Sports
संभल के सीओ अनुज चौधरी पर विवाद: पूर्व पहलवान से पुलिस अफसर तक का सफर.

Last Updated:
Sambhal CO Anuj Chaudhary: संभल के सीओ और पूर्व अंतरराष्ट्रीय पहलवान अनुज चौधरी इस समय विवादों में हैं. उन्होंने होली पर मुस्लिम समुदाय से घर में रहने की अपील की है. नवंबर में हुई संभल हिंसा में उनके पैर में गो…और पढ़ें

संभल के सीओ अनुज चौधरी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं.
हाइलाइट्स
- पूर्व पहलवान और संभल के सीओ अनुज चौधरी विवादों में घिरे
- चौधरी की होली पर मुस्लिम समुदाय से घर में रहने की अपील
- पूर्व अंतरराष्ट्रीय पहलवान और अर्जुन अवार्ड विजेता हैं अनुज चौधरी
Sambhal CO Anuj Chaudhary: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के सर्किल ऑफिसर (CO) और पूर्व चैंपियन पहलवान अनुज चौधरी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं. अनुज चौधरी की पहचान मजबूत कद काठी के साथ-साथ एक बेधड़क अंदाज वाले पुलिस अफसर के तौर पर है. इस बार संभल में होली का त्योहार शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर कोतवाली में पीस कमेटी की एक बैठक हुई. सीओ अनुज चौधरी ने बैठक में मुस्लिम समुदाय से अपील की कि होली के दिन वे घरों से न निकलें. उन्होंने कहा कि सिर्फ वही लोग बाहर निकलें जिन्हें रंग से कोई आपत्ति न हो. सीओ चौधरी ने कहा कि होली साल में एक बार आती है, जबकि साल में 52 जुमे होते हैं. मीटिंग में यह सहमति बनी कि होली का रंग खेलने के बाद जुमे की नमाज अदा की जाएगी. संभल में जामा मस्जिद विवाद को लेकर 24 नवंबर को हुई हिंसा के बाद प्रशासन होली के त्योहार को लेकर अलर्ट है. संयोग से होली वाले दिन शुक्रवार है और इस दिन मुस्लिम समुदाय मस्जिद में नमाज अदा करता है. वैसे ही ये रमजान का महीना है.
संभल हिंसा में पैर में लगी थी गोली
ये पहला मौका नहीं है जब पूर्व पहलवान और डिप्टी एसी अनुज चौधरी चर्चा में आए हैं. संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान जब हिंसा भड़क गई थी तो वो दंगाइयों की गोली से घायल भी हुए थे. उनके पैर में पैर गोली लगी थी. इसके बाद सीओ अनुज चौधरी का एक बयान काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह कह रहे हैं कि पुलिस को भी आत्मरक्षा का अधिकार है और पुलिसकर्मी मरने के लिए पुलिसबल में भर्ती नहीं हुए हैं. हमने किसी जाहिल की गोली से मरने के लिए वर्दी नहीं पहनी है. हिंसा के दौरान चार युवकों की गोली लगने से मौत हो गई थी. हालांकि पुलिस का कहना है कि उसने गोली नहीं चलाई. ये युवक दंगाइयों की गोली लगने से मरे हैं.

बेधड़क अंदाज वाले पुलिस अफसर हैं अनुज चौधरी.
ये भी पढ़ें- प्रयागराज में नाव चलाने के लिए किससे लेनी होती है अनुमति, कैसे माफिया करता है मनमानी
आजम खान से हो गई थी बहस
अनुज चौधरी जब रामपुर में तैनात थे, उस समय उनकी सपा नेता आजम खान से भी कहा-सुनी हो गई थी.अनुज चौधरी और आजम खान के बीच हुई इस बहस का वीडियो भी जबरदस्त वायरल हुआ था. उस दौरान भी अनुज चौधरी चर्चाओं में रहे थे. दरअसल आजम खान सपा प्रतिनिधि मंडल के साथ मुरादाबाद के कमिश्नर से मिलने जा रहे थे. उस समय सीओ सिटी अनुज चौधरी ने साफ कहा था कि सिर्फ 27 लोग ही अंदर जाएंगे. ये सुनते ही आजम खान ने अनुज चौधरी से कहा था कि समाजवादियों ने ही पहलवानों को सम्मान दिलाने की शुरुआत की थी. सीएम अखिलेश यादव का एहसान याद है. ये सुनते ही अनुज चौधरी ने कहा था कि एहसान कैसा? अर्जुन अवार्ड मिला है. किसी के एहसान से अर्जुन अवार्ड नहीं मिलता.
ये भी पढ़ें- क्या है पीओके? जिसके बारे में एस जयशंकर ने कहा, ये हमारा है, वहां कौन रहता है और किसकी सरकार
ये विवाद भी जुड़े हैं उनके साथ
अनुज चौधरी उस वक्त भी सुर्खियों में रहे थे, जब राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान वो संभल में एक शख्स को हिदायत दे रहे थे और कह रहे थे कि लोग खुशियां मनाएंगे अगर किसी को पसंद नहीं है तो वो किनारे हो जाए. लेकिन अगर किसी ने व्यवधान डाला और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश की तो उससे उसी अंदाज में निपटा जाएगा. इसके अलावा उनका ऑन डयूटी एक धार्मिक कार्यक्रम में भजन गाते हुए एक वीडियो भी वायरल हुआ था. तब भी उनके वर्दी में ऐसा करने पर काफी सवाल उठे थे. इसी तरह एक बार वह एक शोभा यात्रा में खाकी वर्दी पहने हुए हनुमान जी की गदा लेकर चले थे.

एक शोभा यात्रा में खाकी वर्दी पहने हुए हनुमान जी की गदा लेकर चले.
ये भी पढ़ें- क्या है इस छोटे से देश में, जो अमीरों को कर रहा आकर्षित? बॉलीवुड भी हुआ दीवाना!
कुश्ती में बढ़ाया देश का मान
मुजफ्फरनगर के बहेड़ी गांव से ताल्लुक रखने वाले अनुज चौधरी अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में देश का मान बढ़ा चुके हैं. अनुज चौधरी साल 1997 से 2014 तक कुश्ती में नेशनल चैंपियन रहे. उन्होंने नेशनल गेम्स में दो बार सिल्वर मेडल जीते हैं, पहली बार 2002 और दूसरी बार 2010 में. अगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने की बात की जाए तो उनके खाते में एशियाई चैंपियनशिप के दो कांस्य पदक हैं. ये उपलब्धि उन्होंने 2005 में वुहान में और उसके चार साल बाद पट्टाया में हासिल की थी. 2010 के नई दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में अनुज चौधरी ने देश को रजत पदक दिलाया था. अनुज चौधरी ने 2004 एथेंस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. 2008 बीजिंग ओलंपिक के लिए वह क्वालीफाई करने में असफल रहे थे. इसके अलावा वह शेर-ए- हिंद, भारत कुमार, उत्तर प्रदेश केसरी और वीर अभिमन्यु खिताब भी जीते हैं.
ये भी पढ़ें- ईसाइयों के सबसे बड़े धर्म गुरु पोप फ्रांसिस को मिलती है कितनी सैलरी? जानें कितनी संपत्ति के मालिक
अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया
अनुज चौधरी को साल 2001 में लक्ष्मण अवार्ड से सम्मानित किया गया. साल 2005 में अनुज चौधरी को अर्जुन अवार्ड से नवाजा गया. इसके बाद अनुज चौधरी स्पोर्ट्स कोटे से उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए और साल 2012 में वह डिप्टी एसपी बनाए गए. अनुज चौधरी इस समय संभल में सीओ के पद पर कार्यरत हैं.
New Delhi,Delhi
March 08, 2025, 13:01 IST
क्या ‘दंगल’ का हीरो, खाकी में ‘विलेन’ बन गया? सीओ अनुज चौधरी पर क्यों उठे सवाल
Sports
भारत बनाम स्पेन प्रो लीग हॉकी मैच: स्पेन ने 3-1 से दी मात

Last Updated:
स्पेन ने प्रो लीग हॉकी में भारत को 3-1 से हराया। भारत के लिए सुखजीत सिंह ने 25वें मिनट में गोल किया। स्पेन के लिए बोर्जा लाकाले, इग्नाशियो कोबोस और ब्रूनो अविला ने गोल किए।

स्पेन ने भारत को प्रो लीग हॉकी में हराया
हाइलाइट्स
- स्पेन ने भारत को 3-1 से हराया।
- भारत के लिए सुखजीत सिंह ने 25वें मिनट में गोल किया।
- स्पेन के लिए बोर्जा, इग्नाशियो और ब्रूनो ने गोल किए।
भुवनेश्वर. भारतीय पुरुष टीम की प्रो लीग हॉकी में शुरुआत निराशाजनक रही. स्पेन ने पेरिस ओलंपिक कांस्य पदक मैच में मिली हार का बदला चुकता करते हुए भारत को शनिवार को 3-1 से हरा दिया. स्पेन के लिए बोर्जा लाकाले, इग्नाशियो कोबोस और ब्रूनो अविला ने गोल दागे. भारत के लिए एकमात्र गोल 25वें मिनट में सुखजीत सिंह ने किया. इसके बाद भारतीय टीम गोल करने के लिए तरस गई और मुकाबला स्पेन ने अपने नाम किया.
भारत और स्पेन के बीच प्रो लीग हॉकी में पहला क्वार्टर एक दूसरे की ताकत को आजमाने का रहा. अभिषेक ने एक मौका ललित उपाध्याय के लिए बनाया लेकिन इसके अलावा भारतीय टीम कोई हमला नहीं बोल सकी. दूसरी ओर भारतीय गोलकीपर कृशन बहादुर को भी पहले क्वार्टर में मेहनत नहीं करनी पड़ी क्योंकि स्पेनिश खिलाड़ियों के शॉट सटीक नहीं पड़े. भारत ने दूसरे क्वार्टर में गोलकीपर सूरज करकेरा को उतारा और उन्होंने आते ही स्पेन का एक गोल बचाया.
पहला गोल भारत ने मारा फिर भी हारे
सुखजीत ने 25वें मिनट में मैच का पहला गोल दागा जिन्हें दाहिने फ्लैंक से जरमनप्रीत सिंह ने पास दिया था. वह पहली कोशिश में इसे ट्रैप करने में नाकाम रहे लेकिन तेजी से दमदार रिवर्स हिट पर स्पेनिश गोलकीपर को चकमा देकर गोल किया. तीन मिनट बाद स्पेन ने बराबरी का गोल दागा. भारतीय टीम के कमजोर रक्षण का फायदा उठाते हुए तीसरे क्वार्टर में इग्नाशियो ने टीम को बढत दिला दी. भारत ने तीसरे और चौथे क्वार्टर में कई पेनल्टी कॉर्नर गंवाये. आखिरी सीटी बजने से चार मिनट पहले हरमनप्रीत की गलती से मिले पेनल्टी कॉर्नर पर ब्रूनो ने स्पेन के लिये तीसरा गोल दागा.
New Delhi,Delhi
February 16, 2025, 13:28 IST
3 गोल दाग स्पेन ने लिया भारत से बदला, पुरूष टीम को प्रो लीग हॉकी में मिली हार
Sports
‘सिर्फ 3 महीने का बैन… टेनिस के लिए दुखद…’ NADA पर भड़के दिग्गज, नंबर 1 खिलाड़ी से जुड़ा है मामला

Last Updated:
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी यानिक सिनर पर डोपिंग मामले में तीन महीने का प्रतिबंध लगाने के समझौते की टेनिस खिलाड़ियों ने कड़ी आलोचना की है.

नंबर 1 खिलाड़ी से जुड़ा है मामला.
नई दिल्ली. विश्व के नंबर एक खिलाड़ी यानिक सिनर पर डोपिंग मामले में तीन महीने का प्रतिबंध लगाने के समझौते की टेनिस खिलाड़ियों ने कड़ी आलोचना की है. सिनर और विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी (वाडा) के बीच निलंबन को लेकर समझौता हो गया है जिसका मतलब है कि इटली का यह खिलाड़ी पांच मई से फिर से खेल सकता है.
इससे उनकी विश्व में नंबर एक रैंकिंग पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा और वह सभी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट खेल पाएंगे. पिछले साल मार्च में प्रतिबंधित एनाबॉलिक स्टेरॉयड के सेवन का दोषी पाए जाने वाले सिनर को कोई खिताब या पुरस्कार राशि भी नहीं गंवानी पड़ेगी.
तीन बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन स्टैन वावरिंका ने एक्स पर लिखा, ‘‘मैं अब साफ-सुथरे खेल में विश्वास नहीं करता.’’
विंबलडन उपविजेता निक किर्गियोस ने एक्स पर कहा, ‘‘टेनिस में निष्पक्षता नहीं है. सिनर की टीम ने केवल तीन महीने का प्रतिबंध लगाने के लिए अपनी तरफ से पूरी शक्ति लगा दी. कोई खिताब नहीं खोया, कोई पुरस्कार राशि नहीं खोई. दोषी है या नहीं? टेनिस के लिए दुखद दिन.’’
विश्व के आठवें नंबर के खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव ने मार्सिले ओपन के सेमीफाइनल में हारने के बाद कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि हर कोई वाडा के साथ चर्चा कर सकता है और अब से यानिक सिनर की तरह खुद का बचाव कर सकता है.’’
विश्व के पूर्व नंबर एक ब्रिटिश खिलाड़ी टिम हेनमैन ने स्काई स्पोर्ट से कहा, ‘‘उसने अभी ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीता है और वह अगले तीन महीने तक एटीपी टूर में नहीं खेल पाएगा लेकिन फ्रेंच ओपन में खेलने का पात्र होगा. सिनर के लिए प्रतिबंध झेलने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था लेकिन यह इस खेल के लिए कड़वे घूंट की तरह है.’’
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 16, 2025, 15:59 IST
‘सिर्फ 3 महीने का बैन… टेनिस के लिए दुखद…’ NADA पर भड़के दिग्गज
Sports
नीता अंबानी का 2036 ओलंपिक्स के लिए भारत का समर्थन

Last Updated:
नीता अंबानी ने 2036 ओलंपिक्स की मेजबानी के लिए भारत के प्रयासों का समर्थन किया, इसे राष्ट्रीय गर्व का विषय बताया. उन्होंने भारत की आर्थिक वृद्धि का जिक्र किया और ओलंपिक मेजबानी न मिलने को लेकर हो रही असमानता को…और पढ़ें

हाइलाइट्स
- नीता अंबानी ने 2036 ओलंपिक्स की मेजबानी के लिए भारत का समर्थन किया.
- भारत ने पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की सफल मेजबानी की है.
- भारत एक सस्टेनेबल ओलंपिक की योजना बना रहा है.
रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक-चेयरपर्सन नीता अंबानी ने 2036 ओलंपिक्स की मेजबानी के लिए भारत के प्रयासों का जोरदार समर्थन करते हुए इसे राष्ट्रीय गर्व का विषय बताया है. हार्वर्ड विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित वार्षिक इंडिया कॉन्फ्रेंस ऑन इंडियन बिजनेस, पॉलिसी एंड कल्चर में बोलते हुए, उन्होंने भारत की आर्थिक वृद्धि पर प्रकाश डाला और असमानता को दूर करने की आवश्यकता बताई. दुनिया की दस सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से नौ ओलंपिक्स की मेजबानी कर चुकी हैं, लेकिन भारत अब तक अपवाद बना हुआ है.
उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि भारत को ओलंपिक की मेजबानी करनी चाहिए. हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं. अगर आप दुनिया की 10 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को देखें, तो 9 देशों ने ओलंपिक की मेजबानी की है, लेकिन केवल भारत ने अभी तक इसे आयोजित नहीं किया है. यह बात मुझे अजीब लगती है. हमारे देश में ओलंपिक का आयोजन होना हमारे लिए गर्व की बात होगी. इसलिए, मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री ने भी कहा है कि भारत 2036 के ओलंपिक के लिए बिड करेगा. हम एक सस्टेनेबल (टिकाऊ) ओलंपिक की योजना बना रहे हैं, जहां हम अपने मौजूदा स्टेडियमों और परिसरों का पुनर्निर्माण और पुन: उपयोग करेंगे. अगर हम इसे आयोजित कर पाए, तो मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि यह अब तक का सबसे हरित (ग्रीन) ओलंपिक होगा. मुझे लगता है कि भारत अब ओलंपिक की मेजबानी करने के लिए सही समय पर है.”
नीता अंबानी के इस बयान ने न केवल भारतीय खेल प्रेमियों को उत्साहित किया, बल्कि देश की आर्थिक और सांस्कृतिक क्षमता को भी रेखांकित किया. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत अब वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बना चुका है और ओलंपिक जैसे महाकुंभ का आयोजन करने के लिए पूरी तरह तैयार है. उनके अनुसार, यह न केवल खेलों का उत्सव होगा, बल्कि भारत की संस्कृति, विरासत और तकनीकी कौशल को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने का एक शानदार अवसर भी होगा.
भारत में ओलंपिक की मेजबानी करने का विचार नया नहीं है, लेकिन अब यह एक ठोस योजना के रूप में सामने आ रहा है. नीता अंबानी ने इस बात पर जोर दिया कि भारत एक सस्टेनेबल (टिकाऊ) ओलंपिक का आयोजन करेगा, जो पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार होगा. उन्होंने कहा कि नए स्टेडियम बनाने के बजाय, मौजूदा स्टेडियमों और खेल परिसरों को पुनर्निर्मित और पुन: उपयोग किया जाएगा. इससे न केवल लागत कम होगी, बल्कि पर्यावरण को भी कम नुकसान पहुंचेगा. उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि यह ओलंपिक न केवल खेलों का उत्सव हो, बल्कि पर्यावरण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक भी हो.”
भारत ने पहले भी दिखाया है अपना दम
भारत की ओलंपिक मेजबानी की योजना में कई चुनौतियां भी हैं. पहली बड़ी चुनौती है बुनियादी ढांचे का विकास. हालांकि, नीता अंबानी ने इस बात पर जोर दिया कि भारत पहले से ही कई अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की सफल मेजबानी कर चुका है, जैसे कि 2010 का कॉमनवेल्थ गेम्स और 2017 का फीफा अंडर-17 विश्व कप. इन आयोजनों ने भारत की क्षमता को साबित किया है. उन्होंने कहा, “हमारे पास अनुभव है, और हम इस अनुभव का उपयोग करके एक बेहतर ओलंपिक का आयोजन कर सकते हैं.”
भारत की ओलंपिक मेजबानी की योजना ने देशभर के युवाओं को भी प्रेरित किया है. युवा खिलाड़ियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर होगा कि वे अपने देश में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकें. नीता अंबानी ने कहा, “यह न केवल खेलों को बढ़ावा देगा, बल्कि युवाओं को प्रेरित करेगा कि वे अपने सपनों को पूरा करें.”
(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
New Delhi,New Delhi,Delhi
February 17, 2025, 11:43 IST
नीता अंबानी ने यूएस में कहा- भारत को मिले 2036 ओलंपिक्स की मेजबानी
-
Fashion1 day ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment1 day ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Fashion1 day ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment1 day ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports1 day ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Business1 day ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment1 day ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Sports1 day ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors