Connect with us

Tech

साइकिल का नया अवतार! पैडल से नहीं पेट्रोल से चलेगी, एक लीटर में 70 KM एवरेज, देखकर घूम जाएगा दिमाग

Published

on

Last Updated:

11वीं तक पढ़ाई करने वाले तनवीर ने बताया कि साइकिल में मोटर लगाना तो आसान था, लेकिन इसके बाद इसका एलाइनमेंट मिलाना, शॉकर बनाना, फ्यूल टैंक बनाने में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

X

 मोटर

 मोटर लगी साइकिल के साथ तनवीर

ओम प्रकाश निरंजन/कोडरमा: इन दिनों देश में बात लूना की हो रही है. एक कंपनी लूना को नए अवतार में लेकर आ रही है. वहीं, कोडरमा के एक होनहार ने साइकिल को नया अवतार दिया है. खास बात ये कि इस शख्स के पास न ही कोई कंपनी है और न कोई सुविधा. इसने तो कबड़ा के जुगाड़ से कमाल कर दिया है.

साइकिल के इस अवतार को देखने वाला हर कोई चौंक जाता है. कोडरमा के छतरबर निवासी बाइक मैकेनिक तनवीर ने कबाड़ में बिकने जा रहे बाइक पार्ट्स का इस्तेमाल कर मोटर वाली साइकिल का निर्माण किया है. बताया कि इसमें करीब 4 महीने लगे.

सतबीर ने बताया कि घर में पड़ी एक पुरानी मोटरसाइकिल को घरवाले कबाड़ में बेच रहे थे. जब उसकी नजर इस पर पड़ी तो उसने इसे बेचने से मना कर दिया. इसके बाद मोटरसाइकिल के इंजन की मरम्मत करने के बाद साइकिल में फिट कर दिया. यह पहली साइकिल होगी जिसमें साइलेंसर भी लगा है.

अलग से नहीं है फ्यूल टैंक
तनवीर ने बताया कि इन चार महीने में वह खाना खाने के बाद अपने इस नए इनोवेशन पर दिनभर लगे रहते. मोटर लगी साइकिल में इस्तेमाल हुए कई सामान उन्हें शहर के बाहर से लाने पड़े तो कुछ को ऑनलाइन भी आर्डर किया. 11वीं तक पढ़ाई करने वाले तनवीर ने बताया कि साइकिल में मोटर लगाना तो आसान था, लेकिन इसके बाद इसका एलाइनमेंट मिलाना, शॉकर बनाना, फ्यूल टैंक बनाने में थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. बताया कि साइकिल में अलग से कोई फ्यूल टैंक नहीं जोड़ा गया है, बल्कि इसके चेचिस को ही फ्यूल टैंक बना दिया है. जिसकी क्षमता करीब 2 लीटर है.

बैटरी से चलने वाली साइकिल पर कर रहे काम
तनवीर ने बताया कि मोटर लगी साइकिल को बनाने में करीब 45 हज़ार रुपये खर्च हुए हैं. एक लीटर पेट्रोल में उनकी यह साइकिल 70 किलोमीटर तय करती है. बताया कि सिंगल सीटर इस मोटर लगी साइकिल में लोग 100 किलो तक के समान को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जा सकते हैं. बताया कि अब वह मोटर लगी बैटरी वाली साइकिल के डिजाइन पर काम कर रहे हैं.

homebusiness

साइकिल का नया अवतार! पैडल से नहीं पेट्रोल से चलेगी, एक लीटर में 70 KM एवरेज

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Tech

Mahindra XUV 700 Ebony edition Price 2025; Car Specifications & Features Explained | महिंद्रा XUV700 इबोनी एडिशन लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹19.64 लाख: ऑल ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर के साथ 360 डिग्री कैमरा, टाटा सफारी से मुकाबला

Published

on

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Mahindra XUV 700 Ebony Edition Price 2025; Car Specifications & Features Explained

नई दिल्ली4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में नया महिंद्रा XUV700 का एबोनी एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने कार को ऑल ब्लैक एक्सटीरियर और इंटीरियर थीम के साथ पेश किया है और इसका ओवरऑल डिजाइन रेगुलर जैसा ही है। SUV में सिल्वर एलिमेंट्स भी दिए गए हैं।

यह SUV सिर्फ टॉप-स्पेक AX7 और AX7 L वैरिएंट में अवेलेबल है। XUV700 एबोनी एडिशन रेगुलर मॉडल से 15,000 रुपए महंगा है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 19.64 लाख रुपए से शुरू होती है, जो टॉप वैरिएंट में 24.14 लाख रुपए तक जाती है। यह डार्क एडिशन सीमित समय तक उपलब्ध रहेगा।

आप SUV को ऑनलाइन या डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते हैं, डिलीवरी जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है। इसका मुकाबला हुंडई अल्कजार, MG हेक्टर प्लस और टाटा सफारी से है। इसके 5 सीटर वर्जन की टक्कर एमजी हेक्टर, टाटा हैरियर और हुंडई क्रेटा से है।

महिंद्रा XUV700 इबोनी एडिशन: वैरिएंट वाइस प्राइस

वैरिएंट रेगुलर मॉडल इबोनी एडिशन
AX7 टर्बो पेट्रोल मैनुअल ₹19.49 लाख ₹19.64 लाख
AX7 टर्बो पेट्रोल ऑटोमैटिक ₹20.99 लाख ₹21.14 लाख
AX7 डीजल मैनुअल ₹19.99 लाख ₹20.14 लाख
AX7 डीजल ऑटोमैटिक ₹21.69 लाख ₹21.79 लाख
AX7 L टर्बो पेट्रोल ऑटोमैटिक ₹23.19 लाख ₹23.34 लाख
AX7 L डीजल मैनुअल ₹22.24 लाख ₹22.39 लाख
AX7 L डीजल ऑटोमैटिक ₹23.99 लाख ₹24.14 लाख

एक्सटीरियर डिजाइन: स्टील्थ ब्लैक कलर और 18 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स महिंद्रा XUV700 के इबोनी एडिशन में सबसे खास इसका शाइनी ब्लैक पैंट है, जिसे कंपनी स्टील्थ ब्लैक कलर कह रही है। इसका एक्सटीरियर डिजाइन रेगुलर मॉडल जैसा ही है। इसमें हेडलाइट्स, LED डेटाइम रनिंग लैंप्स, LED फॉगलैंप्स और टेललाइट्स रेगुलर मॉडल जैसे ही हैं, लेकिन इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट किए गए हैं।

इसमें 18 इंच के ब्लैक अलॉय व्हील्स, ग्रिल पर ब्लैक इंसर्ट्स, ब्लैक रूफ रेल्स और ब्लैक ORVM’s जैसे एलिमेंट्स दिए गए हैं। इसकी फ्रंट और रियर स्किड प्लेट्स को सिल्वर फिनिशिंग दी गई है, वहीं डोर हैंडल्स पर क्रोम एसेंट्स हैं। रेगुलर मॉडल से अलग दिखाने के लिए इसमें फ्रंट डोर पर ORVM’s के नीचे इबोनी की बैजिंग दी गई है।

खबरें और भी हैं…
Continue Reading

Tech

बड़े-बड़े गलत दावे देकर कोई चेप गया बीमा या म्यूचुअल फंड? सिखाना है सबक तो सरकार देगी आपको हथियार! – Online dispute resolution is a public facing digital space can convene to resolve dispute or case

Published

on

Last Updated:

ऑनलाइन विवाद समाधान मंच एक स्वतंत्र तकनीकी मंच होगा जो बीमा या म्यूचुअल फंड जैसे वित्तीय उत्पाद और सेवाएं बेचने वाली किसी भी कंपनी से जुड़ा नहीं होगा.

बड़े-बड़े दावे कर के कोई चेप गया बीमा या म्यूचुअल फंड? तो सरकार सिखाएगी सबक

सरकार ऑनलाइन विवाद समाधान प्लेटफॉर्म स्थापित करने की दिशा में काम कर रही है

नई दिल्ली. बाजार में कई सारे निवेश विकल्प मौजूद हैं. फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स से जुड़ी कई कंपनियां ग्राहकों से बड़े-बड़े वादे करती हैं. आकर्षक रिटर्न के चक्कर में लोग अक्सर गलत बिक्री का शिकार हो जाते हैं. जब निवेशक गलत तरीके से बेचे गए उत्पाद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने की कोशिश करता है, तो वित्तीय उत्पाद बेचने वाला अपना पल्ला झाड़ लेता है और निवेशक के सामने एकमात्र सहारा निवेशक सुरक्षा हेल्पलाइन के आईवीआर पर शिकायत दर्ज करना ही बचता है.

इन हेल्पलाइनों में अक्सर रोबोटिक ऑटोमैटेड रिस्पॉन्सेस के साथ इंटरैक्टिव वॉयस रिस्पांस (IVR) सिस्टम होते हैं जो थोड़ी राहत देते हैं. ऐसी स्थिति में, ग्राहक या तो ऑटोमैटिक आईवीआर के दलदल में खो जाता है या ऑफिसों और बैंकों के चक्कर लगाता रहता है. लेकिन अब ग्राहकों को बहुत जल्द इन सब से निजात मिलने वाली है. सरकार ऑनलाइन विवाद समाधान प्लेटफॉर्म स्थापित करने की दिशा में काम कर रही है, जहां शिकायतें दर्ज करना और शिकायत का समाधान प्राप्त करना आसान होगा.

ये भी पढ़ें: इन 5 लार्जकैप फंड में जिसने लगाया पैसा, उसकी हुई पौ बारह पच्‍चीस, रिटर्न जानकर आप कहेंगे- मैं पीछे रह गया

सरकार तैयार कर रही नया प्लान
विशेषज्ञों के अनुसार, ऑनलाइन विवाद समाधान मंच एक स्वतंत्र तकनीकी मंच होगा जो बीमा या म्यूचुअल फंड जैसे वित्तीय उत्पाद और सेवाएं बेचने वाली किसी भी कंपनी से जुड़ा नहीं होगा. निकाय एक लाइसेंस प्राप्त नियामक होगा – जिसे ऐसे मामलों को निपटाने का अधिकार दिया जाएगा. ऐसे प्लेटफॉर्म ब्लॉकचेन, एआई, मशीन लर्निंग और स्मार्ट केस मैनेजमेंट जैसी आधुनिक तकनीकों की मदद से निवेशकों के लिए जीवन आसान बना देंगे.

समिति का किया गया गठन
देश में ऑनलाइन विवाद समाधान का चलन तेजी से जोर पकड़ रहा है. PhonePe और UPI के बाद बाजार नियामक सेबी ने भी हाल ही में अपना ऑनलाइन विवाद समाधान प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है. भारत सरकार ने पूर्व कानून सचिव टीके विश्वनाथन के तहत एक समिति का गठन किया है, जो ऑनलाइन विवाद समाधान मंच पर तेजी से काम कर रही है. ताकि निवेशकों को उनके मामलों की निष्पक्ष सुनवाई मिल सके.

homebusiness

बड़े-बड़े दावे कर के कोई चेप गया बीमा या म्यूचुअल फंड? तो सरकार सिखाएगी सबक

Continue Reading

Tech

घर की छत पर लगेगा सोलर पैनल, ये कंपनी लगाएगी पूरा पैसा, जानें क्या है स्कीम?

Published

on

Last Updated:

रिन्यूएबल एनर्जी सर्विस कंपनी RESCO एक ऐसी स्कीम लेकर आई है. इसके तहत आपके घर की छत पर कंपनी सोलर पैनल इंस्टॉल करेगी जिसके लिए आपको एक भी पैसा नहीं देना होगा. इस बिजली का इस्तेमाल आप अपने घर के लिए कर सकते हैं….और पढ़ें

घर की छत पर लगेगा सोलर पैनल, ये कंपनी लगाएगी पूरा पैसा, जानें क्या है स्कीम?

सोलर एनर्जी को यूज़ करने के कई फायदे हैं. (Photo: News18)

हाइलाइट्स

  • RESCO कंज्यूमर्स को रिन्यूएबल एनर्जी सोर्सेज के जरिए बिजली उपलब्ध कराती है.
  • RESCO मॉडल सोलर में आपको कोई निवेश करने की जरूरत नहीं पड़ती है.
  • यह आपके बिजली पर होने वाले मंथली कॉस्ट को कम करने में मदद कर सकता है.

नई दिल्ली. मौजूदा समय में दुनिया भर में रिन्यूएबल एनर्जी रिसोर्सेज को लेकर कई तरह के प्रयोग हो रहे हैं. सस्ती बिजली के लिए कई लोग अपने घरों पर सोलर पैनल लगवा रहे हैं. आप अपनी जरूरत के मुताबिक इलेक्ट्रिसिटी जनरेट करने वाला सोलर पैनल लगवा सकते हैं. हालांकि सोलर पैनल इंस्टॉल कराने में काफ़ी इन्वेस्टमेंट करना पड़ता है जो कि हर किसी के लिए महंगा पड़ सकता है.

अगर आप भी अपने घर पर सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं लेकिन आपके पास उतना बजट नहीं है तो एक मॉडल ने इस समस्या का भी समाधान कर दिया है. दरअसल, एक कंपनी ऐसा मॉडल लेकर आई है, जो आपके घर पर सोलर सेटअप करेगी और हर महीने इस्तेमाल की गई बिजली का आपसे चार्ज लेगी.

ये भी पढ़ें – सेविंग्स अकाउंट में जमा है इससे ज्यादा अमाउंट तो टैक्स भरने के लिए रहें तैयार, ये हैं इनकम टैक्स का नियम

सोलर पैनल इंस्टॉल करने का पूरा खर्च उठाएगी कंपनी
रिन्यूएबल एनर्जी सर्विस कंपनी RESCO कंज्यूमर्स को रिन्यूएबल एनर्जी सोर्सेज के जरिए बिजली उपलब्ध कराती है. यह कंपनी एक ऐसा मॉडल लेकर आई है, जिसमें आपकी छत पर कंपनी सोलर पैनल्स इंस्टॉल करेगी. साथ ही उसका मेंटेनेंस और मैनेजमेंट भी कंपनी ही करेगी. वहीं इसके जरिए उत्पादित होने वाली बिजली आपकी जरूरत के मुताबिक आपको और बाकी बची बिजली ग्रिड को सप्लाई की जाएगी. RESCO मॉडल सोलर में आपको किसी भी तरह का कोई निवेश करने की जरूरत नहीं पड़ती है. इसका पूरा खर्च कंपनी उठाती है. हालांकि आप जो बिजली इस्तेमाल करते हैं उसके लिए भुगतान करना होगा.

आपको क्या होगा फायदा?
अगर आप RESCO मॉडल के तहत अपने घर की छत पर सोलर पैनल इंस्टॉल करवाते हैं तो पूरे प्रोजेक्ट को मैनेज और ऑपरेट करने की पूरी जिम्मेदारी RESCO की रहती है, जिससे आपको भारी निवेश करने से छुटकारा मिलता है. इस प्रोजेक्ट से उत्पन्न होने वाली अतिरिक्त एनर्जी को RESCO बेच सकती है, जिससे एनर्जी का नुकसान होने से बच जाता है. इलेक्ट्रिसिटी के लिए सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स एक किफायती ऑप्शन हैं. यह आपके बिजली पर होने वाले मंथली कॉस्ट को कम करने में मदद कर सकता है.

पर्यावरण के लिए भी है फायदेमंद
कार्बन उत्सर्जन को कम से कम करने के लिए दुनियाभर में सोलर एनर्जी को लेकर कई तरह के प्रयोग किए जा रहे हैं. सोलर एनर्जी वायु प्रदूषण को कम करने में काफी मददगार है क्योंकि यह फॉसिल फ्यूल्स की तरह कार्बन रिलीज नहीं करता है. आजकल खेतों में सिंचाई के लिए भी सोलर पैनल का इस्तेमाल किया जा रहा है जिसके लिए सरकार किसानों को सब्सिडी भी मुहैया कराती है.

homebusiness

घर की छत पर लगेगा सोलर पैनल, ये कंपनी लगाएगी पूरा पैसा, जानें क्या है स्कीम?

Continue Reading

TRENDING