Connect with us

Internattional

Iran Bomber Drone US: Iran का Jass 313 Bomber Drone IRGC की UAV Capabilities में बड़ा विस्तार

Published

on

Last Updated:

ईरान के IRGC ने नया बॉम्बर ड्रोन जास 313 तैयार किया है, जो रनवे और कैरियर प्लेटफॉर्म से उड़ान भर सकता है. यह एक घंटे तक उड़ान में सक्षम है और फरवरी में सफल परीक्षण हुआ. पश्चिमी देश ईरान की बढ़ती क्षमता से चिंति…और पढ़ें

US टांग अड़ाता रहा फिर भी ईरान ने हासिल कर ली बड़ी ताकत, नहीं रोक पाए ट्रंप

ईरान ने ड्रोन से अपनी ताकत दिखाई है.

हाइलाइट्स

  • ईरान ने नया बॉम्बर ड्रोन जास 313 तैयार किया
  • जास 313 एक घंटे तक उड़ान भरने में सक्षम है
  • पश्चिमी देशों को ईरान की बढ़ती ड्रोन क्षमता से चिंता

तेहरान: ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) अमेरिका के खिलाफ अपनी ताकत बढ़ाने लगा है. IRGC का कहना है कि उसका नया बॉम्बर ड्रोन रनवे से टेकऑफ और कैरियर प्लेटफॉर्म से उड़ान टेस्टिंग से गुजर रहा है. ईरान को उम्मीद है कि जल्द ही यह ड्रोन संचालित होगा. IRGC से जुड़ी तस्नीम वेबसाइट के मुताबिक IRGC नेवी कमांडर अलीरेजा तंगसिरी ने कहा, ‘जास 313 अपनी हाई स्पीड और उन्नत विशेषताओं के साथ अपने मिशनों को प्रभावी ढंग से अंजाम दे सकता है.’ इसमें टर्बोफैन इंजन लगा है. उन्होंने बताया कि ड्रोन एक घंटे तक उड़ान भर सकता है और इसे फरवरी की शुरुआत में ड्रोन कैरियर जहाज शाहिद बघेरी पर सफलतापूर्वक टेस्ट किया गया था.

पिछले सप्ताह अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने हांगकांग और चीन की छह संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए, जो ईरान की ओर से बनाए गए ड्रोन के लिए आवश्यक उपकरणों की खरीद में मदद कर रहे थे. अमेरिका की ओर से यह ईरान पर ‘अधिकतम दबाव’ बढ़ाने वाले अभियान का हिस्सा है. नए प्रतिबंधों वाली ये संस्थाएं ईरान के ड्रोन प्रोग्राम के लिए पश्चिमी तकनीक की करोड़ों डॉलर की खरीद में मदद कर रही थीं. अमेरिकी दबाव के बावजूद ईरान ड्रोन बनाने में कामयाब रहा. तंगसिरी ने कहा कि जास-313 ड्रोन को दोहरी भूमिकाओं के लिए डिजाइन किया गया है. टोही अभियानों के साथ यह सटीक हमला करने के लिए है.

ईरान का ड्रोन क्यों है पश्चिमी देशों की टेंशन
ईरान अपने ड्रोन बेड़े का लगातार विस्तार कर रहा है. ईरानी अधिकारियों का कहना है कि ड्रोन डेवलपमेंट देश की रक्षा रणनीति का एक महत्वपूर्ण स्तंभ है, लेकिन ईरान की बढ़ती ड्रोन क्षमता से पश्चिमी देशों की चिंता बढ़ी हुई है. इससे मिडिल ईस्ट की स्थिरता को खतरा है. जास 313 का नाम ईरान के काहेर 313 फाइटर जेट प्रोजेक्ट से मिलता-जुलता है. ईरान इंटरनेशनल की रिपोर्ट के मुताबिक ईरानी सूत्रों ने कहा कि यह एक अलग प्रोग्राम है, जिसका उद्देश्य नौसैनिक विमानन को मजबूत करना है. पश्चिमी ताकतें ईरान पर रूस को ड्रोन और मिसाइलें देने का आरोप लगाती हैं, जिसका इस्तेमाल यूक्रेन पर हमले के लिए किया जाता है. इसीलिए यह ड्रोन डेवलपमेंट अमेरिका और पश्चिमी देशों की चिंता बढ़ा रहा है.

homeworld

US टांग अड़ाता रहा फिर भी ईरान ने हासिल कर ली बड़ी ताकत, नहीं रोक पाए ट्रंप

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Internattional

Cyclone Alfred Updates: ऑस्ट्रेलिया में साइक्लोन अल्फ्रेड का खतरा, ब्रिस्बेन पर मंडराया संकट

Published

on

Last Updated:

Cyclone Alfred: ऑस्ट्रेलिया में साइक्लोन अल्फ्रेड का खतरा मंडरा रहा है, जो ब्रिस्बेन की ओर बढ़ रहा है. 155 KMPH की रफतार से हवाएं चलेंगी और बाढ़ का भी खतरा है. अधिकारियों ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है…और पढ़ें

155KM की रफ्तार से आ रही तबाही, दिल्ली जितने लोगों पर मंडराया खतरा, जानिए

ऑस्ट्रेलिया को जिस साइक्लोन का खतरा है, उसका नाम है-साइक्लोन अल्फ्रेड

हाइलाइट्स

  • ऑस्ट्रेलिया में साइक्लोन अल्फ्रेड का खतरा.
  • 155 KMPH की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.
  • स्कूल, दफ्तर बंद, बाढ़ का भी खतरा.

Cyclone Alfred: उस देश में साइक्लोन का खतरा मंडरा रहा है, जहां की आबादी दिल्ली से थोड़ी ही अधिक है. जी हां, ऑस्ट्रेलिया में साइक्लोन का खतरा मंडरा चुका है. ऑस्ट्रेलिया में 155 KMPH (किलोमीटर प्रति घंटे) की रफ्तार से साइक्लोन वाली तबाही आ रही है. इसे लेकर ऑस्ट्रेलिया में खलबली मची हुई है. सब डरे और सहमे हुए हैं. इस साइक्लोन से बचने की तैयारी तेज हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया का पूर्वी तट उस उष्णकटिबंधीय चक्रवात की चपेट में है, जो देश के तीसरे सबसे अधिक आबादी वाले शहर ब्रिस्बेन की ओर बढ़ रहा है. हैरानी की बात है कि चक्रवाती तूफान के साथ-साथ बाढ़ का भी खतरा है. अधिकारियों ने आगाह किया है कि चक्रवातू तीफान की वजह से तेज हवाओं और अचानक बाढ़ के कारण हजारों संपत्तियों को खतरा है.

ऑस्ट्रेलिया को जिस साइक्लोन का खतरा है, उसका नाम है. साइक्लोन अल्फ्रेड. ऑस्ट्रेलिया के मौसम ब्यूरो ने कहा कि गुरुवार दोपहर से 155 किलोमीटर प्रति घंटे (96 मील प्रति घंटे) तक की रफ्तार से विनाशकारी हवाएं चल सकती हैं. कारण कि साइक्लोन अल्फ्रेड यानी चक्रवाती तूफान अल्फ्रेड ब्रिसबेन की ओर बढ़ रहा है. यह शुक्रवार तड़के क्वींसलैंड राज्य की राजधानी ब्रिस्बेन के पास तूफान के रूप में तट को पार करने की आशंका है. मौसम विज्ञान ब्यूरो ने कहा कि इस साइक्लोन की वजह से खूब बारिश होगी और यह जानलेवा बाढ़ आ सकती है.

कितनी बड़ी होगी तबाही?
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, यह कैटेगरी 2 लेवल का साइक्लोन होगा. इससे यह पेड़ों और घरों को बड़ा नुकसान पहुंचा सकते हैं और नावों को उनके लंगर से तोड़ सकते हैं. क्वींसलैंड के प्रीमियर डेविड क्रिसाफुली ने एबीसी न्यूज को बताया, ‘अगर आपको जाने के लिए कहा जाए, तो आपको जाना चाहिए. मैं इससे ज्यादा कुछ नहीं कह सकता.’ उन्होंने लोगों से तुरंत प्रभावित वाले इलाकों को छोड़ने के आदेशों पर ध्यान देने को कहा.

स्कूल-कॉलेज बंद
उधर, बुधवार को क्वींसलैंड और न्यू साउथ वेल्स राज्यों में तट पर 500 किलोमीटर (311 मील) से अधिक क्षेत्र में तूफान की चेतावनी जारी की गई है, जिससे लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर क्रिस मिन्स ने कहा कि न्यू साउथ वेल्स के उत्तर में कुल 122 स्कूल बुधवार और गुरुवार को बंद रहेंगे और कमजोर निवासियों से गुरुवार सुबह तक शिफ्ट होने का आग्रह किया जाएगा. कुछ शहरों में दफ्तर तक बंद कर दिए गए हैं. उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि हमें अगले 48 घंटों में सावधानी बरतने और बहुत कठिन समय से गुजरने की जरूरत है.

तूफान को लेकर क्या एडवाइजरी
साइक्लोन की वजह से कई निवासी अपने घरों को छोड़कर चले गए हैं क्योंकि अधिकारी निकासी केंद्र खोलने के लिए तेजी से काम कर रहे हैं. रेत की बोरियों की कमी है और सुपरमार्केट की अलमारियां खाली हो गई हैं क्योंकि लोग जरूरी सामान का स्टॉक कर रहे हैं. पर्यटन शहर गोल्ड कोस्ट में थीम पार्क बुधवार से बंद रहेंगे. लेडीज यूरोपियन टूर के सह-स्वीकृत WPGA चैम्पियनशिप कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया और ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलियाई फुटबॉल लीग के सीजन के शुरुआती मैचों को स्थगित कर दिया गया. ऑस्ट्रेलिया की आबादी जहां 2.67 करोड़ है, वहीं दिल्ली की आबादी भी करीब 2 करोड़ पार है.

homeworld

155KM की रफ्तार से आ रही तबाही, दिल्ली जितने लोगों पर मंडराया खतरा, जानिए

Continue Reading

Internattional

GK, Smallest Country of world: दुनिया का ऐसा देश, जहां नहीं है बच्‍चे पैदा करने की अनुमति, नहीं है एक भी अस्पताल

Published

on

Last Updated:

GK, General Knowledge: देश दुनिया में कई बातें ऐसी हैं जो चौंकाने वाली हैं. कई बार इन तथ्‍यों को जानकर लोग हैरान रह जाते हैं. आज हम आपको एक ऐसी ही जानकारी देने जा रहे हैं, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.तो आइए आ…और पढ़ें

GK: दुनिया का ऐसा देश, जहां नहीं है बच्‍चे पैदा करने की अनुमति

Vatican City, smallest country, GK: दुनिया का किस देश में नही है बच्‍चे पैदा करने की इजाजत.

हाइलाइट्स

  • वेटिकन सिटी में बच्चों का जन्म नहीं होता.
  • वेटिकन सिटी में बच्चों के लिए कोई अस्पताल नहीं है.
  • वेटिकन सिटी में शादी और बच्चों की अनुमति नहीं है.

GK, General Knowledge: क्‍या आपको पता है कि दुनिया में एक ऐसा भी देश है, जहां बच्‍चों का एक भी अस्‍पताल नही है. वहां 95 सालों में एक भी बच्‍चा पैदा नहीं हुआ? इस देश का नाम है वेटिकन सिटी.यह वही देश है जहां रोमन कैथोलिक ईसाई धर्म के सभी बड़े धार्मिक नेता रहते हैं. एक ओर भारत जहां दुनिया का सबसे अधिक जनसंख्या वाला देश है, वहीं वेटिकन सिटी दुनिया का सबसे छोटा देश है. इस देश की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यहां अब तक एक भी बच्चा पैदा नहीं हुआ है. 11 फरवरी 1929 को स्थापित इस देश में एक भी बच्चा पैदा नहीं हुआ है. यह इटली की राजधानी रोम में स्‍थित है.

Vatican City Religion: शादी की नही है अनुमति
वेटिकन सिटी के कुछ नियम हैरान करने वाले हैं. वेटिकन सिटी में नागरिकों को अपने धर्म के कारण शादी करने या बच्‍चे पैदा करने की अनुमति नहीं होती है.जिस कारण ये देश अन्य देशों से अलग है. वेटिकन सिटी में माता-पिता बनना सख्त वर्जित है. यहां अधिकांश जनसंख्या ब्रह्मचारी पुरुषों की हैं.

Vatican City Knowledge: बच्‍चों के लिए नहीं है कोई अस्‍पताल
वेटिकन सिटी में बच्‍चों के लिए कोई अस्‍पताल या किसी तरह की कोई सुविधाएं नहीं हैं. ऐसे में अगर कोई महिला प्रेग्‍नेंट हो जाती है, तो नियम के अनुसार वह वेटिकन सिटी में बच्‍चे की डिलीवरी नहीं कर सकती. जैसे ही पता चलता है कि कोई महिला प्रेग्‍नेंट है या उसकी डिलीवरी होने वाली है, तो उसे वेटिकन सिटी से तब तक के लिए बाहर जाना होता है. जब‍ तक वह बच्‍चे को जन्‍म नहीं दे देती.

Vatican City population: यहां रहते हैं सिर्फ 499 लोग
यूनाइटेड नेशंस की रिपोर्ट के मुताबिक वेटिकन सिटी में महज 499 लोग रहते हैं. यहां सिर्फ उन्‍हीं लोगों को नागरिकता दी जाती है, जो शहर के भीतर काम करते हैं. यहां पर पुरुष और महिला दोनों के लिए खास ड्रेस कोड है, जिनमें मिनी स्कर्ट, शॉर्ट्स और स्लीवलेस ड्रेस पर पूरी तरह से बैन है.

homecareer

GK: दुनिया का ऐसा देश, जहां नहीं है बच्‍चे पैदा करने की अनुमति

Continue Reading

Internattional

GK: इस देश में नहीं है एक भी हॉस्पिटल, 96 सालों से नहीं पैदा हुआ कोई बच्चा, क्या आप जानते हैं नाम?

Published

on

07

इसके अलावा, वेटिकन में केवल 800-900 लोग रहते हैं, जिनमें रोमन कैथोलिक ईसाई धर्म से जुड़े वरिष्ठ पादरी भी शामिल हैं. हालांकि, यहां अपराध दर अन्य देशों की तुलना में अधिक है. ऐसा इसलिए कहा जाता है, क्योंकि यहां कई व्यक्तिगत अपराध होते हैं. ये अपराध आमतौर पर लाखों बाहरी पर्यटकों द्वारा किए जाते हैं. आम अपराधों में दुकान से चोरी, पर्स छीनना और जेबकतरी शामिल हैं.

Continue Reading

TRENDING