Sports
Lionel Messi: मेसी के ऐलान से टूटा लाखों फैंस का दिल, कतर में खेलेंगे आखिरी फीफा वर्ल्ड कप – lionel messi to play his last fifa world cup in qatar

Last Updated:
Lionel Messi: दुनिया भर के फुटबॉल फैंस को बड़ा झटका लगा है. लाखों दिलों की धड़कन अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी ने कतर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप के बाद संन्यास लेने का ऐलान किया है. 35 वर्षीय दिग्गज …और पढ़ें

मेसी के ऐलान से टूटा लाखों फैंस का दिल. (AP)
नई दिल्ली. दुनिया भर के फुटबॉल फैंस को बड़ा झटका लगा है. लाखों दिलों की धड़कन अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी (Lionel Messi) ने कतर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) के बाद संन्यास लेने का ऐलान किया है. 35 वर्षीय दिग्गज फुटबॉलर के इस ऐलान से हर कोई निराश है. उन्होंने इस खबर की पुष्टि स्वयं अर्जेंटीना के खेल पत्रकार सेबेस्टियन विग्नोलो (Sebastián Vignolo) के साथ खास बातचीत के दौरान की है.
दिग्गज फुटबॉलर ने सेबेस्टियन विग्नोलो के साथ खास बातचीत के दौरान कहा, ‘मैं वर्ल्ड कप के दिन गिन रहा हूं. इमानदारी से कहूं तो थोड़ा मानसिक तनाव है. आगामी वर्ल्ड कप में मेरा आखिरी वर्ल्ड कप होगा. ऐसे में यह थोड़ी चिंता की विषय है कि यह कैसी होगी. मैं इसका और इंतजार नहीं कर पा रहा हूं, लेकिन मैं खेलने के लिए काफी उत्सुक हूं और उम्मीद है यह अच्छा जाए.’
यह भी पढ़ें- भारत ने की अंडर-17 फीफा महिला विश्व कप के लिए 21 सदस्यीय टीम की घोषणा
बता दें मेसी ने अपनी नेशनल टीम के लिए साल 2005 में डेब्यू किया था. तब से अबतक वह कुल 164 इंटरनेशनल मुकाबलों में 90 गोल कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कुल चार वर्ल्ड कप में भी शिरकत की है.
हालांकि मेसी अब तक एक भी बार वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए हैं. साल 2014 में उनका प्रदर्शन बेहद ही सराहनीय रहा था. लेकिन अर्जेंटीना को फाइनल मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा. फाइनल मुकाबल में जर्मनी ने अर्जेंटीना को परास्त किया था.
Varanasi,Uttar Pradesh
October 06, 2022, 23:53 IST
मेसी के ऐलान से टूटा लाखों फैंस का दिल, कतर में खेलेंगे आखिरी फीफा वर्ल्ड कप
Sports
Cristiano ronaldo announced expecting a second pair of twins with girlfriend georgina rodriguez

CNN name, logo and all associated elements ® and © 2024 Cable News Network LP, LLLP. A Time Warner Company. All rights reserved. CNN and the CNN logo are registered marks of Cable News Network, LP LLLP, displayed with permission. Use of the CNN name and/or logo on or as part of NEWS18.com does not derogate from the intellectual property rights of Cable News Network in respect of them. © Copyright Network18 Media and Investments Ltd 2024. All rights reserved.
Sports
फुटबॉल मैच के दौरान पड़ा था दिल का दौरा, मौत को मात देने वाला दिग्गज 7 महीने बाद करेगा वापसी – denmark christian eriksen will ready to comeback in competitive football after suffering a cardiac arrest during euro 2020

Last Updated:
यूरो कप में पिछले साल फिनलैंड के खिलाफ एक मुकाबले में डेनमार्क के क्रिस्टियन एरिक्सन दिल का दौरा पड़ने के बाद मैदान पर ही गिर गए थे. 5 मिनट तक उनमें जीवन के कोई लक्षण नहीं थे. लेकिन इस हादसे से उबरने के बाद डेन…और पढ़ें

यूरो कप 2020 के दौरान डेनमार्क के क्रिस्टियन एरिक्सन को दिल का दौरा पड़ा था. अब 7 महीने बाद वो वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. (Christian ericksen instagram)
लंदन. यूरोपीय चैंपियनशिप के एक मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने के कारण सात महीने तक खेल से दूर रहे डेनमार्क के क्रिस्टियन एरिक्सन अब इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब ब्रेंटफोर्ड की तरफ से प्रतिस्पर्धी फुटबॉल में वापसी करने के लिये तैयार हैं.
एरिक्सन पिछले साल 12 जून को डेनमार्क और फिनलैंड के बीच कोपेनहेगेन में खेले जा रहे मैच के दौरान मैदान पर गिर गये थे. उन्होंने बाद में कहा था कि पांच मिनट तक उनमें जीवन के कोई लक्षण नहीं थे. वह मृतप्राय हो रखे थे.
डेनमार्क के प्लेमेकर ने इस हादसे से उबरने के बाद लंदन के क्लब ब्रेंटफोर्ड के साथ मई में समाप्त होने वाले सत्र तक अनुबंध किया. इससे पहले वह ईपीएल में टोटेनहैम की तरफ से खेल चुके हैं जिसके बाद वह इटली के इंटर मिलान क्लब से जुड़ गये थे.
ब्रेंटफोर्ड के मैनेजर थामस फ्रैंक इससे पहले डेनमार्क की अंडर-17 टीम का कोच रहते हुए एरिक्सन को कोचिंग दे चुके हैं. उन्होंने कहा, “हमने एक विश्वस्तरीय खिलाड़ी को ब्रेंटफोर्ड से जोड़ा है. उसने सात महीनों से टीम के साथ अभ्यास नहीं किया है. लेकिन खुद अच्छी तैयारी की. वह फिट है लेकिन उसे मैच फिट कराने की जरूरत पड़ेगी.”
ब्रेंटफोर्ड के फुटबॉल निदेशक फिल जाइल्स ने कहा, “क्लब के फैंस निश्चिंत हो सकते हैं कि हमने यह सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण परिश्रम किया है कि एरिक्सन प्रतिस्पर्धी फुटबॉल में वापसी के लिए पूरी तरह फिट हों.
एरिक्सन ने कहा, “मेरा लक्ष्य कतर में विश्व कप में खेलना है. हमेशा से यही मेरी मानसिकता रही है. यह एक लक्ष्य है, एक सपना है. मुझे चुना जाएगा या नहीं यह दूसरी बात है.लेकिन वापस आना मेरा सपना है. मुझे यकीन है कि मैं कर सकता हूं. क्योंकि मैं शारीरिक रूप से खुद को अलग नहीं समझता. मैं जल्द ही पहले जैसी फिटनेस के स्तर पर पहुंच जाऊंगा.”
January 31, 2022, 17:54 IST
फुटबॉल मैच के दौरान पड़ा था दिल का दौरा, दिग्गज 7 महीने बाद करेगा वापसी
Sports
रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण चैंपियंस लीग के फाइनल मैच की जगह बदली, सेंट पीटर्सबर्ग के बजाय पेरिस में होगा – champions league final moved from st petersburg to paris after russia ukraine war

Last Updated:
यूएफा ने सेंट पीटर्सबर्ग के बजाय पेरिस को चैंपियन लीग फुटबॉल टूर्नामेंट (Champions League) के फाइनल की मेजबानी के अधिकार दे दिए हैं. यूरोपियन फुटबॉल के शासी निकाय ने फ्रांस के राष्ट्रपति एमेनुअल मैक्रों का उनके…और पढ़ें

यूएफा ने पेरिस को चैंपियंस लीग फाइनल की मेजबानी के अधिकार दे दिए हैं. (Twitter/UEFA)
लंदन. यूक्रेन पर रूस के आक्रमण (Ukraine-Russia War) के बाद यूईएफए (यूरोपीय फुटबॉल संघों के महासंघ) ने चैंपियंस लीग के फाइनल (Champions League Final) की मेजबानी से सेंट पीटर्सबर्ग को हटा कर शुक्रवार को पेरिस को इसकी जिम्मेदारी सौप दी. पुरुष वर्ग का फाइनल पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक 28 मई को होगा लेकिन अब इसे नये स्थल पर खेला जाएगा. यूईएफए की कार्यकारी समिति के निर्णय के बाद 80,000 दर्शकों की क्षमता वाला स्टेड डी फ्रांस इसकी मेजबानी करेगा.
यूरोपीय फुटबॉल की शासी निकाय ने एक बयान में कहा, ‘यूईएफए फ्रांस के राष्ट्रपति एमेनुअल मैक्रों का उनके व्यक्तिगत समर्थन और अद्वितीय संकट के समय में यूरोपीय क्लब फुटबॉल के सबसे प्रतिष्ठित आयोजन को फ्रांस में स्थानांतरित करने की प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद और प्रशंसा व्यक्त करना चाहता है.’
इसे भी देखें, Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे भारत के शतरंज खिलाड़ी अन्वेष, बोले- भयावह है मंजर
उन्होंने कहा, ‘फ्रांस की सरकार के साथ, यूईएफए यूक्रेन में गंभीर मानवीय पीड़ा, विनाश और विस्थापन का सामना कर रहे फुटबॉल खिलाड़ियों और उनके परिवारों के लिए बचाव के प्रावधान को सुनिश्चित करने के लिए सभी हितधारकों के साथ प्रयास कर रहा है.’
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यूईएफए प्रतियोगिताओं में रूस और यूक्रेन के क्लबों और राष्ट्रीय टीम को अगली सूचना तक तटस्थ स्थानों पर खेलना होगा. स्टेड डी फ्रांस ने आखिरी बार 16 साल पहले चैंपियंस लीग फाइनल की मेजबानी की थी. तब बार्सीलोना ने 2006 के फाइनल में आर्सेनल को हराया था.
February 25, 2022, 17:46 IST
रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण अब पेरिस में खेला जाएगा चैंपियंस लीग फाइनल
-
Fashion1 day ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment1 day ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Fashion1 day ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment1 day ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports1 day ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Business1 day ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment1 day ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Sports1 day ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors