Internattional
Rewari Balesh Dhankhar Australia Sydney Court Imprisonment Update | हरियाणा के रेपिस्ट धनखड़ केस में खुलासा: कोरियन युवतियों को डेट रेप ड्रग देता था; इससे उन्हें रेप का न पता चलता, न कुछ याद रहता – Rewari News

बालेश धनखड़, जिसे ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में 40 साल की सजा सुनाई गई है।
हरियाणा के रेवाड़ी का सीरियल रेपिस्ट बालेश धनखड़ कोरियन युवतियों को रेप ड्रग देता था। यह ऐसा नशा है, जिसके बाद किसी को ये याद नहीं रहता कि उसके साथ क्या हुआ। बालेश युवतियों को डिनर के बहाने वाइन में यह ड्रग मिलाकर देता था।
.
जिसके बाद उनके साथ रेप करता था। यही वजह रही कि कुछ कोरियन युवतियों का कहना था कि उनके साथ रेप हुआ या नहीं, इसका उन्हें पता नहीं चला। वह पूरी तरह से ब्लैकआउट हो गईं थी। ऑस्ट्रेलिया में बालेश को 40 साल कैद की सजा होने के बाद यह खुलासा हुआ है।

ये तस्वीर तब की है, जब बालेश धनखड़ अपनी वकील के साथ कोर्ट से बाहर निकल रहा था। उसने तब भी मास्क पहना हुआ था।
क्या है डेट रेप ड्रग, जिसे कोरियन युवतियों को दिया गया डेट रेप ड्रग का मेडिकल नाम रोहप्नोल है। वैसे तो इसे नींद की गोली के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि इसको लेकर हुए शोध में खुलासा हुआ कि यह दवा ‘एंट्रोग्रेड एम्नेसिया’ का भी कारण बनती है। इसका मतलब है कि दवा के सेवन के दौरान क्या हुआ, यह याद रखना मुश्किल होता है।
इस दवा के असर से इंसान की याद रखने की क्षमता खत्म हो जाती है। इसी वजह से USA में इसे बैन किया जा चुका है। इसमें न तो स्मेल होती है और न ही टेस्ट। इस वजह से इसको किसी चीज में मिक्स करने के बाद उसका पता नहीं चलता।
यह भी पता चला कि रोहप्नोल के साथ वह युवतियों को स्टिलनॉक्स भी देता था। इसका सामान्य नाम ज़ोलपिडेम भी है। इसके सेवन से चक्कर आने, सिरदर्द और कभी-कभी नींद में गाड़ी चलाने जैसा महसूस होता है। ऐसे में माना जा रहा है कि युवतियां खुद को बीमार समझें और रेप की तरफ ध्यान न जाए, इसलिए बालेश यह दवा भी उन्हें देता था।

डेट रेप ड्रग का असर, कोरियन युवती ने कोर्ट में इसी तरह के बयान दिए
सिडनी कोर्ट में एक कोरियन युवती ने कहा- 8 अक्टूबर, 2018 को मैं ऑस्ट्रेलिया पहुंची। एक दिन बाद उसने धनखड़ के जॉब विज्ञापन का जवाब दिया। 3 दिन बाद हिल्टन कैफे में उससे मुलाकात की। शुरुआती बातचीत के बाद धनखड़ ने मुझे डिनर का ऑफर दिया, तो मैने मना कर दिया। अगले दिन फिर हिल्टन कैफे में उससे मिली, जहां धनखड़ ने उसे अनुवाद करने के लिए एक डॉक्यूमेंट दिया।
जॉब की उम्मीद में उसने इस बार धनखड़ का डिनर ऑफर स्वीकार कर लिया। इसके बाद वे पास के एक कोरियाई रेस्तरां कोइबिटो में गए। जहां एक या दो बोतल सोजू पी।
युवती ने आगे बताया- धनखड़ ने मुझे रेस्तरां से घर तक लिफ्ट देने की बात कही। मैंने हामी भरी तो उसने कहा कि मुझे अपार्टमेंट से चाबियां लानी होंगी। इस पर वह दोनों उसके अपार्टमेंट में चले गए। जहां धनखड़ ने उसे रेड वाइन ऑफर की। इसके बाद हम दोनों वाइन पीते हुए कोरियाई म्यूजिक-वीडियो देखते रहे। फिर धनखड़ ने उसे साल्सा नृत्य सिखाया।
कोरियन युवती ने आगे कहा- इसके बाद मुझे कुछ भी याद नहीं है…डांस ही आखिरी बात है जो मुझे याद है। जब मेरी नींद खुली तो मुझे कुछ ही बातें याद रहीं। इनमें इमारत की कार पार्किंग और घर लौटने की बात है। मगर, यह याद नहीं है कि मैं वहां कैसे पहुंची या अपने कपड़े कैसे पहने।
‘मुझे लगा कि कुछ ठीक नहीं है, मैं सामान्य व्यवहार करने की कोशिश कर रही थी क्योंकि मैं और परेशानी में नहीं पड़ना चाहती थी, लेकिन मेरा शरीर नॉर्मल नहीं हो रहा था। सुबह उल्टी हुई और फिर इतनी बीमार हो गई कि मैं हिल भी नहीं पाई। इसके बाद धनखड़ ने सुबह 4 बजे के बाद मुझे मैसेज किया। विश की और कहा कि मुझे उसके ही फ्लैट पर सोना चाहिए था।
कोरियन युवती ने आगे कहा- ‘मुझे शर्म आ रही थी। मैं यह समझने की कोशिश कर रही थी और सोच रही थी कि शायद मैं नशे में थी या शायद उसने मेरी शराब में कुछ मिला दिया था। मैं यह अनुमान लगाने की कोशिश कर रही थी कि ऐसा कैसे हो सकता है।
धनखड़ के साथ अगले कई दिन तक मैसेज पर बात होती रही। उस समय मुझे लगा कि यह मेरी गलती हो सकती है, शायद मैं नशे में थी या मेरा शरीर शराब के लिए तैयार नहीं था या फिर मुझे उसके अपार्टमेंट में नहीं जाना चाहिए था।
जब पुलिस ने बालेश के कंप्यूटर से वीडियो बरामद किए और युवती से संपर्क किया तो उसे अपने साथ हुए रेप का पता चला।
वह अलार्म घड़ी सामने आई, जिसमें बालेश ने हिडन कैमरा लगाया था बालेश धनखड़ की उस अलार्म घड़ी की फोटो भी सामने आई है, जिसमें उसने हिडन कैमरा लगा रखा था। इसी से वह कोरियन युवतियों से रेप के दौरान वीडियो रिकॉर्ड करता था। इस अलार्म घड़ी को बेड के सामने रखे टीवी के बराबर में सेट किया गया था। बता दें कि गिरफ्तारी के बाद बालेश के अपार्टमेंट से ऑस्ट्रेलियाई पुलिस को 47 वीडियो मिले थे। ये सभी रेप से जुड़े थे। ये वीडियो 95 मिनट तक के थे।

सिडनी में बालेश धनकड़ के अपार्टमेंट में वह अलार्म घड़ी, जिसमें हिडन कैमरा लगा था।

बालेश धनखड़ के अपार्टमेंट में रखी वह अलार्म घड़ी, जिसमें हिडन कैमरा था।
एक ही होटल और कोरियाई रेस्तरां का इस्तेमाल किया बालेश धनखड़ ने कोरियन युवतियों को फंसाने के लिए एक ही होटल, कैफे और रेस्तरां का इस्तेमाल किया। जब उसने एशिया पार्टनरशिप के नाम से फर्जी कंपनी खोल कोरियन से इंग्लिश ट्रांसलेटर की जॉब निकाली तो सबसे पहले युवतियों को होटल हिल्टन कैफे में बुलाया। यहां पर उनका इंटरव्यू लेने का बहाना बनाया।
इसके बाद हर युवती को कोरियन रेस्तरां कोइबिटो में डिनर के लिए ऑफर दिया। जहां उन्हें सोजू, वाइन या कोरियाई पेय मकोली पिलाई गई। इसके बाद कभी ओपेरा हाउस दिखाने तो कभी कार की चाबी लाने के बहाने उन्हें अपने अपार्टमेंट में ले गया। वहां वाइन के बहाने उन्हें ड्रग्स मिक्स कर दे देता था।
***************** बालेश धनखड़ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें :-
हरियाणा का सीरियल रेपिस्ट, 9 पॉइंट्स में पूरी कहानी:जॉब का झांसा, ड्रग्स देता; 5 कोरियन युवतियों से रेप, 95 मिनट तक के VIDEO बनाए

हरियाणा में रेवाड़ी के रहने वाले सीरियल रेपिस्ट बालेश धनखड़ को ऑस्ट्रेलिया में 7 मार्च को 40 साल कैद की सजा सुनाई गई। उस पर ड्रग्स देकर 5 कोरियन महिलाओं से रेप और हिडन कैमरे से वीडियो बनाने समेत 39 आरोप साबित हुए। बालेश धनखड़ कौन है, ऑस्ट्रेलिया कैसे गया? इससे जुड़े 9 सवाल-जवाब के लिए पढ़ें पूरी खबर
Internattional
US VP JD Vance और National Intelligence Director Tulsi Gabbard की India Visit, Raisina Dialogue में होगा बड़ा Address

Last Updated:
US News: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड जल्द ही भारत यात्रा पर आएंगे. वेंस की यह दूसरी विदेश यात्रा होगी, जिसमें उनकी पत्नी भी साथ होंगी. गबार्ड रायसीना डायलॉग में शाम…और पढ़ें

तुलसी गबार्ड और जेडी वेंस भारत की यात्रा करेंगे.
हाइलाइट्स
- जेडी वेंस और तुलसी गबार्ड भारत यात्रा पर आएंगे
- वेंस की यह दूसरी विदेश यात्रा होगी, पत्नी भी साथ होंगी
- तुलसी गबार्ड रायसीना डायलॉग में हिस्सा लेंगी
वॉशिंगटन: अमेरिका के नए प्रशासन के दो बड़े अधिकारियों की ओर से जल्द ही भारत यात्रा की जानी है. अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड अगले सप्ताह भारत आएंगी. उनके अलावा अमेरिका में ट्रंप के नंबर दो यानी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भी इसी महीने के अंत में भारत की यात्रा करेंगे. अमेरिका का उपराष्ट्रपति बनने के बाद जेडी वेंस की यह दूसरी विदेश यात्रा होगी. पोलिटिको की एक रिपोर्ट के मुताबिक जेडी वेंस के साथ उनकी पत्नी उषा वेंस भी होंगी. वेंस ने पिछले महीने फ्रांस और जर्मनी की अपनी पहली विदेश यात्रा की थी.
अपनी पहली विदेश यात्रा के दौरान जर्मनी के म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में एक उग्र भाषण दिया था, जहां उन्होंने अवैध प्रवासन से निपटने, धार्मिक स्वतंत्रता की अनदेखी करने और चुनावों को पलटने के लिए यूरोपीय सरकारों की आलोचना की. पेरिस एआई एक्शन समिट के दौरान उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अपने परिवार के साथ पीएम मोदी से मुलाकात की थी. इस दौरान पीएम मोदी को उन्होंने दयालु बताया था. पीएम मोदी ने जेडी वेंस के बच्चों को उपहार भी दिया था.
तुलसी गबार्ड भी आएंगी भारत
अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड एशिया की यात्रा पर जा रही हैं. अगले सप्ताह भारत में एक सुरक्षा सम्मेलन में वह शामिल होंगी. सोमवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में गबार्ड ने घोषणा की कि वह जापान, थाईलैंड और भारत की यात्रा कर रही हैं और वापस अमेरिका लौटते समय फ्रांस जाएंगी. ट्रंप प्रशासन में शामिल होने के बाद यह उनकी दूसरी यात्रा है. नेशनल इंटेलिजेंस की डायरेक्टर बनने के बाद उन्होंने जर्मनी के म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लिया था.
रायसीना डायलॉग में लेंगी हिस्सा
नई दिल्ली में रायसीना डायलॉग में तुलसी का भाषण भी होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रिटेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जोनाथन पॉवेल और कनाडाई सुरक्षा खुफिया सेवा CSIS के डायरेक्टर डेनियल रॉर्स के भी सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेने की उम्मीद है. भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय ने 2022 से भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र पर देश के प्रमुख सम्मेलन रायसीना डायलॉग के मौके पर सुरक्षा सम्मेलन की मेजबानी की है.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 12, 2025, 08:45 IST
भारत आ रहे ट्रंप के ‘आंख-कान,’ पत्नी संग ‘ससुराल’ पहुंचेंगे जेडी वेंस
Internattional
Iran Warning US News: ईरान ने US से बातचीत से किया इनकार, China-Russia संग Military Drill से दिखाई ताकत

Last Updated:
Iran US News: ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान ने कहा कि अमेरिका की धमकियों के बीच ईरान परमाणु समझौते पर बातचीत नहीं करेगा. ईरान ने रूस और चीन के साथ ओमान की खाड़ी में सैन्य अभ्यास किया, जिससे क्षेत्रीय तनाव औ…और पढ़ें

ईरान ने अमेरिका को चेतावनी दी है.
हाइलाइट्स
- ईरानी राष्ट्रपति ने ट्रंप को चेतावनी दी
- ईरानी राष्ट्रपति ने कहा कि वह समझौते को तैयार नहीं
- अमेरिका से उन्होंने कहा जो करना है कर लो
तेहरान: अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप सत्ता में आने के बाद से ईरान पर दबाव बढ़ाने में लगे हैं. ईरान ने अब ट्रंप को करारा जवाब दिया है. ईरानी राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान ने मंगलवार को कहा कि धमकियों के बीच ईरान अमेरिका से किसी भी स्थिति में अपने परमाणु कार्यक्रम पर बात नहीं करेगा. उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप को दो टूक जवाब देते हुए कहा, ‘जो करना है कर लो.’ इस बीच ईरान ने रूस और चीन के साथ संयुक्त सैन्य अभ्यास करके अपनी ताकत दिखाई है. पेजेश्कियान ने कहा, ‘हम यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर सकते कि अमेरिका हमें आदेश और धमकियां दे. मैं तुमसे (अमेरिका) बात भी नहीं करूंगा. जो करना है कर लो.’
ईरानी सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई ने भी शनिवार को कहा था कि ईरान किसी भी दबाव में बातचीत नहीं करेगा. यह बयान ट्रंप के उस दावे के बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने ईरान के साथ नए परमाणु समझौते के लिए खामेनेई को एक पत्र लिखा है. हालांकि ईरान ने कहा है कि उसे कोई भी पत्र नहीं मिला है. ट्रंप प्रशासन ने एक बार फिर पहले की तरह ईरान पर ‘अधिकतम दबाव’ की नीति लागू कर दी है. इसके जरिए अमेरिका ईरान की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने और उसके तेल निर्यात को शून्य तक लाने की कोशिश में जुटा है.
ईरान पर दबाव बढ़ाने में लगा अमेरिका
ट्रंप ने सोमवार को प्रतिबंधों में दी गई छूट को समाप्त करके दबाव बढ़ाने की कोशिश की. इस छूट के तहत इराक को ईरान से बिजली खरीदने की इजाजत दी गई थी. ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने इस कदम की निंदा करते हुए कहा कि ईरान ‘दबाव और धमकी में बातचीत नहीं करेगा.’ 2015 में राष्ट्रपति बराक ओबामा ने ईरान और प्रमुख शक्तियों के साथ ऐतिहासिक समझौता किया था. इसमें ईरान को अपने परमाणु कार्यक्रम पर अंकुश लगाने के बदले प्रतिबंधों में छूट देने का वादा किया गया था. ट्रंप के आने के बाद यह समझौता टूट गया.
ईरान ने किया सैन्य अभ्यास
ईरान ने मंगलवार को चीन और रूस के साथ संयुक्त नौसैनिक अभ्यास किया, जिसे मैरिटाइम सिक्योरिटी बेल्ट 2025 नाम दिया गया. यह अभ्यास ओमान की खाड़ी में हुआ, जो रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण होर्मुज जलडमरूमध्य के पास मौजूद है. इस हिस्से से दुनिया के कुल तेल व्यापार का पांचवां हिस्सा गुजरता है. यह पांचवां साल है जब तीनों देशों ने इस मिलिट्री एक्सरसाइज में हिस्सा लिया है.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 12, 2025, 09:55 IST
जो करना है कर लो… ईरान ने ट्रंप को दिया जवाब, US के धमकियों की निकाली हवा
Internattional
North Sea Ship Collision: नार्थ सी में अमेरिकी शिप को टक्कर मारने वाले जहाज का कप्तान तो रूसी निकला, गुस्से में आकर तो नहीं कर डाला कांड!

Last Updated:
North Sea Ship Collision: नॉर्थ सी में जिस जहाज ने अमेरिकी सेना के लिए ईंधन लेकर जा रहे जहाज में टक्कर मारी थी, उसका कप्तान तो रूसी नागरिक निकला है. यह जानने के बाद अब जांच और तेज हो गई है कि कहीं यह जा…और पढ़ें

नॉर्थ सी में टक्कर लगने के बाद कुछ ऐसी हो गई थी जहाज की हालत. (Photo-AP)
हाइलाइट्स
- नॉर्थ सी में अमेरिकी जहाज को रूसी कप्तान ने टक्कर मारी.
- हादसे में दोनों जहाजों को भारी नुकसान, एक व्यक्ति लापता.
- 36 लोगों को बचाया गया, हादसा या साजिश़़, इसकी जांच जारी.
डोनाल्ड ट्रंप इधर रूस-यूक्रेन के बीच जंग रुकवाने की कोशिश कर रहे हैं. उधर, नॉर्थ सी में ऐसी घटना हो गई, जिसने अमेरिका को भी हिला दिया है. अमेरिकी जहाज स्टेना इमैक्युलेट सोमवार को पूर्वी यॉर्कशायर तट के निकट पर खड़ा था, तभी पुर्तगाल से आ रहे जहाज सोलोंग ने उसे टक्कर मार दी. इसके बाद टैंकर में आग लग गई और हजारों जेट ईंधन समुद्र में जा समाया. इस टक्कर में दोनों जहाजों को भारी नुकसान पहुंचा है. तब से इसके पीछे साजिश की आशंका जताई जा रही थी. अब पता चल रहा है कि जिस सोलोंग मालवाहक जहाज ने अमेरिकी शिप में टक्कर मारी, उसका कप्तान तो रूस का नागरिक है. जहाज के मालिक ने खुद इसकी पुष्टि की है. अब पता लगाया जा रहा है कि कहीं जानबूझकर तो उसने ऐसा नहीं किया.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, हम्बरसाइड पुलिस ने बताया कि जहाज के कप्तान को गिरफ्तार कर लिया गया है. उस पर जानबूझकर लोगों को मौत के घाट उतारने जैसे आरोप लगाए गए हैं. इस हादसे में मालवाहक जहाज के चालक दल का एक सदस्य लापता है. माना जा रहा है कि उसकी मौत हो गई है. पुलिस और कोस्टगार्ड इस बात की जांच कर रही है कि कहीं कोई सजिश तो नहीं है. पुलिस ने कहा, टक्कर के बाद दोनों जहाजों में आग लग गई, जिसकी वजह से काफी नुकसान हुआ है.
क्यों महत्वपूर्ण यह हादसा
व्हाइटहॉल सूत्रों ने बीबीसी को बताया कि सोलोंग के चालक दल में रूसी और फिलिपिनो लोग भी थे. जबकि अमेरिकी जहाज स्टेना इमैक्युलेट पर सवार सभी चालक दल के सदस्य अमेरिकी हैं. सबका इलाज किया जा रहा है. स्टेना इमैक्युलेट जहाज के साथ हादसा इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह अमेरिकी सेना के लिए 220,000 बैरल विमानन ईंधन लेकर जा रहा था. इसके सह-मालिक, फ्लोरिडा स्थित क्राउले ने कहा कि यह जहाज हंबर नदी के मुहाने पर किलिंगहोल्म बंदरगाह पर बर्थ उपलब्ध होने का इंतजार कर रहा था. कंपनी ने कहा कि दुर्घटना के कारण जहाज में कई विस्फोट हुए और भारी मात्रा में जेट ईंधन समुद्र में समा गया.
कितने लोग बचाए गए
कोस्टगार्ड की सीईओ वर्जीनिया मैकवीया ने कहा, टक्कर के बाद जब आग लगी और तेल फैलने लगा भारी मात्रा में प्रदूषण फैला. हालांकि, किसी और जहाज से किसी तरह की दिक्कत की रिपोर्ट हमें नहीं मिली है. कोस्टगार्ड ने बताया कि 36 लोगों को बचा लिया गया है और सुरक्षित रूप से किनारे पर पहुंचा दिया गया है. जैसे ही यह हादसा हुआ विंडकैट ने अपने दो जहाज उतार दिए. तुरंत बचाव अभियान शुरू किया गया और आधे घंटे के अंदर 17 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया था.
अभी कहां जहाज
मैकवीया ने बताया कि पुर्तगाल के जहाज सोलोंग को टग करके घटनास्थल से काफी दूर एक सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है. स्टेना इमैक्युलेट अभी भी लंगर पर है. जरूरत पड़ने पर सुरक्षा उपकरण भी तैनात किए गए हैं. जहाज पर कोई आग की लपटें दिखाई नहीं दे रही हैं. कल जहाज की फिर जांच की जाएगी. दोनों जहाजों के मालिक बचाव टीम के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि इस संकट से निपटा जा सके.
March 12, 2025, 20:45 IST
अमेरिकी शिप को टक्कर मारने वाले जहाज का कप्तान तो रूसी निकला
-
Fashion16 hours ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment16 hours ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Fashion16 hours ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment16 hours ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports16 hours ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Business16 hours ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment16 hours ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Sports16 hours ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors