Sports
51 की उम्र में सचिन तेंदुलकर ने घुटने टेक मारा ऐसा अपर कट, देखते रह जाएंगे

Last Updated:
India Masters win IML title सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडियन मास्टर्स टीम ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के फाइनल में वेस्टइंडीज मास्टर्स को हराकर खिताब जीता. फाइनल में 51 साल के मास्टर ब्लास्टर ने ऐसे ऐसे शॉट्स…और पढ़ें

सचिन तेंदुलकर ने वेस्टइंडीज मास्टर्स के खिलाफ लगाए शानदार शॉट्स
हाइलाइट्स
- इंडिया मास्टर्स ने IML का खिताब जीता.
- सचिन की कप्तानी में टीम ने वेस्टइंडीज को हराया.
- रायडू की फिफ्टी ने जीत में अहम भूमिका निभाई.
नई दिल्ली. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडियन मास्टर्स टीम ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) के फाइनल में वेस्टइंडीज मास्टर्स को हराकर खिताब जीता. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्रायन लारा की टीम 148 रन के स्कोर पर ही सिमट गई. अंबाती रायडू की तूफानी फिफ्टी के दम पर इंडिया मास्टर्स ने 17.1 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम की.
वेस्टइंडीज के खिलाफ फाइनल में सचिन तेंदुलकर ने अपने मशहूर शॉट्स खेले और इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) के आखिरी मुकाबले में फैंस को भरपूर मजा दिया. 51 साल की उम्र में उन्होंने अपर कट लगाए और साथ ही घुटने टेक कर ऐसे शॉट्स लगाए जिसने देखने वालों को पुराने सचिन की याद दिला दी.
𝐓𝐫𝐚𝐝𝐞𝐦𝐚𝐫𝐤 𝐓𝐞𝐧𝐝𝐮𝐥𝐤𝐚𝐫 Upper cut!
Watch the Grand Finale LIVE now on @JioHotstar, @Colors_Cineplex & @CCSuperhits! #IMLT20 #TheBaapsOfCricket #IMLonJioHotstar #IMLonCineplex pic.twitter.com/N7u94Tfp8h
— INTERNATIONAL MASTERS LEAGUE (@imlt20official) March 16, 2025
Sports
चंदौली में पहली बार आधुनिक क्रिकेट टूर्नामेंट 15 मार्च से शुरू होगा.

Last Updated:
चंदौली में पहली बार आधुनिक क्रिकेट टूर्नामेंट सीसीसीएल का आयोजन 15 मार्च से होगा. 6 प्रमुख टीमें हिस्सा लेंगी. मैचों का लाइव प्रसारण सोशल मीडिया पर किया जाएगा.

cricket tournament
हाइलाइट्स
- चंदौली में 15 मार्च से सीसीसीएल टूर्नामेंट शुरू होगा.
- 6 प्रमुख टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी.
- मैचों का लाइव प्रसारण सोशल मीडिया पर होगा.
चंदौली: चंदौली में पहली बार नए ज़माने का क्रिकेट टूर्नामेंट होने जा रहा है. कैलावर के एसकेएस मॉडर्न कॉलेज के मैदान में 15 मार्च से चंदौली क्रिकेट लीग (सीसीसीएल) शुरू होगा.
6 प्रमुख टीमें लेंगी हिस्सा
प्रतियोगिता के आयोजक प्रभात कुमार यादव ने लोकल 18 को बताया कि इस प्रतियोगिता से जिले के क्रिकेट के अच्छे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा. इसमें 6 बड़ी टीमें हिस्सा लेंगी. इनमें मुगलसराय की ड्रीम गुरुकुल इंडियन, कैलावर की एसकेएस स्कूल सुपर किंग, तिरगांवा मारूफपुर की जटाधार एंड गायत्री मनीष, चंदौली की अभिषेक फार्मेसी कॉलेज, भोजापुर की लक्ष्मी आईटीआई कॉलेज और ताजपुर की अंब्रोसिया एकेडमी शामिल हैं.
मैचों का सोशल मीडिया पर होगा लाइव प्रसारण
टूर्नामेंट को और भी खास बनाने के लिए मैदान के चारों ओर एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी और सभी मैचों का सीधा प्रसारण सोशल मीडिया पर भी होगा. हर मैच में अच्छा खेल दिखाने वाले खिलाड़ियों को इनाम दिए जाएंगे. टूर्नामेंट के फाइनल में जीतने वाली और दूसरे नंबर पर रहने वाली टीमों को आकर्षक इनाम दिए जाएंगे.
‘ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं’
आयोजकों का कहना है कि गाँवों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. इस टूर्नामेंट से उन प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा. नए ज़माने की खेल सुविधाओं के साथ दर्शकों को भी मज़ेदार क्रिकेट देखने को मिलेगा.
Chandauli,Uttar Pradesh
March 15, 2025, 21:26 IST
चंदौली में पहली बार शुरू होगा 15 मार्च से ‘Modern Cricket Tournament’….
Sports
Pakistan Cricket Team को Champions Trophy की मेजबानी से 85 मिलियन डॉलर का नुकसान

Last Updated:
Champions Trophy PCB: पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था पहले से ही खस्ता थी, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के बाद PCB को 85 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ. टूर्नामेंट में पाकिस्तान सिर्फ दो मैच खेल पाया और बाहर हो गया.

चैंपियंस ट्रॉफी से पाकिस्तान को 869 करोड़ रुपये का नुकसान
हाइलाइट्स
- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को 869 करोड़ रुपये का नुकसान
- चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करके लुट गया पाकिस्तान
- खिलाड़ियों की जेब पर डाका डालकर भरपाई करने का प्लान
नई दिल्ली: पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था तो पहले से ही खस्ता थी, लेकिन अब चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के बाद तो उसकी हालत बद से बदतर हो चुकी है. आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करके पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इतना नुकसान हुआ है, जितने में तो एक दुनिया के सबसे महंगे फाइटर जेट में से एक F-35 खरीदा जा सकता था. रिपोर्ट्स की माने तो चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करके PCB को 85 मिलियन अमरीकी डॉलर (869 करोड़ रुपये) की चपत लगी है.
हैरानी कि बात तो ये है कि 869 करोड़ रुपये का नुकसान खाकर पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी में सिर्फ दो ही मैच खेल पाया. लाहौर में खेले गए ओपनिंग मैच में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने रौंद डाला था. इसके बाद दुबई में भारत-पाकिस्तान की टक्कर हुई. इस मैच में भी पड़ोसियों को मुंह की खानी पड़ी. बांग्लादेश के खिलाफ उनका तीसरा और आखिरी ग्रुप मैच बिना एक भी गेंद फेंके बारिश के चलते धुल गया. इन दो हारों ने पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. इसलिए सिर्फ एक घरेलू मैच के साथ उसके अभियान का भी अंत हुआ.
IPL: सहेली से की थी शादी, पापा टेम्पो में ढोते थे सामान, टीम इंडिया ने निकाला, अब एक फोन कॉल बदलेगा लक!
टेलीग्राफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान ने अपने तीन चैंपियंस ट्रॉफी वेन्यू- रावलपिंडी, लाहौर और कराची को अपग्रेड करने के लिए लगभग 18 बिलियन पाकिस्तानी रुपये (लगभग 58 मिलियन डॉलर) खर्च किए थे. अपग्रेड करने की लागत अनुमानित बजट से 50 प्रतिशत ज्यादा थी. बाद में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी कथित तौर पर इवेंट की तैयारियों पर 40 मिलियन अमरीकी डॉलर खर्च किए. हालांकि बदले में उनकी कमाई चवन्नी भर ही हुई.
खाली-पीली दिया ऑडिशन और बन बैठी सबसे ग्लैमरस IPL एंकर, कभी खोला काला चिट्ठा, तो तलाकशुदा मुस्लिम एक्टर को बनाया शौहर
कहा जाता है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को होस्टिंग शुल्क के रूप में बदले में केवल 6 मिलियन अमरीकी डॉलर मिले थे. जब टिकट बिक्री और स्पॉन्सर्स की बात आती है, तो कमाई नगण्य थी. रिपोर्ट से ये पता चलता है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने से पीसीबी को लगभग 85 मिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान हुआ.
टीम इंडिया को करारा झटका, बुमराह-शमी-कुलदीप को फिट करने वाले डॉक्टर का इस्तीफा
इस नुकसान की भरपाई के लिए अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों की जेब पर डाका डाल रहा है. पीसीबी मैनेजमेंट ने राष्ट्रीय टी-20 चैंपियनशिप के लिए हैरान करते हुए मैच फीस में 90 प्रतिशत की कटौती करने का फैसला किया है, जबकि रिजर्व खिलाड़ियों की सैलरी में 87.5 प्रतिशत की कटौती की.
पाकिस्तान के खबर डॉन के अनुसार, ‘पीसीबी ने हाल ही में बिना किसी आधिकारिक घोषणा के मैच फीस को 40,000 रुपये से घटाकर 10,000 रुपये कर दिया था. हालांकि पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने हस्तक्षेप करते हुए इस फैसले को खारिज कर दिया और बोर्ड के घरेलू क्रिकेट विभाग को मामले पर फिर से नजर मारने का निर्देश दिया.यहां तक कि खिलाड़ियों को फाइव स्टार होटल में रुकवाने की जगह इकॉनमी होटल में ठहराने का आदेश दे दिया.
New Delhi,Delhi
March 17, 2025, 13:52 IST
चैंपियंस ट्रॉफी से पाकिस्तान को इतना नुकसान, जितने में आ जाता F-35 फाइटर विमान
Sports
कौन हैं आईपीएल के 5 सबसे युवा क्रिकेटर … एक की उम्र 13 साल

आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होगा.इस बार इस लीग में सबसे कम उम्र के वैभव सूर्यवंशी हैं. जो पहला मैच खेलते ही इतिहास रच देंगे. वैभव से लेकर मुशीर खान तक 5 ऐसे खिलाड़ी हैं जो आईपीएल के इस एडिशन में सबसे कम उम्र में शामिल हैं.
-
Fashion2 days ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment2 days ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Fashion2 days ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment2 days ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports2 days ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Business2 days ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment2 days ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Sports2 days ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors