Connect with us

Sports

लियोनेल मेसी के जादू का ‘शिकार’ है बंगाल का परिवार, चाय की दुकान को बना डाला अर्जेंटीना फैन क्लब – fifa world cup 2022 bengal family is victim of lionel messi magic argentinian tea shop converted fan club

Published

on

Last Updated:

FIFA World Cup 2022 : फीफा वर्ल्ड कप कतर में खेला जा रहा है, लेकिन फुटबॉल फैंस पूरी दुनिया में हैं और ब्राजील और अर्जेंटीना के फैंस तो पूरी दुनिया में हैं. ऐसा ही एक परिवार बंगाल में है, जो फुटबॉल का ऐसा ही दीव…और पढ़ें

मेसी का दीवाना है बंगाल का परिवार, चाय की दुकान को बनाया फैन क्लब

बंगाल में एक परिवार ने फुटबॉल सितारे लियोनेल मेसी और उनके देश का फैन क्लब बनाया है. (Messi Instagram page)

इच्छापुर (पश्चिम बंगाल). पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले का एक छोटा सा कस्बा इच्छापुर लंबे समय से ब्रिटिश काल की राइफल फैक्टरी का पर्याय रहा है. हुगली नदी के तट पर बसे इस कस्बे से हालांकि अब एक नया, अधिक जीवंत प्रतीक जुड़ा है. ‘अर्जेंटीना टी स्टॉल’ जो फुटबॉल के शौकीनों के राज्य पश्चिम बंगाल में फुटबॉल सितारे लियोनेल मेसी और उनके देश का “नामित फैन क्लब” बन गया है.

फीफा वर्ल्ड कप कतर में खेला जा रहा है, लेकिन फुटबॉल फैंस पूरी दुनिया में हैं और ब्राजील और अर्जेंटीना के फैंस तो पूरी दुनिया में हैं. ऐसा ही एक परिवार बंगाल में है, जो फुटबॉल का ऐसा ही दीवाना है. अर्जेंटीना के झंडे के रंग में रंगा नवाबगंज इलाके में शिवशंकर पात्रा का तीन मंजिला घर और लगभग 30 साल पहले उनके द्वारा शुरू की गई चाय की दुकान, कोलकाता से सटे क्षेत्र में फुटबॉल को लेकर ‘अड्डेबाजी’ के लिए अनिवार्य रूप से जाने वाली जगह बन गई है.

अर्जेंटीना के झंडे और अन्य सामानों के अलावा, पात्रा के घर और चाय की दुकान पर मेस्सी के कई पोस्टर और चित्र यहां वहां लगे नजर आएंगे. रविवार को शुरू हुए फीफा वर्ल्ड कप के लिए इलाके को और सजाया गया है.

इस तरह से होता है आगंतुकों का स्वागत



अर्जेंटीना के 120 फुट गुणा 20 फुट के झंडे के साथ ही वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली देश की टीम के सभी 11 सदस्यों के विशाल पोस्टर अब दुकान पर आगंतुकों का स्वागत करते हैं. रविवार को दुकान के सामने मेसी की आदमकद प्रतिमा भी लगाई गई, जो इस संस्करण में अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेलने वाले अर्जेंटीना के इस खिलाड़ी के प्रति लोगों के प्यार को दर्शाता है.

दफ्तर से घर लौटते समय अक्सर यहां रुकने वाले निजी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारी एस. बसु ने कहा, ”जैसा कि आप देख सकते हैं, यह कोई आम चाय की दुकान नहीं है.” उन्होंने कहा, ”हर कोई इस दुकान की पहचान पश्चिम बंगाल के अर्जेंटीना फैन क्लब के रूप में करता है। आप इसे अर्जेंटीना का दूसरा घर कह सकते हैं.”

इंस्टाग्राम पर छाए क्रिस्टियानो रोनाल्डो, 50 करोड़ फाॅलोअर्स वाले दुनिया के पहले व्यक्ति; जानें कहां हैं विराट कोहली?

VIDEO: सूर्यकुमार यादव ने किया अपनी कामयाबी का खुलासा, कहा- सचिन सर और विराट भाई से…

मेसी को खेलते हुए देखना सपने के सच होने जैसा था…



एक क्लब स्तर के फुटबॉलर पात्रा 1986 में डिएगो माराडोना की टीम के विश्व कप जीतने के बाद से अर्जेंटीना के कट्टर प्रशंसक रहे हैं. मेसी के जादू ने हालांकि टीम के प्रति उनके लगाव को जुनून में बदल दिया. खास कर तब जब 2011 में कोलकाता के खचाखच भरे साल्ट लेक स्टेडियम में एक प्रदर्शनी मैच के दौरान फुटबॉल स्टार को अपनी आंखों के सामने देखने के बाद पात्रा ने अपना घर और दुकान को अर्जेंटीना का रंग देने का फैसला किया.

पात्रा (54 साल) ने पीटीआई को बताया, ”मेसी को अपने सामने खेलते हुए देखना सपने के सच होने जैसा था. मैं कई दिनों तक सो नहीं पाया.”

FIFANOMICS: अर्जेंटीना-न्‍यूजीलैंड जैसे 10 देशों के सालाना बजट से ज्‍यादा हुआ FIFA World Cup 2022 पर खर्च

उनके घर के अंदरूनी हिस्से, जिसमें अलमारी और दरवाजे आदि शामिल हैं, को आसमानी नीले और सफेद रंगों में रंगा गया है, जो अर्जेंटीना की फुटबॉल टीम की जर्सी का रंग है. पात्रा और अर्जेंटीना फ़ुटबॉल टीम के प्रति समान रूप से भावुक उनकी बेटी नेहा धर्मार्थ गतिविधियां भी करते हैं और रक्तदान शिविर आयोजित करते हैं तथा ज़रूरतमंदों को कंबल भी वितरित करते हैं.

बेटी की शादी की थीम भी अर्जेंटीना थी…



पात्रा ने कहा, ”लोग स्टॉल पर आते हैं और फुटबॉल के बारे में भावुक चर्चा में शामिल होते हैं. यह सिर्फ अर्जेंटीना तक ही सीमित नहीं है, ब्राजील, फ्रांस, पुर्तगाल और अन्य देशों के प्रशंसक भी यहां इकट्ठा होते हैं.” उन्होंने कहा, “यह उनके मेसी का आखिरी विश्व कप होगा और हम सभी इसे खास बनाना चाहते हैं.” इस साल की शुरुआत में नेहा की शादी की थीम भी अर्जेंटीना थी.

पात्रा के भतीजे सौमेन ने समारोह के वीडियो दिखाते हुए कहा, ”मेहंदी समारोह के दौरान सभी पारंपरिक पोशाक सफेद और आसमानी रंग में थे. पंडाल और मिठाइयों में भी अर्जेंटीना का विशिष्ट रूप था.” नेहा ने कहा, ”मैं अर्जेंटीना और फुटबॉल के लिए अपने पिता के जुनून को देखकर बड़ी हुई हूं और हम इसे अपनी अगली पीढ़ी तक पहुंचाएंगे.”

homesports

मेसी का दीवाना है बंगाल का परिवार, चाय की दुकान को बनाया फैन क्लब

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sports

22 कर्मचारी, 6 बेडरूम विला, यॉट… मेसी ने दोस्त संग हफ्ते में उड़ाए 2.5 करोड़

Published

on

दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी और उनके दोस्त सेस फैब्रेगास ने छुट्टियां बिताने के लिए एक विला स्पेन के द्वीप पर किराए पर लिया था. इस विला पर हफ्ते भर में 2.49 करोड़ से भी ज्यादा का खर्च आया. इके अलावा करीब 8 लाख रुपये प्रतिदिन एक यॉट के लिए किराया अदा किया गया.

Continue Reading

Sports

फुटबॉल फेडरेशन की मान्यता प्राप्त इकाइयों ने फीफा-एएफसी टीम से कहा, सुप्रीम कोर्ट का हस्तक्षेप ‘जरूरी’ था – aiff affiliated units told fifa afc team supreme court intervention was necessary

Published

on

Last Updated:

ऐसी अटकलें लग रही हैं कि भारत पर फीफा प्रतिबंध लग सकता है क्योंकि एआईएफएफ के मामलों में तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप हुआ है. इससे जुड़े सूत्रों ने कहा कि चुनाव नहीं कराने से काफी भ्रम की स्थिति बन गई थी और इससे भारत…और पढ़ें

AIFF की सदस्य इकाइयों ने फीफा-एएफसी टीम से कहा, कोर्ट का दखल जरूरी

एआईएफएफ की सदस्य इकाइयों ने फीफा-एएफसी टीम को सूचित किया कि सुप्रीम कोर्ट का राष्ट्रीय खेल संस्था में हस्तक्षेप जरूरी था. (सांकेतिक तस्वीर)

नई दिल्ली. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की सदस्य इकाईयों ने दौरा करने पहुंची फीफा-एएफसी टीम से बुधवार को मुलाकात की और उन्हें सूचित किया कि उच्चतम न्यायालय का राष्ट्रीय खेल संस्था में हस्तक्षेप ‘जरूरी’ था. पिछले महीने उच्चतम न्यायालय ने प्रफुल्ल पटेल की अगुआई वाले दल को एआईएफएफ से बाहर कर दिया था तथा राष्ट्रीय संस्था के दिनचर्या के काम को चलाने के अलावा नये संविधान को बनाने और चुनाव कराने के लिए 3 सदस्यीय प्रशासकों की समिति गठित की थी.

ऐसी अटकलें तभी से लग रही हैं कि भारत पर फीफा प्रतिबंध लग सकता है क्योंकि एआईएफएफ के मामलों में तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप हुआ है. हालांकि फीफा-एएफसी दल के दौरे से इस तरह की आशंकायें काफी हद तक स्पष्ट हो गईं. दौरे के दूसरे दिन टीम ने राज्य संघों की सात सदस्यीय समिति से चर्चा की.

इसे भी देखें, 22 कर्मचारी, 6 बेडरूम का विला, नाव… लियोनल मेसी ने दोस्त के साथ हफ्ते में उड़ा दिए 2.5 करोड़ रुपये

बैठक में शिरकत करने वाले एक शीर्ष सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘बातचीत काफी सकारात्मक रही. हमने दौरा करने वाली टीम को बता दिया कि उच्चतम न्यायालय को क्यों हस्तक्षेप करना पड़ा क्योंकि (पटेल की अगुआई वाले) पुराने दल ने कार्यकाल खत्म होने के बाद भी चुनाव नहीं कराए थे.’

उन्होंने कहा, ‘(चुनाव नहीं कराने से) काफी भ्रम की स्थिति बन गई थी और इससे भारतीय फुटबॉल प्रभावित हो रही थी. यह देश के खेल के लिए अच्छा नहीं था. इसलिए ये सारी बातें फीफा-एएफसी टीम को बताई गईं कि सुप्रीम कोर्ट का हस्तक्षेप जरूरी था. इससे निकलने का कोई और तरीका नहीं था.’

पता चला है कि फीफा चाहता है कि राष्ट्रीय महासंघ के ‘बदलाव के दौर’ का समय संक्षिप्त रहे. उन्होंने कहा, ‘फीफा के एक तारीख निर्धारित करने की संभावना है जिससे पहले एआईएफएफ के चुनाव कराए जाने चाहिए ताकि भारत में होने वाला फीफा अंडर-17 विश्व कप नये अधिकारियों की टीम द्वारा आयोजित किया जाए.’ हालांकि अभी तक कुछ भी आधिकारिक नहीं है और चीजें तभी स्पष्ट होंगी जब फीफा अधिकारी गुरूवार को सीओए सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे.

homesports

AIFF की सदस्य इकाइयों ने फीफा-एएफसी टीम से कहा, कोर्ट का दखल जरूरी

Continue Reading

Sports

भारतीय टीम की किस्मत चमकाने को फुटबॉल फेडरेशन ने ज्योतिषी को किया नियुक्त, 16 लाख रुपये खर्च – all india football federation appointed an astrologer to help indian team says sources

Published

on

Last Updated:

भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) ने टीम की किस्मत चमकाने के लिए एक ज्योतिष एजेंसी पर 16 लाख रुपये खर्च कर दिए. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, महासंघ ने राष्ट्रीय टीम को ‘प्रेरित’ करने के लिए ज्योतिषी को नियुक्त…और पढ़ें

भारतीय टीम की किस्मत चमकाने के लिए 16 लाख रुपये में ज्योतिषी नियुक्त

भारतीय फुटबॉल टीम की किस्मत चमकाने के लिए फुटबॉल फेडरेशन ने एक ज्योतिष एजेंसी पर 16 लाख रुपये खर्च किए. (सांकेतिक तस्वीर)

कोलकाता. कई बार खिलाड़ी अपनी किस्मत और भाग्यरेखा के बारे में जानकारी के लिए ज्योतिषी का सहारा लेते हैं. हालांकि अगर कोई फेडरेशन ही टीम का भाग्य चमकाने के लिए ज्योतिषी ही नियुक्त कर दे तो हैरान होना लाजमी है. ऐसा हुआ है भारतीय फुटबॉल टीम के साथ. इतना ही नहीं, ज्योतिष एजेंसी पर 16 लाख रुपये का भारी खर्चा भी किया गया.

अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने एएफसी एशियाई कप क्वालिफायर से पहले राष्ट्रीय टीम के लिए ज्योतिषी को नियुक्त किया था. यह जानकारी टीम से जुड़े एक अंदरूनी सूत्र ने दी है.

इसे भी देखें, भारतीय फुटबॉल टीम ने हांगकांग को 4-0 से रौंदा, लगाई जीत की हैट्रिक

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, एआईएफएफ ने एक ज्योतिष एजेंसी पर 16 लाख रुपये खर्च किए, जिसे उसने राष्ट्रीय टीम को ‘प्रेरित’ करने के लिए नियुक्त किया था. सुनील छेत्री की कप्तानी वाली टीम ने अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए मुख्य टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई किया था.

टीम के एक अंदरूनी सूत्र ने कहा, ‘एशियाई कप से पहले राष्ट्रीय टीम के लिए एक प्रेरक नियुक्त किया गया था. बाद में, पता चला कि जिस कंपनी से करार हुआ था, वह ज्योतिष से जुड़ी कंपनी है.’ सूत्र ने दावा किया, ‘टीम को प्रेरित करने के लिए एक ज्योतिषी को नियुक्त किया गया था और इसके लिए 16 लाख रुपये का भारी भुगतान किया गया था.’

homesports

भारतीय टीम की किस्मत चमकाने के लिए 16 लाख रुपये में ज्योतिषी नियुक्त

Continue Reading

TRENDING