Tech
Xiaomi 15 series launching today | शाओमी 15 और शाओमी 15 अल्ट्रा भारतीय बाजार में लॉन्च: कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, SD8 Elite प्रोसेसर और 200MP कैमरा ; शुरुआती कीमत 65,000

4 दिन पहले
- कॉपी लिंक

चाइनीज टेक कंपनी शाओमी ने आज (11 मार्च) भारतीय मार्केट अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज ‘शाओमी 15’ से दो स्मार्टफोन ‘शाओमी 15’ और ‘शाओमी 15 अल्ट्रा’ लॉन्च की है।
शाओमी 15 अल्ट्रा में कंपनी ने शाओमी हाइपर OS 2 पर रन करने वाला स्नैपड्रैगन 8 Elite प्रोसेसर, 1 इंच मेन लेंस से लैस 200MP टेलीफोटो कैमरा और शाओमी शील्ड ग्लास 2.0 से प्रोटेक्टेड लिक्विड 6.73 इंच का डिस्प्ले दे रही है। भारत में इसकी कीमत 1.10 लाख रुपए है।
सीरीज के बेस वैरिएंट यानी शाओमी 15 की शुरुआती कीमत 65,000 रुपए है। बायर्स इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से 19 मार्च से खरीद सकेंगे। स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। बैंक ऑफर में कंपनी 10,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है।

शाओमी 15 अल्ट्रा: डिजाइन
शाओमी 15 अल्ट्रा स्मार्टफोन ब्लैक एंड व्हाइट कलर में डुअल-टोन फिनिश में मिल रहा है। इसके बैक पैनल पर बड़े सर्कुलर रियर कैमरा मॉड्यूल में चार कैमरे दिए गए हैं, जिसकी लीका से ब्रांडिंग हुई है। स्मार्टफोन की थिकनेस 9.48mm और वजन 229 ग्राम है।

शाओमी 15 अल्ट्रा: स्पेसिफिकेशन
- डिस्प्ले: स्मार्टफोन में 3200 x 1440 पिक्सल और 522 ppi रेजोल्यूशन वाला 6.73 इंच का क्वाड कर्व्ड WQHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 3200 निट्स है। इसमें शाओमी शील्ड ग्लास 2.0 का प्रोटेक्शन भी कंपनी ने दिया है।
- कैमरा: फोटोग्राफी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए स्मार्टफोन के बैक पैनल पर सर्कुलर सेटअप में 50MP LYT-900 इमेज सेंसर, लीका 200MP अल्ट्रा टेलीफोटो लेंस, 50MP फ्लोटिंग टेलीफोटो लेंस और 50MP लीका अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए स्मार्टफोन में 32MP का इन-डिस्प्ले कैमरा कंपनी ने दिया है।
- प्रोसेसर और OS: शाओमी 15 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 8 एलीट SoC चिपसेट दिया गया है। जिसे एंड्रियो GPU से पेयर किया गया है। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 बेस्ड शाओमी हाइपर OS2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है।
- बैटरी और चार्जिंग: शाओमी 15 अल्ट्रा स्मार्टफोन में 5410mAh की शाओमी सर्ज बैटरी दी गई है। इसे चार्ज करने के लिए 90W का वायर्ड हाइपर चार्जर और 80W का वायरलेस चार्जर मिलेगा। स्मार्टफोन को हीट-प्रूफ बनाने के लिए इसमें शाओमी 3D डुअल-चैनल आइस लूप सिस्टम दिया गया है।
- अन्य फीचर्स: शाओमी 15 अल्ट्रा में अल्ट्रासोनिक इन-सक्रीन फ्रिंगरप्रींट सेंसर, AI फेस अनलॉक, GPS- L1+L5, स्टीरियो स्पीकर, वाटर और डस्ट से बचाव के लिए IP68* रेटिंग दी गई है। इनके अलावा स्मार्टफोन में USB 3.2, Wi-Fi 7, 6, 5 और ब्लूटूथ 5.4 और NFC दिया गया है।

Tech
Apple M4 Chip MacBook Price 2025; Specifications & Features Explained | एपल का नया मैकबुक एयर M4 लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹99,900: 12MP कैमरा के साथ 2X फास्ट परफॉमेंस; पिछले M3 मॉडल से ₹15,000 सस्ता

मुंबई9 दिन पहले
- कॉपी लिंक

टेक कंपनी एपल ने भारत में M4 चिप के साथ नया लैपटॉप मैकबुक एयर लॉन्च कर दिया है। इसे नए स्काई ब्लू कलर ऑप्शन के साथ 13 और 15 इंच डिस्प्ले के दो वैरिएंट में पेश किया गया है। लैपटॉप में नया 12 मेगापिक्सल सेंटर स्टेज कैमरा और एपल इंटेलिजेंस का सपोर्ट दिया गया है। नए मैकबुक एयर में M1 मॉडल के मुकाबले 2X फास्ट परफॉमेंस मिलेगी।
लैपटॉप की सबसे खास बात इसकी कम कीमत है। कंपनी ने इसकी कीमत पिछले M3 मॉडल से 15,000 रुपए कम रखी है। नए मैकबुक एयर M4 की शुरुआती कीमत 99,900 रुपए है। नए मैकबुक एयर लैपटॉप 12 मार्च से ऑफिशियल वेबसाइट और स्टोर पर बिक्री के लिए अवेलेबल होंगे।

मैकबुक एयर M4 में नया Sequoia सॉफ्टवेयर मैकबुक एयर M4 में नए macOS Sequoia सॉफ्टवेयर पर ऑपरेट होता है। कंपनी ने इस बार 99,900 रुपए में 16GB स्टार्टिंग रैम वैरिएंट बाजार में उतारा है। बायर्स को पिछले M3 मॉडल में 16GB वैरिएंट खरीदने के लिए 1,54,900 रुपए खर्च करने पड़ते थे। इसके साथ ही कंपनी ने अपडेटेड MagSafe 3 चार्जिंग सपोर्ट दिया है।


मैकबुक एयर M4 को स्काई ब्लू, मिडनाइट, स्टारलाइट और सिल्वर कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है।

मैकबुक एयर M4 में MagSafe 3 चार्जिंग के साथ Thunderbolt 4 (USB-C) पोर्ट दिए हैं।

लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए इस बार 3.5mm ऑडियो जैक दिया है।
एपल मैकबुक एयर M4 : फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
डिस्प्ले: नए मैकबुक के 13 इंच वाले मॉडल में 2560×1664 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 13.6 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, 15 इंच वाले मॉडल में 2880×1864 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 15.3 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले मिलता है। ये ट्रू टोन डिस्प्ले 1 बिलियन कलर्स को सपोर्ट करता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है।
परफॉर्मेंस: लैपटॉप में परफॉर्मेंस के लिए कंपनी 10-कोर CPU के साथ 8 और 10 कोर GPU का ऑप्शन दे रही है। ये macOS Sequoia सॉफ्टवेयर पर काम करते हैं।
रैम और स्टोरेज: नए लैपटॉप 2B तक के स्टोरेज ऑप्शन के साथ आते हैं। 13 इंच वाले मॉडल में 16GB और 24GB रैम का ऑप्शन मिलता है। सिक्योरिटी के लिए इनमें टच ID फीचर मिलता है।
पावर बैकअप: कंपनी का दावा है कि लैपटॉप 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ ऑफर करते हैं। इनमें MagSafe चार्जिंग दी गई है। 13 इंच के 8-कोर GPU मॉडल के साथ कंपनी 30 वॉट का चार्जर दे रही है। वहीं 13 इंच के 10 कोर के साथ 35 वॉट डुअल पोर्ट और 15 इंच वाले मॉडल्स के साथ 70 वॉट का चार्जर दिया जा रहा है।
कैमरा: वीडियो कॉलिंग के लिए लैपटॉप में 12MP का 1080p फेसटाइम HD कैमरा मिलेगा। यह एडवांस इमेज सिग्नल प्रोसेसर के साथ आता है। साउंड के लिए 13 इंच मॉडल में चार स्पीकर और 15 इंच वाले मॉडल में 6 स्पीकर सिस्टम दिया गया है।
कनेक्टिविटी: कंपनी ने लैपटॉप में 3.5MM हेडफोन जैक दिया है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें ब्लूटूथ 5.3 और WiFi 6E 802.11ax मिलेगा। 13 इंच वाले मॉडल का वजन 1.24kg और 15 इंच वाले का वजन 1.41kg है। ये लैपटॉप स्काई ब्लू, मिडनाइट, स्टारलाइट और सिल्वर कलर ऑप्शन में आते हैं।
कल नए आईपैड एयर और अपग्रेडेड आईपैड 11 लॉन्च किए थे

एपल ने 5 मार्च को भारत में नया आईपैड एयर 2025 एडिशन लॉन्च किया दिया था। 7th जनरेशन आईपैड एयर को 11 इंच और 13 इंच डिस्प्ले ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा गया है। इसमें पिछले M1 चिपसेट वाले आईपैड के मुकाबले 35% ज्यादा पावरफुल चिपसेट, 60% तेज न्यूरल इंजन और 40% फास्टर ग्राफिक परफॉमेंस मिलेगी।
इसके साथ ही एपल ने 11th जनरेशन आईपैड को अपग्रेड के साथ लॉन्च किया है। अपग्रेडेड आईपैड में A16 बायोनिक चिपसेट और 128GB का स्टोरेज ऑप्शन दिया गया है। कंपनी ने नया मैजिक कीबोर्ड भी लॉन्च किया है। पढ़ें पूरी खबर….
Tech
Toyota Fortuner Legender launched with manual gearbox | टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर मैनुअल गियरबॉक्स के साथ लॉन्च: कीमत ₹46.36 लाख, सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग; एमजी ग्लोस्टर से मुकाबला

नई दिल्ली9 दिन पहले
- कॉपी लिंक

टोयोटा इंडिया ने अपनी पॉपुलर फुल साइज SUV फॉर्च्यूनर लेजेंडर का मैनुअल ट्रांसमिशन वाला वैरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है। हालांकि, इसमें मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन सिर्फ 4×4 (4-व्हील-ड्राइव) सेटअप में ही पेश किया गया है, जबकि रियर व्हील ड्राइव में सिर्फ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ही ऑप्शन मिलेगा।
इसके अलावा कंपनी ने कार में कोई बदलाव नहीं किया है। कार पहले की तरह ब्लैक रूफ के साथ प्लेटिनम वाइट पर्ल एक्सटीरियर कलर में आती है। नए वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 46.36 लाख रुपए रखी गई है, जो 4×4 ऑटोमैटिक वैरिएंट से 3.73 लाख रुपए सस्ता है। इस नए वैरिएंट की बुकिंग शुरू कर दी गई है।
टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर का मुकाबला जीप मेरिडियन (₹24.99-₹38.79 लाख), स्कोडा कोडिएक (₹37.99-₹41.39 लाख) और MG ग्लोस्टर (₹39.57-₹44.03 लाख) से है। हालांकि, मेरिडियन और ग्लोस्टर में मैनुअल गियरबॉक्स वाला 4×4 सिस्टम नहीं मिलता है।






-
डुकाटी पैनिगेल V4 लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹29.99 लाख: सुपर स्पोर्ट्स बाइक में स्कॉर्पियो-N से भी ज्यादा पावरफुल इंजन; ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS जैसे फीचर्स
- कॉपी लिंक
शेयर
-
एपल का नया मैकबुक एयर M4 लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹99,900: 12MP कैमरा के साथ 2X फास्ट परफॉमेंस; पिछले M3 मॉडल से ₹15,000 सस्ता
- कॉपी लिंक
शेयर
-
वीवो T4x 5G स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत ₹13,999 से शुरू: AI से लैस 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप, 6500mAh बैटरी
- कॉपी लिंक
शेयर
-
नया एपल आईपैड एयर लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹59,900: M3 चिप के साथ एपल इंटेलिजेंस जैसे फीचर्स; अपग्रेडेड आईपैड-11 और मैजिक कीबोर्ड भी पेश
- कॉपी लिंक
शेयर
Tech
New Mercedes-Benz CLA Electric Coupe Sedan Revealed | न्यू मर्सिडीज-बेंज CLA इलेक्ट्रिक कूपे सेडान रिवील: 10 मिनिट की चार्जिंग में 325km की रेंज मिलेगी, हाइब्रिड वर्जन भी पेश किया

नई दिल्ली57 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मर्सिडीज-बेंज ने ग्लोबल मार्केट में थर्ड जनरेशन CLA को रिवील कर दिया है। लग्जरी कार बनाने वाली जर्मन कंपनी ने इस एंट्री-लेवल कूपे सेडान के इलेक्ट्रिक और हाइब्रिड मॉडल पेश किए हैं। मर्सिडीज की यह पहली कार है, जिसका पहले इलेक्ट्रिक वर्जन बनाया गया और इसके बाद उसी प्लेटफॉर्म पर हाइब्रिड वर्जन डेवलप किया गया।
इसके अलावा, मर्सिडीज के लिए पहली बार CLA EV और CLA हाइब्रिड एक ही मॉडल नाम शेयर करेंगे। भारतीय बाजार में 2025 के अंत तक सेडान का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया जा सकता है। इसके बाद CLA हाइब्रिड आएगी। कंपनी का कहना है कि मर्सिडीज-बेंज CLA इलेक्ट्रिक कूपे सेडान सिर्फ 10 मिनिट की चार्जिंग में 325km चल सकती है।
-
Fashion23 hours ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment23 hours ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Fashion23 hours ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment23 hours ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports23 hours ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Business23 hours ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment23 hours ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Sports23 hours ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors