Connect with us

Weird World

यूके के पहले बच्चे पैदा करने वाले पुरुष मैलाकाय क्लार्क की अनोखी कहानी

Published

on

Last Updated:

मैलाकाय क्लार्क दो साल पहले कुदरती तौर पर बच्चा पैदा कर चुके हैं. वे दुनिया के चुनिंदा “मां बन चके मर्दों” में से एक है. उनकी शिकायत है कि उन्हें और उनके पार्टनर को सामान्य कपल की तरह ट्रीट नहीं किया जाता है. ज…और पढ़ें

दुनिया को अपनी सच्चाई बताना चाहता है ये ‘बच्चा पैदा कर चुका मर्द’!

(प्रतीकात्मक तस्वीर: Shutterstock)
मैलाकाय क्लार्क यूके के पहले पुरुष हैं जिन्होंने कुदरती तौर पर बच्चे को जन्म दिया था. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)

दुनिया में ऐसे कई पुरुष हैं जो मां बने हैं, यानी जिन्होंने बच्चे को जन्म दिया है.  ऐसा बहुत ही अपवाद की तरह होने वाले मामले पाए गए हैं. मैलाकाय क्लार्क की कहानी अलग है. वे बच्चा तो पैदा कर चुके हैं. पर वे इससे खुश हैं और अपने साथी के साथ अपने परिवार को बढ़ाना चाहते हैं, और बच्चे पैदा करना चाहते है. पर उन्होंने शिकायत है. उन्हें दुनिया में “शिकारी” की तरह प्रचारित किया जाता है. जबकि उन्होंने तो कुदरती तौर पर ही बच्चे को जन्म दिया था. उनका अभिभावक बनने की  कहानी भी कम अनोखी नहीं है.

दो साल का है बेटा
यूके के रहने वाले चार्ली बेनेट और 27 साल के मैलाकाय क्लार्क का बेटा दो साल का है. दोनों ही ट्रांस हैं. मैलाकाय एक लड़की के शरीर के साथ पैदा हुए थे और 17 साल की उम्र आते आते ट्रांस हो चुके थे.  19 साल की उम्र में उन्होंने मेल हॉरमोन टेस्टोस्टेरोन लेना शुरू किया था और 20 साल की उम्र में उन्होंने अपने स्तन भी सर्जरी से हटवा दिए थे. तीन साल पहले उनकी मुलाकात चार्ली से हुई और दोनों में प्रेम हो गया.

पेरेंट होने पर गर्व
चार्ली के साथ रहने के बाद  मैलाकाय ने टेस्टोस्टेरोन लेना बंद कर दिया 18 महीनों के बाद वे गर्भवती हो गए. अब दोनों को पेरेंट्स होने पर गर्व है. उनके बच्चे को ऑटिस्टिक होने की वजह से बोलने में थोड़ी दिक्कत होती है, लेकिन इसके आलावा सब ठीक है. दोनों अपने पारिवारिक जीवन से खुश और संतुष्ट हैं.

Transgender parent, ट्रांसजेंडर अभिभावक, Transgender pregnancy, ट्रांसजेंडर गर्भावस्था, Male pregnancy, पुरुष गर्भावस्था, Transgender family, ट्रांसजेंडर परिवार, weird news, bizarre news, shocking news, world, अजब गजब, अजीबोगरीब खबर, जरा हटके,

ट्रांस जोड़े भी माता पिता बनने के लिए कई तरह के उपाय अपनाने लगे हैं. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)

अलग हटकर है कहानी
मैलाकाय की कहना है कि उनकी कहानी कुछ अलग और हटकर है. वे उन आम ट्रांस जोड़े कीत रह नहीं है जो कि स्पर्म डोनेशन या आईवीएफ का सहारा लते हैं. उन्होंने बताया कि बहुत से ट्रांस लोग उसी जेंडर के इंसान से डेट करते हैं जो कि उनके जन्म के समय उनका बताया गया था. वे उस जेंडर के इंसान से डेटिंग नहीं  करते हैं जिस जेंडर से उन्हें बाद में पहचाना गया.

यह भी पढ़ें: अपनी बाइक पर स्टंट कर रहा था लड़का, पता नहीं क्या हुआ पीछे वाले गिर गए, क्या आप समझे कारण?

मैलाकाय को गर्व है कि कि वे बच्चे पैदा करने वाले पुरुष हैं. उन्होंने यूके का पहला बच्चा पैदा करने वाला पुरुष माना जाता है. अब वे और बच्चे पैदा करने को उत्सुक हैं. इस बार भी वे कुदरती तौर पर प्रेग्नेंट होना चाहते हैं. इसके लिए उन्हें टेस्टोस्टेरोन लेना बंद करना होगा, जो उन्होंने पहला बच्चा पैदा होने के छह हफ्ते बाद लेना शुरू कर दिया था.

homeajab-gajab

दुनिया को अपनी सच्चाई बताना चाहता है ये ‘बच्चा पैदा कर चुका मर्द’!

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Weird World

घर से बर्गर खाने निकला था शख्स, लौट कर आया तो हो चुका था करोड़पति, खुल गई किस्मत!

Published

on

Last Updated:

ब्रिटेन के क्रैग हैगी केवल बर्गर खरीदने के लिए निकले थे. बर्गर खरीदते समय यूं ही नेशनल लॉटरी स्क्रैचकार्ड खरीदा. लेकिन उन्हें उम्मीद नहीं थी कि वे विजेता निकलेंगे. उन्होंने 11 करोड़ 26 लाख रुपये जीत लिए.

घर से बर्गर खाने निकला था शख्स, लौट कर आया तो हो चुका था करोड़पति, खुली किस्मत

क्रैग ने लॉटरी केवल समय बिताने के लिए यूं ही खरीद ली थी. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)

लाटरी के पीछे लाखों लोगों ने अपनी जिंदगी बरबाद की है. दुनिया के कई देश, यहां तक कि भारत के कई राज्यों में भी इसी वजह से लाटरी पूरी तरह से बैन है. ऐसे में कई कहानियां सुनने को मिलती हैं जिसमें कोई शख्स अचानक ही लॉटरी जीत कर करोड़पति बन जाता है. ब्रिटेन के एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ जब वे घर तो बर्गर खरीदने ही निकला था, लेकिन जब लौटा तो करोड़ों की लाटरी का विजेता बन कर लौटा जिसकी उसे कतई उम्मीद नहीं थी.

यूं ही खरीद लिया था कार्ड
कॉर्नवॉल के लिस्कियार्ड के रहने वाले 36 साल के क्रैग हैगी ने अपने लंच का इंतजार करते समय केवल वक्त काटने के लिए नेशनल लॉटरी स्क्रैचकार्ड खरीद लिया था. उन्हें बिलकुल उम्मीद नहीं थी कि यह छोटी से घटना उनकी जिंदगी बदल देगी. जैसे ही उन्हें पता चला कि उन्होंने नेशनल लॉटरी कैश वॉल्ट स्क्रैचकार्ड की 10 लाख पाउंड यानी 11 करोड़ 26 लाख रुपये जीत लिए, उन्हें यकीन ही नहीं हुआ.

टिकट खोने का डर
स्पार से कार्ड खरीदने वाले चार बच्चों के पिता क्रैग, अपने भाई निक के साथ परिवार का डब्ल्यूसीएल स्टोरेज सिस्टम्स चलाते हैं जिसके वे मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. वैसे तो  उन्होंने उम्मीद नहीं की थी कि वे लॉटरी जीत जाएंगे या अपनी किस्मत आजमाने के लिए उसे नहीं खरीदा था. लेकिन जीतने के बाद वे टिकट खोने के डर इतने चिंतित हो गए कि उन्होंने उसे शरीर पर ही चिपका लिया.

Lottery, लॉटरी, Lottery winner, लॉटरी विजेता, Lottery ban, लॉटरी बैन, Lottery stories, लॉटरी कहानियां, weird news, bizarre news, shocking news, world, अजब गजब, अजीबोगरीब खबर, जरा हटके,

क्रैग के सामने चुनौती थी कि आखिर वे लाटरी के टिकट संभालकर कहां रखें. (प्रतीकात्मक तस्वीर: Canva)

कहां छिपाया कार्ड
क्रैग ने बताया कि उन्होंने पहले टिकट को पन्नी में रख कर शरीर पर टेप से चिपका लिया, लेकिन पसीने की वजह  से ज्यादा देर शरीर पर चिपका नहीं रह पाया, तब जा कर उन्होंने उसे किचन कैबिनेट में रखे सॉसपैन के अंदर रखा. उन्होंने खुद बताया कि जब आपको पता चले कि आप करोड़ पति हो गए हैं तो आप सीधा नहीं सोच पाते हैं.

यह भी पढ़ें: सब्जियों के बने वाद्ययंत्र से कसंर्ट करती है ये टीम, शो के बाद ऑडियंस को देती है उन्हीं से बना सूप!

क्रैग ने अपनी पत्नी जोये को जब लाटरी की जीत की खबर दी तो उन्हें लगा कि उनका पति उनके साथ मजाक कर रहा है. उन्हें लगता है कि अभी उनकी बहुत लंबी है इसलिए वे और उनके पति अभी अपना काम छोड़ने की स्थिति में नहीं हैं. परिवार अब प्लानिंग कर रहा है कि जीती हुई रकम का कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं.

homeajab-gajab

घर से बर्गर खाने निकला था शख्स, लौट कर आया तो हो चुका था करोड़पति, खुली किस्मत

Continue Reading

Weird World

सालों से अंतरिक्ष में जाकर लौट रहा है ये स्पेसशिप, किसी को नहीं पता, आखिर करता क्या है ये?

Published

on

Last Updated:

दुनिया की निगाहें एलन मस्क के रीयूजेबल स्पेसशिप और रॉकेट के परीक्षणों पर रहती है. वहीं अमेरिका का X-37B स्पेसक्राफ्ट पूरी तरह से रीयूजेबल और हाल ही में उसने 434 दिन बाद स्पेस से लौट कर धरती पर विमान की तरह लैं…और पढ़ें

सालों से अंतरिक्ष जाकर लौट रहा है ये स्पेसशिप, किसी को नहीं पता करता क्या है

यह यान रॉकेट से स्पेस भेजा जाता है और विमान की तरह लैंडिंग करता है. (तस्वीर: Instagram)

हाइलाइट्स

  • अमेरिका का X-37B स्पेसक्राफ्ट 434 दिन बाद लौटा
  • X-37B पूरी तरह से रीयूजेबल और रहस्यमयी है
  • इसका उपयोग सैन्य निगरानी और गोपनीय प्रयोगों के लिए होता है

एलन मस्क ऐसी स्पेसशिप तैयार कर रहे हैं जो स्पेस में जा कर पृथ्वी पर वापस आ जाए और उसका फिर से इस्तेमाल हो सके. ऐसे रीयूजेबल रॉकेट पर कई प्रयोग हो चुके हैं जिनमें से कुछ पूरे सफल भी रहे हैं.  पर क्या आप जानते हैं कि अमेरिका के पास सालों से एक ऐसी स्पेस शिप भी है जो कई बार स्पेस में जा कर वापस आ चुकी है. हाल ही में ये स्पेसशिप 434 दिन बाद लौटी है. हैरानी की बात ये है कि दुनिया में बहुत से लोग यह तो जानते हैं कि इस तरह कि खास स्पेसशिप अमेरिका के पास है, पर यह कोई नहीं जानता कि अमेरिका इसका करता क्या है.

नहीं करता है की इसकी चर्चा
लेकिन ऐसा नहीं है कि इस यान की कभी चर्चा नहीं होती है. जब इसकी लॉचिंग होती है तब यह सुर्खियों में जरूर आता है. अमेरिकी सरकार इसे स्पेस एक्सपेरिमेंट के लिए उपयोग में लाना वाला यान बताती है, इससे अधिक नहीं. एक्सपर्ट्स भी बताते हैं कि इसके कई सैन्य उपयोग हैं पर इससे अधिक यह पूरी दुनिया के लिए रहस्मयी और अमेरिकी सरकार के लिए क्लासिफाइड ही है.

पहले भी रहा है चर्चा में
यह अनूठी स्पेसशिप या स्पेसक्राफ्ट X-37B ऑर्बिटल टेस्ट व्हीकल -7 है. हाल ही में ये कैलिफोर्निया के वेंडनबर्ग स्पेस फोर्स बेस में लैंडिंग कर लौटा है. कुछ महीनों पहले यह इस बात के लिए चर्चा में था कि यान ने अंतरिक्ष में रह कर खुद ब खुद ही पृथ्वी का चक्कर लगाने वाली अपनी कक्षा में सफल बदलाव किया था. वैज्ञानिक इसे “एरोब्रेकिंग मैनोवर” कहते हैं.

Continue Reading

Weird World

जापान और इंडोनेशिया के वैज्ञानिकों ने बनाया सुपर कॉकरोच- Scientists gave superpowers of navigation to cockroaches they became cyborgs what is purpose of scientists behind this

Published

on

Last Updated:

जापान और इंडोनेशिया के वैज्ञानिकों ने मिलकर छोटे से जीव को एक ऐसी महाशक्ति दी है, जिससे वो सुपर कॉकरोच बन गया. इस पीछे वैज्ञानिकों का खास मकसद है. उनका मानना है कि तिलचट्टों के चपटे शरीर ऐसी जगहों पर भी जा सकते…और पढ़ें

छोटे से कॉकरोच को वैज्ञानिकों ने दी महाशक्ति,जानिए इसके पीछे क्या है मकसद?

कुछ ऐसा दिखेगा कॉकरोच साइबॉर्ग (Photo Credit- मोचम्माद अरियान्टो)

जापान में ओसाका विश्वविद्यालय और इंडोनेशिया में डिपोनेगोरो विश्वविद्यालय की एक टीम ने कॉकरोच जैसे छोटे से जीव को एक ऐसी महाशक्ति दी है, जिससे वो सुपर कॉकरोच बन जाएंगे. वैज्ञानिको ने कॉकरोच को नेविगेशन से लैस कर दिया है. उनके शरीर पर कृत्रिम रचना का निर्माण कर दिया, जिससे वो साइबॉर्ग में बदल गए. वैज्ञानिकों का मानना है कि तिलचट्टों के चपटे शरीर ऐसी जगहों पर भी जा सकते हैं, जहां कोई इंसान नहीं जा सकता. इसके अलावा ये कोई निशान भी नहीं छोड़ते और बिना कुछ खाए लंबे समय तक जिंदा रह सकते हैं. ये सभी गुण उन्हें खोज और बचाव अभियानों के लिए एकदम सही बनाते हैं. साइंटिस्ट्स को उम्मीद है कि इन बग-बॉट्स का इस्तेमाल युद्ध और प्राकृतिक आपदा के बाद छोड़े गए खतरनाक मलबे का निरीक्षण करने और यहां तक ​​कि मुसीबत में फंसे बचे लोगों और बचावकर्मियों का पता लगाने के लिए किया जा सकता है.

इस रिसर्च में शामिल वैज्ञानिकों का मानना है कि कॉकरोच को साइबॉर्ग्स में बदल देने से कुछ इलेक्ट्रॉनिक संकेतों द्वारा मानव द्वारा चुने गए लक्ष्य स्थान तक निर्देशित की जा सकती है. इसमें लाखों वर्षों के विकास के दौरान विकसित की गई जैविक कॉकरोच की शारीरिक रचना मददगार साबित होगी. डिपोनेगोरो विश्वविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियर और प्रमुख रिसर्चर मोचामद अरियान्टो बताते हैं , “छोटे पैमाने पर एक कार्यशील रोबोट का निर्माण चुनौतीपूर्ण है; हम चीजों को सरल रखकर इस बाधा को दूर करना चाहते थे. ऐसे में कीटों पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लगाकर, हम रोबोटिक्स इंजीनियरिंग की छोटी-मोटी बारीकियों से बच सकते हैं और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं.” इन रिसर्चर्स का मानना है कि अगर हम छोटे से रोबोट को कमांड देंगे, तो वो हमारी कमांड फॉलो करेंगे, लेकिन सीढ़ियों से उतरने में ही वो गिरकर टूट जाएंगे. ऐसे में अगर हम छोटे रोबोट्स को कहीं विषम परिस्थिति में भेजेंगे तो उनका सही सलामत बच पाना मुश्किल होगा. लेकिन कॉकरोच के साथ ऐसा नहीं है.

ये भी पढ़ें:
समंदर की गहराई में गए वैज्ञानिक, दिखी ‘पीली ईंट वाली सड़क’, फटी रह गई आंखें!

रिसर्चर्स ने आगे कहा कि एक कॉकरोच दीवारों पर चढ़ सकता है, परिधि को पार कर सकता है, पाइपों में घुस सकता है और यहां तक कि कम ऑक्सीजन वाले वातावरण को भी सहन कर सकता है. इस वजह से हमने उसे नेविगेशन की शक्ति दी. हमने रेत, पत्थरों और लकड़ी से भरे एक उबड़-खाबड़ रास्ते में बायो-हैक किए गए तिलचट्टों का परीक्षण किया. साइबॉर्ग को उसके लक्ष्य तक पहुंचने के लिए नेविगेशन कमांड का संयम से इस्तेमाल किया गया था, लेकिन इसके अलावा, उस छोटे से जीव को ज़्यादातर अपना रास्ता खुद खोजने, बाधाओं से बचने या उन पर काबू पाने और जब चीज़ें उलट-पुलट हो जाती थीं, तो खुद को सही करने की अनुमति दी गई थी. इस एल्गोरिथ्म ने तिलचट्टों के प्राकृतिक व्यवहारों (जैसे दीवार का पीछा करना और चढ़ना) का उपयोग बाधाओं के चारों ओर और ऊपर जाने के लिए किया. ओसाका विश्वविद्यालय के वेट रोबोटिक्स इंजीनियर केसुके मोरिशिमा कहते हैं , “मेरा मानना ​​है कि हमारे साइबॉर्ग कीट विशुद्ध यांत्रिक रोबोटों की तुलना में कम प्रयास और शक्ति से अपने उद्देश्यों को प्राप्त कर सकते हैं.” बेशक, यह स्पष्ट नहीं है कि तिलचट्टे इस सब के बारे में क्या महसूस करते हैं, लेकिन रोबोटों को जिन जगहों पर जाने में चुनौती होगी, उन्हें ये कॉकरोच आसानी से पार कर जाएंगे. बता दें कि यह शोध सॉफ्ट रोबोटिक्स में प्रकाशित हुआ था.

homeajab-gajab

छोटे से कॉकरोच को वैज्ञानिकों ने दी महाशक्ति,जानिए इसके पीछे क्या है मकसद?

Continue Reading

TRENDING