Connect with us

Tech

AIKosha | India AI compute portal & Dataset Platform Update | इंडिया AI कंप्यूट पोर्टल और डेटासेट प्लेटफॉर्म AI कोष लॉन्च: इनकी मदद से भारतीय AI मॉडल डेवलप होगा; 27 शहरों में AI डेटा लैब बनाएगी सरकार

Published

on

नई दिल्ली8 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

केंद्रीय IT मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में इंडिया AI कंप्यूट पोर्टल और डेटासेट प्लेटफॉर्म AI कोष लॉन्च किया। AI कोष सॉवरेन डाटासेट प्लेटफॉर्म भारतीय AI मॉडल को डेवलप करने और ट्रेनिंग देने में मदद करेगा।

जबकि इंडिया AI कंप्यूट पोर्टल के जरिए रिसर्चर्स, स्टार्टअप्स और सरकारी एजेंसियां, रिसर्च और परीक्षण के लिए सब्सिडी वाले GPUs को एक्सेस कर सकती हैं। सरकार ने GPUs सब्सिडी रेट लगभग 67 रुपए प्रति घंटा तय किया है। इसके लिए करीब 10,000 GPUs लाइव कर दिए गए हैं।

इसके साथ ही अश्विनी वैष्णव ने इंडिया AI मिशन के तहत 27 शहरों में AI डेटा लैब बनाने का एलान किया है। इन लैब्स का इस्तेमाल AI में रिसर्च और डेवलपमेंट के लिए किया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में इंडिया AI कंप्यूट पोर्टल लॉन्च किया।

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में इंडिया AI कंप्यूट पोर्टल लॉन्च किया।

अश्विनी वैष्णव बोले- टॉप 5 टेक नेशन में शामिल होगा भारत

वैष्णव ने कहा कि अगले 3-4 वर्षों में भारत अपने खुद के GPU विकसित करेगा। उन्होंने कहा आने वाले समय में भारत AI, सेमीकंडक्टर और डीपटेक जैसे क्षेत्रों में टॉप 5 टेक देशों में शामिल होगा।

इंडियाAI मिशन के तहत 18,693 GPUs लगाए जाएंगे

मार्च 2023 में कैबिनेट ने इंडियाAI मिशन के लिए 10,371.92 करोड़ रुपए के बजट को मंजूरी दी थी। इसमें 45% फंड से लगभग 18,693 ग्राफिक्स प्रोसेसिंग यूनिट यानी GPUs लगाए जाएंगे। इससे वर्ल्ड का सबसे बड़ा कंप्यूट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप होगा जो चाइनीज AI मॉडल डीप सीक से 9 गुना बड़ा होगा।

इन सभी GPUs के जरिए रिसर्च कंपनियां कंप्यूटिंग रिसोर्सेज एक्सेस कर पाएंगी। इन GPUs के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली 10 कंपनियों का चयन किया गया है। 15,000 GPU योट्टा डेटा सर्विसेज, E2E नेटवर्क्स, टाटा कम्युनिकेशंस और AWS के मैनेज्ड सर्विस प्रोवाइडर्स के जरिए पहले से ही अवेलेबल हैं।

वहीं बचे हुए 4,000 GPU खरीदे जाने हैं और उम्मीद है कि जियो प्लेटफॉर्म्स और CtrlS डेटासेंटर्स जैसी कंपनियां उनका अधिग्रहण करेंगी।

12,896 GPUs एनवीडिया H100 जैसे हाई-एंड मॉडल्स लगाए जाने वाले GPUs में लगभग 12,896 एनवीडिया H100 जैसे हाई-एंड मॉडल्स हैं। इसमें 1,480 H200 GPUs मॉडल्स शामिल किए जाएंगे। जबकि 30% GPUs कम कैपेसिटी वाले या ओल्डर जनरेशन के हैं। योट्टा डेटा सर्विसेज के जरिए कंप्यूट कैपेसिटी में 9,216 GPU से सबसे बड़ा योगदान दिए जाने की उम्मीद है।

AWS 1,200 लोअर-एंड GPU की सप्लाई करेगी

इसके अलावा AWS अपने चार मैनेज्ड सर्विस प्रोवाइडर्स – CMS कंप्यूटर, लोकुज एंटरप्राइज सॉल्यूशंस, ओरिएंट टेक्नोलॉजीज और वेन्सिस्को टेक्नोलॉजीज के जरिए 1,200 लोअर-एंड GPU की सप्लाई करेगी। जिसमें 800 AWS इन्फरेंटिया 2 और 400 ट्रेनियम 1 चिप्स शामिल हैं।

जियो प्लेटफॉर्म्स 208 एनवीडिया H200 GPUs और 104 AMD MI300X GPUs अवेलेबल कराएगी। साथ ही 30 अप्रैल को अगली पैनल प्रोसेस में एडिशनल GPUs के लिए रिवाइज्ड लोअर बीड्स सबमिट करने का प्लान बनाया गया है।

सरकार का AI को बढ़ावा भारत सरकार ने डोमेस्टिक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल बनाने के अपने प्रयासों को भी तेज कर दिया है। नए GPU हासिल करने की सरकार की इस मुहिम का उद्देश्य रिसर्चर्स और स्टार्टअप्स को AI मॉडल बनाने के लिए जरूरी कंप्यूटिंग पावर से लैस करना है, जो ChatGPT और Gemini जैसे AI-पावर चैटबॉट के कोर के रूप में काम करते हैं।

खबरें और भी हैं…
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Tech

Now through an app you will be able to know how long

Published

on

Last Updated:

करनाल NIC हरियाणा की ओर से लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस बार एक अनूठी मोबाइल ऐप और वेबसाइट तैयार की है. जिसका प्रयोग कर मतदाता पोलिंग बूथ पर लगी मतदाताओं की लाइन के बारे में जानकारी हासिल कर सकते है

X

पोलिंग

पोलिंग बूथ पर जाने से पहले इस ऐप से पता करें कितनी लंबी लगी लाइन

मुकुल सतीजा/ करनाल: अब ये ऐप बताएगा कि पोलिंग बूथ के बाहर कितनी लंबी लाइन लगी है. हर आधे घंटे में आपको अपडेट जानकारी देगा. मतदाताओं की सुविधा के लिए देश में पहली बार पायलट तौर पर हरियाणा के ढाई दर्जन विधानसभा क्षेत्रों में क्यू एप का इस्तेमाल किया जाएगा. इसको लेकर करनाल जिला में बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया है. ऐप को वोटर्स-इन-क्यू का नाम दिया गया है.नैशनल इंफोर्मेटिक्ससेंटर हरियाणा द्वारा एप को तैयार किया गया.

करनाल NIC (नैशनल इंफोर्मेटिक्ससेंटर) हरियाणा की ओर से लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस बार एक अनूठी मोबाइल ऐप और वेबसाइट तैयार की है. जिसका प्रयोग कर मतदाता पोलिंग बूथ पर लगी मतदाताओं की लाइन के बारे में जानकारी हासिल कर अपनी सुविधा के अनुसार वोट डालने के लिए बूथ पर जा सकेंगे. करनाल में एनआईसी के सभी बूथ लेवल ऑफिसर को इस ऐप के बारे में प्रशिक्षण दिया गया है.

इस ऐप का वोटर कर सकते है इस्तेमाल
एनआईसी के संयुक्त निर्देशक कमल त्यागी ने Local 18 से कहा कि हरियाणा राज्य चुनाव आयोग की ओर से एनआईसी द्वारा बनाए गए ऐप को स्वीकृति प्रदान कर दी है. इस ऐप को वोटर्स-इन-क्यू का नाम दिया गया है. इसी ऐप की www.eqmshry.nic.in के नाम से वेबसाइट भी बनाई गई है. देश में पहली बार पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इस वोटर ऐप का इस्तेमाल हरियाणा के करीब ढाई दर्जन विधानसभा क्षेत्रों में किया जा सकता है.

कतार के देगा पूरी जानकारी
कमल त्यागी ने बताया कि इस मोबाइल ऐप को भारत निर्वाचन आयोग ने भी प्रयोग के तौर पर अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है. मोबाइल ऐप पर मतदाता अपने एरिया का नाम, पोलिंग बूथ का नाम, वोटर का नाम आदि फीड करेगा तो उसे एक ओटीपी मिलेगा. जिसका प्रयोग कर वह बूथ पर सीधे बीएलओ से जुड़ सकता है. बीएलओ हर एक घंटा या आधे घंटे बाद एप में यह बताएगा कि इस समय वोट डालने के लिए कितने लोग कतार में लगे हुए हैं.

इस एप का सबसे बड़ा लाभ
कमल त्यागी ने बताया कि इस मोबाइल ऐप तथा वेबसाइट का पहली बार चुनाव में प्रयोग किया जा रहा है. इसका सबसे बड़ा लाभ यह है कि मतदाता को वोट डालने के लिए अधिक समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा और वहाँ भीड़ कम होते ही वोट डालने के लिए जा सकता है. यह प्रयोग सफल रहा तो इस प्रयोग को भविष्य में सभी विधानसभा क्षेत्रों में भी लागू किया जा सकता है. प्रारंभिक ट्रायल के रूप में अभी करनाल सहित गुरूग्राम, रोहतक, बहादुरगढ़, कैथल, झज्जर, रेवाड़ी, नारनौल, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, बडखल, पंचकुला, अंबाला कैंट, अंबाला सिटी, यमुनानगर, थानेसर, पानीपत और सोनीपत विधानसभा क्षेत्रों में वोटर्स-इन-क्यू एप को शुरू किया गया है. वहीं नागरिकों ने कहा कि यह चुनाव आयोग की एक अच्छी पहल है. इससे उनका समय बचेगा और वह ऐप में बूथ की स्थिति देखकर आराम से अपना वोट डाल सकते हैं. नागरिकों ने सभी लोगों से अपना मतदान करने की अपील भी की.

homebusiness

पहले मतदान,फिर जलपान मगर पहले इस APP से पता कर लीजिए,बूथ पर कितनी लंबी लाइन

Continue Reading

Tech

Realme P3 Ultra Price 2025; Features | AMOLED Display Sony Camera Details | रियलमी P3 अल्ट्रा 19 मार्च को लॉन्च होगा: मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 प्रोसेसर, 6000mAh बैटरी और 50MP सोनी कैमरा; प्राइस ₹25,000 तक

Published

on

मुंबई1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टेक कंपनी रियलमी बुधवार (19 मार्च) को बजट सेगमेंट में नया स्मार्टफोन ‘रियलमी P3 अल्ट्रा’ लॉन्च करने जा रही है। पावर बैकअप के लिए फोन में 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh बैटरी और 50 मेगापिक्सल सोनी IMX896 OIS कैमरा मिलेगा।

कंपनी ने कंफर्म किया है कि परफॉरमेंस के लिए स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 चिपसेट मिलेगा। इसमें 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज का ऑप्शन मिलेगा।

उम्मीद है कंपनी P3 अल्ट्रा को तीन स्टोरेज वैरिएंट 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB में लॉन्च कर सकती है। भारतीय मार्केट में स्मार्टफोन की कीमत 25,000 रुपए तक होगी।

रियलमी P3 अल्ट्रा: डिजाइन

कंपनी का दावा है कि स्मार्टफोन में सबसे पतला 0.738 सेंटीमीटर का 1.5k क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। इसके बैक पैनल पर कैमरा मॉड्यूल में कॉस्मिक रिंग डिजाइन मिलेगा, जो दो कलर- नेपच्यून ब्लू और​​​​​​ओरियो रेड ऑप्शन में स्मार्टफोन को लग्जरी लुक देगा।

————————

एक महीने पहले यानी 18 फरवरी को रियलमी ने P3 सीरीज से दो स्मार्टफोन रियलमी P3 प्रो और रियलमी P3 x 5G लॉन्च किया था।

इनके भी प्राइस और स्पेसिफिकेशन जान लीजिए…

रियलमी P3 प्रो रियलमी P3 x

8GB+128GB : ₹23,999

8GB+256GB : ₹24,999

12GB+256GB : ₹26,999

6GB+128GB : ₹13,999

8GB+128GB : ₹14,999

रियलमी P3 प्रो और रियलमी P3 x 5G : डिटेल्ड स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले : रियलमी P3 प्रो 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.83 इंच का क्वाड कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2392 ×1080 पिक्सल है। वहीं, P3 x में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.7 इंच LCD डिस्प्ले दिया गया है।
  • कैमरा : P3 प्रो के बैक पैनल पर LED फ्लैश लाइट के साथ 50 मेगापिक्सल का सोनी IMX896 प्राइमरी सेंसर और ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन दिया गया है। सेल्फी और और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 MP का सोनी IMX480 सेंसर दिया गया है। जबकि P3 x में 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
  • बैटरी और चार्जिंग : रियलमी P3 प्रो 5G में 6000mAh की बैटरी दी गई है। इसके साथ 80W का चार्जर कंपनी दे रही है। वहीं, P3 x में समान बैटरी के साथ 45W का चार्जर मिल रहा है।
  • प्रोसेसर और OS: परफॉर्मेंस के लिए रियलमी P3 प्रो में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 7S जेन 3 चिपसेट दिया गया है। वहीं P3 x में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 चिपसेट मिल रहा है। दोनों एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड कंपनी की रियलमी UI 6.0 पर रन करते हैं।

Continue Reading

Tech

गर्मी में जादू है ये पौधा, घटा देगा घर का तापमान, उमस का है दुश्‍मन, एक बार लगाकर कई साल के लिए हो जाएं फ्री

Published

on

Last Updated:

अगर आप गर्मी से परेशान हैं तो सिर्फ कूलर, एसी के भरोसे मत रहिए. आप गमलों में कुछ ऐसे पौधे लगा सकते हैं जो प्राकृतिक रूप से आपके घर की हवा को शुद्ध करने के साथ ही तापमान को भी कम करने का काम करते हैं.

गर्मी में जादू है ये पौधा, घटा देगा घर का तापमान, उमस का है दुश्‍मन, एक बार...

घर का तापमान घटाने के लिए आप स्‍नेक प्‍लांट लगा सकते हैं.

Best houseplant for Summer: अप्रैल के महीने में भीषण गर्मी के साथ लू चलना शुरू हो गई है. ऐसी तपती गर्मी से बचने के लिए लोग पंखा, एसी, कूलर से लेकर तमाम तरह के इंतजाम करते हैं. कोशिश करते हैं कि कैसे भी घर के अंदर का तापमान कम हो जाए और ठंडा महसूस हो लेकिन आपको बता दें कि कितने भी आर्टिफिशियल तरीके अपना लीजिए, प्राकृतिक चीजों की बराबरी नहीं हो सकती. बड़े-बड़े पेड़ ही नहीं, गमलों में उगाए जाने वाले पौधे भी इनसे इक्‍कीस ही साबित होते हैं. आज हम आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं जो गर्मी में जादू की तरह काम करता है. छोटे से गमले में उगाया जाने वाला ये पौधा आपके घर को कूल-कूल बनाए रखने की ताकत रखता है.

दिखने में भी बेहद सुंदर ये पौधा कभी अफ्रीकी देशों में पाया जाता था, लेकिन इसके फायदे इतने कमाल के हैं कि अब यह भारत में भी आसानी से और बहुतायत में उगाया जाता है. यहां तक कि बड़े-बड़े इंटीरियर डिजाइनर्स से लेकर हॉर्टीकल्‍चर एक्‍सपर्ट तक इस पौधे की विशेषताओं के चलते इसे इनडोर लगाने की सलाह देते हैं.

ये भी पढ़ें 

मच्‍छरों का जानी दुश्‍मन, लेकिन बच्‍चों का दोस्‍त है ये पौधा, गमले में लगा लेंगे तो खुशबू से महक उठेगा घर

प्‍लांट है स्‍नेक प्‍लांट यानि कि सांप का पौधा. इसका नाम स्‍नेक प्‍लांट इसलिए भी है क्‍योंकि इसकी पत्तियों पर वाइपर सांप के शरीर जैसी डिजाइन छपी होती है. स्‍नेक प्‍लांट को लेकर ऑल इंडिया इंस्‍टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि इस पौधे की देखभाल बहुत आसान है. इसमें ज्‍यादा पानी, खाद की भी जरूरत नहीं होती और इसे आसानी से इनडोर प्‍लांट के रूप में लगाया जा सकता है.

इस पौधे में कुछ खासियतें होती हैं, जैसे अन्‍य गहरे रंग की पत्तियों वाले पौधों में होती हैं. यह हवा को प्‍यूरिफाई करता है, हवा में से जहरीले प्रदूषण तत्‍वों को हटाता है. इसे घर में लगाने पर सांस लेने के लिए लोगों को शुद्ध हवा मिलती है. यह एक नेचुरल ह्यूमिडिफायर है. यानि कि उमस को कम करता है. इतना ही नहीं अगर इसे कमरे या घर में कई गमलों में लगाया जाए तो यह तापमान को भी कुछ हद तक मेनटेन करने का काम करता है.

प्रदूषण के खिलाफ काम करने वाला ये पौधा एलर्जिक तत्‍वों को भी सोख लेता है. यह मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य और शांति में कारगर है. इसकी खूबसूरती की वजह से भी इसे देखकर अच्‍छा महसूस होता है. इसके अलावा इसे लेकर कई तरह वास्‍तु संबंधी बातें भी सामने आती हैं. जिसमें इसकी पत्तियों की डिजाइन की वजह से इसे लकी पौधा माना जाता है.

हालांकि एक्‍सपर्ट की मानें तो आप गर्मी के मौसम में अपने घर में स्‍नेक प्‍लांट लगा सकते हैं और इसके जादुई असर को महसूस भी कर सकते हैं. खास बात है कि यह पौधा एक बार लगाने पर करीब 10-12 साल तक लिए आसानी से चलता रहता है. इसमें ज्‍यादा मेहनत करने की भी जरूरत नहीं होती. कई बार यह 20 साल तक भी जिंदा रह लेता है.

homelifestyle

गर्मी में जादू है ये पौधा, घटा देगा घर का तापमान, उमस का है दुश्‍मन, एक बार…

Continue Reading

TRENDING