Connect with us

Weird World

वैज्ञानिकों ने न्यूक्लियर कचरे से बिजली बनाने का तरीका खोजा.

Published

on

Last Updated:

न्यूक्लियर पावर से लगभग जीरो ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन होता है, लेकिन इसके साथ रेडियोधर्मी कचरे की समस्या भी पैदा होती है. एक नए अध्ययन में इस कचरे का दोबारा उपयोग करने का एक तरीका वैज्ञानिकों ने सोचा है. इसके तहत…और पढ़ें

जिस चीज से दुनिया में मच सकती है तबाही, उसी के कचरे से बिजली बनाएंगे वैज्ञानिक

अब न्यूक्लियर वेस्ट से बैटरी बनेगी. (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

इंसान ने दुनिया को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. सदियों से हमने अपनी गलतियों, आविष्कारों से इस धरती को नष्ट ही किया है. अब वैज्ञानिक एक ऐसा कदम उठाने जा रहे हैं, जिसका क्या असर होगा, वो तो वैज्ञानिक ही बेहतर जानते हैं, पर सुनकर आप दंग जरूर हो जाएंगे. एक रिपोर्ट के अनुसार अब वैज्ञानिक एक ऐसे पदार्थ के कचरे से बिजली बनाएंगे, जिसकी वजह से दुनिया में तबाही आ सकती है.

न्यूक्लियर पावर से लगभग जीरो ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन होता है, लेकिन इसके साथ रेडियोधर्मी कचरे की समस्या भी पैदा होती है. एक नए अध्ययन में इस कचरे का दोबारा उपयोग करने का एक तरीका वैज्ञानिकों ने सोचा है. इसके तहत वो माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स के लिए बैटरी को तैयार करेंगे. इस बैटरी को बनाने के लिए रेडियोएक्टिव वेस्ट का प्रयोग किया जाएगा.

अमेरिका के शोधकर्ताओं ने न्यूक्लियर कचरे से निकलने वाली गामा रेडिएशन का उपयोग करके माइक्रोचिप्स चलाने के लिए पर्याप्त ऊर्जा उत्पन्न की. इस प्रकार की पावर फिलहाल छोटे सेंसर तक सीमित है, लेकिन टीम का मानना है कि इसे बढ़ाया जा सकता है. ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी के न्यूक्लियर इंजीनियर रेमंड काओ कहते हैं, “हम कुछ ऐसा इकट्ठा कर रहे हैं जिसे कचरा माना जाता है, और स्वाभाविक रूप से, इसे खजाने में बदलने की कोशिश कर रहे हैं.”

वर्तमान में दुनिया की लगभग 10 प्रतिशत ऊर्जा की मांग न्यूक्लियर पावर से पूरी होती है, जो पारंपरिक रूप से उपयोग किए जाने वाले जीवाश्म ईंधनों का एक विकल्प है. अगर वैज्ञानिक इसके कचरे का उपयोग करने में सक्षम हो जाते हैं, तो यह एक बेहतर विकल्प बन सकता है. न्यूक्लियर बैटरियां, जो रेडियोधर्मी क्षय को बिजली में बदलती हैं, दशकों से विकास में हैं, लेकिन यह तकनीक अभी तक व्यावहारिक रूप से उपयोगी नहीं हो पाई है.

यहां, ऊर्जा दो चरणों में उत्पन्न की गई: पहले, स्किंटिलेटर क्रिस्टल ने विकिरण को प्रकाश में बदल दिया, और फिर सोलर सेल ने इस प्रकाश को बिजली में बदल दिया. प्रोटोटाइप बैटरी का आकार लगभग 4 घन सेंटीमीटर (0.24 घन इंच) था. जब इसे दो रेडियोधर्मी स्रोतों, सीज़ियम-137 और कोबाल्ट-60 जो न्यूक्लियर फिशन से सामान्य कचरे के उत्पाद हैं, के साथ परीक्षण किया गया, तो बैटरी ने क्रमशः 288 नैनोवाट और 1.5 माइक्रोवाट उत्पन्न किए. ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी के एयरोस्पेस इंजीनियर इब्राहिम ओक्सुज कहते हैं, “पावर आउटपुट के मामले में ये महत्वपूर्ण परिणाम हैं.” उन्होंने कहा- “यह दो-चरणीय प्रक्रिया अभी भी अपने प्रारंभिक चरण में है, लेकिन अगला कदम बड़े पैमाने पर निर्माण के साथ अधिक वाट उत्पन्न करना है.”

homeajab-gajab

जिस चीज से दुनिया में मच सकती है तबाही, उसी के कचरे से बिजली बनाएंगे वैज्ञानिक

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Weird World

जापानी लड़की मायो और भारतीय रीना का बॉलीवुड गाने पर डांस वीडियो वायरल.

Published

on

Last Updated:

इंस्टाग्राम यूजर मायो जापान एक जापानी कंटेंट क्रिएटर हैं जो फर्राटेदार हिन्दी बोलती हैं. उन्हें 7 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. हाल ही में उन्होंने रीना नाम की एक भारतीय लड़की के साथ कोलैबोरेट किया है जो जाप…और पढ़ें

जापानी लड़की ने पहनी साड़ी, भारतीय युवती संग सड़क पर किया बॉलीवुड गाने पर डांस

लड़कियों का डांस लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. (फोटो: Instagram/mayojapan)

भारत से जुड़ी कई ऐसी अनोखी बातें हैं जो विदेशियों को इतनी पसंद आती हैं कि वो खुद को इंडियन स्टाइल और ट्रडीशन में ढाले बिना नहीं रह पाते. बॉलीवुड गानों को ही ले लीजिए. राज कपूर के जमाने से हमारे गाने विदेशियों को पसंद आते रहे हैं. हाल ही में एक और विदेशी लड़की ने भारतीय परंपरा और बॉलीवुड गानों (Japanese girl dance on bollywood song) के प्रति अपने प्यार को जाहिर किया. वो एक इंडियन लड़की के साथ साड़ी पहनकर बॉलीवुड गाने पर डांस करती नजर आ रही है.

इंस्टाग्राम यूजर मायो जापान (Mayo Japan) एक जापानी कंटेंट क्रिएटर हैं जो फर्राटेदार हिन्दी बोलती हैं. उन्हें 7 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. हाल ही में उन्होंने रीना नाम की एक भारतीय लड़की के साथ कोलैबोरेट किया है जो जापान में ही रहती हैं. रीना एक डांसर हैं. दोनों ने हाल ही में एक वीडियो जापान की सड़कों पर नाचते हुए पोस्ट किया है. इस वीडियो में वो ‘गोरी हैं कलाइयां’ गाने पर डांस कर रही हैं.

Continue Reading

Weird World

दुनिया का सबसे खतरनाक मशरूम डेथ कैप: जानिए इसके खतरनाक प्रभाव.

Published

on

Last Updated:

Most poisonous Mushroom in the world: डेथ कैप मशरूम दुनिया का सबसे जहरीला मशरूम है. यह यूरोप में पैदा हुआ था, जो अब अंटार्कटिका को छोड़कर सभी महाद्वीपों में फैल चुका है. यह रहस्यमयी तरीके से, लेकिन बहुत ही तेजी…और पढ़ें

घर में दिखे ये मशरूम, तुंरत फेंक दें बाहर, गलती से भी खा लिया, तो मरना है तय!

इस जहरीले मशरूम का इलाज अभी तक नहीं बना है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Most poisonous Mushroom in the world: जहर पौधों में सबसे ज्यादा खतरनाक होता है.  लेकिन इसके अलावा भी कई छोटे और सक्ष्म जीव भी जहरीले और खतरनाक होते हैं.  पर क्या आप जानते हैं कि मशरूम भी जहरीले होते हैं. जीहां वे इतने खतरनाक तक होते हैं कि वे जान तक ले सकते हैं. दुनिया में सबसे खतरनाक और जहरीला मशरूम डेथ कैप के नाम से जाना जाता है. एक समय इसने बहुत ही तेजी से फैल कर दुनिया भर में तहलका मचा दिया था. खास बात ये है कि यह एकआम तौर पर खाया जाने वाले मशरूम की तरह ही दिखता है. अगर इसे गलती से भी खा लिया जाए तो मौत तय होती है.

तेजी से फैलता है ये
डेथ कैप मशरूम का वैज्ञानिक नाम अमानिता फैलोइडेस है. मूल रूप से ये यूरोप में पैदा हुआ था, लेकिन आज यह अंटार्कटिका के अलावा दुनिया के सारे महाद्वीपों में फैल चुका है. जब 19वीं सदी में इसने अपने पैर यूरोप से बाहर फैलाने शुरू किए तो इसने सभी को हैरान कर डाला था. इसी वजह से वैज्ञानिक तक चिंता में पड़ गए थे. लंबे समय तक यह एक रहस्य बना रहा कि आखिर ये इतनी तेजी से फैल कैसे पाता है.

खाने पर क्या होगा?
अगर आपने इसे गलती से खा लिया तो छह से 70 घंटों में ही इसके असर के लक्षण दिखने लगेंगे. मशरूम के एमटॉक्सिन आतों के जरिए लीवर में पहुंचते हैं और फिर खुद को प्रोटीन बनाने वाले एंजाइम से बांध लेते हैं.  इससे शरीर में प्रोटीन बनना बंद हो जाता है. बिना प्रोटीन के लीवर मरने लगता है, इससे पहले तो पेट खराब होने लगता है, डायरिया हो जाता है जिसके बाद अंग नाकाम होने लगते हैं, इंसान कोमा तक में जा सकता है और आखिर में उसकी मौत हो जाएगा.

Most poisonous Mushroom in the world, Poisonous Mushroom, जहरीला मशरूम, Death Cap Mushroom, डेथ कैप मशरूम, Toxic Plants, जहरीले पौधे, Dangerous Fungi, खतरनाक फंग, weird news, bizarre news, shocking news, world, अजब गजब, अजीबोगरीब खबर, जरा हटके,

इस मशरूम के जहर पर गर्मी का भी असर नहीं होता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Wikimedia Commons)

गर्मी का भी असर नहीं
दिक्कत ये है कि इस मशरूम में बनने वाले एमाटॉक्सिन पर गर्मी का ज्यादा असर नहीं होता है. इसलिए इसे पकाने पर भी जहर का असर कम नहीं हो सकता है. अगर आपने गलती से भी इस मशरूम को पका कर खा लिया, तो भी वह कच्चे मशरूम जितना ही खतरनाक होगा. और तो और इंसान को मारने के लिए केवल आधा मशरूम ही काफी होता है.

यह भी पढ़ें: पुरानी मछली की लाश की स्टडी कर रहे थे साइंटिस्ट्स, हड्डियों की काबिलियत ने चौंकाया!

फिलहाल डेथ कैप का कोई इलाज दुनिया में नहीं है.  कुछ तरल पदार्थ इसके असर को कम कर सकते हैं.  कई बार इंसान कुछ उपचारों से थोड़ा लंबे समय तक बच जाता है. लकिन आमतौर पर यह जानलेवा ही होते हैं.

homeajab-gajab

घर में दिखे ये मशरूम, तुंरत फेंक दें बाहर, गलती से भी खा लिया, तो मरना है तय!

Continue Reading

Weird World

बॉयफ्रेंड ने बचाई गर्लफ्रेंड की इज्जत, वायरल हुआ वीडियो

Published

on

Last Updated:

इंस्टाग्राम यूजर जेनी जेरोमी एक टीचर और डांसर हैं. वो फिलिपीन्स की रहने वाली हैं. हाल ही में वो एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट के शो में अपने बॉयफ्रेंड के साथ स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं. अचानक नाचते-नाचते उनका टॉप खुल गय…और पढ़ें

शो में बॉयफ्रेंड संग डांस कर रही थी लड़की, तभी खुल गए कपड़े, लड़के ने रखी लाज!

लड़के ने समझदारी भरा काम किया और न ही अपने डांस को बिगड़ने दिया, न ही लड़की को शर्मिंदा होने दिया. (फोटो: Instagram/janiegeromy)

अक्सर किसी शो में डांस करते वक्त डांसर्स को ये ध्यान रखना पड़ता है कि चाहे कुछ भी हो जाए, उन्हें अपने स्टेप्स को नहीं छोड़ना है, नहीं तो उनके मार्क्स कट हो जाएंगे और वो शो में हार सकते हैं या फिर उनके डांस को पसंद नहीं किया जाएगा. मगर हादसे तो किसी भी स्थिति में हो सकते हैं और अगर नाचते वक्त हो जाएं तो किसी को भी अपनी परफॉर्मेंस के साथ-साथ खुद के ऊपर भी ध्यान रखना पड़ेगा. ऐसा ही एक लड़की के साथ भी हुआ, जो एक ब्यूटी शो में अपने बॉयफ्रेंडन (Boyfriend saves girlfriend from Wardrobe Malfunction) संग डांस कर रही थी. अचानक उसके साथ ऐसा हादसा हुआ कि उसे सबके सामने शर्मिंदा होना पड़ता, पर उस लड़के ने उसकी इज्जत बचा ली, जिसकी वजह से लड़के की तारीफ हो रही है. ये वीडियो अब वायरल हो रहा है.

इंस्टाग्राम यूजर जेनी जेरोमी एक टीचर और डांसर हैं. वो फिलिपीन्स की रहने वाली हैं. हाल ही में वो एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट के शो में अपने बॉयफ्रेंड के साथ स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं. अचानक नाचते-नाचते उनका टॉप खुल गया (Wardrobe Malfunction) जिसकी वजह से उन्हें भीड़ के सामने शर्मिंदा होना पड़ता. पर उनके बॉयफ्रेंड ने इस पूरी स्थिति को इतनी समझदारी से संभाला कि उन्होंने अपनी प्रेमिका की इज्जत भी बचा ली और डांस को भी नहीं खराब होने दिया.

Continue Reading

TRENDING