Connect with us

Sports

VIDEO: अप्रवासियों ने दिलाई मोरक्को फुटबॉल टीम को सफलता, हर की अपनी अलग कहानी – watch video fifa world cup 2022 morocco enters in semifinal celebrating with mother after victory

Published

on

Last Updated:

फीफा विश्व कप में शनिवार को मोरक्को की टीम ने इतिहास रच दिया. मोरक्को पहला अफ्रीकी देश बन गया है, जो इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल तक पहुंचा है. मोरक्को के खिलाड़ी जीत के बाद मैदान पर अपनी मां के साथ जश्न मनाते नज…और पढ़ें

VIDEO: अप्रवासियों ने दिलाई मोरक्को को सफलता, हर की अपनी अलग कहानी

जीत के बाद अपनी मां के साथ जश्न मनाते मोरक्को के खिलाड़ी. (AP/Twitter)

नई दिल्ली. मोरक्को की फुटबॉल टीम ने फीफा वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया, जब उन्होंने क्रिस्टियानो रोनाल्डो, ब्रूनो फर्नांडेज जैसे दिग्गज खिलाड़ियों से भरी पुर्तगाल टीम को हराकर सेमीफाइनल मुकाबले में जगह बनाई. मोरक्को पहला अफ्रीकी देश बन गया है, जो फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल तक पहुंचा है. मोरक्को की जीत के बाद सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही है. इनमें से मोरक्को के विंगर सोफियान बोफाल (Sofiane Boufal) और उनकी मां की खुशी की तस्वीर बेहद खास थी.

यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई है. इन तस्वीरों ने दुनियाभर के फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा है. अक्सर देखा जाता है कि फुटबॉल मैच में खिलाड़ी या तो अपनी पत्नी या अपनी गर्लफ्रेंड के साथ विश्व कप खेलने जाते हैं. लेकिन मोरक्को की टीम के खिलाड़ियों ने मां को मैदान पर आने का आग्रह किया और उनकी जीत के बाद कुछ ऐसे ही दृश्य मैदान पर देखने को मिले.

सोफियान बोफाल मां के साथ डांस करते हुए.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sports

एटीके मोहन बागान की हार पर कोच ने कहा- बड़ी टीमों के खिलाफ मनोवैज्ञानिक समस्या को दूर करने की जरूरत – coach juan ferrand made a big statement on the defeat of atk mohun bagan

Published

on

Last Updated:

टीके मोहन बागान के मुख्य कोच जुआन फेरांडो ने यहां एएफसी कप अंतर क्षेत्र सेमीफाइनल में कुआलालंपुर सिटी एफसी के खिलाफ अपनी टीम की निराशाजनक हार को महाद्वीप के बड़े क्लब का सामना करते हुए ‘मनोवैज्ञानिक समस्या’ बता…और पढ़ें

एटीके मोहन बागान की हार पर कोच जुआन फेरांडो ने तोड़ी चुप्पी

जुआन फेरांडो ने तोड़ी चुप्पी. (Juan Ferrand Instagram)

कोलकाता. एटीके मोहन बागान के मुख्य कोच जुआन फेरांडो (Juan Ferrand) ने यहां एएफसी कप अंतर क्षेत्र सेमीफाइनल में कुआलालंपुर सिटी एफसी के खिलाफ अपनी टीम की निराशाजनक हार को महाद्वीप के बड़े क्लब का सामना करते हुए ‘मनोवैज्ञानिक समस्या’ बताया. सभी चीजें एटीके मोहन बागान के पक्ष में थीं- दर्शकों का समर्थन, 78 प्रतिशत समय गेंद पर कब्जा और गोल पर 19 शॉट (प्रतिद्वंद्वी टीम की तुलना में दोगुने) लेकिन 2021 की तरह टीम को एक बार फिर 1-3 से हार का सामना करना पड़ा.

बुधवार को सॉल्ट लेक स्टेडियम में एटीके मोहन बागान की हार के बाद फेरांडो ने कहा, ‘‘यह एक मनोवैज्ञानिक समस्या है लेकिन एक बड़े क्लब के लिए खेलते समय जज्बा दिखाना आवश्यक है. यहां तक ​​​​कि अगर आप एक अवसर पर चूक जाते हैं तो आपको काम जारी रखना होगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरी तरह खिलाड़ी भी बहुत निराश हैं लेकिन समाधान यह है कि हम काम करना जारी रखें.’’

यह भी पढ़ें- नेपोली ने चैंपियंस लीग में लीवरपूल को 4-1 से हराया

स्पेन के इस कोच ने कहा, ‘‘हमें अपनी फिनिशिंग पर काम करने की जरूरत है क्योंकि यह एक समस्या है. 65 मिनट के बाद मैं खिलाड़ियों से बात कर रहा था कि हमारे जज्बे और व्यक्तित्व को दिखाना जरूरी है.’’

कुआलालंपुर सिटी एफसी ने 2017 में नया प्रारूप पेश किए जाने के बाद से अंतर क्षेत्रीय फाइनल में जगह बनाने वाली पहली मलेशियाई टीम बनकर इतिहास रच दिया. टीम का सामना पांच अक्टूबर को अंतर क्षेत्र फाइनल में पदार्पण कर रही साथी टीम पीएफसी सोगडियाना से होगा.

homesports

एटीके मोहन बागान की हार पर कोच जुआन फेरांडो ने तोड़ी चुप्पी

Continue Reading

Sports

मैनचेस्टर यूनाइटेड को यूरोपा लीग के पहले ही मुकाबले में मिली हार – manchester united lost in the very first match of the uefa europa league

Published

on

Last Updated:

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की शुरूआती एकादश में वापसी हुई लेकिन इसके बावजूद मैनचेस्टर यूनाइटेड को यूरोपा लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में रियल सोसिडाड से 1-0 से हार का सामना करना पड़ा.

मैनचेस्टर यूनाइटेड को यूरोपा लीग के पहले ही मुकाबले में मिली हार

मैनचेस्टर यूनाइटेड को मिली हार. (सांकेतिक तस्वीर)

मैनचेस्टर. क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की शुरूआती एकादश में वापसी हुई लेकिन इसके बावजूद मैनचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) को यूरोपा लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में रियल सोसिडाड (Real Sociedad) से 1-0 से हार का सामना करना पड़ा. स्टार स्ट्राइकर रोनाल्डो चैंपियन्स लीग के किसी क्लब में स्थानांतरण नहीं करवा पाए और इसलिए उन्हें 2002 के बाद पहली बार यूरोप की दूसरी श्रेणी के टूर्नामेंट में खेलने के लिए मजबूर होना पड़ा.

रोनाल्डो को इससे पहले आखिरी बार 13 अगस्त को इंग्लिश प्रीमियर लीग के मैच में शुरूआती एकादश में शामिल किया गया था. इसके बाद उन्हें चार मैचों में स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतारा गया. यूनाइटेड ने इन चारों मैच में जीत दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें- नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, डायमंड लीग फाइनल जीतने वाले पहले भारतीय बने

महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के कारण दोनों टीम इस मैच में काली पट्टियां बांधकर उतरी. इस बीच यूरोपा लीग के ही एक अन्य मैच में आर्सेनल ने ज्यूरिख को 2-1 से हराया. ब्राजील के किशोर खिलाड़ी मारक्विन्हो ने आर्सेनल की तरफ से अपने पदार्पण मैच में ही गोल दागा.

homesports

मैनचेस्टर यूनाइटेड को यूरोपा लीग के पहले ही मुकाबले में मिली हार

Continue Reading

Sports

बायर्न म्यूनिख ने बार्सीलोना को हराया, लीवरपूल को भी मिली जीत – bayern munich beat barcelona

Published

on

Last Updated:

बायर्न म्यूनिख ने बार्सीलोना पर दबदबा बरकरार रखते हुए मंगलवार को यहां चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में उसे 2-0 से हराया. बायर्न की टीम को इस मैच में रॉबर्ट लेवानदोवस्की की बिलकुल भी कमी नहीं खली जो आफ सत्र म…और पढ़ें

बायर्न म्यूनिख ने बार्सीलोना को हराया, लीवरपूल को भी मिली जीत

बायर्न म्यूनिख ने बार्सीलोना को हराया. (सांकेतिक तस्वीर)

लंदन. बायर्न म्यूनिख (Bayern Munich) ने बार्सीलोना (Barcelona) पर दबदबा बरकरार रखते हुए मंगलवार को यहां चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में उसे 2-0 से हराया. बायर्न की टीम को इस मैच में रॉबर्ट लेवानदोवस्की की बिलकुल भी कमी नहीं खली जो आफ सत्र में उसका साथ छोड़कर बार्सीलोना से जुड़ गए थे.

बायर्न ने शुरुआत से ही बार्सीलोना पर दबदबा बनाया। लेवानदोवस्की के पहले हाफ में गोल करने के कई अच्छे मौके गंवाने के बाद लुकास हर्नांडेज और लेरॉय साने ने दूसरे हाफ में पांच मिनट के अंतराल में गोल करके बायर्न को 2-0 से बढ़त दिलाई जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ. इस जीत से बायर्न ग्रुप सी में दो मैच में दो जीत के साथ शीर्ष पर है.

यह भी पढ़ें- ONE Championship: ऋतु फोगाट को टिफनी टियो का चैलेंज स्वीकार, 29 सितंबर को रिंग में उतरेगी ‘द इंडियन टाइग्रेस’

स्पोर्टिंग लिस्बन भी ग्रुप डी में छह अंक पर पहुंच गया है। टीम ने स्वदेश में अंतिम मिनटों में दो गोल दागकर टोटेनहैम को 2-0 से हरा दिया.

लीवरपूल ने 89वें मिनट में जोएल माटिप के गोल से अजाक्स को 2-1 से हराकर यूरोपीय चैंपियनशिप में पहली जीत दर्ज की. पिछले साल के उप विजेता लीवरपूल को 17वें मिनट में मोहम्मद सालाह ने बढ़त दिलाई लेकिन मोहम्मद कुडुस ने 27वें मिनट में स्कोर 1-1 कर दिया.

homesports

बायर्न म्यूनिख ने बार्सीलोना को हराया, लीवरपूल को भी मिली जीत

Continue Reading

TRENDING