Sports
संघर्ष से शिखर की कहानी, खिलाड़ी से नेशनल टीम के रेफरी बने मनोज फिडोदा – story of shikhar from struggle referee of national team made from player know what is the struggle

Last Updated:
मनोज फिडोदा नागौर जायल के फरड़ोद गांव के रहने वाले हैं. वह स्पोर्ट्स फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. इनके पिताजी राजस्थान की तरफ से खेलने वाली फुटबॉल टीम के खिलाड़ी रह चुके हैं. जानिए इनके संघर्ष की कहानी…

नेशनल रेफरी मनोज फिङौदा, नागौर
कृष्ण कुमार
नागौर. आज हम एक ऐसे गांव की बात करने वाले हैं जहां अधिकतर लोग सिर्फ एक ही खेल को खेलना पसंद करते हैं. इस गांव के बच्चे हो या बड़े सभी आपको फुटबॉल खेलते हुए दिख जाएंगे. अब इसी गांव का साधारण सा लड़का नेशनल टीम का रेफरी बन गया. ऐसा किसी ने सोचा भी नहीं था. मनोज फिडोदा आज फुटबॉल नेशनल टीम के रेफरी है. वे अब अपने गांव के साथ-साथ जिले के लोगों को भी खेल के प्रति जागरूक कर रहे हैं.
कौन हैं मनोज फिडोदा
मनोज फिडोदा नागौर जायल के फरड़ोद गांव के रहने वाले हैं. वह स्पोर्ट्स फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. इनके पिताजी राजस्थान की तरफ से खेलने वाली फुटबॉल टीम के खिलाड़ी रह चुके हैं. अपने पिताजी से प्रेरणा लेकर फुटबॉल खेलना शुरू किया. इनके परिवार में बड़े भाई व पिता दोनों फुटबॉल खेलते थे.
पिता से प्रेरित हुए और गुरु ने पहचाना हुनर
मनोज ने बताया कि पिता के प्रेरणा से फुटबॉल खेलना आरंभ किया लेकिन पिता सरकारी नौकरी में होने की वजह से इतना ध्यान नहीं दे पाएं. जिस तरह महेंद्र सिंह धोनी के हुनर को उनके गुरु ने पहचाना, उसी प्रकार मनोज के हुनर को गुरु ने पहचाना, उन्होंने लगातार मनोज को फुटबॉल खेल का प्रशिक्षण दिया और एक काबिल खिलाड़ी बनाया.
आज बने फुटबॉल खिलाड़ी से नेशनल रेफरी
मनोज फिडोदा ने कक्षा 3 तीन से फुटबॉल खेलना प्रांरभ कर दिया था. फुटबॉल के प्रति जुनून होने के कारण रोजना पढ़ाई करने के बाद 6-7 घंटा अभ्यास करते थे. सबसे पहले इन्होनें अपनी विद्यालय की तरफ से नागौर जिले के लिए खेला. वहां से लगातार अच्छा प्रदर्शन के कारण धीरे-धीरे यह अपने खेल में बेहतर होते गए.
नागौर की तरफ से पहले संतोष ट्रॉफी खेलने वाले खिलाड़ी बने. खेल में अच्छा प्रदर्शन करने के चलते उन्हें नेशनल टीम का रैफरी भी चुना गया.
100 से अधिक ट्रॉफी व मेडल
मनोज को खेल में लगातार अच्छा प्रदर्शन के चलते अब तक 100 से अधिक ट्रॉफी व मेडल मिल चुके हैं.
Nagaur,Rajasthan
January 14, 2023, 18:47 IST
संघर्ष से शिखर की कहानी, खिलाड़ी से नेशनल टीम के रेफरी बने मनोज फिडोदा
Sports
FIFA World Cup Final में मेसी ने बना डाले कितने रिकॉर्ड, देखिए पूरी डिटेल – fifa world cup 2022 argentina vs france final lionel messi record goal in fifa world cup final register name in record book

Last Updated:
सुपर स्टार लियोनेल मेसी ने अपने आखिरी विश्व कप को यादगार बनाते हुए इस ट्रॉफी को उठाया. इस धुरंधर ने फाइनल मैच में फ्रांस के खिलाफ पहला गोल कर टीम का खाता खोला. मुकाबले के दौरान उन्होंने कई गोल किए और पेनाल्टी श…और पढ़ें

अर्जेटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने टीम के बनाया वर्ल्ड कप चैंपियन -AP
नई दिल्ली. अर्जेटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. टीम के कप्तान और सुपर स्टार लियोनेल मेसी ने अपने आखिरी विश्व कप को यादगार बनाते हुए इस ट्रॉफी को उठाया. इस धुरंधर ने फाइनल मैच में फ्रांस के खिलाफ पहला गोल कर टीम का खाता खोला. मुकाबले के दौरान उन्होंने कई गोल किए और पेनाल्टी शूट आउट का पहला गोल भी मेसी ने ही फ्रांस पर दागा.
मेसी ने रचा फीफा वर्ल्ड कप में रचा इतिहास
मेसी ने फाइनल के स्टार्टिंग इलेवन में शामिल होने के साथ ही इतिहास रच दिया. वर्ल्ड कप में अब मेसी सबसे ज्यादा 26 मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने जर्मनी के पूर्व दिग्गज लोथर मथाउस के रिकॉर्ड को तोड़ा.
मेसी द ग्रेड का एक और कारनामा
फ्रांस के खिलाफ फाइनल में गोल करने के साथ ही मेसी ने वर्ल्ड कप में एक और रिकॉर्ड बनाया. किसी वर्ल्ड कप के एक ही सीजन में लीग मुकाबले, प्री-क्वार्टर फाइनल, क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल के बाद फाइनल में भी गोल मारने वाले वह दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए.
वर्ल्ड कप इतिहास में मेसी का 13वां गोल
इस शानदार खिलाड़ी का यह आखिरी विश्व कप यादगार रहने वाला है. पेनाल्टी शूट आउट से पहले फ्रांस के खिलाफ गोल कर उन्होंने विश्व कप में अपने गोल की संख्या 13 पहुंचाई. अब तक वह 8 गोल असिस्ट भी कर चुके हैं.
अर्जेटीना ने पेनल्टी शूटआउट में जीता फ्रांस के हराया
वर्ल्ड कप का फाइनल हो तो ऐसा….गजब का रोमांच देखने को मिला आखिरकार मेसी मैजिक ही चला और टीम ने फ्रांस पर पेनाल्टी शूट आउट में जीत दर्ज की. मैच के निर्धारित समय में स्कोर 2-2 से बराबरी रहा. इसके बाद एक्स्ट्रा टाइम में 1-1 गोल हुए जिसके बाद स्कोर 3-3 से बराबर हो गया. मुकाबले का नतीजा पेनल्टी शूटआउट में निकाला गया जहां अर्जेंटीना ने फ्रांस की टीम को 4-2 से हराया.
New Delhi,Delhi
December 19, 2022, 00:08 IST
FIFA World Cup Final में मेसी ने बनाए कितने रिकॉर्ड? देखें पूरी डिटेल
Sports
Fifa WC 2022: लियोनेल मेसी का सफर नहीं हुआ है खत्म, ट्रॉफी जीतने के बाद बताया आगे का प्लान – messi journey is not over yet after winning the fifa world cup 2022 he told further plans

Last Updated:
फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में दिशा और दशा पूरी तरह से बदली नजर आई. अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच मुकाबले में रोमांच का तीसरा डोज देखने को मिला. लेकिन अंत में जीत मेसी की टीम की हुई. ट्रॉफी जीतने के बाद मेसी ने अपने आग…और पढ़ें

फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में लियोनल मेसी ने किया बेहतरीन प्रदर्शन. (AP)
नई दिल्ली. फीफा वर्ल्ड कप (Fifa World Cup 2022) का समापन हो चुका है. रविवार की शाम कतर के हुसैन स्टेडियम में रोमांच का तीसरा डोज देखने को मिला. उस दौरान मुकाबला मानो अर्जेंटीना बनाम फ्रांस (Argentina vs France) का नहीं बल्कि मेसी बनाम एम्बापे का चल रहा था. अंत में मैदान की गूंज से अंदाजा लगाया जा सकता था कि अर्जेंटीना ने 36 साल का सूखा खत्म कर दिया है. फाइनल से पहले कयास लगाए जा रहे थे कि यह वर्ल्ड कप मेसी (Lionel Messi) का आखिरी टूर्नामेंट होगा लेकिन मेसी का सफर अभी खत्म नहीं हुआ है.
फ्रांस को एक रोमांचक मुकाबले में शिकस्त देने के बाद मेसी ने इस बात की पुष्टि की है कि वह एक वर्ल्ड कप विजेता के रूप में अपना खेल जारी रखेंगे. दरअसल, दिग्गज फुटबॉलर ने वर्ल्ड कप से पहले साफ किया था कि यह फाइनल उनका विश्व कप में आखिरी मुकाबला होगा. लेकिन अब ट्रॉफी हाथ में लेने के बाद मेसी ने करोड़ो लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है. मेसी ने फाइनल मुकाबले में अपना जादू चलाया और कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. वहीं, फ्रांस के दिग्गज खिलाड़ी एम्बापे भी पीछे नहीं रहे. उन्होंने टीम को जीत दिलाने में एड़ी तक का जोर लगा दिया. मेसी को ट्रॉफी मिली तो एम्बापे ने गोल्डन बूट को अपने नाम किया.
मैं इस ट्रॉफी को अर्जेंटीना ले जाना चाहता हूं- लियोनेल मेसी
फाइनल में अर्जेंटीना के नायक रहे मेसी ने ट्रॉफी जीतने के बाद एएफपी के मुताबिक कहा, ‘मैं इस ट्रॉफी को अर्जेंटीना ले जाना चाहता हूं और अपने बाकी साथियों के साथ इसका भरपूर आनंद लेना चाहता हूं. मैं अब एक वर्ल्ड कप विनर के रूप में खेलना चाहता हूं.’ मेसी की बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका सफर अभी खत्म नहीं हुआ है.
FIFA World Cup 2022: एमबापे ने जीता गोल्डन बूट, पेले के बराबर पहुंचे, लियोनेल मेसी रह गए पीछे
पेनल्टी शूट में जीता अर्जेंटीना
फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में रोमांच चरम पर देखने को मिला. अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच हुई कड़ी टक्कर में मैच की दिशा और दशा पूरी तरह से बदल गई थी. पहले गोल की शुरुआत मेसी ने की. उसके बाद एक और गोल दागकर अपनी टीम को 3-2 से बढ़त दिला दी थी. लेकिन एम्बापे ने हार नहीं मानी और हैट्रिक लगाकर एक बार फिर मैच में वापसी कर ली. लेकिन जब बारी आई पेनल्टी शूट की को अर्जेंटीना ने 36 साल के सूखे को खत्म कर ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया.
New Delhi,Delhi
December 19, 2022, 08:01 IST
लियोनेल मेसी का सफर नहीं हुआ है खत्म, ट्रॉफी जीतने के बाद बताया आगे का प्लान
Sports
FIFA World Cup: फाइनल में फ्रांस की हार से भड़के फैंस, पेरिस में भड़का दंगा, अन्य शहरों में भी उत्पात – fifa world cup final loss french football fans on rampage riots in paris violence in lyon and nice cities as well

Last Updated:
द सन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पेरिस में फेमस चैंप्स-एलिसीज पर दंगा नियंत्रण बलों की प्रशंसकों के साथ भिड़ंत हो गई, क्योंकि तनावपूर्ण खेल के बाद फ्लेयर्स जलाए गए और आसमान में आतिशबाजी की गई. फुटबॉल विश्व …और पढ़ें

कतर में हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना के हाथों नजदीकी हार के बाद फ्रांस में फुटबॉल प्रशंसकों ने उपद्रव किया. (AP Photo/Aurelien Morissard)
पेरिस: कतर में हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में अर्जेंटीना के हाथों नजदीकी हार के बाद फ्रांस में फुटबॉल प्रशंसकों ने उपद्रव किया. ल्योन, नीस और राजधानी पेरिस की सड़कों पर उतरे फुटबॉल फैंस ने तोड़फोड़ और आगजनी की, पुलिस के साथ झड़पें हुईं. उपद्रवियों को काबू करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े. द सन की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि पेरिस में फेमस चैंप्स-एलिसीज पर दंगा नियंत्रण बलों की प्रशंसकों के साथ भिड़ंत हो गई, क्योंकि तनावपूर्ण खेल के बाद फ्लेयर्स जलाए गए और आसमान में आतिशबाजी की गई. फुटबॉल विश्व कप फाइनल में जीत की उम्मीद में हजारों प्रशंसक पेरिस और अन्य फ्रांसीसी शहरों में जमा हुए थे, लेकिन उनकी राष्ट्रीय टीम पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना के हाथों 4-2 से हार गई, जिसने फैंस के जश्न को ठंडा कर दिया.
कतर में हुए रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमें एक्स्ट्रा टाइम में 3-3 गोल से बराबरी पर रहीं, जिसके कारण पेनल्टी शूटआउट से विजेता का फैसला हुआ. फ्रांस की टीम अपने शुरुआती 4 पेनल्टी शूट में से 2 पर गोल करने से चूक गई, जब अर्जेंटीना की टीम ने शुरुआती चारों पेनल्टी शूट को गोल में तब्दील किया. इस तरह लियोनल मेसी के फीटा वर्ल्ड कप जीतने का सपना पूरा हुआ. फाइनल मैच देखने के लिए फ्रांस के फुटबॉल प्रशंसक बार और रेस्तरां में एकत्रित हुए थे, क्योंकि पेरिस और कई अन्य शहरों ने मैच के प्रसारण के लिए आउटडोर स्क्रीन स्थापित करने से मना कर दिया था. ल्योन में, दंगा नियंत्रण बलों को फुटबॉल प्रशंसकों पर आंसू गैस छोड़नी पड़ी, क्योंकि शहर में हिंसा भड़क गई थी. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने पेरिस और ल्योन की सड़कों पर भगदड़ के वीडियो डाले, क्योंकि लोग पुलिस द्वारा छोड़े गए आंसू गैस के गोलों से बचने के लिए इधर-उधर दौड़ रहे थे.
Violent riots take place in #France after the defeat of the national team in the final of the World Cup.#FIFAWorldCup #FIFAWorldCup2022 #WorldCupFinal #WorldCup2022 #FrancevsArgentina #football #FIFAWorldCupFinal #Paris #FIFAWorldCupQatar2022 #Qatar2022 #QatarWorldCup pic.twitter.com/ES2BIUvqmy
— Albina Fella ✙ (@albafella1) December 18, 2022
-
Fashion6 hours ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment6 hours ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Fashion6 hours ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment6 hours ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports6 hours ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Business6 hours ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment6 hours ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Sports6 hours ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors