Sports
मोरक्को की टीम ने रचा इतिहास, सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी टीम

मोरक्को की टीम ने कतर फीफा वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया है. ग्रुप मुकाबलों में बेल्जियम जैसी ताकतवर टीम को हराने वाली टीम ने क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल को हरा बाहर का रास्ता दिखाया. इस जीत के साथ ही मोरक्को सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी टीम बन गई. इससे पहले कैंमरून, सेनेगल और घाना की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी.
Sports
FIFA World Cup में इंग्लैंड की तूफानी शुरुआत, ईरान के खिलाफ 6 गोल ठोक दर्ज की बड़ी जीत – fifa world cup 2022 england beat iran with big margin grand start to tournament

Last Updated:
इंग्लैंड की टीम ने अपने पहले मुकाबले में ईरान के खिलाफ एक के बाद एक कुल 6 गोल ठोक डाले. सोमवार को खेले गए इस मैच में विरोधी टीम महज 2 गोल करने में कामयाब हुई और मैच इंग्लिश टीम ने 6-2 से अपने नाम कर धमाकेदार आग…और पढ़ें

ईरान के खिलाफ इंग्लैंड की टीम ने दर्ज की 6-2 की बड़ी जीत – twitter page FIFA World Cup
नई दिल्ली. फीफा वर्ल्ड की 2022 में ग्रुप बी के मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने तूफानी अंदाज में आगाज किया है. टीम ने अपने पहले मुकाबले में ईरान की टीम के खिलाफ एक के बाद एक कुल 6 गोल ठोक डाले. सोमवार को खेले गए इस मैच में विरोधी टीम महज 2 गोल करने में कामयाब हुई और मैच इंग्लिश टीम ने 6-2 से अपने नाम कर धमाकेदार आगाज किया.
फीफा वर्ल्ड कप के दूसरे दिन के पहले मुकाबले में खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में इंग्लैंड की टीम का मुकाबला ईरान के साथ हुआ. रैंकिंग में बेहतर इंग्लिश टीम ने अपना शानदार खेल दिखाते हुए मुकाबले में बड़ी जीत हासिल की. मैच में पहले हाफ के 35 मिनट तक ईरान की टीम ने जबरदस्त मुकाबला किया और कोई भी गोल नहीं होने दिया.
A strong start to the #FIFAWorldCup for @England! 👊 #Qatar2022 pic.twitter.com/q7uW61H7ER
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) November 21, 2022
Sports
FIFA World Cup में लियोनेल मेसी के सामने 100 गोल का टारगेट, एक ही फुटबॉलर कर पाया है ये कमाल – will lionel messi to complete target of 100 goals in fifa world cup only cristiano ronaldo score 117 goals

Last Updated:
FIFA World Cup 2022: सऊदी अरब ने भले ही एशियाई क्वालीफाइंग से आसानी से वर्ल्ड कप में जगह बनाई लेकिन इस शीर्ष स्तरीय टूर्नामेंट में वह हमेशा जूझता रहा है. विश्वकप में पांच बार जगह बनाने के बावजूद वह केवल एक बार …और पढ़ें

लियोनल मेसी की अगुआई वाली अजेंटीना की टीम फीफा वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए कतर पहुंच गई है. (AP)
दोहा. पिछले 36 मैचों से अजेय चल रहा अर्जेंटीना वर्ल्ड कप फुटबॉल में अपने अभियान की शुरुआत मंगलवार को यहां टूर्नामेंट की दूसरी सबसे कम रैंकिंग की टीम सऊदी अरब के खिलाफ करेगा, जिसमें सभी की निगाहें स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी पर टिकी होंगी. इस टूर्नामेंट में मेसी को अपने अंतरराष्ट्रीय गोल की संख्या को 100 के पार पहुंचाने का मौका भी मिलेगा. उन्होंने अभी तक 91 गोल दागे हैं. पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो 117 गोल करके इस सूची में टॉप पर हैं.
मेसी ने शुक्रवार और शनिवार को अकेले ही अभ्यास किया, जिससे यह आशंका बन गई है कि सऊदी अरब के खिलाफ वह पूरे 90 मिनट मैदान में रहेंगे या नहीं. मेसी कितने भी समय तक मैदान में रहें, निगाहें उन्हीं पर टिकी रहेंगी. सऊदी अरब के खिलाफ इस मैच में उतर कर वह पांचवें वर्ल्ड कप में खेलने का रिकॉर्ड बनाएंगे जो कि डिएगो माराडोना और जेवियर मासचेरानो से एक अधिक होगा.
सऊदी अरब ने भले ही एशियाई क्वालीफाइंग से आसानी से वर्ल्ड कप में जगह बनाई लेकिन इस शीर्ष स्तरीय टूर्नामेंट में वह हमेशा जूझता रहा है. विश्वकप में पांच बार जगह बनाने के बावजूद वह केवल एक बार अंतिम 16 में पहुंचा है.
लियोनेल मेसी के जादू का ‘शिकार’ है बंगाल का परिवार, चाय की दुकान को बना डाला अर्जेंटीना फैन क्लब
इंस्टाग्राम पर छाए क्रिस्टियानो रोनाल्डो, 50 करोड़ फाॅलोअर्स वाले दुनिया के पहले व्यक्ति; जानें कहां हैं विराट कोहली?
पहले मैच में बड़ी जीत के साथ आगाज करना चाहेगी अर्जेंटीना
अर्जेंटीना ने चार साल पहले विश्वकप में अपने अभियान की शुरुआत आइसलैंड के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेलकर किया था लेकिन यहां उसका लक्ष्य सऊदी अरब पर बड़ी जीत दर्ज करना होगा. टीम पिछली बार के प्रदर्शन को दोहराने से बचने के लिए बेताब है. अर्जेंटीना का पिछले कुछ समय में प्रदर्शन अच्छा रहा है जिसमें 2021 में कोपा अमेरिका का खिताब भी शामिल है. यह उसका पिछले 28 वर्षों में किसी बड़े टूर्नामेंट में पहली खिताबी जीत थी.
New Delhi,New Delhi,Delhi
November 21, 2022, 21:43 IST
FIFA World Cup 2022: लियोनेल मेसी के सामने 100 गोल का टारगेट
Sports
Fifa World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप की धूमधाम से हुई ओपनिंग, कलाकारों ने जीता फैंस का दिल – artists rocked the opening ceremony of the fifa world cup 2022

Last Updated:
फीफा वर्ल्ड कप के 22वें सीजन की शुरुआत कतर में 20 नवंबर को हो चुकी है. इस टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी में कई बड़े कलाकारों ने अपना जलवा बिखेरा. ओपनिंग सेरेमनी बायत स्टेडियम में हुई जिसकी क्षमता साठ हजार प्रशंस…और पढ़ें

फीफा वर्ल्ड कप का आगाज हो चुका है. ओपनिंग सेरेमनी में कई बड़े कलाकारों ने मचाई धूम. (News-18)
नई दिल्ली. फीफा वर्ल्ड कप के 22वें सीजन की शुरुआत कतर में हो चुकी है. ओपनिंग सेरेमनी में मौजूद कलाकारों ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया. यह टूर्नामेंट 18 दिसंबर तक चलेगा. इस टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन की तारीख 21 नवंबर को थी लेकिन फीफा ने इसमें बदलाव किया और 20 नवंबर को इसका आयोजन किया गया. ओपनिंग सेरेमनी बायत स्टेडियम में हुई, इस स्टेडियम में साठ हजार दर्शक आराम से बैठ सकते हैं.
ओपनिंग सेरेमनी में साउथ कोरिया के रॉक बैंड बीटीएस ने अपना जलवा बिखेरा. इसके अलावा फहद अल कुबैसी ने भी अपनी कला को प्रशंसकों के सामने पेश किया. इस टूर्नामेंट में लगभग 32 टीमें भाग ले रही हैं. इन सभी टीमों को चार-चार के ग्रुप में बांटा गया है और कुल आठ ग्रुप बनाए गए हैं. वर्ल्ड कप का उद्घाटन मैच कतर और एक्वाडोर के बीच हुआ.
मेस्सी, रोनाल्डो का आखिरी वर्ल्ड कप
यह टूर्नामेंट लियोनल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नेमार जैसे प्लेयर्स का ये आखिरी वर्ल्ड कप साबित हो सकता है. ऐसे में वह इस बार एड़ी तक का जोर लगा देंगे. अभी तक ब्राजील ने सबसे अधिक बार इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत दर्ज की है. फीफा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी ब्राजील ने 5 बार अपने नाम की है. ग्रुप राउंड के बाद कुल 16 टीमें क्वार्टरफाइनल में पहुंचेंगी, जिसके बाद नॉकआउट मैच शुरू हो जाएंगे. 18 दिसंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
उद्घाटन मैच में कतर को मिली हार
फीफा वर्ल्ड कप का पहला मैच कतर और इक्वाडोर के बीच खेला गया. इस मुकाबले में इक्वाडोर ने मेजबान टीम को 2-0 से करारी शिकस्त दी है. कतर को अब नीदरलैंड और सेनेगल के खिलाफ आगामी मुकाबलों में जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में वापसी होगी. फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब मेजबान टीम को उद्घाटन मुकाबले में हार झेलनी पड़ी है.
November 21, 2022, 00:02 IST
फीफा वर्ल्ड कप में धूमधाम से हुई ओपनिंग सेरेमनी, कलाकारों ने जीता फैंस का दिल
-
Fashion17 hours ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment17 hours ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Fashion17 hours ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment17 hours ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports17 hours ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Business17 hours ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment17 hours ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Sports17 hours ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors