Connect with us

Tech

iQOO’s Neo 10R smartphone will be launched on March 11 | iQOO का Neo 10R स्मार्टफोन आज लॉन्च होगा: इसमें 6.78 इंच डिस्प्ले, 6400mAh बैटरी और 50MP कैमरा; एक्सपेक्टेड प्राइस ₹35,999

Published

on

मुंबई6 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

चाइनीज टेक कंपनी iQOO आज भारतीय बाजार में आईक्यू Neo 10R 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है। स्मार्टफोन में सेगमेंट का सबसे पावरफुल स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा।

इसके अलावा 80W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6400mAh की बैटरी दी जाएगी। Neo 10R सेगमेंट का अल्ट्रा स्लिम फोन होगा। इसकी थिकनेस 0.798cm होगी। फोन में 6.78 इंच की अमोलेड डिस्प्ले के साथ 144Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है।

यह एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड फनटच OS पर रन करेगा। स्मार्टफोन में 12GB+256GB वैरिएंट देखने को मिल सकता है। फोन की शुरूआती कीमत 35,999 रुपए हो सकती है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन पर लॉन्चिंग की जानकारी दी है।

आईक्यू Neo 10R: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: अपकमिंग आईक्यू Neo 10R स्मार्टफोन में 145Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है। जिसकी पीक ब्राइटनेस 4500 नीट्स हो सकती है।

कैमरा: फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए स्मार्टफोन्स के रियर पैनल पर डुअल कैमरा सेटअप में 50MP+8MP का कैमरा और ​​​​​​सेल्फी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए 32MP का कैमरा मिल सकता है।

बैटरी और चार्जिंग: आईक्यू Neo 10R में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6400mAh की बैटरी मिलेगी। साथ ही कंपनी बॉक्स में 80W का एडेप्टर दे सकती है।

प्रोसेसर: iQOO के अपकमिंग स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 15 बेस्ड फनटर OS पर रन करने वाला स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा। कंपनी का दावा है कि ये सेगमेंट का फास्टेस्ट प्रोसेसर होगा।

रैम और स्टोरेज: आईक्यू Neo 10R स्मार्टफोन में कंपनी दो रैम और दो स्टोरेज के साथ तीन कॉम्बिनेशन दे सकती है। इसमें 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB का कॉम्बो यूजर्स को मिल सकता है।

कनेक्टिविटी: स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट, 2G से 5G बैंड सपोर्ट और साइड माउंटेड फिंगरप्रींट सेंसर मिल सकता है।

………………………………………

iQOO की पेरेंट कंपनी वीवो ने भारतीय बाजार में 5 मार्च को वीवो T4x 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इसकी स्पेसिफिकेशन भी जान लीजिए।

खबरें और भी हैं…
Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Tech

Apple M4 Chip MacBook Price 2025; Specifications & Features Explained | एपल का नया मैकबुक एयर M4 लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹99,900: 12MP कैमरा के साथ 2X फास्ट परफॉमेंस; पिछले M3 मॉडल से ₹15,000 सस्ता

Published

on

मुंबई9 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

टेक कंपनी एपल ने भारत में M4 चिप के साथ नया लैपटॉप मैकबुक एयर लॉन्च कर दिया है। इसे नए स्काई ब्लू कलर ऑप्शन के साथ 13 और 15 इंच डिस्प्ले के दो वैरिएंट में पेश किया गया है। लैपटॉप में नया 12 मेगापिक्सल सेंटर स्टेज कैमरा और एपल इंटेलिजेंस का सपोर्ट दिया गया है। नए मैकबुक एयर में M1 मॉडल के मुकाबले 2X फास्ट परफॉमेंस मिलेगी।

लैपटॉप की सबसे खास बात इसकी कम कीमत है। कंपनी ने इसकी कीमत पिछले M3 मॉडल से 15,000 रुपए कम रखी है। नए मैकबुक एयर M4 की शुरुआती कीमत 99,900 रुपए है। नए मैकबुक एयर लैपटॉप 12 मार्च से ऑफिशियल वेबसाइट और स्टोर पर बिक्री के लिए अवेलेबल होंगे।

मैकबुक एयर M4 में नया Sequoia सॉफ्टवेयर मैकबुक एयर M4 में नए macOS Sequoia सॉफ्टवेयर पर ऑपरेट होता है। कंपनी ने इस बार 99,900 रुपए में 16GB स्टार्टिंग रैम वैरिएंट बाजार में उतारा है। बायर्स को पिछले M3 मॉडल में 16GB वैरिएंट खरीदने के लिए 1,54,900 रुपए खर्च करने पड़ते थे। इसके साथ ही कंपनी ने अपडेटेड MagSafe 3 चार्जिंग सपोर्ट दिया है।

मैकबुक एयर M4 को स्काई ब्लू, मिडनाइट, स्टारलाइट और सिल्वर कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है।

मैकबुक एयर M4 को स्काई ब्लू, मिडनाइट, स्टारलाइट और सिल्वर कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है।

मैकबुक एयर M4 में MagSafe 3 चार्जिंग के साथ Thunderbolt 4 (USB-C) पोर्ट दिए हैं।

मैकबुक एयर M4 में MagSafe 3 चार्जिंग के साथ Thunderbolt 4 (USB-C) पोर्ट दिए हैं।

लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए इस बार 3.5mm ऑडियो जैक दिया है।

लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए इस बार 3.5mm ऑडियो जैक दिया है।

एपल मैकबुक एयर M4 : फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

डिस्प्ले: नए मैकबुक के 13 इंच वाले मॉडल में 2560×1664 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 13.6 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, 15 इंच वाले मॉडल में 2880×1864 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 15.3 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले मिलता है। ये ट्रू टोन डिस्प्ले 1 बिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है।

परफॉर्मेंस: लैपटॉप में परफॉर्मेंस के लिए कंपनी 10-कोर CPU के साथ 8 और 10 कोर GPU का ऑप्शन दे रही है। ये macOS Sequoia सॉफ्टवेयर पर काम करते हैं।

रैम और स्टोरेज: नए लैपटॉप 2B तक के स्टोरेज ऑप्शन के साथ आते हैं। 13 इंच वाले मॉडल में 16GB और 24GB रैम का ऑप्शन मिलता है। सिक्योरिटी के लिए इनमें टच ID फीचर मिलता है।

पावर बैकअप: कंपनी का दावा है कि लैपटॉप 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करते हैं। इनमें MagSafe चार्जिंग दी गई है। 13 इंच के 8-कोर GPU मॉडल के साथ कंपनी 30 वॉट का चार्जर दे रही है। वहीं 13 इंच के 10 कोर के साथ 35 वॉट डुअल पोर्ट और 15 इंच वाले मॉडल्स के साथ 70 वॉट का चार्जर दिया जा रहा है।

कैमरा: वीडियो कॉलिंग के लिए लैपटॉप में 12MP का 1080p फेसटाइम HD कैमरा मिलेगा। यह एडवांस इमेज सिग्नल प्रोसेसर के साथ आता है। साउंड के लिए 13 इंच मॉडल में चार स्पीकर और 15 इंच वाले मॉडल में 6 स्पीकर सिस्टम दिया गया है।

कनेक्टिविटी: कंपनी ने लैपटॉप में 3.5MM हेडफोन जैक दिया है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ 5.3 और WiFi 6E 802.11ax मिलेगा। 13 इंच वाले मॉडल का वजन 1.24kg और 15 इंच वाले का वजन 1.41kg है। ये लैपटॉप स्काई ब्लू, मिडनाइट, स्टारलाइट और सिल्वर कलर ऑप्शन में आते हैं।

कल नए आईपैड एयर और अपग्रेडेड आईपैड 11 लॉन्च किए थे

एपल ने 5 मार्च को भारत में नया आईपैड एयर 2025 एडिशन लॉन्च किया दिया था। 7th जनरेशन आईपैड एयर को 11 इंच और 13 इंच डिस्प्ले ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा गया है। इसमें पिछले M1 चिपसेट वाले आईपैड के मुकाबले 35% ज्यादा पावरफुल चिपसेट, 60% तेज न्यूरल इंजन और 40% फास्टर ग्राफिक परफॉमेंस मिलेगी।

इसके साथ ही एपल ने 11th जनरेशन आईपैड को अपग्रेड के साथ लॉन्च किया है। अपग्रेडेड आईपैड में A16 बायोनिक चिपसेट और 128GB का स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है। कंपनी ने नया मैजिक कीबोर्ड भी लॉन्च किया है। पढ़ें पूरी खबर….

खबरें और भी हैं…
Continue Reading

Tech

Toyota Fortuner Legender launched with manual gearbox | टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर मैनुअल गियरबॉक्स के साथ लॉन्च: कीमत ₹46.36 लाख, सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग; एमजी ग्लोस्टर से मुकाबला

Published

on

नई दिल्ली9 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

टोयोटा इंडिया ने अपनी पॉपुलर फुल साइज SUV फॉर्च्यूनर लेजेंडर का मैनुअल ट्रांसमिशन वाला वैरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। हालांकि, इसमें मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन सिर्फ 4×4 (4-व्हील-ड्राइव) सेटअप में ही पेश किया गया है, जबकि रियर व्हील ड्राइव में सिर्फ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ही ऑप्शन मिलेगा।

इसके अलावा कंपनी ने कार में कोई बदलाव नहीं किया है। कार पहले की तरह ब्लैक रूफ के साथ प्लेटिनम वाइट पर्ल एक्सटीरियर कलर में आती है। नए वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 46.36 लाख रुपए रखी गई है, जो 4×4 ऑटोमैटिक वैरिएंट से 3.73 लाख रुपए सस्ता है। इस नए वैरिएंट की बुकिंग शुरू कर दी गई है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर का मुकाबला जीप मेरिडियन (₹24.99-₹38.79 लाख), स्कोडा कोडिएक (₹37.99-₹41.39 लाख) और MG ग्लोस्टर (₹39.57-₹44.03 लाख) से है। हालांकि, मेरिडियन और ग्लोस्टर में मैनुअल गियरबॉक्स वाला 4×4 सिस्टम नहीं मिलता है।

खबरें और भी हैं…

  • डुकाटी पैनिगेल V4 लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹29.99 लाख: सुपर स्पोर्ट्स बाइक में स्कॉर्पियो-N से भी ज्यादा पावरफुल इंजन; ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS जैसे फीचर्स

    सुपर स्पोर्ट्स बाइक में स्कॉर्पियो-N से भी ज्यादा पावरफुल इंजन; ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS जैसे फीचर्स|टेक - ऑटो,Tech - Auto - Dainik Bhaskar
    • कॉपी लिंक

    शेयर

  • एपल का नया मैकबुक एयर M4 लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹99,900: 12MP कैमरा के साथ 2X फास्ट परफॉमेंस; पिछले M3 मॉडल से ₹15,000 सस्ता

    12MP कैमरा के साथ 2X फास्ट परफॉमेंस; पिछले M3 मॉडल से ₹15,000 सस्ता|टेक - ऑटो,Tech - Auto - Dainik Bhaskar
    • कॉपी लिंक

    शेयर

  • वीवो T4x 5G स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत ₹13,999 से शुरू: AI से लैस 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप, 6500mAh बैटरी

    AI से लैस 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप, 6500mAh बैटरी|टेक - ऑटो,Tech - Auto - Dainik Bhaskar
    • कॉपी लिंक

    शेयर

  • नया एपल आईपैड एयर लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹59,900: M3 चिप के साथ एपल इंटेलिजेंस जैसे फीचर्स; अपग्रेडेड आईपैड-11 और मैजिक कीबोर्ड भी पेश

    • कॉपी लिंक

    शेयर

Continue Reading

Tech

New Mercedes-Benz CLA Electric Coupe Sedan Revealed | न्यू मर्सिडीज-बेंज CLA इलेक्ट्रिक कूपे सेडान रिवील: 10 मिनिट की चार्जिंग में 325km की रेंज मिलेगी, हाइब्रिड वर्जन भी पेश किया

Published

on

नई दिल्ली57 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मर्सिडीज-बेंज ने ग्लोबल मार्केट में थर्ड जनरेशन CLA को रिवील कर दिया है। लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी ने इस एंट्री-लेवल कूपे सेडान के इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड मॉडल पेश किए हैं। मर्सिडीज की यह पहली कार है, जिसका पहले इलेक्ट्रिक वर्जन बनाया गया और इसके बाद उसी प्लेटफॉर्म पर हाइब्रिड वर्जन डेवलप किया गया।

इसके अलावा, मर्सिडीज के लिए पहली बार CLA EV और CLA हाइब्रिड एक ही मॉडल नाम शेयर करेंगे। भारतीय बाजार में 2025 के अंत तक सेडान का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया जा सकता है। इसके बाद CLA हाइब्रिड आएगी। कंपनी का कहना है कि मर्सिडीज-बेंज CLA इलेक्ट्रिक कूपे सेडान सिर्फ 10 मिनिट की चार्जिंग में 325km चल सकती है।

खबरें और भी हैं…
Continue Reading

TRENDING