Sports
FIFA World Cup Final Live Streaming: खिताबी मैच में Messi vs Mbappe की टक्कर देखने को फैन्स बेकरार, यहां है सारे सवालों के जवाब – fifa world cup final live streaming in india lionel messi vs kylian mbappe who will lift trophy

Last Updated:
FIFA World Cup Live Streaming आज रात वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाने वाली विजेता टीम का नाम सामने आ जाएगा. एक तरफ लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना तो दूसरी तरफ होगी एमबाप्पे की फ्रांस. दोनों ही धाकड़ खिलाड़ी है और फैन फॉल…और पढ़ें

FIFA World Cup Live Streaming: सबसे बड़ा स्टेडियम, वर्ल्ड कप फाइनल का मुकाबला, कैसे देखें मेसी-एमबाप्पे की रोचक जंग- AP
नई दिल्ली. कतर फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फैसले की घड़ी अब करीब आ चुकी है. आज रात वर्ल्ड कप ट्रॉफी उठाने वाली विजेता टीम का नाम सामने आ जाएगा. एक तरफ लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना तो दूसरी तरफ होगी एमबाप्पे की फ्रांस. दोनों ही धाकड़ खिलाड़ी है और फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है. फैंस मुकाबले के कांटे के होने की पूरी उम्मीद लगाए बैठे हैं.
अर्जेंटीना ने क्रोएशिया को 3-0 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी तो वहीं फ्रांस ने मोरक्को की टीम के खिलाफ 2-0 की जीत दर्ज की थी. डिफेंडिंग चैंपियन या फिर फाइनल से पहले संन्यास की घोषणा कर चुके मेसी की अर्जेंटीना कौन जीतेगा खिताब.
अरे यार दिल कहता है Messi नहीं? लेकिन Mbappe भी… फीफा विश्व कप फाइनल से पहले क्या बोल गए SRK
एमबाप्पे vs मेसी
इस टूर्नामेंट में मेसी और एमबाप्पे के रिकॉर्ड पर नजर डाले तो फ्रांस के कप्तान आगे नजर आते हैं. उन्होंने अब तक 6 मैच खेलकर 6 गोल मारे हैं. वहीं मेसी ने इतने ही मुकाबले खेलने के बाद 1 कम 5 गोल मारे हैं.
कहां खेला जाना है फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच?
अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच कतर फीफा वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले को दोहा लुसैल स्टेडियम में खेला जाना है. लुसैल स्टेडियम कतर का सबसे बड़ा स्टेडियम है और यहां पर एक वक्त में तकरीबन 89 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता है.
FIFA World Cup Final : सुनील गावस्कर ने बताया कौन बनेगा चैंपियन? सचिन तेंदुलकर से है खास कनेक्शन…
कब खेला जाना है फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच?
फ्रांस और अर्जेंटीना के बीच होने वाले कतर फीफा वर्ल्ड कप फाइनल मैच को भारतीय समय के मुताबिक रात 8.30 बजे से खेला जाना है.
कहां देखें फ्रांस-अर्जेंटीना के बीच फाइनल मैच?
कतर फीफा वर्ल्ड कप फाइनल मैच को भारत में स्पोर्ट्स 18 और स्पोर्ट्स18 HD चैनल पर देखा जा सकता है. जबकि Jio Cinema ऐप पर भी इसको फ्री में देखा जा सकता है.
New Delhi,Delhi
December 18, 2022, 11:22 IST
Messi vs Mbappe की टक्कर देखने को बेकरार, यहां है सारे सवालों के जवाब
Sports
LIVE FIFA World CUP Points Table: लियोनल मेसी की टीम को करना पड़ा हार का सामना, प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलफेर – fifa world cup 2022 points table football world cup team standing

Last Updated:
फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत हो चुकी है. मंगलवार को अर्जेंटीना की हार ने प्वाइंट्स टेबल पर बड़ा उलटफेर किया है. ग्रुप सी में अर्जेंटीना को हराने के बाद सऊदी अरब ने सूची में पहले स्थान पर जगह बना ली है.

फीफा वर्ल्ड कप में सऊदी अरब के खिलाफ अर्जेंटीना को हार का सामना करना पड़ा है. (AP)
नई दिल्ली. फीफा वर्ल्ड कप के रोमांचक सीजन की शुरुआत हो चुकी है. इस सीजन की शुरुआत में ही बड़े उलटफेर देखने को मिले हैं. पहले कतर की ऐतिहासिक हार ने सभी को हैरान कर दिया, उसके बाद अब अर्जेंटीना की हार ने भी समीकरण बदलकर रख दिया है. मेसी की टीम ने वर्ल्ड कप में हार के साथ शुरुआत की है. अब देखना दिलचस्प होगा कि टूर्नामेंट में टीम वापसी करने में कामयाब हो पाती है या नहीं. सऊदी अरब से हार के बाद ग्रुप सी में अर्जेंटीना नंबर 4 पर है.
सऊदी अरब ने वर्ल्ड कप के पहले ही मुकाबले में जीत दर्ज कर टॉप पर अपनी जगह पक्की कर ली है. दूसरे और तीसरे नंबर पर पोलैंड और मैक्सिको की टीम है. वहीं, ग्रुप A और B की सभी 8 टीमों ने एक-एक मुकाबला खेल लिया है. यहां इक्वाडोर ने कतर के खिलाफ पहले ही मैच में ऐतिहासिक शिकस्त दी थी. जबकि नीदरलैंड ने सेनेगल के खिलाफ जीत दर्ज की है. ग्रुप बी की बात करें तो इंग्लैंड ने अपनी पहली जीत के साथ टॉप पर जगह बना रखी है. वहीं, ईरान को शिकस्त झेलनी पड़ी और यूएसए और वेल्स के बीच मैच ड्रॉ साबित हुआ.
ग्रुप डी में फ्रांस टॉप पर
ग्रुप डी में फ्रांस की टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ की और टॉप पर अपनी जगह पक्की कर ली है. वहीं, तुनूशिया और डेनमार्क के बीच मुकाबला ड्रॉ रहा जिसके बाद दोनों टीमों ने दूसरे और तीसरे नंबर पर जगह बना रखी है. लिस्ट में चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है जिसे पहले ही मुकाबले में फ्रांस के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
कैसे फाइनल तक पहुंचेगी टीमें
इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमों ने भाग लिया है. जिसमें 4-4 के 8 ग्रुप बनाए गए हैं, प्रत्येक टीम अपने ही ग्रुप की टीमों से मैच खेलेंगी. उसके बाद सभी ग्रुप से 2-2 टीमें सुपर-16 राउंड में प्रवेश करेंगी. वहां, कुल 8 मुकाबले खेले जाएंगे, यहां से जीतने वाली 8 टीमें क्वार्टरफाइनल में प्रवेश करेंगी. उसके बाद 4 टीमें सेमीफाइल में जगह बनाएंगी और अंत में 18 नवंबर को दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
Delhi,Delhi,Delhi
November 23, 2022, 11:29 IST
लियोनल मेसी की टीम को करना पड़ा हार का सामना, प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलफेर
Sports
FIFA World Cup: जापान पर जीत दर्ज कर जर्मनी 2018 की कड़वी यादों को पीछे छोड़ना चाहेगा – fifa world cup germany would like to leave behind the bitter memories of 2018 by winning over japan

Last Updated:
FIFA World Cup 2022: जर्मनी की टीम जापान के खिलाफ अपने दमदार प्रदर्शन से उन संदेहों को मिटा सकती है, जो पिछले वर्ल्ड कप से शुरू हुए हैं. टीम अगर इस मैच में जीत दर्ज करती है तो वह अपने फैंस को भी आने वाले मुकाबल…और पढ़ें

जर्मनी टीम जापान बड़ी जीत दर्ज कर 2018 की कड़वी यादों को भुलाना चाहेगी. (FIFA Twitter Page)
दोहा. वर्ल्ड कप 2018 में ग्रुप चरण से बाहर होने का दंश झेलने वाली जर्मनी की फुटबॉल टीम बुधवार को जापान के खिलाफ जब मैदान में उतरेगी तो उसकी कोशिश जीत के साथ 4 साल पहले की कड़वी यादों को भूलना होगा. रूस में 2018 वर्ल्ड कप में 2014 की चैम्पियन टीम पहले दौर से ही बाहर हो गयी थी. चार बार की चैम्पियन जर्मनी की टीम इस टूर्नामेंट में पहली बार शुरुआती दौर से बाहर हुई थी.
यह जर्मनी का 110वां वर्ल्ड कप मैच होगा और टीम इसमें दमदार प्रदर्शन कर उन संदेहों को मिटा सकती है, जो पिछले विश्व कप से शुरू हुई है. टीम अगर इस मैच में जीत दर्ज करती है तो वह अपने फैंस को भी मैच देखने के लिए प्रेरित करेगी. असल में, जर्मनी टीम के फैंस खराब प्रदर्शन के साथ ही कतर के मानवाधिकार रिकॉर्ड के कारण टूर्नामेंट का बहिष्कार कर रहे हैं.
7वां वर्ल्ड कप खेलने उतरेगी जापानी टीम
जापान के बाद जर्मनी के सामने रविवार को स्पेन और फिर एक दिसंबर को ग्रुप ई में अपने अंतिम मैच में कोस्टा रिका की चुनौती होगी. जापान की 7वीं बार वर्ल्ड कप में खेलेगा और टीम पहली बार क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी. जापान के कोच हाजिमे मोरियासु ने मंगलवार को कहा, “हमारा लक्ष्य अंतिम 16 में पहुंचने का है. इसके बाद हम और आगे जाना चाहेंगे. हमारे लिए यह इतिहास बदलने वाला होगा, यही हमारा लक्ष्य है.”
FIFA World Cup 2022: जश्न में डूबा सऊदी अरब, किंग सलमान ने कर दिया ये बड़ा ऐलान
FIFA World Cup: जापान पर जीत दर्ज कर जर्मनी 2018 की कड़वी यादों को पीछे छोड़ना चाहेगा
लेरॉय साने के बगैर उतरेगी जर्मनी
जर्मनी की टीम बायर्न म्यूनिख के विंगर लेरॉय साने के बिना होगी, जो घुटने में समस्या के कारण मंगलवार के अभ्यास सत्र से दूर रहे थे. उनकी जगह टीम में उन्नीस वर्षीय मिडफील्डर जमाल मुसियाला को मिलने की संभावना है. जर्मनी की टीम हालांकि अभ्यास मैच में ओमान के खिलाफ विश्वास आत्मविश्वास बढ़ाने वाला प्रदर्शन नहीं कर सकी थी. टीम ने निकलास फुलक्रग के गोल से 1-0 की जीत दर्ज की लेकिन इस मुकाबले में उसकी रक्षापंक्ति की कमजोरी उजागर हो गई. जर्मनी की टीम ने अपने पिछले सात मैचों में से केवल एक में जीत दर्ज की है.
New-Delhi,New-Delhi,Delhi
November 23, 2022, 16:22 IST
FIFA: जापान पर जीत दर्ज कर जर्मनी 2018 की कड़वी यादों को पीछे छोड़ना चाहेगा
Sports
FIFA World Cup: सऊदी अरब से मिली हाहाकारी हार के बाद शोक में डूबा अर्जेंटीना, फैंस बोले- बिखर गईं उम्मीदें – fifa world cup argentina immersed in mourning after shocking defeat from saudi arabia hopes of fans shattered

Last Updated:
FIFA World Cup 2022: मेसी की अर्जेंटीना टीम के लिए सऊदी अरब से मिली हार वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़ी उलटफेरों में से एक थी, वही टीम है, जिसने पिछले साल कोपा अमेरिका चैम्पियनशिप सहित जीत 36 मैचों से जीत और …और पढ़ें

सऊदी अरब से मिली चौंकाने वाली हार के बाद गम डूबा में अर्जेंटीना. (Twitter Screengrab)
नई दिल्ली. अर्जेंटीना कतर वर्ल्ड कप में सऊदी अरब से मिली हार के बाद शोक में डूब गया है. फैंस रो रहे हैं, उन्होंने टीम की हार के साथ ही अपनी उम्मीदों को टीवी पर बिखरते देखा. ब्यूनस आयर्स में जमा अर्जेंटीना के फैंस ने कतर में वर्ल्ड कप में अपनी फुटबॉल टीम के अपमान को देखा. दुखी और गमगीन अर्जेंटीना के फैंस को अब भी यकीन नहीं हो रहा है कि उनकी टीम सऊदी अरब से हार गई है.
लियोनेल मेसी की अर्जेंटीना टीम के लिए सऊदी अरब से मिली हार वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे बड़ी उलटफेरों में से एक था, यह वही टीम है, जिसने पिछले साल की कोपा अमेरिका चैम्पियनशिप सहित जीत 36 मैचों से जीत और बराबरी के मुकाबले खेले हैं और इस हार के साथ ही वह लय भी समाप्त हो गई. फुटबॉल के दीवाने इस गर्वित देश ने फाइनल में पहुंचने के 8 साल बाद वर्ल्ड कप के दावेदारों के साथ कतर वर्ल्ड कप खेलने आया है.
आगे की राह और कठिन हुई
फैंस ने कहा, “किसी ने इसकी उम्मीद नहीं की थी. हमने सोचा था कि पहले तीन मैच आसानी से जीत लेंगे, लेकिन इस हार के बाद आगे की राह अब और अधिक जटिल हो गई है.”
वैसे मैच की शुरुआत काफी अच्छी हुई थी, जब मेसी ने मैच के 10वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी, तब फैंस खुशी से चिल्लाते हुए अपनी कुर्सियों से उछल पड़े. एक फैंस ने कहा, “मैं वास्तव में बहुत दुखी महसूस कर रही हूं. खेल इस तरह के उत्साह के साथ शुरू हुआ, जीतने की इतनी इच्छा के साथ, और अचानक खेल बदल गया.”
FIFA World Cup 2022 में बड़ा उलटफेर, सऊदी अरब ने अर्जेंटीना को चौंकाया; काम न आया मेसी का गोल
FIFA World Cup 2022: जश्न में डूबा सऊदी अरब, किंग सलमान ने कर दिया ये बड़ा ऐलान
टीम को माराडोना जैसे खिलाड़ी की जरूरत
एक फैंस ने कहा, “खिलाड़ी बहुत आश्वस्त थे, जबकि प्रतिद्वंद्वी टीम ने प्रत्येक चाल में अपना जीवन लगा दिया, क्योंकि वे जानते थे कि वे एक महान टीम का सामना कर रहे हैं. उनके लिए अच्छा काम किया.” एक अन्य फैंस ने कहा, “इस वर्ल्ड कप (डिएगो) माराडोना की जरूरत है.” उन्होंने अर्जेंटीना के महान खिलाड़ी का जिक्र करते हुए कहा, जिनकी मौत 2020 में हो गई.
अब सबकी निगाहें शनिवार को मैक्सिको के खिलाफ होने वाले मैच पर टिकी हैं कि क्या टीम अपनी किस्मत पलट पाती है या नहीं.
November 23, 2022, 18:59 IST
FIFA World Cup: सऊदी अरब से मिली हाहाकारी हार के बाद शोक में डूबा अर्जेंटीना
-
Fashion16 hours ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment16 hours ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Fashion16 hours ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment16 hours ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports16 hours ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Business16 hours ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment16 hours ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Sports16 hours ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors