी पीटीआई को दी.

सात्विक इस समय 43वें पीएसपीबी अंतर इकाई बैडमिंटन टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में हैं. उन्हें गुरुवार को प्रतिष्ठित खेल रत्न पुरस्कार मिलना था. उनके पिता को भी इस समारोह में भाग लेना था लेकिन इससे पहले ही उनका निधन हो गया. उनके पिता सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षा शिक्षक थे.

परिवार के एक करीबी सूत्र ने कहा, ‘‘यह बेहद दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण है कि सात्विक के पिता का आज सुबह निधन हो गया.” अमलापुरम का रहने वाला यह 24 वर्षीय खिलाड़ी आज दोपहर आंध्र प्रदेश में स्थित अपने घर के लिए रवाना हो जाएगा.

सात्विक ने चिराग शेट्टी के साथ मजबूत पुरुष डबल जोड़ी बनाई है. इस जोड़ी ने 2022 में एशियाई खेल और राष्ट्रमंडल खेलों में तथा 2023 में एशियाई चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. यह जोड़ी बीडब्ल्यूएफ विश्व रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल करने और बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 1000 खिताब जीतने वाली एकमात्र भारतीय डबल जोड़ी है.

homesports

सात्विकसाईराज के पिता को पड़ा दिल का दौरा, गुरुवार को ली आखिरी सांस

Continue Reading

Sports

भूख मिटाने को स्कूल में लिखवाया नाम, आज खो-खो वर्ल्ड कप जीत भारत का नाम किया रोशन, ऐसी है मोनिका की कहानी

Published

on

Last Updated:

मोनिका साह, नवगछिया की खो-खो खिलाड़ी, ने विश्वकप में भारत को जीत दिलाई. आर्थिक तंगी के बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी. अब वो सरकारी मदद की आस में हैं.

X

चाय

चाय बनाती मोनिका

हाइलाइट्स

  • मोनिका साह ने खो-खो वर्ल्ड कप में भारत को जीत दिलाई.
  • आर्थिक तंगी के बावजूद मोनिका ने हार नहीं मानी.
  • मोनिका अब सरकारी मदद की आस में हैं.

भागलपुर:- भागलपुर के नवगछिया के डिमहा की रहने वाली मोनिका साह की जिदंगी एक समय हौंसलों से भरी थी. मोनिका साह छोटी-सी गलियों से निकलकर विश्व स्तर तक का सफर कर चुकी हैं. लेकिन जब इनकी स्थिति से वाकिफ होंगे, तो आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे. बावजूद इसके उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और खो-खो खेल में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

कैसा रहा मोनिका का सफर
जब विश्वकप खो-खो को जीतकर वापस घर पहुंची, तो लोकल 18 की टीम उनके घर गई. मोनिका तुरंत घर आई ही थी, इसलिए लोगों का ताता लगा हुआ था. सभी के लिए मोनिका ही लकड़ी के चूल्हे पर चाय बना रही थी. ये शौक नहीं, बल्कि उनकी मजबूरी है. जहां मोनिका चाय बना रही थी, वहां ऊपर खपरैल तक नहीं थी. बारिश के दिनों में घर से पानी टपकता है. लोकल 18 की टीम ने उनके सफर के बारे में पूछा, तो उन्होंने बताया कि मैं अपने बारे में बताने लगी, तो शायद कहानी खत्म नहीं होगी.

मेरी आर्थिक स्थिति सही नहीं है. मैंने सरकारी विद्यालय से पढ़ाई प्रारम्भ किया, क्योंकि वहां एक वक्त का खाना मिल जाता था. कभी एक समय भूखे भी सोना पड़ता था. एक खिलाड़ी के लिए डाइट सबसे अधिक जरूरी है. लेकिन मुझे कभी सही डाइट ही नहीं मिल पाया, फिर भी मैंने हार नहीं मानी. मैं कहीं भी गेम खेलने जाती, तो वहां जो पैसे मिलते, मैं उससे अपना मेंटेनेंस करती. इस आलम से मैं विश्वकप का सफर तय कर पाई. विश्वकप में 6 अंक (सबसे अधिक अंक हासिल करने वाली) हासिल कर भारत को विजयी बनाई.

ये भी पढ़ें:- बिहार में यहां बनने वाला है देश का पहला स्मार्ट गांव, जमीन मापी का काम हुआ शुरू, मिलेंगी ये सुविधाएं

अब सरकार से मदद की आस
उन्होंने Local 18 को बताया कि मुझे आज तक तो किसी सरकारी योजनाओं का भी लाभ अभी तक नहीं मिल पाया है. लेकिन अब सरकार से मदद की आस है कि मुझे घर और सारी सुविधाएं दी जाए. यहां तक आवास योजना का ही लाभ दिया जाए. मुझे गैस कनेक्शन तक नहीं दिया गया है, इसलिए चूल्हे पर खाना बनाने को विवश हूं.

homesports

संघर्ष की आग में तपकर बनीं वर्ल्ड चैंपियन, आज भी चूल्हे पर रोटी सेंकती मोनिका

Continue Reading

TRENDING