Connect with us

Weird World

सड़क किनारे बैठा था नाई, विदेशी ने बनवा ली दाढ़ी, बदले में दिए 100 रुपये, तो लोग बोले- ‘सत्यानाश’

Published

on

Last Updated:

विदेश से आया हुआ एक आदमी सड़क किनारे बैठे नाई से अपनी दाढ़ी बनवाता हुआ दिख रहा है. लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद उसे मोलभाव करने की सलाह दी.

सड़क किनारे बैठा था नाई, विदेशी ने बनवा ली दाढ़ी, लोग बोले- 'सत्यानाश'

सड़क किनारे दाढ़ी बनवाने लगा शख्स.

सोशल मीडिया पर आपको दिनभर में तरह-तरह के वीडियो दिख जाते हैं. कभी तो इसमें कुछ दिलचस्प देखने को मिल जाता है तो कभी समझ ही नहीं आता कि वीडियो बनाने का मकसद आखिर क्या है. हालांकि कुछ वीडियो मज़ेदार भी होते हैं, जैसा एक वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है. इसमें आपको एक विदेशी आदमी भारतीय बाज़ार में दाढ़ी बनवाता दिख रहा है.

आप जब किसी दूसरी जगह पर घूमने के लिए जाते हैं, तो अपने ज़रूरत की चीज़ें ढूंढनी ही पड़ती हैं. इस वीडियो में भी विदेश से आया हुआ एक आदमी सड़क किनारे बैठे नाई से अपनी दाढ़ी बनवाता हुआ दिख रहा है. लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद उसे तरह-तरह की सलाह देनी शुरू कर दी.

विदेशी आदमी ने सड़क किनारे बनवाई दाढ़ी
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विदेशी आदमी रोडसाइड बैठे हुए एक नाई से दाढ़ी बनवाने पहुंचा है. वो पहले तो उसकी दाढ़ी को ट्रिम करता है और फिर उसकी दाढ़ी पर हेयरजेल लगाता है. इस दौरान उसके मुंह में बाल का टुकड़ा भी चला जाता है. इसके बाद लगती है क्रीम और फिर नाई उस्तरे से उसकी दाढ़ी बनाने लगता है. आखिर फिनिश पाउडर लगाकर करता है और बदले में लेता है 100 रुपये. ये आदमी तो उसकी सर्विस से संतुष्ट ही दिखता है लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने उसे मशविरा देना शुरू कर दिया.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Weird World

फिल्मी अंदाज में ‘भाभी’ ने किया जोरदार डांस, किसी को साड़ी, तो किसी को उड़ते बाल आए पसंद!

Published

on

Last Updated:

साड़ी में ‘भाभी’ ने जिस तरह से डांस किया है. उसे देख कर लग रहा है कि वह किसी फिल्म की शूटिंग का हिस्सा है. डांस के बाकी हिस्से, पीछे डांस कर रही लड़कियां, डांसर की साड़ी, हवा में उड़ते बाल आदी लोगों को खूब पसंद…और पढ़ें

‘भाभी’ ने किया जोरदार डांस, किसी को साड़ी, तो किसी को उड़ते  बाल आए पसंद!

ऐसा लग रहा था कि यह किसी फिल्मी शूटिंग का डांस है. (तस्वीर: Instagram video grab)

सोशल मीडिया पर आपने बहुत सारे डांस देखे होंगे. कुछ अजीब से होते हैं तो कुछ की कोरियोग्राफी बहुत बढ़िया लगती है.  कुछ के स्टेप्स फनी लगते हैं तो कुछ डांसर की सुंदरता ही लोगों को पसंद आ जाती है. लेकिन ऐसा बहुत कम होता है जिसमें लगता है कि डांस किसी फिल्मी सेट पर बिलकुल फिल्मी अंदाज में शूट हुआ हो. एक वायरल वीडियो में ऐसा ही दिख रहा है एक भाभी ने साड़ी में ऐसा डांस किया  है जिसे हर तरह से लोग पसंद कर रहे हैं और शायद यही कारण है कि वह उनका सबसे लोकप्रिय डांस वीडियो बन गया है.

बढ़िया गाना और डांस
यह वीडियो एक लड़की का है जिसमें वह एक साड़ी में डांस कर रही है. बैकग्राउंड में उई अम्मा हाय हाय मैं तो मर गई गाना चल रहा था. शुरुआत लड़की ने की, लेकिन जल्दी ही पीछे कई लड़कियां भी बैकग्राउंड डांसर की तरह उसका साथ देने लगीं.  लेकिन वीडियो में फोकस इसी लड़की पर था.

शानदार तालमेल
ऐसा लग रहा था कि जैसे किसी फिल्मी गाने की शूटिंग चल रही हो. लड़की ने बहुत ही लंबा शॉट दे दिया. और साफ लग रहा कि कोई प्रोफेशन फिल्मी एक्ट्रेस ही डांस कर रहे हैं. मौके पर हवा कुछ इस तरह से चल रही की डांसर की साड़ी और उसके बाद जैसे स्क्रिप्ट के हिस्से के तौर पर उड़ रहे थे. इसके अलावा पीछे डांस कर रही लड़कियों ने भी डांसर का खूब साथ दिया.

Continue Reading

Weird World

स्टेज पर खड़ी थी भाभी, सामने से आया देवर, देखते ही शरमा गई भउजी, वीडियो वायरल

Published

on

Last Updated:

Devar Bhabhi Viral Video: कहते हैं देवर-भाभी का रिश्ता काफी खास होता है. यह रिश्ता मां के प्यार जैसा और दोस्त की तरह समझदारी वाला होता है. फिलहाल इंस्टाग्राम पर एक ऐसे ही देवर भाभी का वीडियो वायरल होता है.

स्टेज पर खड़ी थी भाभी, सामने से आया देवर, देखते ही शरमा गई भउजी- VIDEO

भाभी स्टेज पर खड़ी थी तभी सामने से देवर आया. (फोटो Instagram)

हाइलाइट्स

  • सोशल मीडिया पर देवर-भाभी का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
  • भाभी स्टेज पर खड़ी थी तभी सामने से देवर आया.
  • दोनों के डांस परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया है.

Devar Bhabhi Viral Video: आजकल हर जगह शादियां बड़ी धूमधाम से हो रही हैं. शादी में सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है खुशी… इस खुशी का जश्न मनाने के लिए बाराती बड़े उत्साह से नाचते हैं. शादी का ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कहने की जरूरत नहीं कि जब देवर की शादी होती है तो भाभी के लिए बड़ा जश्न मनाया जाता है. क्योंकि रिश्ते ऐसे ही होते हैं. यह रिश्ता दोस्ती, प्यार और सम्मान से बना है. इसलिए जब बात देवर की शादी की आती है तो भाभी के मन में भी एक विशेष उत्साह होता है.

इसके अलावा शादी के कई महत्वपूर्ण कार्यों में भाभी का महत्वपूर्ण योगदान होता है. शादियों में भाभी हमेशा सबसे पहले नाचती हैं. भाई अगर बड़ा हो तो छोटे भाई का भाभी के साथ रिश्ता भी खास होता है. ऐसे ही एक भाई-भाभी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

पढ़ें- बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, दुल्हन को देखते ही कर दी गंदी डिमांड, पूरे गांव में हड़कंप

Continue Reading

Weird World

स्टेज पर खड़ी थी भाभी, सामने से आया देवर, देखते ही शरमा गई भउजी, वीडियो वायरल

Published

on

Last Updated:

Devar Bhabhi Viral Video: कहते हैं देवर-भाभी का रिश्ता काफी खास होता है. यह रिश्ता मां के प्यार जैसा और दोस्त की तरह समझदारी वाला होता है. फिलहाल इंस्टाग्राम पर एक ऐसे ही देवर भाभी का वीडियो वायरल होता है.

स्टेज पर खड़ी थी भाभी, सामने से आया देवर, देखते ही शरमा गई भउजी- VIDEO

भाभी स्टेज पर खड़ी थी तभी सामने से देवर आया. (फोटो Instagram)

हाइलाइट्स

  • सोशल मीडिया पर देवर-भाभी का एक वीडियो वायरल हो रहा है.
  • भाभी स्टेज पर खड़ी थी तभी सामने से देवर आया.
  • दोनों के डांस परफॉर्मेंस ने दर्शकों का दिल जीत लिया है.

Devar Bhabhi Viral Video: आजकल हर जगह शादियां बड़ी धूमधाम से हो रही हैं. शादी में सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है खुशी… इस खुशी का जश्न मनाने के लिए बाराती बड़े उत्साह से नाचते हैं. शादी का ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कहने की जरूरत नहीं कि जब देवर की शादी होती है तो भाभी के लिए बड़ा जश्न मनाया जाता है. क्योंकि रिश्ते ऐसे ही होते हैं. यह रिश्ता दोस्ती, प्यार और सम्मान से बना है. इसलिए जब बात देवर की शादी की आती है तो भाभी के मन में भी एक विशेष उत्साह होता है.

इसके अलावा शादी के कई महत्वपूर्ण कार्यों में भाभी का महत्वपूर्ण योगदान होता है. शादियों में भाभी हमेशा सबसे पहले नाचती हैं. भाई अगर बड़ा हो तो छोटे भाई का भाभी के साथ रिश्ता भी खास होता है. ऐसे ही एक भाई-भाभी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

पढ़ें- बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, दुल्हन को देखते ही कर दी गंदी डिमांड, पूरे गांव में हड़कंप

Continue Reading
Advertisement

TRENDING