Connect with us

Sports

2 दिन पहले हुई शादी… हनीमून के लिए विदेश निकले नीरज चोपड़ा, हिमानी मोर का अमेरिका कनेक्शन

Published

on

Last Updated:

नीरज चोपड़ा के चाचा भीम चोपड़ा ने बताया कि उनके भतीजे की शादी दो दिन पहले भारत में हुई थी. यह शादी किस जगह पर हुई, इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया. भीम चोपड़ा ने कहा कि इस समय नीरज अपनी पत्नी संग हनीमून के लिए व…और पढ़ें

2 दिन पहले हुई शादी... हनीमून के लिए  विदेश निकले नीरज चोपड़ा

शादी के बाद नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर हनीमून पर निकले.

नई दिल्ली. भारत के भाला फेंक स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने दो दिन पहले सोनीपत की हिमानी मोर से विवाह किया. स्टार खिलाड़ी 27 वर्षीय नीरज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर विवाह की घोषणा की. नीरज ने विवाह समारोह की तस्वीरों के साथ एक पोस्ट में लिखा, ‘मैंने अपने परिवार के साथ अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू किया. हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जिसने हमें इस पल तक पहुंचाया. प्यार से बंधे, हमेशा खुश रहें.’ नीरज इस समय नए एथलेटिक्स सीजन से दूर हैं. उनकी शादी की खबर सुनकर लोग हैरान हैं. क्योंकि इससे पहले नीरज ने अपनी शादी के बारे में कहीं भी कुछ भी नहीं जिक्र किया था.

नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के चाचा भीम (Bheem Chopra) ने ‘पीटीआई’ को बताया कि विवाह देश में हुआ और यह जोड़ा हनीमून के लिए रवाना हो गया है. हिमानी वर्तमान में अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं. भीम ने हरियाणा में पानीपत के पास खंडरा में अपने गांव से बताया, ‘हां, विवाह दो दिन पहले भारत में हुआ. मैं यह नहीं बता सकता कि यह कहां हुआ.’

कौन हैं हिमानी मोर? जिसे ओलंपिक चैंपियन ने बनाया लाइफ पार्टनर, कितनी पढ़ी- लिखी हैं नीरज चोपड़ा की दुल्हनिया

homesports

2 दिन पहले हुई शादी… हनीमून के लिए विदेश निकले नीरज चोपड़ा

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sports

91 रन पर पूरी टीम ढेर… 9 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड स्वाहा, 8 बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा

Published

on

Last Updated:

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड दौरे पर पहले टी20 में शर्मनाक हार मिली है. मेजबान न्यूजीलैंड ने न्यूजीलैंड को पूरे 20 ओवर भी नहीं खेलने दिया. उसके दो गेंदबाजों ने मिलकर पाकिस्तान टीम को 91 रन पर ढेर कर दिया…और पढ़ें

91 रन पर पूरी टीम ढेर... 9 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड स्वाहा

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने 9 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा.

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम का हाल बेहाल है. चैंपियंस ट्रॉफी में दुर्गति होने के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर भी हार उसका पीछा नहीं छोड़ रही है. 5 मैचों की सीरीज के पहले टी20 में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. पाकिस्तान की टीम पहले टी20 में पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 91 रन पर ढेर हो गई. 8 पाकिस्तानी बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के बगैर खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में अपना सबसे कम स्कोर बना डाला. उसने 9 साल पुराना अपना अनचाहा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.

इससे पहले पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के खिलाफ 2016 में 101 रन बनाए थे जो उसका इस फॉर्मेट में न्यूनतम स्कोर था. लेकिन पाकिस्तान ने अपने इस रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया. न्यूजीलैंड में पाकिस्तान का टी 20 में सबसे कम स्कोर क्रोइस्टर्च में 91 रन और वेलिंगटन में 101 रन है. पाकिस्तान के दोनों ओपनर्स बिना रन बनाए पवेलियन लौट गए.

इधर गर्लफ्रेंड संग ऋषभ पंत का वीडियो वायरल, उधर फैंस को सताई उर्वशी रौतेला की चिंता, बोले- अब उनका क्या होगा…

हाल में अपनी मेजबानी में हुई 50 ओवरों के फॉर्मेट की चैंपियंस ट्रॉफी में एक भी मैच नहीं जीत पाने के बाद पाकिस्तान की टीम में कई बदलाव किये गए . सलमान आगा पहली बार कप्तानी कर रहे हैं और अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी में अब हर सीरीज अहम है. पाकिस्तानी टीम न्यूजीलैंड के तेज आक्रमण का सामना नहीं कर सकी और 18.4 ओवर में 91 रन पर आउट हो गई. यह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान का पांचवां न्यूनतम स्कोर है.

न्यूजीलैंड ने 10.1 ओवर में एक विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया. टिम सीफर्ट ने 29 गेंद में 44 और फिन एलेन ने 17 गेंद में 29 रन बनाए. टिम रॉबिनसन 18 रन बनाकर नाबाद रहे. मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम की जगह खेल रहे पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हारिस और हसन नवाज खाता भी नहीं खोल सके. पहले छह ओवर में पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 14 रन था. न्यूजीलैंड के लिये काइल जैमीसन ने आठ रन देकर तीन और जैकब डफी ने 14 रन देकर चार विकेट लिए. दूसरा मैच मंगलवार को डुनेडिन में खेला जाएगा.

homecricket

91 रन पर पूरी टीम ढेर… 9 साल पुराना शर्मनाक रिकॉर्ड स्वाहा

Continue Reading

Sports

जय शाह के ICC चेयरमैन बनने और भारत की जीत से पाकिस्तान में नाराजगी

Published

on

Last Updated:

जय शाह के ICC चेयरमैन बनने और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की जीत ने पाक क्रिकेट को हिला दिया है. पाक मीडिया ने बीसीसीआई पर पैसों की ताकत का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया.

जल-भुनकर रख पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद लगाए संगीन आरोप

चैंपियंस ट्रॉफी के साथ टीम इंडिया

हाइलाइट्स

  • पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में जय शाह के खिलाफ उगला जहर
  • ICC के फैसलों पर BCCI और टीम इंडिया के बढ़ते प्रभाव की बात
  • चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत को ‘घरेलू हालात’ का फायदा बताया

जय शाह के ICC चेयरमैन बनने और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत की जीत ने पाकिस्तान क्रिकेट वर्ल्ड को हिलाकर रख दिया. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में बीसीसीआई पर पैसों की ताकत का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया है. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत को ‘घरेलू लाभ’ का नतीजा बताया जा रहा है.

भारत के पाकिस्तान में खेलने से इनकार के बाद से ही तनाव का माहौल है, जिसके कारण ICC को दुबई में टूर्नामेंट कराना पड़ा. पाकिस्तान में कई मुद्दों पर नाराजगी है, जैसे कि भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान ICC लोगो के नीचे से पाकिस्तान का नाम गायब होना, एक मैच में भारतीय राष्ट्रगान बजना और चैंपियंस ट्रॉफी के समापन समारोह में PCB अधिकारी की गैरमौजूदगी.

IPL 2025: मुंबई इंडियंस की लुटिया डुबो देंगे ये 3 स्टार्स, सूर्या फॉर्म में नहींं लौटे तो टेंशन ही टेंशन

पाकिस्तानी अखबार डॉन ने अपनी एक रिपोर्ट में भारत की जीत को ‘घरेलू लाभ’ करार दिया और फाइनल प्रेजेंटेशन समारोह पर सवाल उठाए, जिसमें यह नहीं दिखाया गया कि टूर्नामेंट पाकिस्तान में हुआ था. रिपोर्ट में भारत के क्रिकेट में दबदबे और ICC पर उसकी पकड़ का हवाला देते हुए हाइब्रिड मॉडल को खेल भावना के खिलाफ बताया गया.

क्या करते हैं ऋषभ पंत की बहन और जीजा, लंदन में बड़ा बिजनेस, खानदानी परिवार में जोड़ा रिश्ता

द ट्रिब्यून ने भारत पर ‘इंटरनेशनल टूर्नामेंटों का मजाक बनाने’ का आरोप लगाया और कहा कि भारत की आर्थिक ताकत से विश्व क्रिकेट में असंतुलन पैदा हो गया है. वहीं, एक अन्य मीडिया संस्थान ने सवाल उठाया कि ICC भारत का पक्ष लेकर अपनी विश्वसनीयता खो रहा है. आपको मालूम हो कि हाइब्रिड मॉडल पाकिस्तान पर भी लागू होता है और उसे 2026 T20 विश्व कप के लिए भारत नहीं जाना होगा, क्योंकि उसके मैच श्रीलंका में होंगे.

homecricket

जल-भुनकर रख पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद लगाए संगीन आरोप

Continue Reading

Sports

विराट कोहली ने बीसीसीआई की नई गाइडलाइंस पर दी प्रतिक्रिया

Published

on

Last Updated:

Virat Kohli ने भारतीय टीम के दौराों पर प्लेयर्स के परिवारों की मौजूदगी का समर्थन करते हुए कहा कि वह अपने होटल के कमरे में अकेले उदास रहने के बजाय मैदान पर टेंशन भरे माहौल से निपटने के लिए पर्सनल सपोर्ट पसंद का …और पढ़ें

कमरे में बीवी-परिवार..BCCI के नए नियम से खफा विराट कोहली, सबको कायदे से सुनाया

फैमिली के सपोर्ट में उतरे विराट कोहली

हाइलाइट्स

  • टूर पर परिवार के साथ जाने पर BCCI ने लगाई पाबंदी
  • विराट कोहली ने नए नियम पर जताया कड़ा एतराज
  • लोगों को परिवार की भूमिका समझाना मुश्किल- विराट

नई दिल्ली: भारत को ऑस्ट्रेलिया से टेस्ट सीरीज में मिली 1-3 की हार के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने नई गाइड लाइंस जारी की थी. जिसमें 45 दिन से ज्यादा के दौरे पर खिलाड़ियों के परिवार के साथ समय बिताने की सीमा 14 दिन तक सीमित कर दी थी. इसके अनुसार खिलाड़ियों की पत्नी, बच्चे या महिला मित्र छोटे दौरों पर अधिकतम एक हफ्ते तक उनके साथ रह सकते हैं.

‘परिवार बेहद अहम है’
अब विराट कोहली ने पूरे मामले में अपनी राय दी है. कोहली ने शनिवार को बेंगलुरु में हुए आरसीबी के ‘इनोवेशन लैब’ सम्मेलन के दौरान कहा, ‘लोगों को परिवार की भूमिका समझाना बहुत मुश्किल है. हर बार जब आप किसी तनावपूर्ण स्थिति में होते तो अपने परिवार के पास वापस आना कितना महत्वपूर्ण होता है. मुझे नहीं लगता कि लोगों को इसकी अहमियत की समझ है.’

जल-भुनकर राख पाकिस्तान, चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत से ICC पर लगाए संगीन आरोप

अपने खर्च से दुबई पहुंचे परिवार
हाल में खत्म हुई चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कोहली, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी के परिवार दुबई में थे, लेकिन वे टीम होटल में नहीं रुके और परिवारों के ठहरने का खर्च खिलाड़ियों ने उठाया, बीसीसीआई ने नहीं.

IPL 2025: मुंबई इंडियंस की लुटिया डुबो देंगे ये 3 स्टार्स, सूर्या फॉर्म में नहींं लौटे तो टेंशन ही टेंशन

‘मैं रूम में उदास नहीं बैठना चाहता’
कोहली ने कहा कि परिवार के साथ होने से खिलाड़ी को मैदान पर मिली निराशा से जल्दी उबरने में मदद मिलती है. उन्होंने कहा, ‘मैं अपने कमरे में जाकर अकेले बैठकर उदास नहीं रहना चाहता. मैं सामान्य होना चाहता हूं. तभी आप अपने खेल को एक जिम्मेदारी के रूप में ले सकते हैं.’

क्या करते हैं ऋषभ पंत की बहन और जीजा, लंदन में बड़ा बिजनेस, खानदानी परिवार में जोड़ा रिश्ता

‘मैं फैमिली के साथ रहने का मौका नहीं छोड़ता’
कोहली ने कहा, ‘आप बाहर की अपनी प्रतिबद्धता पूरी करते हैं और फिर आप अपने घर वापस आते हैं, आप परिवार के साथ होते हैं और आपके घर में माहौल बिलकुल सामान्य होता होती है और सामान्य पारिवारिक जीवन चलता रहता है. इसलिए मेरे लिए यह बहुत खुशी का दिन होता है. जब भी संभव होता है, मैं अपने परिवार के साथ बाहर जाने और समय बिताने का कोई अवसर नहीं छोड़ता.’

एक फील्डर इधर लगाओ और एक उधर… कप्तान धोनी को ज्ञान देते थे कोहली, बदले में मिला था ऐसा जवाब

‘मुझे बहुत निराशा हुई’
इस 36 साल के खिलाड़ी ने कहा, ‘मुझे इससे बहुत निराशा हुई क्योंकि जिनका इस मामले में कोई लेना देना नहीं था, उन्हें भी चर्चा में शामिल किया गया, जिन्होंने कहा, ‘ओह, शायद खिलाड़ियों को परिवार से दूर रखा जाना चाहिए’. और अगर आप किसी खिलाड़ी से पूछें कि क्या आप चाहते हैं कि आपका परिवार हर समय आपके आस-पास रहे? तो वे ‘हां’ ही कहेंगे.’

homecricket

कमरे में बीवी-परिवार..BCCI के नए नियम से खफा विराट कोहली, सबको कायदे से सुनाया

Continue Reading

TRENDING