Connect with us

Sports

मैनचेस्टर यूनाइटेड को यूरोपा लीग के पहले ही मुकाबले में मिली हार – manchester united lost in the very first match of the uefa europa league

Published

on

Last Updated:

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की शुरूआती एकादश में वापसी हुई लेकिन इसके बावजूद मैनचेस्टर यूनाइटेड को यूरोपा लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में रियल सोसिडाड से 1-0 से हार का सामना करना पड़ा.

मैनचेस्टर यूनाइटेड को यूरोपा लीग के पहले ही मुकाबले में मिली हार

मैनचेस्टर यूनाइटेड को मिली हार. (सांकेतिक तस्वीर)

मैनचेस्टर. क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की शुरूआती एकादश में वापसी हुई लेकिन इसके बावजूद मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) को यूरोपा लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में रियल सोसिडाड (Real Sociedad) से 1-0 से हार का सामना करना पड़ा. स्टार स्ट्राइकर रोनाल्डो चैंपियन्स लीग के किसी क्लब में स्थानांतरण नहीं करवा पाए और इसलिए उन्हें 2002 के बाद पहली बार यूरोप की दूसरी श्रेणी के टूर्नामेंट में खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा.

रोनाल्डो को इससे पहले आखिरी बार 13 अगस्त को इंग्लिश प्रीमियर लीग के मैच में शुरूआती एकादश में शामिल किया गया था. इसके बाद उन्हें चार मैचों में स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतारा गया. यूनाइटेड ने इन चारों मैच में जीत दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें- नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, डायमंड लीग फाइनल जीतने वाले पहले भारतीय बने

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के कारण दोनों टीम इस मैच में काली पट्टियां बांधकर उतरी. इस बीच यूरोपा लीग के ही एक अन्य मैच में आर्सेनल ने ज्यूरिख को 2-1 से हराया. ब्राजील के किशोर खिलाड़ी मारक्विन्हो ने आर्सेनल की तरफ से अपने पदार्पण मैच में ही गोल दागा.

homesports

मैनचेस्टर यूनाइटेड को यूरोपा लीग के पहले ही मुकाबले में मिली हार

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sports

Cristiano ronaldo announced expecting a second pair of twins with girlfriend georgina rodriguez

Published

on

CNN name, logo and all associated elements ® and © 2024 Cable News Network LP, LLLP. A Time Warner Company. All rights reserved. CNN and the CNN logo are registered marks of Cable News Network, LP LLLP, displayed with permission. Use of the CNN name and/or logo on or as part of NEWS18.com does not derogate from the intellectual property rights of Cable News Network in respect of them. © Copyright Network18 Media and Investments Ltd 2024. All rights reserved.

Continue Reading

Sports

फुटबॉल मैच के दौरान पड़ा था दिल का दौरा, मौत को मात देने वाला दिग्गज 7 महीने बाद करेगा वापसी – denmark christian eriksen will ready to comeback in competitive football after suffering a cardiac arrest during euro 2020

Published

on

Last Updated:

यूरो कप में पिछले साल फिनलैंड के खिलाफ एक मुकाबले में डेनमार्क के क्रिस्टियन एरिक्सन दिल का दौरा पड़ने के बाद मैदान पर ही गिर गए थे. 5 मिनट तक उनमें जीवन के कोई लक्षण नहीं थे. लेकिन इस हादसे से उबरने के बाद डेन…और पढ़ें

फुटबॉल मैच के दौरान पड़ा था दिल का दौरा, दिग्गज 7 महीने बाद करेगा वापसी

यूरो कप 2020 के दौरान डेनमार्क के क्रिस्टियन एरिक्सन को दिल का दौरा पड़ा था. अब 7 महीने बाद वो वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. (Christian ericksen instagram)

लंदन. यूरोपीय चैंपियनशिप के एक मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने के कारण सात महीने तक खेल से दूर रहे डेनमार्क के क्रिस्टियन एरिक्सन अब इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब ब्रेंटफोर्ड की तरफ से प्रतिस्पर्धी फुटबॉल में वापसी करने के लिये तैयार हैं.

एरिक्सन पिछले साल 12 जून को डेनमार्क और फिनलैंड के बीच कोपेनहेगेन में खेले जा रहे मैच के दौरान मैदान पर गिर गये थे. उन्होंने बाद में कहा था कि पांच मिनट तक उनमें जीवन के कोई लक्षण नहीं थे. वह मृतप्राय हो रखे थे.

डेनमार्क के प्लेमेकर ने इस हादसे से उबरने के बाद लंदन के क्लब ब्रेंटफोर्ड के साथ मई में समाप्त होने वाले सत्र तक अनुबंध किया. इससे पहले वह ईपीएल में टोटेनहैम की तरफ से खेल चुके हैं जिसके बाद वह इटली के इंटर मिलान क्लब से जुड़ गये थे.

ब्रेंटफोर्ड के मैनेजर थामस फ्रैंक इससे पहले डेनमार्क की अंडर-17 टीम का कोच रहते हुए एरिक्सन को कोचिंग दे चुके हैं. उन्होंने कहा, “हमने एक विश्वस्तरीय खिलाड़ी को ब्रेंटफोर्ड से जोड़ा है. उसने सात महीनों से टीम के साथ अभ्यास नहीं किया है. लेकिन खुद अच्छी तैयारी की. वह फिट है लेकिन उसे मैच फिट कराने की जरूरत पड़ेगी.”

ब्रेंटफोर्ड के फुटबॉल निदेशक फिल जाइल्स ने कहा, “क्लब के फैंस निश्चिंत हो सकते हैं कि हमने यह सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण परिश्रम किया है कि एरिक्सन प्रतिस्पर्धी फुटबॉल में वापसी के लिए पूरी तरह फिट हों.

एरिक्सन ने कहा, “मेरा लक्ष्य कतर में विश्व कप में खेलना है. हमेशा से यही मेरी मानसिकता रही है. यह एक लक्ष्य है, एक सपना है. मुझे चुना जाएगा या नहीं यह दूसरी बात है.लेकिन वापस आना मेरा सपना है. मुझे यकीन है कि मैं कर सकता हूं. क्योंकि मैं शारीरिक रूप से खुद को अलग नहीं समझता. मैं जल्द ही पहले जैसी फिटनेस के स्तर पर पहुंच जाऊंगा.”

homesports

फुटबॉल मैच के दौरान पड़ा था दिल का दौरा, दिग्गज 7 महीने बाद करेगा वापसी

Continue Reading

Sports

रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण चैंपियंस लीग के फाइनल मैच की जगह बदली, सेंट पीटर्सबर्ग के बजाय पेरिस में होगा – champions league final moved from st petersburg to paris after russia ukraine war

Published

on

Last Updated:

यूएफा ने सेंट पीटर्सबर्ग के बजाय पेरिस को चैंपियन लीग फुटबॉल टूर्नामेंट (Champions League) के फाइनल की मेजबानी के अधिकार दे दिए हैं. यूरोपियन फुटबॉल के शासी निकाय ने फ्रांस के राष्ट्रपति एमेनुअल मैक्रों का उनके…और पढ़ें

रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण अब पेरिस में खेला जाएगा चैंपियंस लीग फाइनल

यूएफा ने पेरिस को चैंपियंस लीग फाइनल की मेजबानी के अधिकार दे दिए हैं. (Twitter/UEFA)

लंदन. यूक्रेन पर रूस के आक्रमण (Ukraine-Russia War) के बाद यूईएफए (यूरोपीय फुटबॉल संघों के महासंघ) ने चैंपियंस लीग के फाइनल (Champions League Final) की मेजबानी से सेंट पीटर्सबर्ग को हटा कर शुक्रवार को पेरिस को इसकी जिम्मेदारी सौप दी. पुरुष वर्ग का फाइनल पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक 28 मई को होगा लेकिन अब इसे नये स्थल पर खेला जाएगा. यूईएफए की कार्यकारी समिति के निर्णय के बाद  80,000 दर्शकों की क्षमता वाला स्टेड डी फ्रांस इसकी मेजबानी करेगा.

यूरोपीय फुटबॉल की शासी निकाय ने एक बयान में कहा, ‘यूईएफए फ्रांस के राष्ट्रपति एमेनुअल मैक्रों का उनके व्यक्तिगत समर्थन और अद्वितीय संकट के समय में यूरोपीय क्लब फुटबॉल के सबसे प्रतिष्ठित आयोजन को फ्रांस में स्थानांतरित करने की प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद और प्रशंसा व्यक्त करना चाहता है.’

इसे भी देखें, Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे भारत के शतरंज खिलाड़ी अन्वेष, बोले- भयावह है मंजर

उन्होंने कहा, ‘फ्रांस की सरकार के साथ, यूईएफए यूक्रेन में गंभीर मानवीय पीड़ा, विनाश और विस्थापन का सामना कर रहे  फुटबॉल खिलाड़ियों और उनके परिवारों के लिए बचाव के प्रावधान को सुनिश्चित करने के लिए सभी हितधारकों के साथ प्रयास कर रहा है.’

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यूईएफए प्रतियोगिताओं में रूस और यूक्रेन के क्लबों और राष्ट्रीय टीम को अगली सूचना तक तटस्थ स्थानों पर खेलना होगा. स्टेड डी फ्रांस ने आखिरी बार 16 साल पहले चैंपियंस लीग फाइनल की मेजबानी की थी. तब बार्सीलोना ने 2006 के फाइनल में आर्सेनल को हराया था.

homesports

रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण अब पेरिस में खेला जाएगा चैंपियंस लीग फाइनल

Continue Reading

TRENDING