Connect with us

Internattional

General Knowledge: ये है दुनिया का नंबर 1 मेडिकल कॉलेज, इतने करोड़ में बन जाएंगे डॉक्टर, जानिए MBBS की फीस

Published

on

Last Updated:

General Knowledge, Top Medical School: दुनियाभर में मेडिकल की पढ़ाई का काफी क्रेज है. ज्यादातर स्टूडेंट्स स्कूल की पढ़ाई के साथ ही मेडिकल कॉलेज में एडमिशन की तैयारी शुरू कर देते हैं. दुनिया का नंबर 1 मेडिकल कॉल…और पढ़ें

दुनिया का No.1 मेडिकल कॉलेज, इतने करोड़ में बन जाएंगे डॉक्टर, जानें MBBS फीस

World Best Medical College: ज्यादातर रैंकिंग में हार्वर्ड मेडिकल स्कूल टॉप पर है

हाइलाइट्स

  • दुनिया का नंबर 1 मेडिकल कॉलेज हार्वर्ड मेडिकल स्कूल है.
  • हार्वर्ड मेडिकल स्कूल की 4 साल की फीस लगभग 3.85 करोड़ रुपये है.
  • हार्वर्ड मेडिकल स्कूल में सीमित स्कॉलरशिप और Need-Based Aid उपलब्ध है.

नई दिल्ली (General Knowledge, Top Medical School). भारत में एम्स टॉप मेडिकल कॉलेज माना जाता है. वहीं, दुनिया का नंबर 1 मेडिकल कॉलेज हार्वर्ड मेडिकल स्कूल (Harvard Medical School) है. यह अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में स्थित है. कई ग्लोबल रैंकिंग में हार्वर्ड मेडिकल स्कूल को नंबर 1 का दर्जा दिया गया है. यह रैंकिंग कई मानदंडों पर आधारित है, जैसे एकेडमिक रेपुटेशन, रिसर्च आउटपुट, फैकल्टी की क्वॉलिटी और ग्लोबल इंपैक्ट आदि.

Number 1 Medical College: हार्वर्ड नंबर 1 मेडिकल कॉलेज कैसे है?
स्थापना: हार्वर्ड मेडिकल स्कूल की स्थापना 1782 में हुई थी. यह अमेरिका का तीसरा सबसे पुराना मेडिकल स्कूल है.

रैंकिंग: QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2025 (मेडिसिन) और टाइम्स हायर एजुकेशन (THE) 2024 में इसे नंबर 1 पर रखा गया.

Harvard Medical School: हार्वर्ड मेडिकल स्कूल की खासियत क्या है?

  • मॉडर्न रिसर्च फैसिलिटी.
  • विश्व-प्रसिद्ध फैकल्टी (10 से ज्यादा नोबेल पुरस्कार विजेता).
  • हार्वर्ड से संबद्ध अस्पताल, जैसे मैसाचुसेट्स जनरल हॉस्पिटल और बर्मिंघम एंड विमेन हॉस्पिटल.
  • इनोवेटिव सिलेबस, जो क्लिनिकल और बायोमेडिकल लीडरशिप पर फोकस्ड है.

Harvard Medical School Fees: हार्वर्ड मेडिकल स्कूल की फीस कितनी है?

हार्वर्ड मेडिकल स्कूल में एमबीबीएस की डिग्री नहीं मिलती है (Harvard Medical School MD Fees). वहां इस कोर्स को Doctor of Medicine – MD के रूप में जाना जाता है. यह 4 साल का कोर्स है. 2024-25 एकेडमिक सेशन के आधार पर जानिए, हार्वर्ड मेडिकल स्कूल की फीस.

फीस और खर्च (प्रति वर्ष):
हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के Pathways प्रोग्राम (जो सामान्य MD ट्रैक है) के लिए पहले साल की फीस:
ट्यूशन फीस: $71,032 (लगभग 61 लाख 76 हजार रुपये).

अन्य फीस:
किताबें, कोर्स सामग्री और उपकरण: $3,500 (लगभग 3 लाख रुपये).
हेल्थ इंश्योरेंस (Harvard BC/BS): $4,120 (लगभग 3.50 लाख रुपये. अगर आपके पास पहले से कोई इंश्योरेंस है तो इसे स्किप भी कर सकते हैं).

रहने का खर्च (Living Expenses):
हाउसिंग (ऑन-कैंपस): $18,384 (लगभग 16 लाख रुपये).
व्यक्तिगत खर्च और अन्य: $6,700 (लगभग 5.80 लाख रुपये).
ट्रांसपोर्टेशन: $1,402 (लगभग 1.21 लाख रुपये).

कुल लागत (Cost of Attendance) प्रति वर्ष:
हेल्थ इंश्योरेंस के साथ: $109,438 (लगभग 95 लाख रुपये).
हेल्थ इंश्योरेंस के बिना: $105,318 (लगभग 91.50 लाख रुपये).

चार साल की कुल फीस:
चार साल के MD प्रोग्राम की औसत फीस (हर साल के खर्च में थोड़ा बदलाव हो सकता है) लगभग $442,381 (लगभग 3.85 करोड़ रुपये) है.

Harvard Medical School Scholarship for International Students: क्या हार्वर्ड मेडिकल स्कूल में स्कॉलरशिप मिलती है?
फाइनेंशियल एड: हार्वर्ड इंटरनेशनल स्टूडेंट्स को सीमित स्कॉलरशिप देता है, लेकिन यहां Need-Based Aid उपलब्ध है. ज्यादातर भारतीय स्टूडेंट्स बाहरी स्कॉलरशिप या लोन पर निर्भर रहते हैं.

लोन फीस: अगर आप फेडरल लोन लेते हैं तो उसमें ओरिजिनेशन फीस ($300-$400) भी काटी जाती है.

विविधता: Pathways और HST (Health Sciences & Technology) ट्रैक में फीस में थोड़ा अंतर हो सकता है. HST में पहले साल का खर्च करीब $108,627 है.

World Best Medical Colleges: दुनिया के टॉप मेडिकल कॉलेज
हर साल संस्थानों की कई रैंकिंग जारी की जाती हैं. कुछ रैंकिंग्स में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को दुनिया का नंबर 1 मेडिकल कॉलेज बताया गया है. जानिए दुनिया के टॉप मेडिकल कॉलेज कौन से हैं-

1- ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी (UK): प्री-क्लिनिकल और क्लिनिकल रिसर्च के लिए प्रसिद्ध.
2- स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (USA): इनोवेशन और टेक्नोलॉजी में आगे.
3- जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (USA): मॉडर्न मेडिसिन का पायनियर.
4- यूनिवर्सिटी ऑफ कैम्ब्रिज (UK): मजबूत एकेडमिक्स और रिसर्च बेस.

homecareer

दुनिया का No.1 मेडिकल कॉलेज, इतने करोड़ में बन जाएंगे डॉक्टर, जानें MBBS फीस

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Internattional

155KM की रफ्तार से आ रही तबाही, 2 एयरपोर्ट बंद, खतरे में लाखों लोगों की जिंदगी, 2 शहरों पर मंडराया खतरा

Published

on

Last Updated:

cyclone Alfred in Australia: साइक्लोन अलफ्रेड ऑस्टेलिया के दक्षिण पूर्वी तटीय इलकों में अगले 24 घंटे में दस्तक दे सकता है. लाखों लोग निचली समुद्री इलाकों में रहते हैं. उनको खाली करने का आदेश दे दिया गया है. साथ…और पढ़ें

155KM की रफ्तार से आ रही तबाही, खतरे में लाखों जिंदगी, 2 शहरों पर मंडराया खतरा

अब एक और खतरनाक तबाही दस्तक को तैयार.

हाइलाइट्स

  • साइक्लोन अल्फ्रेड 155 किमी/घंटा की रफ्तार से बढ़ रहा है.
  • क्वींसलैंड और न्यू साउथ वेल्स में ट्रेन, बस सेवाएं बंद.
  • सिडनी और मेलबर्न पर साइक्लोन का खतरा मंडरा रहा है.

Cyclone Alfred in Australia: ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण पूर्वी तटीय इलाके में दुर्लभ कैटेगरी 2 का साइक्लोन 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है. निचली इलाकों में रहने वाले लोगों को समय रहते खाली करने की चेतावनी दे दी गई है. पूर्वी और दक्षिणी ऑस्ट्रेलियाई शहरों क्विंसलैंड और न्यू साउथ वेल्स में ट्रेन, बस और फेरी के परिचालन को रोक दिया गया है. वहीं, सिडनी, मेलबर्न पर चेतावनी जारी कर दी गई है. वहीं, गोल्डकोस्ट एयरपोर्ट को शुक्रवार को स्थानीय समयानुसार 4 शाम को बंद करने का आदेश दिया गया. ऑस्ट्रलियाई मौसम विज्ञानियों के अनुसार, साइक्लोन अलफ्रेड मारूचीडोर और कूलंगट्टा के बीच शुक्रवार ताबाही के साथ लैंडफॉल कर सकता है.

स्थानीय प्रशासन लोगों को लगातार अलर्ट कर रहा है. वहीं, प्रशांत महासागर में ऑस्ट्रेलियाई नेवी लगातार बचाई अभियान शुरू कर दी है. चक्रवात अल्फ्रेड के अनुमानित मार्ग देखते हुए प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों से कह ही है कि आगर अभी तक इलाके को खाली करने के लिए नहीं सोचा है तो यही समय है स्थिति खराब होने से पहले पहले ही वहां से चले जाएं, क्योंकि “बेहद दुर्लभ” श्रेणी 2 का तूफ़ान ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण-पूर्वी तट की ओर बढ़ रहा है.

रात में देगा दस्तक
क्वींसलैंड के प्रीमियर डेविड क्रिसफुली ने चेतावनी देते हुए कहा, ‘इस बात की संभावना है कि यह चक्रवात रात के मध्य में High Tide के साथ पार तटों को पार कर दस्तक दे सकता है. साथ ही इसके पानी और वापसी का अभी राह नहीं बन रहा है तो, निचली इलाकों में पानी भरने की संभावना है. तो अभी भी समय है, आपलोग अपने घरों को खाली करें, सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे और बचाव अभियान में प्रशासन की मदद करें.

कई एयरपोर्ट बंद हुए
बैलिना बायरन गेटवे एयरपोर्ट को बुधवार और गुरुवार को तेज हवाओं के कारण बंद कर दिया गया. वर्जिन ऑस्ट्रेलिया, जेटस्टार और क्वांटास जैसी प्रमुख एयरलाइनों ने साइक्लोन के चपेट में आने वाले एयरपोर्ट से आने-जाने वाली सभी फ्लाइटों को रद्द कर दिया है. ब्रिस्बेन एयरपोर्ट तो खुला हुआ है, मगर कई एयरलाइनों ने तूफान के कारण उड़ानें रद्द कर दी हैं.

फ्लाइट कंपनी से संपर्क करने की सलाह
सिडनी और मेलबर्न के लिए आमतौर पर हर हफ्ते 45 उड़ानें संचालित करने वाले बैलिना बायरन गेटवे एयरपोर्ट ने यात्रियों को लेटेस्ट अपडेट के लिए सीधे अपने एयर कैरियर से संपर्क करने की सलाह दी है. एयरपोर्ट ने बताया कि सुरक्षा एक प्राथमिक चिंता है और यात्रियों को अपनी उड़ानों के घटनाक्रम के बारे में अपडेट रहने की सलाह दी.

बस, ट्रेन सब बंद
ब्रिसबेन में बुधवार से ट्रेनें, बसें और फेरी सर्विस बंद कर दी गई हैं. क्वींसलैंड और न्यू साउथ वेल्स (NSW) में कई मैच और कार्यक्रम रद्द कर दिए गए हैं. मौसम विज्ञान ब्यूरो (BoM) के अनुसार अल्फ्रेड अब ब्रिसबेन से लगभग 325 किमी पूर्व में है. यह 16 किमी प्रति घंटे की गति से दक्षिण-पूर्वी क्वींसलैंड तट की ओर बढ़ रहा है. अलफ्रेड गुरुवार या शुक्रवार को ब्रिस्बेन के उत्तर में तूफान के आने की उम्मीद है, जिससे आधे मीटर से अधिक बारिश, बाढ़ और विनाशकारी हवाएं चलेंगी. इससे तटीय इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित होने की संभावना है.

homeworld

155KM की रफ्तार से आ रही तबाही, खतरे में लाखों जिंदगी, 2 शहरों पर मंडराया खतरा

Continue Reading

Internattional

जर्मनी के रोस्टॉक समुद्र तट पर कपड़े पहनकर एंट्री नहीं.

Published

on

Last Updated:

Beaches Ban Clothed Visitors: जर्मनी के रोस्टॉक में नए नियमों के तहत न्यूडिस्ट समुद्र तटों पर कपड़े पहनकर आने वालों को प्रतिबंधित किया गया है. इसका उद्देश्य न्यूडिटी के पक्षधरों को बिना दखल के आनंद लेने देना है…और पढ़ें

कपड़े उतारो, जन्नत में आओ: इस अनोखे समुद्र तट का हैरान कर देने वाला नियम!

जर्मनी के रोस्टॉक में नए नियमों के तहत न्यूडिस्ट समुद्र तटों पर कपड़े पहनकर आने वालों को प्रतिबंधित किया गया है.

हाइलाइट्स

  • रोस्टॉक के समुद्र तटों पर कपड़े पहनकर आने पर प्रतिबंध
  • न्यूडिस्ट समुद्र तटों पर बिना दखल के अनुभव का आनंद
  • नियमों का उद्देश्य फ्री बॉडी कल्चर की भावना बनाए रखना

Beaches Ban Clothed Visitors: दुनिया के कुछ समुद्र तटों पर विजिटर्स के लिए अलग-अलग नियम हैं. कुछ समुद्र तटों पर न्यूडिटी या नग्न रहने की अनुमति नहीं है. वहीं, कुछ जगहों पर कपड़े उतारना स्वीकार्य है. लेकिन अगर आप जर्मनी के कुछ खास समुद्र तटों पर जा रहे हैं, तो आपको हैरान होना पड़ सकता है. क्योंकि अगर आप ज्यादा कपड़े हुए हैं तो आपको वहां से बाहर निकाला जा सकता है. जर्मनी के रोस्टॉक में, नए नियम समुद्र तट वार्डन को उन लोगों पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार दे रहे हैं जो केवल प्रकृतिवादियों के लिए तय समुद्र तटों पर बहुत ज्यादा कपड़े पहने हुए नजर आते हैं. नियमों के अनुसार वार्डन को स्विमसूट और कवर-अप पहनकर धूप सेंकने वालों पर प्रतिबंध लगाने की अनुमति है.

फर्स्टपोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तरी जर्मनी के समुद्र तटों के लिए नए नियम लागू किए गए हैं. ये समुद्र तट विशेष रूप से प्रकृतिवादियों के बीच लोकप्रिय हैं जो कुदरती रूप में शरीर की स्वीकार्यता और नग्नता में विश्वास करते हैं. जर्मनी के बाल्टिक सागर तट पर स्थित रॉस्टॉक में, नए नियमों के तहत समुद्र तट वार्डन को यह अधिकार दिया गया है कि वे केवल न्यूडिटिस्ट के लिए बने समुद्र तटों पर अत्यधिक कपड़े पहने हुए लोगों पर प्रतिबंध लगा सकें. रोस्टॉक की टूरिज्म अथॉरिटी ने नगर परिषद को सौंपे गए 23-पृष्ठों के नियमों में कहा, “ये समुद्र तट केवल न्यूडिस्ट लोगों के लिए रिजर्व हैं. कपड़े पहनकर समुद्र में नहाना और कपड़े पहनकर धूप सेंकना मना है.”

ये भी पढ़ें- Explainer: क्या है ब्लू घोस्ट लैंडर, क्यों भेजा गया वो चंद्रमा पर, क्या करेगा वहां 

… ताकि कोई दखलअंदाजी ना हो
सीएनएन के अनुसार, यह नियम बनाने का उद्देश्य चीजों को स्पष्ट करना है. इसकी जरूरत तब पड़ी जब कपड़े पहन कर धूप सेंकने वालों और न्यूडिटी के पक्षधर दोनों ओर से शिकायतों की बाढ़ आ गई. रॉस्टॉक टूरिज्म के मोरित्ज़ नौमान के हवाले से छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, इस नियम का उद्देश्य लोगों को कपड़े उतारने के लिए मजबूर करना नहीं है; बल्कि इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जो लोग ऐसा करना चाहते हैं, वे दूसरों के दखल के बिना इस अनुभव का आनंद ले सकें. इस नियम को लागू करने के लिए इलाके में गश्त की जाएगी. जो लोग अपनी तैराकी पोशाक, बिकनी या ट्रंक उतारने से इनकार करते हैं, उनसे जुर्माना नहीं लिया जाएगा, बल्कि उन्हें वहां से चले जाने के लिए कहा जाएगा.

ये भी पढ़ें- Explainer: वो कौन सा पड़ोसी देश जहां की जेलों में बंद हैं सबसे ज्यादा भारतीय, किन अपराधों में हैं सलाखों के पीछे

फ्री बॉडी कल्चर की भावना बनाए रखने पर जोर
रॉस्टॉक में 15 किमी लंबा समुद्र तट है, जो अलग-अलग क्षेत्रों में विभाजित है. यहां आने वाले सभी लोगों की जरूरतों का ध्यान रखा जाता है. जो लोग नैचुरिज्म में रुचि रखते हैं, उनके लिए कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है. लेकिन घूरना, तस्वीरें लेना या आपत्तिजनक टिप्पणी करना सख्त मना है. उत्तरी और बाल्टिक सागर पर लगभग 3,700 किलोमीटर लंबी तटरेखा के साथ, जर्मनी लंबे समय से न्यूडिस्ट के लिए शरणस्थल रहा है. अधिकारी यह कदम इसलिए उठा रहे हैं क्योंकि वे इन रेतीले क्षेत्रों को फ्रीकोर्परकल्चर (एफकेके) या फ्री बॉडी कल्चर की भावना के अनुरूप बनाए रखना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- कौन है बांग्लादेश का छात्र नेता नाहिद इस्लाम, जिसने केजरीवाल से प्रेरित होकर बनाई अपनी पार्टी… किंग होंगे या किंगमेकर

दुनिया भर में लोकप्रिय बना हुआ है प्रकृतिवाद
यह आंदोलन जर्मनी में लंबे समय से चली आ रही परंपरा है, जो लगभग 130 साल पहले शुरू हुई थी. यह इस विचार पर जोर देता है कि नैचुरिज्म मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य दोनों को बेहतर बना सकता है. रिपोर्ट के अनुसार युवा लोग इस आंदोलन में कम शामिल हो रहे हैं. इस प्रकार, रोस्टॉक के नैचुरिस्ट समुद्र तटों की संख्या 37 से घटकर 27 रह गई है. वहीं, जर्मन एसोसिएशन फॉर फ्री बॉडी कल्चर (डीएफके) की सदस्यता में भारी कमी आई है. जो एक चौथाई सदी पहले 65,000 थी, जो आज लगभग 30,000 रह गई है. विश्व स्तर पर, नैचुरिज्म या प्रकृतिवाद लोकप्रिय बना हुआ है. 

ये भी पढ़ें- ट्रंप हो या पुतिन हर मेहमान से हैदराबाद हाउस में ही क्यों मिलते हैं पीएम मोदी, किसने करवाया था इसका निर्माण

दुनिया भर में न्यूडिटी के लिए मशहूर 5 समुद्र तट

हाउलोवर बीच, फ्लोरिडा (अमेरिका): नैचुरिज्म और प्रकृतिवादियों के बीच यह समुद्र तट सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. यहां साफ पानी और आरामदायक माहौल है. 

प्लेज डी ताहिती, सेंट-ट्रोपेज (फ्रांस) : न्यूडिस्ट के लिए एक प्रसिद्ध और अनुकूल समुद्र तट, जहां मशहूर हस्तियां सन बॉथ के लिए आती हैं.

रेड बीच, क्रेते (ग्रीस) – लाल चट्टानों वाली एक एकांत खाड़ी और प्रकृतिवादियों का स्वागत करने का इसका एक लंबा इतिहास है.

लेडी बे बीच, सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) – एक सुरम्य और शांतिपूर्ण समुद्र तट, शहर से बस इतनी दूर है कि एक छोटी नौका की सवारी कर यहां पहुंचा जा सकता है.

लिटिल बीच, माउई, हवाई (अमेरिका) – एक ऐसा स्वर्ग जहां न्यूड होकर धूप सेंकने का आनंद लिया जा सकता है. साथ ही लुभावने सूर्यास्त का भी आनंद लिया जा सकता है.

homeknowledge

कपड़े उतारो, जन्नत में आओ: इस अनोखे समुद्र तट का हैरान कर देने वाला नियम!

Continue Reading

Internattional

टेंशन में रहता था कपल, फिर घर को बेच कर खरीद लिया गांव, खुशहाल जिंदगी जीने का गजब दिमाग

Published

on

Last Updated:

OMG Story: कपल की कहानी काफी इंस्पायरिंग है. जब कोविड के दौरान सभी लोग घरों में कैद थे, महामारी की खौफ परेशान थे, पैसों के बारे में सोच रहे थे, तब एक कपल ने शानदार दिमाग लगाते हुए कपल ने शहर की भागदौड़ वाली जिं…और पढ़ें

टेंशन में था कपल, फिर घर को बेच कर खरीद लिया गांव, पैसे कमाने का गजब दिमाग

कपल के जज्बे को करेंगे सलाम.

हाइलाइट्स

  • कपल ने कोविड के दौरान शहर छोड़ गांव में बसने का फैसला किया.
  • उन्होंने मैनचेस्टर का घर बेचकर फ्रांस में गांव खरीदा.
  • अब वे गांव में हॉलिडे होम और सोलर पैनल चला रहे हैं.

OMG Story: 2020 में पूरी दुनिया कोविड-19 की वजह से घरों में कैद थी. लोग अपनों की स्वास्थ्य की के बारे में सोच रहे थे. तभी ब्रिटेन के एक कपल ने चौंकाने वाला फैसला लिया. उन्होंने अपने भागदौड़ वाले जीवन को गुड बाय करने की सोची. उन्होंने सबसे पहले उन्होंने अपने थ्री बीएचके वाले आलीशान घर को बेचने का फैसला किया. इन पैसों से उन्होंने फ्रांस के एक गांव को खरीदने का फैसला किया. उनको बिल्कुल ही पता नहीं था कि ये सही है या फिर गलत, जो भी हो उन्होंने अपना कदम आगे बढ़ाया. आज वे काफी खुशहाल जीवन जी रहे हैं. अब तो वे लौटना भी नहीं चाह रहे हैं.

न्यू यॉर्क पोस्ट के अनुसार, 47 साल की लिज मर्फी और उनके 56 साल के पति डेविड ने चार साल पहले जनवरी 2021 में दक्षिण-पश्चिम फ्रांस में लेक डी मैसन के गांव को खरीदा था. उन्होंने मैनचेस्टर में अपना तीन बेडरूम वाला घर बेचा. इन पैसों से 400 साल पुराने छह घर, दो खलिहान और तीन एकड़ जमीन खरीदा. पहले तो बस अपना जीवन जी रहे थे, मगर अब उन्होंने अपने शांत गांव को एक शानदार बिजनेस में बदल दिया है. यह कपल पहले रेडियो में काम करता था. लिज़ अपनी मां हेलेन और सौतेले पिता टेरी के साथ रहती है. उन्होंने अपने गाँव के तीन घरों को हॉलिडे होम में बदल दिया, जिसमें कुल 19 लोग रह सकते हैं. बिजली के लिए किसी पर निर्भर ना रहना पड़े वे अपने घरों में सौलर पैनल भी लगा रहे हैं.

कपल ने बताया कि हालांकि वे यूके में जितना पैसा कमाते थे, उतना तो नहीं कमा पाते हैं, मगर हाई क्वालिटी की जीवन जी रहे हैं. पोस्ट के अनुसार लिज़ ने कहा, ‘हमें यूके में जितना दबाव था, वैसा अब ऐसा नहीं है. फ्रांस में हम हर प्रकार के पाबंदियों धक मुक्त हैं। इसलिए, हालांकि हम यूके की तुलना में कम पैसा कमा रहे हैं, लेकिन यह हमारे जीवन की गुणवत्ता से कहीं ज़्यादा है.’ लीजा ने कहा, मेरी मां और सौतेले पिता ने अपना घर बेचने और हमारे साथ आने का फैसला किया. बच्चों के लिए उनका इतने नज़दीक होना वाकई बहुत बढ़िया रहा.’

कपल ने कहा कि पहले वे ‘व्यस्त’ नौ से पांच की नौकरी में “चूहे की दौड़” में फंसा हुआ महसूस करते थे. हालांकि, कोविड के दौरान, उन्होंने इंग्लैंड के मैनचेस्टर में अपना जीवन छोड़कर फ्रांस में अपना घर बनाने के अपने सपने को साकार किया. उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने छुट्टियां मनाने के लिए फ्रांस को चुना. वे ‘ऐसी जगह भी चाहते थे जहां लोग भी आ सकें और बहुत ज़्यादा खर्च न हो.’ कपल तीन हॉलिडे होम चला रहे हैं. वे अपने घरों में 60 सोलर पैनल भी लगा रहे हैं ताकि वे ज़्यादा आत्मनिर्भर बन सकें.

homeworld

टेंशन में था कपल, फिर घर को बेच कर खरीद लिया गांव, पैसे कमाने का गजब दिमाग

Continue Reading

TRENDING