Connect with us

Weird World

होटल में गुजारनी है रात, तो दरवाज़े पर फंसा दें तौलिया, वजह जानकर कहेंगे – ‘पहले क्यों नहीं बताया?’

Published

on

Last Updated:

एक एयर होस्टेस ने सोशल मीडिया कुछ ऐसे टिप्स बताए हैं, जो आपको होटल में ठहरने के दौरान सुरक्षित रखेंगे. उसने बाकायदा तीन-चार ऐसे हैक बताएं हैं, जो आपकी यात्रा को मंगलमय बना देंगे.

होटल में रुक रहे हैं, तो दरवाज़े पर फंसा दें तौलिया, वजह जानकर कहेंगे थैंक्स

होटल में रुक रहे हैं, तो अपनाएं ये हैक.

जब भी हम किसी जगह पर घूमने जाते हैं या फिर किसी और शहर में काम के सिलसिले में बाहर जाते हैं, तो हमें अपने लिए रहने की एक जगह ढूंढनी होती है. ऐसे में लोग अपने बजट के मुताबिक होटल बुक करते हैं लेकिन उन्हें यहां पर काफी चीज़ों का ख्याल रखना पड़ता है. खासतौर पर अगर आप परिवार के साथ हैं, तो सोचना-समझना ज्यादा पड़ता है.

ऐसे में एक सिसी नाम की एयर होस्टेस ने सोशल मीडिया कुछ ऐसे टिप्स बताए हैं, जो आपको होटल में ठहरने के दौरान सुरक्षित रखेंगे. उसने बाकायदा तीन-चार ऐसे हैक बताएं हैं, जो आपकी यात्रा को मंगलमय बना देंगे. अगर होटल में रुकने वाले इन टिप्स को फॉलो करें, तो उन्हें फायदा ही फायदा होगा.

होटल में जाते ही करें ये काम
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक सिसी (Air Hostess Travel Tips in Hindi) एयर होस्टेस हैं और उन्हें अक्सर होटलों में रहना पड़ता है. ऐसे में उन्होंने कहा कि छुट्टी मनाने होटल गए लोगों को सबसे पहले तो ये देख लेना चाहिए कि उनके होटल में कितने एक्ज़िट डोर है और किधर हैं. इससे किसी भी अनहोनी के दौरान बाहर निकलना आसान हो जाता है. इसके अलावा होटल में जाते ही शावर, अलमारी, शीशे आदि चेक कर लेने चाहिए कि कोई कैमरा या शख्स छिपा तो नहीं है.

दरवाज़े में फंसा दें तौलिया
इसके बाद सबसे अहम हैक है दरवाज़े पर तौलिया फंसाना. रात में सोते वक्त आपको दरवाज़े और उसके फ्रेम या चौखट के बीच में एक तौलिया फंसाकर इसे लॉक करना चाहिए. इससे दरवाज़ा टाइट हो जाएगा और किसी के धक्का मारने पर भी आसानी से नहीं खुलेगा. अगर कोई इसे ज़बरदस्ती खोलेगा, तो आप शोर से जाग जाएंगे. इसके अलावा होटल में ठहरने के लिए ग्राउंड फ्लोर से बेहतर तीसरे-चौथे फ्लोर होते हैं, जिसमें आसानी से कोई पहुंचेगा नहीं और किसी भी परिस्थिति में भागना आसान होगा.

homeajab-gajab

होटल में रुक रहे हैं, तो दरवाज़े पर फंसा दें तौलिया, वजह जानकर कहेंगे थैंक्स

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Weird World

स्केटबोर्डिंग बुलडॉग चॉडर के वायरल वीडियो ने जीते लाखों दिल

Published

on

Last Updated:

9 साल का बुलडॉग चॉडर अपने स्केटबोर्ड स्किल्स के लिए वायरल हो रहा है. जैमी डेलपेरडांग का यह पेट स्केटिंग का दीवाना है खास बात ये है कि यह एक स्केटर की बर्ताव भी करता है और स्केटिंग नाकाम होने पर खुद पर नाराज भी …और पढ़ें

स्केटबोर्डिंग का दीवाना है ये बुलडॉग, पिछले जन्म में स्केटर रहा होगा!

चॉडर के स्केटबोर्डिंग के लोग इंटरनेट पर दीवाने हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

हाइलाइट्स

  • 9 साल का बुलडॉग चॉडर स्केटबोर्डिंग के लिए वायरल हो रहा है.
  • चॉडर के स्केटबोर्ड वीडियो को लाखों व्यूज मिले हैं.
  • चॉडर के पास अब 20 स्केटबोर्ड हैं.

कई बार कुछ पालतू जानवर अपने अनोखे करतबों के लिए मशहूर हो जाते हैं. वे ऐसे हुनर दिखाते हैं जिन्हें इंसानों के लिए भी सीखना आसान नहीं लगता है. ऐसा ही एक बुलडॉग अपने स्केटबोर्ड स्किल्स के लिए वायरल हो रहा है. जैमी डेलपेरडांग नाम की शख्स का ‘पेट’ देख कर अच्छे अच्छे स्केटर पानी भरते दिखते हैं.

पुनर्जन्म है किसी स्केटर का
9 साल के इस बुलडॉक का नाम चॉडर है. अमेरिका के वॉशिंगटन के फॉक्स आइलैंड में रहने वाला यह कुत्ता एक स्केटर की तरह बर्ताव भी करता है. मालकिन जैमी डेलपेरडांग का तो यहां तक कहना है कि लोग कहते हैं कि किसी स्केटर का ही पुनर्जन्म है. अगर उसकी स्केटिंग खराब हो जाती है तो वह बहुत दुखी हो जाता है और तब उसका गुस्सा भी साफ झलकता है.

Continue Reading

Weird World

जीजू के सामने ‘गन’ तानकर खड़ी हुई साली, अगले ही पल उठीं आग की लपटें, पब्लिक बोली- ‘गजब बेइज्जती है’

Published

on

Last Updated:

सेलिब्रेशन के नाम पर इन दिनों न जाने क्या-क्या हो रहा है. कुछ ऐसा ही हुआ एक दूल्हे के साथ, जब वरमाला के स्टेज पर उसकी साली गन के साथ खड़ी हो गई. अगले ही पल जो हुआ, वो डराने वाला था.

जीजू के सामने 'गन' तानकर खड़ी हुई साली, पब्लिक बोली- 'गजब बेइज्जती है'

दूल्हे का हुआ ऐसा हाल, देखती रही दुल्हन. (Credit- Instagram/vaishnawee_sajawat_watika)

आजकल वरमाला के स्टेज पर ऐसी-ऐसी घटनाएं सामने आती हैं, जिन्हें देखकर आप दंग रह जाएंगे. कभी दूल्हा-दुल्हन आपस में भिड़ जाते हैं और मार-पीट पर उतर आते हैं तो कभी कोई दूसरा वहां हंगामा करने लगता है. इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दूल्हे की गजब ही बेइज्ज़ती हो रही है.

आजकल सेलिब्रेशन के नाम पर इन दिनों न जाने क्या-क्या हो रहा है. कुछ ऐसा ही हुआ एक दूल्हे के साथ, जब वरमाला के स्टेज पर उसकी साली गन के साथ खड़ी हो गई. अगले ही पल जो हुआ, वो डराने वाला था. कम से कम शादी के वक्त इस तरह का मज़ाक नहीं होना चाहिए वरना नतीजा खतरनाक हो सकता है. ये वीडियो इसका गवाह है.

साली ने जीजा को ही ‘उड़ा’ दिया
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि वरमाला के लिए दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं. इसी बीच पूजा की थाली लेकर दुल्हन की बहन या सहेली वहां आती है. उसके हाथ में एक गन है और दूसरी गन दूल्हे को भी दी गई है. ये शायद आतिशबाज़ी करने वाली बंदूक है लेकिन जैसे ही वे इसका ट्रिगर दबाते हैं, ज़ोर की आग की लपटें निकलती हैं और वहां पर पूरा माहौल धुआं-धुआं हो जाता है. कुछ दिनों पहले एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दूल्हा-दुल्हन गन का खेल कर रहे थे और ये बैकफायर हो गया.

Continue Reading

Weird World

युवती का अस्पतालों में था रोज आना जाना, प्रेमी के साथ कर रही थी खेल, एक दिन खुल गई पोल फिर

Published

on

Last Updated:

Ajab Gajab News: लौरा मैकफर्सन ने टर्मिनल कैंसर का नाटक कर प्रेमी जॉन लियोनार्ड से £25,000 ठगे. सच्चाई सामने आने पर कोर्ट ने उसे दो साल का कम्युनिटी ऑर्डर और इलेक्ट्रॉनिक टैग पहनने का आदेश दिया.

युवती का अस्पतालों में था रोज आना जाना, प्रेमी के साथ कर रही थी खेल, फिर

दो बच्चों की मां ने अपने प्रेमी को टर्मिनल कैंसर होने का नाटक कर हजारों पाउंड की चपत लगा दी. (फोटो Instagram)

हाइलाइट्स

  • लौरा ने टर्मिनल कैंसर का नाटक कर प्रेमी से £25,000 ठगे.
  • लौरा को कोर्ट ने 2 साल का कम्युनिटी ऑर्डर और इलेक्ट्रॉनिक टैग दिया.
  • लियोनार्ड को पता चला कि लौरा ने कभी कैंसर का इलाज नहीं करवाया था.

Ajab Gajab News: एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है जिसमें एक दो बच्चों की मां ने अपने प्रेमी को टर्मिनल कैंसर होने का नाटक कर हजारों पाउंड की चपत लगा दी. लौरा मैकफर्सन नामक इस महिला ने अपने झूठ के जाल में अपने प्रेमी जॉन लियोनार्ड को इस कदर फंसाया कि वे उसके इलाज के लिए पैसे देने को तैयार हो गए.

मैकफर्सन ने अपने इस नाटक को असली बनाने के लिए कई अस्पतालों और विशेषज्ञों के दौरे की नकली तस्वीरें भी शेयर कीं. उसने अपने प्रेमी से लगभग £25,000 (लगभग 24 लाख रुपए) की ठगी की. हैरानी की बात यह है कि मैकफर्सन ने इस पैसे का इस्तेमाल कीमोथेरेपी के बजाय ब्रेस्ट सर्जरी और विदेश यात्राओं पर किया, जिसमें ऑस्ट्रिया के एक आलीशान वेलनेस सेंटर में ठहरना भी शामिल था.

पढ़ें- रंजनी श्रीनिवासन कौन हैं? अमेरिका ने रद्द किया वीजा तो खुद हो गईं डिपोर्ट, हमास से क्या कनेक्शन?

परिवार से भी झूठ
मैकफर्सन का झूठ सिर्फ उसके प्रेमी तक ही सीमित नहीं था. उसने अपने दोस्तों, परिवार और यहां तक कि अपनी 12 साल की बेटी को भी इस बीमारी का नाटक कर गुमराह किया. पांच साल तक उसने सभी को यकीन दिलाया कि उसे ब्रेस्ट, बाउल, कोलन, ओवेरियन और सर्वाइकल कैंसर है और उसका इलाज NHS और निजी अस्पतालों में चल रहा है. उसने तो यह भी दावा किया कि उसे एक ब्रेस्ट हटवानी पड़ेगी और उसका कैंसर टर्मिनल है.

कैसे सच्चाई आई सामने
हालांकि, सच्चाई तब सामने आई जब मैकफर्सन ने अपने प्रेमी से मैनचेस्टर के एक निजी क्लिनिक में मास्टेक्टॉमी और ब्रेस्ट एन्हांसमेंट के लिए £7,000 से अधिक की मांग की. लियोनार्ड को शक हुआ और उन्होंने सर्जन से संपर्क किया, तो पता चला कि मैकफर्सन ने कभी भी कैंसर जैसी किसी बीमारी का इलाज नहीं करवाया था.

मिली ये सजा
डर्बी क्राउन कोर्ट में सुनवाई के दौरान मैकफर्सन ने धोखाधड़ी के आरोपों को स्वीकार कर लिया. जज ने उसे “दुष्ट और चालाक झूठी” करार देते हुए दो साल के लिए कम्युनिटी ऑर्डर सुनाया. साथ ही उसे इलेक्ट्रॉनिक टैग पहनने और 30 दिनों तक एक प्रोबेशन अधिकारी से रिपोर्ट करने का भी आदेश दिया गया. अगर उसने अपनी शर्तों का उल्लंघन किया तो उसे ढाई साल की जेल की सजा हो सकती है.

homeajab-gajab

युवती का अस्पतालों में था रोज आना जाना, प्रेमी के साथ कर रही थी खेल, फिर

Continue Reading

TRENDING