Connect with us

Sports

LIVE FIFA World CUP Points Table: लियोनल मेसी की टीम को करना पड़ा हार का सामना, प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलफेर – fifa world cup 2022 points table football world cup team standing

Published

on

Last Updated:

फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है. मंगलवार को अर्जेंटीना की हार ने प्वाइंट्स टेबल पर बड़ा उलटफेर किया है. ग्रुप सी में अर्जेंटीना को हराने के बाद सऊदी अरब ने सूची में पहले स्थान पर जगह बना ली है.

लियोनल मेसी की टीम को करना पड़ा हार का सामना, प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलफेर

फीफा वर्ल्ड कप में सऊदी अरब के खिलाफ अर्जेंटीना को हार का सामना करना पड़ा है. (AP)

नई दिल्ली. फीफा वर्ल्ड कप के रोमांचक सीजन की शुरुआत हो चुकी है. इस सीजन की शुरुआत में ही बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं. पहले कतर की ऐतिहासिक हार ने सभी को हैरान कर दिया, उसके बाद अब अर्जेंटीना की हार ने भी समीकरण बदलकर रख दिया है. मेसी की टीम ने वर्ल्ड कप में हार के साथ शुरुआत की है. अब देखना दिलचस्प होगा कि टूर्नामेंट में टीम वापसी करने में कामयाब हो पाती है या नहीं. सऊदी अरब से हार के बाद ग्रुप सी में अर्जेंटीना नंबर 4 पर है.

सऊदी अरब ने वर्ल्ड कप के पहले ही मुकाबले में जीत दर्ज कर टॉप पर अपनी जगह पक्की कर ली है. दूसरे और तीसरे नंबर पर पोलैंड और मैक्सिको की टीम है. वहीं, ग्रुप A और B की सभी 8 टीमों ने एक-एक मुकाबला खेल लिया है. यहां इक्वाडोर ने कतर के खिलाफ पहले ही मैच में ऐतिहासिक शिकस्त दी थी. जबकि नीदरलैंड ने सेनेगल के खिलाफ जीत दर्ज की है. ग्रुप बी की बात करें तो इंग्लैंड ने अपनी पहली जीत के साथ टॉप पर जगह बना रखी है. वहीं, ईरान को शिकस्त झेलनी पड़ी और यूएसए और वेल्स के बीच मैच ड्रॉ साबित हुआ.

ग्रुप डी में फ्रांस टॉप पर

ग्रुप डी में फ्रांस की टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की और टॉप पर अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं, तुनूशिया और डेनमार्क के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा जिसके बाद दोनों टीमों ने दूसरे और तीसरे नंबर पर जगह बना रखी है. लिस्ट में चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है जिसे पहले ही मुकाबले में फ्रांस के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

कैसे फाइनल तक पहुंचेगी टीमें

इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने भाग लिया है. जिसमें 4-4 के 8 ग्रुप बनाए गए हैं, प्रत्येक टीम अपने ही ग्रुप की टीमों से मैच खेलेंगी. उसके बाद सभी ग्रुप से 2-2 टीमें सुपर-16 राउंड में प्रवेश करेंगी. वहां, कुल 8 मुकाबले खेले जाएंगे, यहां से जीतने वाली 8 टीमें क्वार्टरफाइनल में प्रवेश करेंगी. उसके बाद 4 टीमें सेमीफाइल में जगह बनाएंगी और अंत में 18 नवंबर को दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

homesports

लियोनल मेसी की टीम को करना पड़ा हार का सामना, प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलफेर

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sports

चैंपियंस लीग फाइनल: स्टेडियम के बाहर अराजकता, फैंस पर छोड़े गए आंसू गैस के गोले – champions league final police action for liverpool fans at stade de france

Published

on

Last Updated:

Champions League Final: पुलिस को स्टेड डि फ्रांस स्टेडियम में लिवरपूल समर्थकों पर काबू पाने के लिए ऐसा करना पड़ा. फैंस के हुड़दंग के कारण मैच शुरू होने में 37 मिनट की देरी भी हुई. इस खिताबी मुकाबले को रियल मैड्…और पढ़ें

चैंपियंस लीग: फाइनल मैच में फैंस का हुड़दंग, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

स्टेडियम के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात थे. (AFP)

पेरिस. फुटबॉल फैंस के बीच अकसर झड़प या अपनी पसंदीदा टीमों को लेकर विवाद होते रहते हैं. ऐसा ही कुछ शनिवार को देखने को मिला. लिवरपूल और रियल मैड्रिड के बीच चैंपियंस लीग फुटबॉल टूर्नामेंट (Champions League Football) के फाइनल मैच से पहले पेरिस में ‘स्टेड डि फ्रांस’ स्टेडियम के बाहर फैंस ने हुड़दंग मचाया और अराजकता फैलाई. पुलिस को हुड़दंग मचाने वाले इन फैंस पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े.

प्रशंसकों के हुड़दंग के कारण मैच शुरू होने में 37 मिनट का विलंब हुआ जिसे रियल मैड्रिड ने 1-0 से अपने नाम किया. इस टूर्नामेंट का संचालन करने वाली यूरोपीय फुटबॉल संघों का संघ (यूएफा) ने कहा कि यह मामला हजारों की संख्या में नकली टिकट खरीदने वाले प्रशंसकों की वजह से हुआ. उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि ये प्रशंसक किस टीम के थे लेकिन अपने प्रशंसकों की ओर से अनुभव की गई सुरक्षा से जुड़ी परेशानियों पर ‘बेहद निराशा’ व्यक्त की.

इसे भी देखें, रियल मैड्रिड 14वीं बार चैंपियंस लीग का चैंपियन बना, लिवरपूल को दी मात

इस दौरान पुलिस और सुरक्षा गार्ड ने जबरन मैदान में घुसने की कोशिश करने वाले प्रशंसकों को पकड़ कर बाहर निकाला. लिवरपूल के प्रशंसक मैदान के बाहर चिल्ला रहे थे कि उनके पास वैध टिकट है और स्टेडियम के अंदर जाने दिया जाए. मैच जब 37 मिनट के विलंब से शुरू होने वाला था तब एक बार फिर स्टेडियम में अंदर आने के लिए प्रशंसकों के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई. पुलिस को दोबारा आंसू गैस के गोले और मिर्च के स्प्रे का इस्तेमाल करना पड़ा.

एक प्रशंसक कोल्म लैसी ने कहा, ‘बच्चे रो रहे हैं, लोग भीड़ में फंस गए हैं. लोग लाइन तोड़कर स्टेडियम में घुसने की कोशिश कर रहे हैं.’ एंजेला मर्फी नाम की प्रशंसक ने कहा, हम यहां छह बजकर 15 मिनट से खड़े है. मुझे अस्थमा है और आंसू गैस के गोले से मेरी स्थिति खराब हो गई है. इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी और सुरक्षा गार्ड भी आंसू गैस के चपेट में आ गए और  कुछ देर के लिए उनकी स्थिति अचेत जैसी हो गई.

homesports

चैंपियंस लीग: फाइनल मैच में फैंस का हुड़दंग, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

Continue Reading

Sports

चीन के हटने के बाद एशियाई कप-2023 के नए मेजबान की तलाश कर रहा एएफसी – afc looking for new host for asian cup 2023 after china withdrawal

Published

on

Last Updated:

कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए चीन ने एशियन कप की मेजबानी से हटने का फैसला किया था. एशियन कप के मुख्य टूर्नामेंट में 11 टीमों का चयन करने के लिए तीसरा और अंतिम क्वालिफिकेशन चरण 8 जून से अलग-अलग स्थलों पर ख…और पढ़ें

चीन हटा, अब एशियाई कप-2023 के नए मेजबान की तलाश में एएफसी

एशियन कप-2023 की मेजबानी से चीन हट गया है. (Instagram/AFC)

कुआलालंपुर. घातक कोविड-19 वायरस से उभरी परिस्थितियों के कारण चीन के मेजबानी से हटने के बाद एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने अपने सभी सदस्य संघों से 2023 में खेले जाने वाले एशियाई कप की मेजबानी के लिए मंगलवार को रुचि पत्र (ईओआई) की मांग की है. एएफसी ने मुख्य टूर्नामेंट के लिए अंतिम क्वालीफिकेशन दौर शुरू होने से बमुश्किल एक सप्ताह पहले यह कदम उठाया है.

टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 11 टीमों का चयन करने के लिए तीसरा और अंतिम क्वालिफिकेशन चरण 8 से 14 जून तक अलग-अलग स्थलों पर खेला जाएगा. भारत ग्रुप-डी में हांगकांग, अफगानिस्तान और कंबोडिया के साथ है और टीम को अपने मुकाबले कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में खेलने हैं.

इसे भी देखें, मेसी ने बताया किसे मिलना चाहिए बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार, पिछले दिनों जीता है बड़ा खिताब

एएफसी से जारी बयान के मुताबिक, ‘चीन के एशियाई कप के मेजबान के तौर पर हटने के फैसले के बाद हाल ही में एएफसी की 32वीं कांग्रेस ने एएफसी प्रशासन को प्रतियोगिता के लिए नया मेजबान खोजने के लिए बोली प्रक्रिया को तुरंत शुरू करने के अलावा इसके लिए जरूरी नियमों को परिभाषित करने का निर्देश दिया है.’

बोली प्रक्रिया के समापन के बाद, एएफसी प्रशासन अपनी सिफारिशों के साथ अपनी कार्यकारी समिति को एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा, जो 2023 टूर्नामेंट के नये मेजबान का चयन करेगी. इच्छुक सदस्य संघों के लिए टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए अपनी ईओआई जमा करने की समय सीमा 30 जून, 2022 है.

एएफसी ने इसके साथ ही चीन को मेजबान के तौर पर मिले सीधे प्रवेश को रद्द कर दिया. उसे मुख्य दौर में जगह के लिए क्वालीफायर के दौर से गुजरना होगा. यह स्थान अब नये मेजबान देश के पास जा सकता है. एशियाई कप के फाइनल्स में कुल 24 टीमें हिस्सा लेंगी. इसका पिछला आयोजन 2019 में हुआ था जिसमें कतर चैंपियन बना था.

homesports

चीन हटा, अब एशियाई कप-2023 के नए मेजबान की तलाश में एएफसी

Continue Reading

Sports

100779250000 रुपये में बिकेगा फुटबॉल क्लब एसी मिलान, अमेरिकी फर्म कर रही तैयारी – us investment fund red bird capitals to buy serie a champions ac milan football club for 130 crore dollars

Published

on

Last Updated:

एसी मिलान फुटबॉल क्लब को अमेरिका की बड़ी फर्म रेडबर्ड कैपिटल पार्टनर्स को 130 करोड़ डॉलर (100 अरब रुपये से भी ज्यादा) में बेचने की तैयारी है. दोनों पक्षों ने शुरुआती करार पर हस्ताक्षर भी किए हैं. रेडबर्ड की फेन…और पढ़ें

100779250000 रुपये में बिकेगा फुटबॉल क्लब, अमेरिकी फर्म कर रही तैयारी

फुटबॉल क्लब एसी मिलान को अमेरिकी फर्म खरीदने की तैयारी कर रही है. यह डील 100 अरब रुपये से भी ज्यादा की होगी. (AFP)

मिलान. इटली की शीर्ष फुटबॉल लीग सिरी-ए के चैंपियन एसी मिलान को बेचने की तैयारी हो रही है. इसके लिए अमेरिका की एक बड़ी फर्म के साथ बातचीत भी चल रही है. इस फुटबॉल क्लब को 130 करोड़ डॉलर (करीब 100779250000 रुपये) में बेचने की बातचीत हो रही है. अगर सब ठीक रहता है तो जल्द ही इस पर अंतिम फैसला ले लिया जाएगा. दोनों पक्षों ने शुरुआती करार पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं.

एसी मिलान फुटबॉल क्लब को अमेरिका की निवेश फर्म रेडबर्ड कैपिटल पार्टनर्स को 1 अरब 30 करोड़ डॉलर में बेचने की तैयारी है और दोनों पक्षों ने शुरुआती करार पर हस्ताक्षर भी किए हैं. फुटबॉल क्लब मिलान ने बुधवार को कहा कि रेडबर्ड के साथी अमेरिकी कंपनी इलियट मैनेजमेंट से इटली के इस क्लब की खरीद को सितंबर तक अंतिम रूप देने की उम्मीद है.

इसे भी देखें, चीन के हटने के बाद एशियाई कप-2023 के नए मेजबान की तलाश कर रहा एएफसी

रेडबर्ड के संस्थापक और प्रबंध साझेदार गैरी कार्डिनेल ने कहा, ‘एसी मिलान के शानदार इतिहास का हिस्सा बनकर हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं और क्लब के अगले अध्याय में भूमिका निभाने को लेकर उत्सुक हैं जो इटली, यूरोपीय और विश्व फुटबॉल के शीर्ष पर अपने सही स्थान पर लौट रहा है.’

मिलान ने पिछले महीने 11 साल में अपना पहला सिरी-ए खिताब जीता था. रेडबर्ड की फेनवे स्पोर्ट्स ग्रुप में भी हिस्सेदारी है जिसके पास इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब लिवरपूल का स्वामित्व है.

homesports

100779250000 रुपये में बिकेगा फुटबॉल क्लब, अमेरिकी फर्म कर रही तैयारी

Continue Reading

TRENDING