Sports
2 दिन पहले हुई शादी… हनीमून के लिए विदेश निकले नीरज चोपड़ा, हिमानी मोर का अमेरिका कनेक्शन

Last Updated:
नीरज चोपड़ा के चाचा भीम चोपड़ा ने बताया कि उनके भतीजे की शादी दो दिन पहले भारत में हुई थी. यह शादी किस जगह पर हुई, इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया. भीम चोपड़ा ने कहा कि इस समय नीरज अपनी पत्नी संग हनीमून के लिए व…और पढ़ें

शादी के बाद नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर हनीमून पर निकले.
नई दिल्ली. भारत के भाला फेंक स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने दो दिन पहले सोनीपत की हिमानी मोर से विवाह किया. स्टार खिलाड़ी 27 वर्षीय नीरज ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर विवाह की घोषणा की. नीरज ने विवाह समारोह की तस्वीरों के साथ एक पोस्ट में लिखा, ‘मैंने अपने परिवार के साथ अपने जीवन का एक नया अध्याय शुरू किया. हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जिसने हमें इस पल तक पहुंचाया. प्यार से बंधे, हमेशा खुश रहें.’ नीरज इस समय नए एथलेटिक्स सीजन से दूर हैं. उनकी शादी की खबर सुनकर लोग हैरान हैं. क्योंकि इससे पहले नीरज ने अपनी शादी के बारे में कहीं भी कुछ भी नहीं जिक्र किया था.
नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के चाचा भीम (Bheem Chopra) ने ‘पीटीआई’ को बताया कि विवाह देश में हुआ और यह जोड़ा हनीमून के लिए रवाना हो गया है. हिमानी वर्तमान में अमेरिका में पढ़ाई कर रही हैं. भीम ने हरियाणा में पानीपत के पास खंडरा में अपने गांव से बताया, ‘हां, विवाह दो दिन पहले भारत में हुआ. मैं यह नहीं बता सकता कि यह कहां हुआ.’
कौन हैं हिमानी मोर? जिसे ओलंपिक चैंपियन ने बनाया लाइफ पार्टनर, कितनी पढ़ी- लिखी हैं नीरज चोपड़ा की दुल्हनिया
जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की।
New Delhi,Delhi
January 19, 2025, 23:54 IST
2 दिन पहले हुई शादी… हनीमून के लिए विदेश निकले नीरज चोपड़ा
Sports
National Shooting Tournament: राजस्थान शूटिंग टीम ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीते 4 सिल्वर मेडल, कायम किया दबदबा, आगे ओलंपिक की तैयारी

Last Updated:
National Shooting Tournament: भोपाल 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी शूटिंग प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार रजत पदक अपने नाम किए. यह प्रतियोगिता भोपाल में आयोजित हुई, जिसमें देशभर से 80…और पढ़ें

शूटिंग
उदयपुर. भोपाल 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी शूटिंग प्रतियोगिता में राजस्थान की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार रजत पदक अपने नाम किए. यह प्रतियोगिता भोपाल में आयोजित हुई, जिसमें देशभर से 800 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया. इस प्रतियोगिता के अंदर राजस्थान टीम ने चार पदक हासिल किए हैं वहीं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भी अभी से ही तैयारी शुरू हो चुकी है.
व्यक्तिगत और टीम स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन
चीफ डे मिशन रणवीर सिंह राणावत ने बताया कि व्यक्तिगत स्पर्धा में राजस्थान के धनंजय भारिया ने एयर राइफल शूटिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीता. बालिका पिस्टल टीम स्पर्धा में वैशाली जाखड़, जिया जाखड़ और कोमल खिलेरी ने शानदार प्रदर्शन कर राज्य के लिए दूसरा रजत पदक हासिल किया. रणवीर सिंह राणावत ने बताया कि राजस्थान टीम की ओर से आने वाले ओलंपिक मेडल की भी तैयारी की जा रही है. उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को शूटिंग रेंज की तरफ से एक और नया पदक मिलेगा.
टीम का प्रदर्शन और अन्य उपलब्धियां
राजस्थान की बालक पिस्टल टीम ने 1217 अंकों के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया वहीं बालक एयर राइफल वर्ग में टीम 1094 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रही. राजस्थान दल का नेतृत्व रणवीर सिंह राणावत ने किया जबकि कोच नरेंद्र सिंह शक्तावत और महेश चौधरी ने तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान किया.
राष्ट्रीय स्तर पर दिलाया गौरव
टीम मैनेजर दीपमाला, राज्यवर्धन सिंह चौहान और तकनीकी प्रभारी गोवर्धन सिंह शेखावत ने टीम को दिशा देने में अहम भूमिका निभाई. राजस्थान की इस सफलता ने राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर गौरव दिलाया और खिलाड़ियों के समर्पण को उजागर किया.
सहयोग का दिया आश्वासन
इस जीत से राजस्थान में शूटिंग के प्रति युवा पीढ़ी का उत्साह बढ़ने की उम्मीद है. राज्य सरकार और खेल संघ ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की है और उन्हें भविष्य में और अधिक सहयोग का आश्वासन दिया है.
Udaipur,Udaipur,Rajasthan
January 15, 2025, 22:05 IST
शूटिंग में राजस्थानी खिलाड़ियों का दबदबा, अपने नाम किया जीत का 4 सिल्वर मेडल
Sports
India Open 2025: लक्ष्य सेन पहला मैच हारे, भारत के दूसरे दिग्गज भी हुए धड़ाम

Last Updated:
India Open 2025: इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दिन भारत के लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय पहले ही दौर में हार गए.

लक्ष्य सेन इंडिया ओपन में पहला ही मैच हार गए.
नई दिल्ली. इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में बुधवार का दिन भारतीय खिलाड़ियों के लिए मिलाजुला रहा. पुरुष सिंगल्स में लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय जैसे खिलाड़ी पहले ही दौर में हार गए. पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन अनुपमा उपाध्याय ने जरूर इंडिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के महिला सिंगल्स में जीत दर्ज की.
इंडिया ओपन के दूसरे दिन पुरुष सिंगल्स में लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय का हारना भारतीय फैंस को निराश कर गया. लक्ष्य सेन को पहले ही दौर में ताइवान के चुन यी लिन ने 21-15, 21-10 से हराया. एचएस प्रणय को ताइवान के सू ली यांग ने 16-21, 21-18, 21-12 से मात दी. उधर, 2 बार के ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन ने ताइवान के के ही यू जेन ची को 16-21, 21-11, 21-13 से हराकर अपने सफर की बेहतरीन शुरुआत की. प्रियांशु राजावत भी जुझारू प्रदर्शन के बावजूद हार गए. उन्हें जापान के कोडाइ नराओका ने 21-16, 20-22, 21-13 से हराया. पुरुष सिंगल्स में भारतीयों में सिर्फ किरण जॉर्ज ही अगले दौर तक पहुंचे.
महिला सिंगल्स में ओलंपिक चैंपियन कोरिया की एन से यंग ने ताइवान की चियू पिन-चियान को 22-20, 21-15 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की. भारत की अनुपमा ने हमवतन और अपनी मित्र रक्षिता श्री को 21-17, 21-18 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई. अल्मोड़ा की 19 साल की अनुपमा का सामना अब पूर्व विश्व जूनियर चैंपियन जापान की तोमोका मियाजाकी से भिड़ेंगी. मालविका बंसोड को चीन की हान युइ ने 21-16, 21-11 से हराया. आकर्षि कश्यप को थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग ने 21-17, 21-13 से शिकस्त दी.
महिला डबल्स में तनीषा क्रास्टो और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने काव्या गुप्ता और राधिका शर्मा को 21-11, 21-12 से हराया. रूतुपर्णा और स्वेतापर्णा पांडा ने थाईलैंड की पी ऐमवारीस्रीसाकुल और सरिसा जानपेंग को 7-21, 21-19, 21-14 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई. मिक्स्ड डबल्स में ए सूर्या और अमृता प्रमुथेश की जोड़ी ने के तरूण और श्री कृष्णा प्रिया कुदारावल्ली को 21-14, 21-15 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया.
Delhi,Delhi,Delhi
January 15, 2025, 22:14 IST
India Open 2025: लक्ष्य सेन पहला मैच हारे, भारत के दूसरे दिग्गज भी हुए धड़ाम
Sports
Kho Kho World Cup: भारत का डबल धमाका, महिला टीम के बाद पुरुष भी जीते

Last Updated:
Kho Kho World Cup: भारत की महिला और पुरुष दोनों टीमों ने खो खो विश्व कप में जीत से शुरुआत की है.

भारत की महिला और पुरुष दोनों टीमों ने खो खो विश्व कप में जीत से शुरुआत की है.
नई दिल्ली. भारत की महिला और पुरुष दोनों टीमों ने खो खो विश्व कप में जीत से शुरुआत की है. भारत की पुरुष टीम ने मंगलवार को ब्राजील को 64-34 से हराकर नॉकआउट चरण की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए. इससे पहले भारतीय महिला टीम ने दक्षिण कोरिया को 175-18 से हराया.
भारतीय पुरुष टीम ने इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में दर्शकों के अपार समर्थन के बीच अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन किया. ब्राजील ने अपने आक्रमण में अच्छी शुरुआत की और 16 अंक अपने नाम किए, लेकिन भारत ने मजबूत वापसी की. भारत ने ‘ड्रीम रन’ के दौरान दो अंक अर्जित किए. भारत ने दूसरे टर्न में अच्छा प्रदर्शन किया तथा रोकेसन सिंह, पबनी सबर और आदित्य गणपुले के अच्छे खेल के दम पर अपने अंकों की संख्या 36 पर पहुंचाई.
इससे पहले भारतीय महिला टीम ने दक्षिण कोरिया के खिलाफ पूरा दबदबा बनाने हुए 175-18 से शानदार जीत हासिल की. भारतीय टीम के ‘ड्रीम रन’ और रक्षात्मक रणनीति का कोरिया के पास कोई जवाब नहीं था. चैत्रा बी, मीरू और कप्तान प्रियंका इंगले ने लगातार ‘ड्रीम रन’ के साथ भारत के लिए माहौल तैयार किया, जिससे टीम के शुरुआती दोनों बैच ने एक-एक अंक हासिल किए. इस रणनीतिक शुरुआत ने टीम को कोरिया के 10 टच-प्वाइंट के असर को कम करने में मदद की.
नसरीन शेख, प्रियंका और रेशमा राठौड़ की भारतीय तिकड़ी ने इसके बाद शानदार आक्रामक खेल से कोरिया को 90 सेकंड में ऑल आउट कर दिया. टीम ने इसके 18 सेकंड के बाद कोरिया को दूसरी बार ऑल आउट कर मैच में 22 अंक की बढ़त कायम कर ली. रेशमा ने छह टच-प्वाइंट जुटाये जबकि मीनू ने ‘डाइव्स’ से 12 अंक बनाए. शुरुआती दो टर्न (14 मिनट) के बाद भारतीय टीम ने 94-10 की बढ़त के साथ मैच को कोरिया की पकड़ से लगभग दूर कर दिया. टीम ने तीसरे और चौथे टर्न में भी इस गति को बनाए रखा.
Delhi,Delhi,Delhi
January 15, 2025, 00:00 IST
Kho Kho World Cup: भारत का डबल धमाका, महिला टीम के बाद पुरुष भी जीते
-
Fashion2 days ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment2 days ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Fashion2 days ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment2 days ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports2 days ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Business2 days ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment2 days ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Sports2 days ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors