Sports
100779250000 रुपये में बिकेगा फुटबॉल क्लब एसी मिलान, अमेरिकी फर्म कर रही तैयारी – us investment fund red bird capitals to buy serie a champions ac milan football club for 130 crore dollars

Last Updated:
एसी मिलान फुटबॉल क्लब को अमेरिका की बड़ी फर्म रेडबर्ड कैपिटल पार्टनर्स को 130 करोड़ डॉलर (100 अरब रुपये से भी ज्यादा) में बेचने की तैयारी है. दोनों पक्षों ने शुरुआती करार पर हस्ताक्षर भी किए हैं. रेडबर्ड की फेन…और पढ़ें

फुटबॉल क्लब एसी मिलान को अमेरिकी फर्म खरीदने की तैयारी कर रही है. यह डील 100 अरब रुपये से भी ज्यादा की होगी. (AFP)
मिलान. इटली की शीर्ष फुटबॉल लीग सिरी-ए के चैंपियन एसी मिलान को बेचने की तैयारी हो रही है. इसके लिए अमेरिका की एक बड़ी फर्म के साथ बातचीत भी चल रही है. इस फुटबॉल क्लब को 130 करोड़ डॉलर (करीब 100779250000 रुपये) में बेचने की बातचीत हो रही है. अगर सब ठीक रहता है तो जल्द ही इस पर अंतिम फैसला ले लिया जाएगा. दोनों पक्षों ने शुरुआती करार पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं.
एसी मिलान फुटबॉल क्लब को अमेरिका की निवेश फर्म रेडबर्ड कैपिटल पार्टनर्स को 1 अरब 30 करोड़ डॉलर में बेचने की तैयारी है और दोनों पक्षों ने शुरुआती करार पर हस्ताक्षर भी किए हैं. फुटबॉल क्लब मिलान ने बुधवार को कहा कि रेडबर्ड के साथी अमेरिकी कंपनी इलियट मैनेजमेंट से इटली के इस क्लब की खरीद को सितंबर तक अंतिम रूप देने की उम्मीद है.
इसे भी देखें, चीन के हटने के बाद एशियाई कप-2023 के नए मेजबान की तलाश कर रहा एएफसी
रेडबर्ड के संस्थापक और प्रबंध साझेदार गैरी कार्डिनेल ने कहा, ‘एसी मिलान के शानदार इतिहास का हिस्सा बनकर हम सम्मानित महसूस कर रहे हैं और क्लब के अगले अध्याय में भूमिका निभाने को लेकर उत्सुक हैं जो इटली, यूरोपीय और विश्व फुटबॉल के शीर्ष पर अपने सही स्थान पर लौट रहा है.’
मिलान ने पिछले महीने 11 साल में अपना पहला सिरी-ए खिताब जीता था. रेडबर्ड की फेनवे स्पोर्ट्स ग्रुप में भी हिस्सेदारी है जिसके पास इंग्लिश प्रीमियर लीग क्लब लिवरपूल का स्वामित्व है.
100779250000 रुपये में बिकेगा फुटबॉल क्लब, अमेरिकी फर्म कर रही तैयारी
Sports
कभी भाषा के कारण होती थी दिक्कत, मिडफील्डर इंदुमति बोलीं- एशियाई कप में यही सफलता के लिए रहेगा अहम – indumathi kathiresan says mutual communication will be important for indian women football team in asian cup

Last Updated:
भारतीय मिडफील्डर इंदुमति काथिरेसन (Indumati Kathiresan) ने बताया कि वह कभी-कभी अपनी मां को फोन करके रोती थीं. उन्होंने कहा कि मां वापस घर आने के लिए कहती लेकिन वह जानती थी कि ऐसा नहीं कर सकती. इंदुमति ने कहा कि…और पढ़ें

तमिलनाडु की फुटबॉलर इंदुमति भाषा के कारण पहले अपनी टीम की किसी भी साथी से सही से संवाद नहीं कर पाती थीं. (Instagram)
कोच्चि. मिडफील्डर इंदुमति काथिरेसन (Indumathi Kathiresan) को भारतीय महिला टीम के साथ शुरुआती दिनों में भाषा के कारण मैदान में आपसी संवाद में काफी जूझना पड़ा. इंदुमति का मानना है कि आगामी एएफसी एशियाई कप में यही सफलता के लिए अहम होगा. भारत 20 जनवरी से 6 फरवरी तक महाराष्ट्र के तीन स्थलों में इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के अनुसार इंदुमति ने कहा, ‘जब आप मिडफील्ड पर खेलते हो तो मैदान पर आपसी संवाद काफी अहम होता है.’
उन्होंने कहा, ‘लोग दूसरों की चूक बताकर गलती करते हैं. जब मैदान पर मेरी टीम की साथी मेरी आंखों में देखती हैं तो उन्हें जानना चाहिए कि अगर वे गलती करती हैं तो मैं उनकी मदद करूंगी. जब मैं उनकी आंखों में देखूं तो उन्हें भी ऐसा ही करना चाहिए.’ दिहाड़ी मजदूर की बेटी इंदुमति ने एक महीने तक राष्ट्रीय टीम के ट्रायल्स कैंप में बुलाए जाने की बात याद करते हुए कहा कि वह भाषा के कारण अपनी टीम की किसी भी साथी से सही से संवाद नहीं कर पाती थीं.
इसे भी पढ़ें, जोकोविच को छूट मिली, फिर अमन दहिया को क्यों नहीं? खेल मंत्रालय ऑस्ट्रेलियन ओपन के आयोजकों से नाराज
उन्होंने कहा, ‘मैं राष्ट्रीय टीम ट्रायल के लिए 50 लड़कियों में शामिल थी लेकिन मैं अकेली तमिलनाडु से थी. कोई भी लड़की तमिल नहीं बोलती थी और मैं ना तो हिंदी और ना ही अंग्रेजी बोल पाती थी. इसलिए मैं किसी से भी संवाद नहीं कर पाती थी. एक महीने तक ऐसा नहीं कर पाना वास्वत में मुश्किल है. कभी कभी मैं अपनी मां को फोन करके रोती थी और वह मुझे वापस आने के लिए कहती लेकिन मैं जानती थी कि मैं ऐसा नहीं कर सकती थी. अन्य खिलाड़ी जो कहती, उसे मैं ज्यादा समझ नहीं पाती, मैं सिर्फ मुस्कुराती और सिर हिलाकर खेलती रहती.’
इंदुमति ने कहा, ‘मुझे काफी बदलना पड़ा. सभी कोचों ने मुझसे कहा कि मुझे अन्य खिलाड़ियों से बात करने की जरूरत है क्योंकि फुटबॉल ऐसा खेल है जिसमें संवाद जरूरी है. इसलिए मैंने सीखना शुरू किया और अब मैं ऐसा कर सकती हूं.’ तमिलनाडु पुलिस की सब इंस्पेक्टर इंदुमति ने कभी नहीं सोचा था कि वह एक दिन एएफसी महिला एशियाई कप जैसे टूर्नामेंट में भारतीय टीम की ओर से खेलेंगी.
January 06, 2022, 17:53 IST
भाषा के कारण होती थी दिक्कत, मां को फोन करके रोती थीं मिडफील्डर इंदुमति
Sports
VAR का इस्तेमाल अब भारत में भी होगा, एएफसी महिला एशियन कप में रचा जाएगा इतिहास – video assistant referee technique var to debut in india by afc women asian cup football

Last Updated:
एएफसी महिला एशियन कप (AFC Women Asian Cup) में 30 जनवरी के बाद के मुकाबलों में वीएआर यानी वीडियो असिस्टेंट रेफरी तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. इस तरह यह वीएआर तकनीक टूर्नामेंट में डेब्यू करेगी. टूर्नामेंट के दौ…और पढ़ें

एएफसी महिला एशियन कप के दौरान भारत में VAR तकनीक का डेब्यू होगा. (सांकेतिक तस्वीर/ट्विटर)
नई दिल्ली. आगामी एएफसी महिला एशियाई कप (AFC Women Asian Cup) इतिहास रचने को तैयार हैं क्योंकि भारत में पहली बार इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल चरण से वीडियो असिस्टेंट रेफरी (वीएआर) का इस्तेमाल किया जाएगा. टूर्नामेंट 20 जनवरी से 6 फरवरी तक मुंबई, नवी मुंबई और पुणे तीन स्थलों पर खेला जाएगा. 30 जनवरी के बाद के मैचों में वीएआर का इस्तेमाल किया जाएगा. इस तरह यह वीएआर तकनीक टूर्नामेंट में डेब्यू करेगी.
टूर्नामेंट के दौरान 6 वीडियो मैच अधिकारी 7 अलग लाइव कैमरा फीड देख पाएंगे. वीएआर चार वर्गों के फैसलों की समीक्षा कर सकता है जिसमें गोल/नो गोल, पेनल्टी/नो पेनल्टी, सीधे रेड कार्ड और गलत खिलाड़ी को रेड या येलो कार्ड देना शामिल है. इस तकनीक का इस्तेमाल 6 को होने वाले फाइनल तक किया जाएगा. इस तकनीक के लिए कैमरा लगाने की तैयारी संबंधित स्थलों पर शुरू हो चुकी है.
इसे भी देखें, जोकोविच बोल सकते हैं 11 भाषाएं, बेसमेंट में छिपकर रहने को हो गए थे मजबूर
मैच के दिन स्टेडियम के अलावा रेफरियों के ट्रेनिंग स्थान पर भी इसी तरह का वीएआर ‘सेटअप’ लगाया जाएगा और ‘सिम्यूलेटरर्स’ रेफरियों के लिए उनके होटल में भी उपलब्ध होंगे. एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) ने कहा कि एएफसी रेफरिंग के उच्चतम मानक सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. इसलिए देश में आधिकारिक रूप से वीएआर को पेश किए जाने से पहले ट्रेनिंग स्थलों और स्टेडियमों में कई तकनीकी परीक्षण किए जा रहे हैं.
January 08, 2022, 16:26 IST
VAR का अब भारत में होगा डेब्यू, एएफसी महिला एशियन कप में रच जाएगा इतिहास
Sports
बराबरी का गोल हुआ तो मैदान पर ही भिड़ गए खिलाड़ी, लात-घूंसे तक चले – Video – players violent after the full time whistle of gabon vs ghana watch video

Last Updated:
गैबॉन ने पिछड़ने के बाद अंतिम मिनटों में बराबरी का गोल दागा. मैच की अंतिम सीटी बजने के बाद घाना के स्थानापन्न खिलाड़ी बेंजामिन टेटेह ने गैबॉन के आरोन बौपेन्ड्जा को मुक्का जड़ दिया. इससे जुड़े वीडियो सोशल मीडिया…और पढ़ें

घाना और गैबॉन के बीच मुकाबले में खिलाड़ियों के बीच हाथापाई हो गई. (Video Grab/Twitter)
याउंदे (कैमरून). अफ्रीका कप ऑफ नेशंस फुटबॉल टूर्नामेंट में घाना और गैबॉन के बीच खेले गए मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच हाथापाई हो गई. इस दौरान एक खिलाड़ी को मुक्का भी लग गया. इससे जुड़े वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. गैबॉन ने पिछड़ने के बाद आखिरी क्षणों में गोल कर स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया. मैच की अंतिम सीटी बजने के बाद घाना के स्थानापन्न खिलाड़ी बेंजामिन टेटेह ने गैबॉन के आरोन बौपेन्ड्जा को मुक्का जड़ दिया.
इस दौरान स्टेडियम में दोनों टीमों के खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. इस ड्रॉ मैच के बाद घाना की टीम अपने ग्रुप (ग्रुप सी) में तीसरे स्थान पर खिसक गई है. टेटेह को मुक्का मारने के लिए रेड कार्ड दिखाया गया और उन पर प्रतिबंध लगाना तय है. कप्तान आंद्रे अयूव ने 18वें मिनट में ही घाना को बढ़त दिला दी थी लेकिन जिम अलेविनाह ने मैच के 88वीं मिनट में बराबरी का गोल कर दिया.
इसे भी देखें, वसीम जाफर के जवाब ने माइकल वॉन की कोशिश पर फेरा पानी, फैंस बोले- ‘अंकल करा ली न बेइज्जती’
1982 की चैंपियन घाना पर जहां ग्रुप चरण से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है तो वही गैबॉन और मोरक्को की टीमों ने अंतिम 16 के लिए अपनी स्थिति मजबूत कर ली. मोरक्को ने टूर्नामेंट में पदार्पण कर रही कोरोमोस की टीम को 2-0 से हराया. ग्रुप बी के मैच में गिनिया ने सेनेगल की मजबूत टीम को गोलरहित ड्रॉ पर रोक दिया. लिवरपूल के लिए खेलने वाले सादियो माने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए दमदार प्रदर्शन नहीं कर सके.
Benjamin Tetteh was shown a red card for violent conduct after the full-time whistle of Gabon vs Ghana! pic.twitter.com/4zZD8Y12d8
— Sky Sports News (@SkySportsNews) January 14, 2022
-
Fashion1 day ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment1 day ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Fashion1 day ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment1 day ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports1 day ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Business1 day ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment1 day ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Sports1 day ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors