Connect with us

Sports

91 रन पर पूरी टीम ढेर… 9 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड स्वाहा, 8 बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा

Published

on

Last Updated:

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर पहले टी20 में शर्मनाक हार मिली है. मेजबान न्यूजीलैंड ने न्यूजीलैंड को पूरे 20 ओवर भी नहीं खेलने दिया. उसके दो गेंदबाजों ने मिलकर पाकिस्तान टीम को 91 रन पर ढेर कर दिया…और पढ़ें

91 रन पर पूरी टीम ढेर... 9 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड स्वाहा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 9 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा.

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हाल बेहाल है. चैंपियंस ट्रॉफी में दुर्गति होने के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर भी हार उसका पीछा नहीं छोड़ रही है. 5 मैचों की सीरीज के पहले टी20 में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. पाकिस्तान की टीम पहले टी20 में पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 91 रन पर ढेर हो गई. 8 पाकिस्तानी बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बगैर खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में अपना सबसे कम स्कोर बना डाला. उसने 9 साल पुराना अपना अनचाहा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

इससे पहले पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के खिलाफ 2016 में 101 रन बनाए थे जो उसका इस फॉर्मेट में न्यूनतम स्कोर था. लेकिन पाकिस्तान ने अपने इस रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया. न्यूजीलैंड में पाकिस्तान का टी 20 में सबसे कम स्कोर क्रोइस्टर्च में 91 रन और वेलिंगटन में 101 रन है. पाकिस्तान के दोनों ओपनर्स बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए.

इधर गर्लफ्रेंड संग ऋषभ पंत का वीडियो वायरल, उधर फैंस को सताई उर्वशी रौतेला की चिंता, बोले- अब उनका क्या होगा…

हाल में अपनी मेजबानी में हुई 50 ओवरों के फॉर्मेट की चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं जीत पाने के बाद पाकिस्तान की टीम में कई बदलाव किये गए . सलमान आगा पहली बार कप्तानी कर रहे हैं और अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी में अब हर सीरीज अहम है. पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड के तेज आक्रमण का सामना नहीं कर सकी और 18.4 ओवर में 91 रन पर आउट हो गई. यह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान का पांचवां न्यूनतम स्कोर है.

न्यूजीलैंड ने 10.1 ओवर में एक विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया. टिम सीफर्ट ने 29 गेंद में 44 और फिन एलेन ने 17 गेंद में 29 रन बनाए. टिम रॉबिनसन 18 रन बनाकर नाबाद रहे. मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की जगह खेल रहे पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हारिस और हसन नवाज खाता भी नहीं खोल सके. पहले छह ओवर में पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 14 रन था. न्यूजीलैंड के लिये काइल जैमीसन ने आठ रन देकर तीन और जैकब डफी ने 14 रन देकर चार विकेट लिए. दूसरा मैच मंगलवार को डुनेडिन में खेला जाएगा.

homecricket

91 रन पर पूरी टीम ढेर… 9 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड स्वाहा

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sports

कौन हैं आईपीएल के 5 सबसे युवा क्रिकेटर … एक की उम्र 13 साल

Published

on

आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होगा.इस बार इस लीग में सबसे कम उम्र के वैभव सूर्यवंशी हैं. जो पहला मैच खेलते ही इतिहास रच देंगे. वैभव से लेकर मुशीर खान तक 5 ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल के इस एडिशन में सबसे कम उम्र में शामिल हैं.

Continue Reading

Sports

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड टी20: लाइव स्ट्रीमिंग और स्क्वॉड जानकारी

Published

on

Last Updated:

How to Watch pakistan vs new zealand t20 series live: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम 16 मार्च से टी20 सीरीज के लिए आमने सामने होगी. अगर आप इंटरनेशनल क्रिकेट की दो बड़ी टीम न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होने वा…और पढ़ें

PAK vs NZ: 16 मार्च से शुरू हो रही टी20 सीरीज, किस चैनल पर देख पाएंगे लाइव?

16 मार्च से शुरू हो रही पाकिस्तान- न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज.

हाइलाइट्स

  • पाकिस्तान-न्यूजीलैंड टी20 सीरीज 16 मार्च से शुरू होगी.
  • सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर होगी.
  • मैचों का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा.

नई दिल्ली. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pak vs Nz) की टीम 16 मार्च से टी20 सीरीज के लिए आमने सामने होगी. दोनों टीमों के स्क्वॉड का ऐलान हो गया है. पाकिस्तान की कमान सलमान अली आगा के हाथ में होगी तो वहीं, न्यूजीलैंड की कमान माइकल ब्रेसवेल के हाथों में होगी. भारत में 22 मार्च से आईपीएल 2025 शुरू हो रहा है. उससे पहले भारतीय फैंस के लिए कोई बड़ा इवेंट नहीं है.

लेकिन आपको निराश होने की जरूरत नहीं है. अगर आप इंटरनेशनल क्रिकेट की दो बड़ी टीम न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाली टी20 सीरीज लाइव देखना चाहते हैं तो हम आपको इसका उपाय बताने जा रहे हैं. 16 मार्च से शुरू होने वाली इस सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर उपलब्ध होगी. भारत में बैठे फैंस लाइव प्रसारण के लिए सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जा सकते हैं. सभी मैच सुबह 6.45 बजे शुरू होंगे.

धनश्री को जला रहे युजवेंद्र चहल? कहा- ‘हमारी प्राइवेसी भी…’ कुछ इस तरह मनाई होली

टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम- माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), फिन एलन, मार्क चैपमैन, जैकब डफी, ज़कारी फाउलकेस (4 और 5 मैच के लिए), मिशेल हे, मैट हेनरी ( 4 और 5 मैच के लिए), काइल जैमीसन (1, 2 और 3 मैच के लिए), डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, विल ओ’रूर्के (1, 2 और 3 मैच के लिए), टिम रॉबिन्सन, बेन सियर्स, टिम सीफ़र्ट और ईश सोढ़ी

टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम- सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन नवाज, जहांदाद खान, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हारिस, मुहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफयान मोकिम और उस्मान खान

homecricket

PAK vs NZ: 16 मार्च से शुरू हो रही टी20 सीरीज, किस चैनल पर देख पाएंगे लाइव?

Continue Reading

Sports

हैरी ब्रूक क्यों हुए बैन? आईपीएल 2025 में किस टीम की ओर से खेलने वाले थे, BCCI ने पहली बार उठाया ये सख्त कदम

Published

on

Last Updated:

इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने आईपीएल 2025 से अपना वापस ले लिया है. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलना था. ऐसा दूसरी बार हुआ है जब ब्रूक ने आईपीएल शुरू होने के ऐन वक्त पहले टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ल…और पढ़ें

हैरी ब्रूक क्यों हुए बैन? आईपीएल 2025 में किस टीम की ओर से खेलने वाले थे

इस नियम की वजह से आईपीलए से बैन हुए हैरी ब्रूक.

हाइलाइट्स

  • हैरी ब्रूक ने लगातार दूसरी बार आईपीएल से नाम वापस लिया
  • बीसीसीआई ने आईपीएल के इतिहास में पहली बार लिया ये फैसला
  • हैरी ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलना था आईपीएल

नई दिल्ली. हैरी ब्रूक इंग्लैंड के उभरते हुए स्टार क्रिकेटर हैं. लेकिन इस खिलाड़ी ने आईपीएल शुरू होने से पहले कुछ ऐसा कर दिया, जो बीसीसीआई को नागवार गुजरा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ब्रूक पर 2 साल का प्रतिबंध लगा दिया है. अब ये खिलाड़ी आईपीएल में दो साल तक नहीं खेल सकता है. ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल ऑक्शन 2025 में 6.25 करोड़ में खरीदा था. लेकिन इस बल्लेबाज ने नेशनल ड्यूटी की प्रतिबद्धता का राग अलापते हुए आईपीएल के आगामी सीजन से ऐन वक्त पहले अपना नाम वापस ले लिया.बीसीसीआई ने इसके बाद ब्रूक पर कड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें दो साल के लिए आईपीएल में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया.

बीसीसीआई (BCCI) के एक ऑफिशिल ने बताया कि आईपीएल नियमों के मुताबिक, ‘हैरी ब्रूक (Harry Brook) पर दो साल का प्रतिबंध लगाने के बारे में ईसीबी और ब्रूक को आधिकारिक सूचना भेज दी है. जिसके बारे में पिछले साल आईपीएल नीलामी के लिए अपना नाम रजिस्टर्ड करने से पहले प्रत्येक खिलाड़ी को सूचित किया गया था. यह बोर्ड द्वारा निर्धारित नीति है और प्रत्येक खिलाड़ी को इसका पालन करना होगा.’
ब्रूक पर यह बैन 2025 से लेकर 2026 तक लागू रहेगा. पिछले साल बीसीसीआई ने यह नियम लागू किया था कि अगर जो भी विदेशी खिलाड़ी ऑक्शन के लिए खुद का नाम रजिस्टर्ड करता है और उसकी बोली लगती है. इसके बाद वह टूर्नामेंट शुरू होने से पहले खुद को अनुपलब्ध बताता है उसपर दो साल का बैन लगेगा.

मेरे लिए खेलना अब…’ संन्यास की अफवाहों पर विराट कोहली का आया बयान, फैंस के नाम दिया इमोशनल मैसेज

हैरी ब्रूक ने इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलने को तवज्जो देने का हवाला देते हुए इस बार आईपीएल से हटने का फैसला किया था.पिछले साल भी वह टूर्नामेंट से बाहर इसलिए हो गए थे क्योंकि उनकी दादी का निधन हो गया था.इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर कहा था कि उन्होंने इस आईपीएल से अपना नाम क्यों वापस लेने का फैसला किया है.ब्रूक ने फैंस से माफी भी मांगी थी.इंग्लैंड को जून में भारत की मेजबानी करनी है. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी.इसके बाद नवंबर में इंग्लैंड को एशेस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है.

दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 में अपना पहला मैच 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगी. यह मैच दिल्ली कैपिटल्स के दूसरे होम ग्राउंड यानी विशाखापत्तनम में डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा. भारतीय समय के मुताबिक मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा.

आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स स्क्वॉड: अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), जेक-फ्रेजर मैकगर्क, करुण नायर, फाफ डुप्लेसिस, डोनोवन फरेरा, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, आशुतोष शर्मा, दर्शन नालकंडे, विपराज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार एल, त्रिपुराण विजय, माधव तिवारी, मिचेल स्टार्क, टी नटराजन, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार, दुष्मंता चमीरा, कुलदीप यादव.

homecricket

हैरी ब्रूक क्यों हुए बैन? आईपीएल 2025 में किस टीम की ओर से खेलने वाले थे

Continue Reading

TRENDING