Sports
7 लाख महीने का खर्चा…तलाक के बाद मोहम्मद शमी एक्स वाइफ को कितना Maintenance देते हैं

Sports
बांग्लादेश क्रिकेट टीम मई में पाकिस्तान दौरे पर, खेलेगी वनडे और टी-20.

Last Updated:
BAN vs PAK: बांग्लादेश क्रिकेट टीम मई में पाकिस्तान का दौरा करेगी, जिसमें तीन वनडे और तीन टी-20 मैच होंगे. यह श्रृंखला पाकिस्तान सुपर लीग के 10वें सीजन के बाद खेली जाएगी.

बांग्लादेश VS पाकिस्तान
कराची: बांग्लादेश क्रिकेट टीम मई में सफेद गेंद की श्रृंखला के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी, जिसमें तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे. सीरीज 11 अप्रैल से 18 मई तक होने वाले पाकिस्तान सुपर लीग के दसवें सत्र के बाद खेली जाएगी.
यह श्रृंखला फ्यूचर टूर कार्यक्रम का हिस्सा नहीं थी, लेकिन दोनों टीमों की व्यस्तताओं के कारण इसे स्थगित किया गया.
चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष फारूक अहमद के पाकिस्तान दौरे के समय दोनों बोर्ड मई में श्रृंखला कराने पर राजी हुए. बांग्लादेश ने पिछले साल पाकिस्तान दौरे पर दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला 2-0 से जीती थी.
New Delhi,Delhi
March 17, 2025, 21:26 IST
अब पाकिस्तान का दौरा करेगा बांग्लादेश, मई में होंगे तीन वनडे और तीन टी-20 मैच
Sports
आईपीएल 2025: अजामतुल्लाह उमरजई व्यक्तिगत कारणों से पंजाब किंग्स से देर से जुड़ेंगे

Last Updated:
IPL 2025: अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजामतुल्लाह उमरजई व्यक्तिगत कारणों से 22 मार्च से शुरू होने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अपनी टीम पंजाब किंग्स से देर से जुड़ पाएंगे.

पंजाब किंग्स को ज्वाइन करने वाला था ये खतरनाक खिलाड़ी.
हाइलाइट्स
- अजामतुल्लाह उमरजई व्यक्तिगत कारणों से टीम से देर से जुड़ेंगे.
- पंजाब किंग्स का पहला मैच 25 मार्च को गुजरात टाइटंस से होगा.
- उमरजई को आईपीएल 2025 ऑक्शन में 2.40 करोड़ में खरीदा गया.
नई दिल्ली. आईपीएल 2025 (Indian Premier League 2025) 22 मार्च से शुरू हो रहा है. पंजाब किंग्स को अपना पहला मैच 25 मार्च को खेलना है जो कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ है. अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजामतुल्लाह उमरजई व्यक्तिगत कारणों से 22 मार्च से शुरू होने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अपनी टीम पंजाब किंग्स से देर से जुड़ पाएंगे.
आईपीएल के एक सूत्र ने कहा,‘‘उमरजई के घर में कुछ समस्या है. वह मई तक भारत में रहेंगे. लेकिन वह टीम के साथ कुछ दिन बाद जुड़ेंगे. टीम के अन्य विदेशी खिलाड़ी आज से पहुंचना शुरू हो गए हैं.’’ इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन ने सोमवार को कहा कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन एलिस एकमात्र विदेशी खिलाड़ी हैं जो अभी तक टीम से नहीं जुड़े हैं. रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे सहित अन्य सभी यहां पहुंच गए हैं. नाथन जल्द ही टीम में शामिल होंगे.’’
19831 रन, 53 शतक, 6 डबल सेंचुरी… IPL में क्यों नहीं खेलता ये क्रिकेटर, दांव लगाने से डरती है फ्रेंचाइजी
गुजरात टाइटंस में कप्तान शुभमन गिल रविवार रात टीम में शामिल हो गए, जबकि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स के आने का इंतजार है. एक सूत्र ने कहा, ‘‘ग्लेन कल तक टीम से जुड़ जाएंगे.’’ पंजाब किंग्स के विदेशी खिलाड़ी सोमवार से आ रहे हैं लेकिन आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर उमरजई 20 मई को ही टीम से जुड़ पाएंगे. पंजाब किंग्स की टीम सत्र का अपना पहला मैच 25 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी.
बता दें कि अजामतुल्लाह उमरजई को आईपीएल 2025 के ऑक्शन में 2.40 करोड़ रुपए में खरीदा गया है. उनका बेस प्राइस 1.50 करोड़ था. अफगानिस्तान के इस पेसर ने चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने 3 मैचों में कुल 7 विकेट अपने नाम किए थे. उन्होंने 20 के औसत से रन दिए थे जबकि 6.72 की इकॉनमी से बॉलिंग की थी. अब देखना होगा कि आईपीएल में वे कैसा परफॉर्म करते हैं.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 17, 2025, 21:28 IST
पंजाब किंग्स को ज्वाइन करने वाला था ये खतरनाक खिलाड़ी, घर में हो गई प्रॉब्लम
Sports
हार्दिक पंड्या पर बैन… चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच में कौन करेगा मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रेस में 2 दिग्गज

Last Updated:
हार्दिक पंड्या आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में नहीं खेलेंगे. मुंबई इंडियंस पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगी. लेकिन इस मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या नहीं खेलेंगे क्योंकि उनपर एक मैच का बैन लगा…और पढ़ें

हार्दिक पंड्या सीएसके खिलाफ मैच में कप्तानी नहीं कर पाएंगे.
हाइलाइट्स
- हार्दिक पंड्या पर एक मैच का बैन है
- मुंबई इंडियंस को पहले मैच में चेन्नई से भिड़ना है
- हार्दिक ने पिछले सीजन 3 बार एक ही गलती की थी
नई दिल्ली. आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होगा. पहला मैच मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट के दूसरे दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे. दिन के पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने राजस्थान रॉयल्स होगी जबकि शाम के मैच में मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उनपर एक मैच का प्रतिबंध है. क्रिकेट में मुंबई और चेन्नई के मैच को अल क्लासिको का नाम दिया गया है. पंड्या के पहले मैच में नहीं उतरने से उनकी जगह मुंबई की कप्तानी चेन्नई के खिलाफ कौन करेगा.फैंस इसके बारे जानने को उत्सुक हैं.तो यह खबर आपके लिए है.
मुंबई इंडियंस अपने पहले मैच में चेन्नई में सीएसके (MI vs CSK) से 23 मार्च को भिड़ेगी. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल के शुरुआती कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे. इसलिए वो चेन्नई के खिलाफ कप्तानी नहीं कर सकते. मतलब साफ है कि वो कप्तानी की रेस में नहीं हैं. इसके बाद रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव रेस में हैं. दोनों में से कोई भी सीएसके के खिलाफ कप्तानी कर सकता है.रोहित ने हाल में अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी दिलाई है जबकि उनकी अगुआई में मुंबई इंडियंस 5 बार आईपीएल में चैंपियन रह चुकी है.
BCCI ने ‘धोखेबाज’ क्रिकेटर को सिखाया सबक… IPL से 2 साल के लिए किया बैन, नियमों की उड़ाई थी धज्जियां
दूसरी ओर, टीम इंडिया के टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव को भले कप्तानी करते ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन उनका रिकॉर्ड शानदार है. सूर्यकुमार यादव 23 टी20 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं जहां भारत को 18 में जीत मिली है जबकि 4 में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. देखना होगा कि रोहित कप्तानी स्वीकार करते हैं या नहीं. अगर रोहित ने कप्तानी करने से इनकार किया तो फिर सूर्यकुमार यादव महेंद्र सिंह धोनी की टीम सीएसके के खिलाफ कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.
चेन्नई सुपरकिंग्स की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में है.दोनों टीमों के कप्तान भारतीय हो सकते हैं. पिछली बार हार्दिक पंड्या को तीन बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया. जिसके बाद नियम के मुताबिक उनपर एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया गया. मुंबई इंडियंस को लीग स्टेज के आखिरी मैच में तीसरी बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया.
New Delhi,Delhi
March 13, 2025, 22:39 IST
हार्दिक पंड्या पर बैन…चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में कौन होगा मुंबई का कप्तान
-
Fashion3 days ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment3 days ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Fashion3 days ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment3 days ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports3 days ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Business3 days ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment3 days ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Sports3 days ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors