Sports
मोरक्को की टीम ने रचा इतिहास, सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी टीम

मोरक्को की टीम ने कतर फीफा वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया है. ग्रुप मुकाबलों में बेल्जियम जैसी ताकतवर टीम को हराने वाली टीम ने क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल को हरा बाहर का रास्ता दिखाया. इस जीत के साथ ही मोरक्को सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी टीम बन गई. इससे पहले कैंमरून, सेनेगल और घाना की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी.
Sports
एटीके मोहन बागान की हार पर कोच ने कहा- बड़ी टीमों के खिलाफ मनोवैज्ञानिक समस्या को दूर करने की जरूरत – coach juan ferrand made a big statement on the defeat of atk mohun bagan

Last Updated:
टीके मोहन बागान के मुख्य कोच जुआन फेरांडो ने यहां एएफसी कप अंतर क्षेत्र सेमीफाइनल में कुआलालंपुर सिटी एफसी के खिलाफ अपनी टीम की निराशाजनक हार को महाद्वीप के बड़े क्लब का सामना करते हुए ‘मनोवैज्ञानिक समस्या’ बता…और पढ़ें

जुआन फेरांडो ने तोड़ी चुप्पी. (Juan Ferrand Instagram)
कोलकाता. एटीके मोहन बागान के मुख्य कोच जुआन फेरांडो (Juan Ferrand) ने यहां एएफसी कप अंतर क्षेत्र सेमीफाइनल में कुआलालंपुर सिटी एफसी के खिलाफ अपनी टीम की निराशाजनक हार को महाद्वीप के बड़े क्लब का सामना करते हुए ‘मनोवैज्ञानिक समस्या’ बताया. सभी चीजें एटीके मोहन बागान के पक्ष में थीं- दर्शकों का समर्थन, 78 प्रतिशत समय गेंद पर कब्जा और गोल पर 19 शॉट (प्रतिद्वंद्वी टीम की तुलना में दोगुने) लेकिन 2021 की तरह टीम को एक बार फिर 1-3 से हार का सामना करना पड़ा.
बुधवार को सॉल्ट लेक स्टेडियम में एटीके मोहन बागान की हार के बाद फेरांडो ने कहा, ‘‘यह एक मनोवैज्ञानिक समस्या है लेकिन एक बड़े क्लब के लिए खेलते समय जज्बा दिखाना आवश्यक है. यहां तक कि अगर आप एक अवसर पर चूक जाते हैं तो आपको काम जारी रखना होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरी तरह खिलाड़ी भी बहुत निराश हैं लेकिन समाधान यह है कि हम काम करना जारी रखें.’’
यह भी पढ़ें- नेपोली ने चैंपियंस लीग में लीवरपूल को 4-1 से हराया
स्पेन के इस कोच ने कहा, ‘‘हमें अपनी फिनिशिंग पर काम करने की जरूरत है क्योंकि यह एक समस्या है. 65 मिनट के बाद मैं खिलाड़ियों से बात कर रहा था कि हमारे जज्बे और व्यक्तित्व को दिखाना जरूरी है.’’
कुआलालंपुर सिटी एफसी ने 2017 में नया प्रारूप पेश किए जाने के बाद से अंतर क्षेत्रीय फाइनल में जगह बनाने वाली पहली मलेशियाई टीम बनकर इतिहास रच दिया. टीम का सामना पांच अक्टूबर को अंतर क्षेत्र फाइनल में पदार्पण कर रही साथी टीम पीएफसी सोगडियाना से होगा.
Varanasi,Uttar Pradesh
September 08, 2022, 14:43 IST
एटीके मोहन बागान की हार पर कोच जुआन फेरांडो ने तोड़ी चुप्पी
Sports
मैनचेस्टर यूनाइटेड को यूरोपा लीग के पहले ही मुकाबले में मिली हार – manchester united lost in the very first match of the uefa europa league

Last Updated:
क्रिस्टियानो रोनाल्डो की शुरूआती एकादश में वापसी हुई लेकिन इसके बावजूद मैनचेस्टर यूनाइटेड को यूरोपा लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में रियल सोसिडाड से 1-0 से हार का सामना करना पड़ा.

मैनचेस्टर यूनाइटेड को मिली हार. (सांकेतिक तस्वीर)
मैनचेस्टर. क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की शुरूआती एकादश में वापसी हुई लेकिन इसके बावजूद मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) को यूरोपा लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में रियल सोसिडाड (Real Sociedad) से 1-0 से हार का सामना करना पड़ा. स्टार स्ट्राइकर रोनाल्डो चैंपियन्स लीग के किसी क्लब में स्थानांतरण नहीं करवा पाए और इसलिए उन्हें 2002 के बाद पहली बार यूरोप की दूसरी श्रेणी के टूर्नामेंट में खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा.
रोनाल्डो को इससे पहले आखिरी बार 13 अगस्त को इंग्लिश प्रीमियर लीग के मैच में शुरूआती एकादश में शामिल किया गया था. इसके बाद उन्हें चार मैचों में स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतारा गया. यूनाइटेड ने इन चारों मैच में जीत दर्ज की थी.
यह भी पढ़ें- नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, डायमंड लीग फाइनल जीतने वाले पहले भारतीय बने
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के कारण दोनों टीम इस मैच में काली पट्टियां बांधकर उतरी. इस बीच यूरोपा लीग के ही एक अन्य मैच में आर्सेनल ने ज्यूरिख को 2-1 से हराया. ब्राजील के किशोर खिलाड़ी मारक्विन्हो ने आर्सेनल की तरफ से अपने पदार्पण मैच में ही गोल दागा.
Varanasi,Uttar Pradesh
September 09, 2022, 12:44 IST
मैनचेस्टर यूनाइटेड को यूरोपा लीग के पहले ही मुकाबले में मिली हार
Sports
बायर्न म्यूनिख ने बार्सीलोना को हराया, लीवरपूल को भी मिली जीत – bayern munich beat barcelona

Last Updated:
बायर्न म्यूनिख ने बार्सीलोना पर दबदबा बरकरार रखते हुए मंगलवार को यहां चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में उसे 2-0 से हराया. बायर्न की टीम को इस मैच में रॉबर्ट लेवानदोवस्की की बिलकुल भी कमी नहीं खली जो आफ सत्र म…और पढ़ें

बायर्न म्यूनिख ने बार्सीलोना को हराया. (सांकेतिक तस्वीर)
लंदन. बायर्न म्यूनिख (Bayern Munich) ने बार्सीलोना (Barcelona) पर दबदबा बरकरार रखते हुए मंगलवार को यहां चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में उसे 2-0 से हराया. बायर्न की टीम को इस मैच में रॉबर्ट लेवानदोवस्की की बिलकुल भी कमी नहीं खली जो आफ सत्र में उसका साथ छोड़कर बार्सीलोना से जुड़ गए थे.
बायर्न ने शुरुआत से ही बार्सीलोना पर दबदबा बनाया। लेवानदोवस्की के पहले हाफ में गोल करने के कई अच्छे मौके गंवाने के बाद लुकास हर्नांडेज और लेरॉय साने ने दूसरे हाफ में पांच मिनट के अंतराल में गोल करके बायर्न को 2-0 से बढ़त दिलाई जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ. इस जीत से बायर्न ग्रुप सी में दो मैच में दो जीत के साथ शीर्ष पर है.
यह भी पढ़ें- ONE Championship: ऋतु फोगाट को टिफनी टियो का चैलेंज स्वीकार, 29 सितंबर को रिंग में उतरेगी ‘द इंडियन टाइग्रेस’
स्पोर्टिंग लिस्बन भी ग्रुप डी में छह अंक पर पहुंच गया है। टीम ने स्वदेश में अंतिम मिनटों में दो गोल दागकर टोटेनहैम को 2-0 से हरा दिया.
लीवरपूल ने 89वें मिनट में जोएल माटिप के गोल से अजाक्स को 2-1 से हराकर यूरोपीय चैंपियनशिप में पहली जीत दर्ज की. पिछले साल के उप विजेता लीवरपूल को 17वें मिनट में मोहम्मद सालाह ने बढ़त दिलाई लेकिन मोहम्मद कुडुस ने 27वें मिनट में स्कोर 1-1 कर दिया.
Varanasi,Uttar Pradesh
September 14, 2022, 16:08 IST
बायर्न म्यूनिख ने बार्सीलोना को हराया, लीवरपूल को भी मिली जीत
-
Fashion19 hours ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment19 hours ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Fashion19 hours ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment19 hours ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports19 hours ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Business19 hours ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment19 hours ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Sports19 hours ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors