Weird World
लड़कियों को उठाकर कीचड़ में फेंका, कॉलेज की होली का वायरल हुआ ऐसा वीडियो, बंद करना पड़ा कमेंट सेक्शन!

Last Updated:
इंस्टाग्राम यूजर स्नेहा जाखड़ हरियाणा के रोहतक में स्थिति, महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी की छात्रा हैं. हाल ही में उन्होंने अपने कॉलेज में खेली गई होली का वीडियो पोस्ट किया जो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में छात्र-छ…और पढ़ें

लड़के-लड़कियों ने कॉलेज में खेली कीचड़ वाली होली! (फोटो: Instagram/jakhar._.sneha)
आज भारत भर में होली की धूम है. लोग खुशियों और उत्साह के रंग में डूबे हुए हैं. होली की मौज-मस्ती से जुड़े सैकड़ों वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. हाल ही में एक कॉलेज के छात्रों (Boys throw girls in mud Holi viral video) द्वारा खेली गई होली का वीडियो वायरल हो रहा है, मगर ये वीडियो ऐसा है कि लोगों की गलत टिप्पणी और ट्रोलिंग से बचने के लिए वीडियो का कमेंट सेक्शन ही बंद कर दिया गया है. इस वीडियो में लड़के, अपनी महिला मित्रों को कीचड़ में फेंककर होली मना रहे हैं. बेशक ये अजीब और अशिष्ट हरकत है और लोगों की आलोचनाओं से बचने के लिए ही कमेंट सेक्शन को बंद किया गया है.
इंस्टाग्राम यूजर स्नेहा जाखड़ हरियाणा के रोहतक में स्थिति, महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी की छात्रा हैं. हाल ही में उन्होंने अपने कॉलेज में खेली गई होली का वीडियो पोस्ट किया जो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में छात्र-छात्राएं कीचड़ वाली होली खेलते नजर आ रहे हैं. पर लड़कों का ही पलड़ा भारी लग रहा है क्योंकि वो लड़कियों को कीचड़ में फेंक रहे हैं और खुद बच जा रहे हैं.
Weird World
जापानी लड़की मायो और भारतीय रीना का बॉलीवुड गाने पर डांस वीडियो वायरल.

Last Updated:
इंस्टाग्राम यूजर मायो जापान एक जापानी कंटेंट क्रिएटर हैं जो फर्राटेदार हिन्दी बोलती हैं. उन्हें 7 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. हाल ही में उन्होंने रीना नाम की एक भारतीय लड़की के साथ कोलैबोरेट किया है जो जाप…और पढ़ें

लड़कियों का डांस लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. (फोटो: Instagram/mayojapan)
भारत से जुड़ी कई ऐसी अनोखी बातें हैं जो विदेशियों को इतनी पसंद आती हैं कि वो खुद को इंडियन स्टाइल और ट्रडीशन में ढाले बिना नहीं रह पाते. बॉलीवुड गानों को ही ले लीजिए. राज कपूर के जमाने से हमारे गाने विदेशियों को पसंद आते रहे हैं. हाल ही में एक और विदेशी लड़की ने भारतीय परंपरा और बॉलीवुड गानों (Japanese girl dance on bollywood song) के प्रति अपने प्यार को जाहिर किया. वो एक इंडियन लड़की के साथ साड़ी पहनकर बॉलीवुड गाने पर डांस करती नजर आ रही है.
इंस्टाग्राम यूजर मायो जापान (Mayo Japan) एक जापानी कंटेंट क्रिएटर हैं जो फर्राटेदार हिन्दी बोलती हैं. उन्हें 7 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. हाल ही में उन्होंने रीना नाम की एक भारतीय लड़की के साथ कोलैबोरेट किया है जो जापान में ही रहती हैं. रीना एक डांसर हैं. दोनों ने हाल ही में एक वीडियो जापान की सड़कों पर नाचते हुए पोस्ट किया है. इस वीडियो में वो ‘गोरी हैं कलाइयां’ गाने पर डांस कर रही हैं.
Weird World
दुनिया का सबसे खतरनाक मशरूम डेथ कैप: जानिए इसके खतरनाक प्रभाव.

Last Updated:
Most poisonous Mushroom in the world: डेथ कैप मशरूम दुनिया का सबसे जहरीला मशरूम है. यह यूरोप में पैदा हुआ था, जो अब अंटार्कटिका को छोड़कर सभी महाद्वीपों में फैल चुका है. यह रहस्यमयी तरीके से, लेकिन बहुत ही तेजी…और पढ़ें

इस जहरीले मशरूम का इलाज अभी तक नहीं बना है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Most poisonous Mushroom in the world: जहर पौधों में सबसे ज्यादा खतरनाक होता है. लेकिन इसके अलावा भी कई छोटे और सक्ष्म जीव भी जहरीले और खतरनाक होते हैं. पर क्या आप जानते हैं कि मशरूम भी जहरीले होते हैं. जीहां वे इतने खतरनाक तक होते हैं कि वे जान तक ले सकते हैं. दुनिया में सबसे खतरनाक और जहरीला मशरूम डेथ कैप के नाम से जाना जाता है. एक समय इसने बहुत ही तेजी से फैल कर दुनिया भर में तहलका मचा दिया था. खास बात ये है कि यह एकआम तौर पर खाया जाने वाले मशरूम की तरह ही दिखता है. अगर इसे गलती से भी खा लिया जाए तो मौत तय होती है.
तेजी से फैलता है ये
डेथ कैप मशरूम का वैज्ञानिक नाम अमानिता फैलोइडेस है. मूल रूप से ये यूरोप में पैदा हुआ था, लेकिन आज यह अंटार्कटिका के अलावा दुनिया के सारे महाद्वीपों में फैल चुका है. जब 19वीं सदी में इसने अपने पैर यूरोप से बाहर फैलाने शुरू किए तो इसने सभी को हैरान कर डाला था. इसी वजह से वैज्ञानिक तक चिंता में पड़ गए थे. लंबे समय तक यह एक रहस्य बना रहा कि आखिर ये इतनी तेजी से फैल कैसे पाता है.
खाने पर क्या होगा?
अगर आपने इसे गलती से खा लिया तो छह से 70 घंटों में ही इसके असर के लक्षण दिखने लगेंगे. मशरूम के एमटॉक्सिन आतों के जरिए लीवर में पहुंचते हैं और फिर खुद को प्रोटीन बनाने वाले एंजाइम से बांध लेते हैं. इससे शरीर में प्रोटीन बनना बंद हो जाता है. बिना प्रोटीन के लीवर मरने लगता है, इससे पहले तो पेट खराब होने लगता है, डायरिया हो जाता है जिसके बाद अंग नाकाम होने लगते हैं, इंसान कोमा तक में जा सकता है और आखिर में उसकी मौत हो जाएगा.

इस मशरूम के जहर पर गर्मी का भी असर नहीं होता है. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Wikimedia Commons)
गर्मी का भी असर नहीं
दिक्कत ये है कि इस मशरूम में बनने वाले एमाटॉक्सिन पर गर्मी का ज्यादा असर नहीं होता है. इसलिए इसे पकाने पर भी जहर का असर कम नहीं हो सकता है. अगर आपने गलती से भी इस मशरूम को पका कर खा लिया, तो भी वह कच्चे मशरूम जितना ही खतरनाक होगा. और तो और इंसान को मारने के लिए केवल आधा मशरूम ही काफी होता है.
यह भी पढ़ें: पुरानी मछली की लाश की स्टडी कर रहे थे साइंटिस्ट्स, हड्डियों की काबिलियत ने चौंकाया!
फिलहाल डेथ कैप का कोई इलाज दुनिया में नहीं है. कुछ तरल पदार्थ इसके असर को कम कर सकते हैं. कई बार इंसान कुछ उपचारों से थोड़ा लंबे समय तक बच जाता है. लकिन आमतौर पर यह जानलेवा ही होते हैं.
March 08, 2025, 09:51 IST
घर में दिखे ये मशरूम, तुंरत फेंक दें बाहर, गलती से भी खा लिया, तो मरना है तय!
Weird World
बॉयफ्रेंड ने बचाई गर्लफ्रेंड की इज्जत, वायरल हुआ वीडियो

Last Updated:
इंस्टाग्राम यूजर जेनी जेरोमी एक टीचर और डांसर हैं. वो फिलिपीन्स की रहने वाली हैं. हाल ही में वो एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट के शो में अपने बॉयफ्रेंड के साथ स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं. अचानक नाचते-नाचते उनका टॉप खुल गय…और पढ़ें

लड़के ने समझदारी भरा काम किया और न ही अपने डांस को बिगड़ने दिया, न ही लड़की को शर्मिंदा होने दिया. (फोटो: Instagram/janiegeromy)
अक्सर किसी शो में डांस करते वक्त डांसर्स को ये ध्यान रखना पड़ता है कि चाहे कुछ भी हो जाए, उन्हें अपने स्टेप्स को नहीं छोड़ना है, नहीं तो उनके मार्क्स कट हो जाएंगे और वो शो में हार सकते हैं या फिर उनके डांस को पसंद नहीं किया जाएगा. मगर हादसे तो किसी भी स्थिति में हो सकते हैं और अगर नाचते वक्त हो जाएं तो किसी को भी अपनी परफॉर्मेंस के साथ-साथ खुद के ऊपर भी ध्यान रखना पड़ेगा. ऐसा ही एक लड़की के साथ भी हुआ, जो एक ब्यूटी शो में अपने बॉयफ्रेंडन (Boyfriend saves girlfriend from Wardrobe Malfunction) संग डांस कर रही थी. अचानक उसके साथ ऐसा हादसा हुआ कि उसे सबके सामने शर्मिंदा होना पड़ता, पर उस लड़के ने उसकी इज्जत बचा ली, जिसकी वजह से लड़के की तारीफ हो रही है. ये वीडियो अब वायरल हो रहा है.
इंस्टाग्राम यूजर जेनी जेरोमी एक टीचर और डांसर हैं. वो फिलिपीन्स की रहने वाली हैं. हाल ही में वो एक ब्यूटी कॉन्टेस्ट के शो में अपने बॉयफ्रेंड के साथ स्टेज पर परफॉर्म कर रही थीं. अचानक नाचते-नाचते उनका टॉप खुल गया (Wardrobe Malfunction) जिसकी वजह से उन्हें भीड़ के सामने शर्मिंदा होना पड़ता. पर उनके बॉयफ्रेंड ने इस पूरी स्थिति को इतनी समझदारी से संभाला कि उन्होंने अपनी प्रेमिका की इज्जत भी बचा ली और डांस को भी नहीं खराब होने दिया.
-
Fashion1 day ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment1 day ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Fashion1 day ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment1 day ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports1 day ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Business1 day ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment1 day ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Sports1 day ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors