Sports
Podcast: ईशान ने दोहरा शतक जड़ तोड़ा वेस्टइंडीज के क्रिस गेल का रिकॉर्ड

ईशान किशन ने मात्र 126 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूर्ण किया. किशन ने 131 गेंदों पर अपनी 210 रनों की पारी में 24 चौके और 10 छक्के लगाए. क्रिस गेल ने 2015 विश्व कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में 138 गेंदों पर दोहरा शतक बनाया था. इस मैच में गेल ने 215 रन की पारी खेली थी. ईशान किशन भारत के लिए वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज़ बन गए हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा ने दोहरा शतक लगाया था. किशन दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के सातवें बल्लेबाज़ हैं. यह वनडे इतिहास का नौवां दोहरा शतक था. इसमें रोहित शर्मा इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे में तीन दोहरे शतक बनाए हैं.
तीन मैचों की सीरीज़ के तीसरे और अंतिम मैच में ईशान किशन के रिकॉर्डतोड़ दोहरे शतक के साथ विराट कोहली की शानदार 113 रनों की शतकीय पारी की बदौलत भारत ने इस मैच में बांग्लादेश को 227 रनों से करारी शिकस्त दी. भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में में आठ विकेट पर 409 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश की टीम 34 ओवर में 182 रन बनाकर पैवेलियन लौट गई. शाकिब अल हसन ने सबसे अधिक 43 रन बनाए. कप्तान लिटन दास ने 29, यासिर अली ने 25 और महमूदुल्लाह ने 20 रनों का योगदान दिया.
भारत की ओर से तीन विकेट लेकर शार्दुल ठाकुर सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे. मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल और उमरान मलिक को 1-1 विकेट मिला. बांग्लादेश के खिलाफ ये भारत की वनडे में यह सबसे बड़ी जीत है. उसने इससे पहले भारत ने 11 अप्रैल 2003 को उसके खिलाफ ढाका में 200 रन से जीत दर्ज की थी. वैसे ये सीरीज़ बांग्लादेश ने 2-1 से अपने नाम की.
बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज जयदेव उनादकट की 12 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है. उन्हें चोटिल मोहम्मद शमी की जगह शामिल किया गया है. उनादकट ने 2010 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक मात्र टेस्ट खेला था और उस मैच में उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था.
और अब चर्चा फीफा वर्ल्ड कप 2022 की
कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में लीग मैचों से शुरू हुआ उलटफेर का दौर क्वार्टर फानइल के सफर तक पहुंचकर भी थमा नहीं है. क्रोएशिया ने फुटबॉल विश्व कप में अब तक का सबसे बड़ा उलटफेर किया. उसने क्वार्टर फाइनल में दुनिया की नंबर-1 टीम और पांच बार की चैंपियन ब्राज़ील को शिकस्त सेमीफाइनल में प्रवेश किया. क्रोएशिया ने पेनल्टी शूटआउट में ब्राज़ील पर 4-2 से रोमांचक जीत दर्ज की. अतरिक्त समय तक खेल समाप्त होने के बाद स्कोर 1-1 की बराबरी पर था.
ब्राज़ील के लिए नेमार ने गोल तो किया, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. क्रोएशिया लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में पहुंची है. जबकि ब्राज़ील की टीम लगातार दूसरी बार ही क्वार्टर फाइनल में बाहर हो गई. क्रोएशिया ने जापान के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल में भी पेनल्टी शूटआउट में मुकाबला जीता था. सेमीफाइनल में अर्जेंटीना का मुकाबला क्रोएशिया से होगा.
क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने नीदरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हराया. निर्धारित समय में दोनों टीमें 2-2 गोल से बराबरी पर रही. इसके बाद इंजरी टाइम में कोई टीम कोई गोल नहीं कर सकी और फिर निर्णय पेनल्टी शूटआउट के ज़रिए हुआ. इस मैच में अपना आखिरी फीफा वर्ल्ड कप खेल रहे लियोनेल मेसी भी अपने सपने को हक़ीक़त में तब्दील करने की पुरज़ोर कोशिश करेंगे
उधर, मोरक्को ने दिग्गज खिलाड़ियों से लैस पुर्तगाल को हराकर फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप में एक नया इतिहास रचा. क्रिस्टियानो रोनाल्डो की पुर्तगाल पर शानदार जीत के साथ मोरक्को ने सेमीफाइनल में स्थान बना लिया. कतर में खेले गए मुकाबले में यूसुफ एन नेसरी के हैडर से किए गए गोल की बदौलत अंतिम लम्हों में 10 खिलाड़ियों से खेलने के बावजूद मोरक्को ने पुर्तगाल को 1-0 से हराकर फीफा विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाला पहला अफ्रीकी और अरब देश बना.
उससे पहले कैमरून, सेनेगल और घाना की टीम केवल क्वॉर्टर फाइनल तक ही पहुंच सकी थीं. पुर्तगाल की टीम फीफा वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है. लेकिन दिग्गज खिलाड़ी रोनाल्डो ने एक सबसे अधिक 196 इंटरनेशनल मैच खेलने के मामले में कुवैत के बदेर अल मुतावा ने 196 मैच की बराबरी कर ली है.
डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस भी अंतिम चार में स्थान बनाने में कामयाब रही. फ्रांस ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के चौथे क्वॉर्टर फाइनल में इंग्लैंड पर 2-1 से रोमांचक जीत दर्ज की. फ्रांस की टीम लगातार दूसरी बार और कुल मिलाकर सातवीं बार फीफा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में स्थान बनाने में सफल रही है. जबकि इंग्लैंड सातवीं बार वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पराजित हुई. डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस का सेमीफाइनल में सामना मोरक्को से होगा.
फ्रांस की टीम अगर अपने खिताब को बरकरार रखने में कामयाब हो जाती है तो वह पिछले 60 साल में लगातार दो विश्व कप जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी. ऐसा कारनामा ब्राजील ने 1958 और 1962 में लगातार दो वर्ल्ड कप जीतकर किया था. इसके बाद से कोई टीम लगातार दो वर्ल्ड नहीं जीत सकी है.
अब फिर से बात क्रिकेट की…
सुपरओवर में स्मृति मंधाना की ज़बर्दस्त बल्लेबाजी के चलते भारत ने दूसरे टी-20 आई मैच में ऑस्ट्रेलिया को 4 रनों से हराकर पांच मैचों की टी-20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है. सुपरओवर में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 21 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 16 रन ही बना सकी. रेणुका ठाकुर ने अंतिम ओवर में सिर्फ 16 रन दिए. इस मैच में भारतीय टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 187 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने भी इतने रन ही बनाए थे. आखिरी गेंद पर भारत को जीत के लिए पांच रनों की जरूरत थी. देविका वैद्य ने अंतिम गेंद पर चैका लगाकर मैच को टाई कर दिया. भारत की तरफ से स्मृति मंधाना ने 79 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. पहला मैच टी20 आई मैच ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीता था.
और अंत में मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट के चौथे दिन ही मेजबान टीम इंग्लैंड ने पाकिस्तान पर 26 रनों से जीत दर्ज कर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. 355 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान टीम दूसरी पारी में 328 रन बनाकर आउट हो गई. इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने घातक गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में 4 विकेट चटकाए. ओली रॉबिन्सन और जेम्स एंडरसन को 2- 2 विकेट लेने में सफलता मिली. पहली पारी में इंग्लैंड ने 281 रन बनाने के बाद पाकिस्तान को 202 रनों पर समेट दिया. दूसरी पारी में इंग्लैंड ने 275 रन बनाए और पाकिस्तान को 328 रन पर आउट कर सीरीज अपने नाम की. इससे पहले रावलपिंडी टेस्ट इंग्लैंड ने 74 रनों से जीता था.
न्यूज़ 18 हिन्दी पॉडकास्ट के साप्ताहिक स्पेशल स्पोर्ट्स बुलेटिन में आज इतना ही. ताजतरीन खेल खबरों के साथ हम फिर हाज़िर होंगे. तब के लिए नवीन श्रीवास्तव को इजाज़त दीजिए. नमस्कार.
Sports
एटीके मोहन बागान की हार पर कोच ने कहा- बड़ी टीमों के खिलाफ मनोवैज्ञानिक समस्या को दूर करने की जरूरत – coach juan ferrand made a big statement on the defeat of atk mohun bagan

Last Updated:
टीके मोहन बागान के मुख्य कोच जुआन फेरांडो ने यहां एएफसी कप अंतर क्षेत्र सेमीफाइनल में कुआलालंपुर सिटी एफसी के खिलाफ अपनी टीम की निराशाजनक हार को महाद्वीप के बड़े क्लब का सामना करते हुए ‘मनोवैज्ञानिक समस्या’ बता…और पढ़ें

जुआन फेरांडो ने तोड़ी चुप्पी. (Juan Ferrand Instagram)
कोलकाता. एटीके मोहन बागान के मुख्य कोच जुआन फेरांडो (Juan Ferrand) ने यहां एएफसी कप अंतर क्षेत्र सेमीफाइनल में कुआलालंपुर सिटी एफसी के खिलाफ अपनी टीम की निराशाजनक हार को महाद्वीप के बड़े क्लब का सामना करते हुए ‘मनोवैज्ञानिक समस्या’ बताया. सभी चीजें एटीके मोहन बागान के पक्ष में थीं- दर्शकों का समर्थन, 78 प्रतिशत समय गेंद पर कब्जा और गोल पर 19 शॉट (प्रतिद्वंद्वी टीम की तुलना में दोगुने) लेकिन 2021 की तरह टीम को एक बार फिर 1-3 से हार का सामना करना पड़ा.
बुधवार को सॉल्ट लेक स्टेडियम में एटीके मोहन बागान की हार के बाद फेरांडो ने कहा, ‘‘यह एक मनोवैज्ञानिक समस्या है लेकिन एक बड़े क्लब के लिए खेलते समय जज्बा दिखाना आवश्यक है. यहां तक कि अगर आप एक अवसर पर चूक जाते हैं तो आपको काम जारी रखना होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरी तरह खिलाड़ी भी बहुत निराश हैं लेकिन समाधान यह है कि हम काम करना जारी रखें.’’
यह भी पढ़ें- नेपोली ने चैंपियंस लीग में लीवरपूल को 4-1 से हराया
स्पेन के इस कोच ने कहा, ‘‘हमें अपनी फिनिशिंग पर काम करने की जरूरत है क्योंकि यह एक समस्या है. 65 मिनट के बाद मैं खिलाड़ियों से बात कर रहा था कि हमारे जज्बे और व्यक्तित्व को दिखाना जरूरी है.’’
कुआलालंपुर सिटी एफसी ने 2017 में नया प्रारूप पेश किए जाने के बाद से अंतर क्षेत्रीय फाइनल में जगह बनाने वाली पहली मलेशियाई टीम बनकर इतिहास रच दिया. टीम का सामना पांच अक्टूबर को अंतर क्षेत्र फाइनल में पदार्पण कर रही साथी टीम पीएफसी सोगडियाना से होगा.
Varanasi,Uttar Pradesh
September 08, 2022, 14:43 IST
एटीके मोहन बागान की हार पर कोच जुआन फेरांडो ने तोड़ी चुप्पी
Sports
मैनचेस्टर यूनाइटेड को यूरोपा लीग के पहले ही मुकाबले में मिली हार – manchester united lost in the very first match of the uefa europa league

Last Updated:
क्रिस्टियानो रोनाल्डो की शुरूआती एकादश में वापसी हुई लेकिन इसके बावजूद मैनचेस्टर यूनाइटेड को यूरोपा लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में रियल सोसिडाड से 1-0 से हार का सामना करना पड़ा.

मैनचेस्टर यूनाइटेड को मिली हार. (सांकेतिक तस्वीर)
मैनचेस्टर. क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की शुरूआती एकादश में वापसी हुई लेकिन इसके बावजूद मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) को यूरोपा लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में रियल सोसिडाड (Real Sociedad) से 1-0 से हार का सामना करना पड़ा. स्टार स्ट्राइकर रोनाल्डो चैंपियन्स लीग के किसी क्लब में स्थानांतरण नहीं करवा पाए और इसलिए उन्हें 2002 के बाद पहली बार यूरोप की दूसरी श्रेणी के टूर्नामेंट में खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा.
रोनाल्डो को इससे पहले आखिरी बार 13 अगस्त को इंग्लिश प्रीमियर लीग के मैच में शुरूआती एकादश में शामिल किया गया था. इसके बाद उन्हें चार मैचों में स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतारा गया. यूनाइटेड ने इन चारों मैच में जीत दर्ज की थी.
यह भी पढ़ें- नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, डायमंड लीग फाइनल जीतने वाले पहले भारतीय बने
महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के कारण दोनों टीम इस मैच में काली पट्टियां बांधकर उतरी. इस बीच यूरोपा लीग के ही एक अन्य मैच में आर्सेनल ने ज्यूरिख को 2-1 से हराया. ब्राजील के किशोर खिलाड़ी मारक्विन्हो ने आर्सेनल की तरफ से अपने पदार्पण मैच में ही गोल दागा.
Varanasi,Uttar Pradesh
September 09, 2022, 12:44 IST
मैनचेस्टर यूनाइटेड को यूरोपा लीग के पहले ही मुकाबले में मिली हार
Sports
बायर्न म्यूनिख ने बार्सीलोना को हराया, लीवरपूल को भी मिली जीत – bayern munich beat barcelona

Last Updated:
बायर्न म्यूनिख ने बार्सीलोना पर दबदबा बरकरार रखते हुए मंगलवार को यहां चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में उसे 2-0 से हराया. बायर्न की टीम को इस मैच में रॉबर्ट लेवानदोवस्की की बिलकुल भी कमी नहीं खली जो आफ सत्र म…और पढ़ें

बायर्न म्यूनिख ने बार्सीलोना को हराया. (सांकेतिक तस्वीर)
लंदन. बायर्न म्यूनिख (Bayern Munich) ने बार्सीलोना (Barcelona) पर दबदबा बरकरार रखते हुए मंगलवार को यहां चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में उसे 2-0 से हराया. बायर्न की टीम को इस मैच में रॉबर्ट लेवानदोवस्की की बिलकुल भी कमी नहीं खली जो आफ सत्र में उसका साथ छोड़कर बार्सीलोना से जुड़ गए थे.
बायर्न ने शुरुआत से ही बार्सीलोना पर दबदबा बनाया। लेवानदोवस्की के पहले हाफ में गोल करने के कई अच्छे मौके गंवाने के बाद लुकास हर्नांडेज और लेरॉय साने ने दूसरे हाफ में पांच मिनट के अंतराल में गोल करके बायर्न को 2-0 से बढ़त दिलाई जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ. इस जीत से बायर्न ग्रुप सी में दो मैच में दो जीत के साथ शीर्ष पर है.
यह भी पढ़ें- ONE Championship: ऋतु फोगाट को टिफनी टियो का चैलेंज स्वीकार, 29 सितंबर को रिंग में उतरेगी ‘द इंडियन टाइग्रेस’
स्पोर्टिंग लिस्बन भी ग्रुप डी में छह अंक पर पहुंच गया है। टीम ने स्वदेश में अंतिम मिनटों में दो गोल दागकर टोटेनहैम को 2-0 से हरा दिया.
लीवरपूल ने 89वें मिनट में जोएल माटिप के गोल से अजाक्स को 2-1 से हराकर यूरोपीय चैंपियनशिप में पहली जीत दर्ज की. पिछले साल के उप विजेता लीवरपूल को 17वें मिनट में मोहम्मद सालाह ने बढ़त दिलाई लेकिन मोहम्मद कुडुस ने 27वें मिनट में स्कोर 1-1 कर दिया.
Varanasi,Uttar Pradesh
September 14, 2022, 16:08 IST
बायर्न म्यूनिख ने बार्सीलोना को हराया, लीवरपूल को भी मिली जीत
-
Fashion19 hours ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment19 hours ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Fashion19 hours ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment19 hours ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports19 hours ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Business19 hours ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment19 hours ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Sports19 hours ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors