Sports
मोरक्को की टीम ने रचा इतिहास, सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी टीम

मोरक्को की टीम ने कतर फीफा वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया है. ग्रुप मुकाबलों में बेल्जियम जैसी ताकतवर टीम को हराने वाली टीम ने क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल को हरा बाहर का रास्ता दिखाया. इस जीत के साथ ही मोरक्को सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली अफ्रीकी टीम बन गई. इससे पहले कैंमरून, सेनेगल और घाना की टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंची थी.
Sports
नो-बॉल विवाद पर एमएस धोनी ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी, मिस्टर कूल ने खो दिया था आपा, ‘मैंने ग्राउंड पर जाकर…’

Last Updated:
एमएस धोनी ने आईपीएल 2019 में विवादित नो-बॉल पर अंपायर संग बहस की घटना को याद किया. धोनी ने इसे बड़ी गलती माना. आईपीएल 2025 में धोनी सीएसके के लिए खेलेंगे. उनके पास रैना के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा. धोनी …और पढ़ें

एमएस धोनी ने नो बॉल विवाद पर तोड़ी चुप्पी.
हाइलाइट्स
- धोनी ने 2019 में अंपायरों से बहस को बड़ी गलती माना.
- धोनी आईपीएल 2025 में सीएसके के लिए खेलेंगे.
- धोनी के पास रैना के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका.
नई दिल्ली. भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने आईपीएल 2019 की उस घटना को याद किया जब उन्होंने अपना आपा खो दिया था. और मैदान में जाकर अंपायरों से विवादित नो-बॉल के फैसले पर बहस करने लगे थे.यह घटना 11 अप्रैल 2019 को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच के आखिरी ओवर में हुई थी. चेन्नई सुपरकिंग्स को 3 गेंदों पर 8 रन चाहिए थे जब बेन स्टोक्स ने एक नो-बॉल फेंक दी थी. अंपायर ने पहले इसे नो-बॉल करार दिया, लेकिन बाद में अपना फैसला बदल दिया. जिससे धोनी नाराज हो गए और मैदान में जाकर अंपायरों से बहस करने लगे. इस चौंकाने वाले व्यवहार के कारण धोनी पर मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया.
एक इवेंट के दौरान हाल में इस घटना को याद करते हुए जब मंदिरा बेदी ने एमएस धोनी (MS Dhoni) से पूछा,’क्या आपने कभी अपना आपा खोया है?’इसपर धोनी का जवाब था, ‘कई बार. ऐसा हुआ है. आईपीएल मैच के दौरान एक बार ऐसा हुआ है. मेरा ग्राउंड पर चले जाना बहुत बड़ी गलती थी. लेकिन इसके अलावा भी, कई बार ऐसा हुआ है जब कुछ चीजें उकसाने जैसी हो जाती हैं क्योंकि हम एक ऐसे खेल में खेलते हैं जहां बहुत कुछ दांव पर लगे होते हैं.आपको हर मैच जीतना होता है.’
उम्र में 9 साल बड़ी… तलाकशुदा महिला से भारतीय क्रिकेटर ने रचाया ब्याह, वाइफ ने किया था प्रपोज
सचिन तेंदुलकर के वो 6 रिकॉर्ड… जिन्हें तोड़ पाना किसी एक खिलाड़ी के लिए है असंभव, 62 बार जीत चुके हैं ये खास अवॉर्ड
धोनी 23 मार्च को उतरेंगे मैदान पर
एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में सीएसके को पांच आईपीएल खिताब जिताए हैं. आगामी आईपीएल के 18वें संस्करण में वह पीली जर्सी में खेलेंगे. उन्हें आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से पहले चेन्नई सुपरकिंगस ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. सीएसके का पहला मैच आईपीएल 2025 में उनके चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविवार (23 मार्च) को होगा. टूर्नामेंट के इतिहास की दो सबसे सफल टीमों के बीच यह हाई-वोल्टेज मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.
रैना के रिकॉर्ड को तोड़ेंगे धोनी
आगामी आईपीएल सीजन में धोनी के पास सुरेश रैना के रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा. सुरेश रैना ने आईपीएल में 4687 रन बनाए हैं जो सीएसके के किसी खिलाड़ी का सर्वाधिक रन है.धोनी ने सीएसके के लिए 234 आईपीएल मैचों में 4669 रन बनाए हैं और उन्हें रैना के आंकड़े को पार करने के लिए 18 और रन चाहिए.
New Delhi,Delhi
March 16, 2025, 21:57 IST
नो-बॉल विवाद पर धोनी ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी, बोले- मैंने ग्राउंड पर जाकर..
Sports
भारत से जताई वफादारी, खौल गया पाकिस्तान का खून, क्रिकेटर को भेजा कानूनी नोटिस

Last Updated:
दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को पीसीबी ने कानूनी नोटिस भेजा है. इस क्रिकेटर ने पाकिस्तान सुपर लीग को छोड़कर मुंबई इंडियंस के साथ अनुबंध किया है. पीसीबी ने उनके अनुबंध संबंधी उल्लंघन पर स्पष्टीकरण मांगा ह…और पढ़ें

साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर ने पीसीएल पर आईपीएल को दी तरजीह.
हाइलाइट्स
- कॉर्बिन बॉश को पीसीबी ने कानूनी नोटिस भेजा.
- बॉश ने पीएसएल छोड़कर मुंबई इंडियंस से अनुबंध किया.
- पीसीबी ने अनुबंधीय उल्लंघन पर स्पष्टीकरण मांगा.
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को कानूनी नोटिस जारी किया है. पीसीबी का कहना है इस अफ्रीकी खिलाड़ी ने उनके साथ अनुबंध का उल्लंघन किया है.साल की शुरुआत में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के लिए डेब्यू करने वाले बॉश को 13 जनवरी को लाहौर में आयोजित पाकिस्तान सुपर लीग ‘प्लेयर्स ड्राफ्ट’ के 10वें चरण के दौरान डायमंड श्रेणी में पेशावर जाल्मी द्वारा चुना गया था.
इस महीने की शुरुआत में इंडियन प्रीमियर लीग की एक प्रमुख फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने घोषणा की कि उसने दक्षिण अफ्रीका के चोटिल लिजाद विलियम्स (Lizaad Williams) की जगह लेने के लिए बॉश को टीम में शामिल किया है. बॉश को उनके एजेंट के माध्यम से कानूनी नोटिस भेजा गया था जिसमें खिलाड़ी से पेशेवर और अनुबंध संबंधित प्रतिबद्धताओं से हटने के कदम को उचित ठहराने के लिए पूछा गया है.
उम्र में 9 साल बड़ी… तलाकशुदा महिला से भारतीय क्रिकेटर ने रचाया ब्याह, वाइफ ने किया था प्रपोज
सचिन तेंदुलकर के वो 6 रिकॉर्ड… जिन्हें तोड़ पाना किसी एक खिलाड़ी के लिए है असंभव, 62 बार जीत चुके हैं ये खास अवॉर्ड
पीसीबी प्रबंधन ने लीग से उनके जाने के बाद होने वाले परिणाम को भी बताया है और निर्धारित समय सीमा के भीतर उनका जवाब मांगा है. पीएसएल के 2016 में लांच होने के बाद से यह पहली बार है कि इसकी विंडो आईपीएल के साथ कई मैचों के लिए टकराएगी. चैंपियंस ट्रॉफी और पाकिस्तान में अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण पीसीबी को अपनी पीएसएल विंडो को नियमित फरवरी-मार्च से अप्रैल-मई में करना पड़ा.
आईपीएल नीलामी में जिन विदेशी खिलाड़ियों को नहीं चुना गया था उनमें से कई ने बाद में पीएसएल के लिए करार किया जिसमें बॉश भी शामिल हैं. पीएसएल 2025 का सीजन 11 अप्रैल से 25 मई तक खेला जाएगा, जबकि आईपीएल 2025 22 मार्च से 25 मई तक चलेगा. कॉर्बिन बॉश ने दक्षिण अफ्रीका के लिए एक टेस्ट और दो वनडे खेले हैं. वह एसए20 2025 में एमआई केप टाउन टीम का हिस्सा थे और राशिद खान की अगुवाई वाली टीम की खिताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने केप टाउन स्थित फ्रेंचाइजी के लिए आठ मैच खेले और 11 विकेट लिए. इसके अलावा एकमात्र मैच में बल्लेबाजी का मौका मिलने पर 0 रन बनाए.
New Delhi,Delhi
March 16, 2025, 22:33 IST
भारत से जताई वफादारी, खौल गया पाक का खून, क्रिकेटर को भेजा कानूनी नोटिस
Sports
टीम इंडिया या पाकिस्तान… कौन है बेहतर? पीएम मोदी ने तर्क के साथ दिया जवाब

Last Updated:
पीएम मोदी ने भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच को लेकर कहा है कि रिजल्ट से साफ पता चलता है कि कौन सी टीम बेहतर है. उन्हें इन दो टीमों की राइवलरी पर कुछ कहने की जरूरत नहीं है.

पीएम मोदी ने कहा कि मैं कोई विशेषज्ञ नहीं हूं.
हाइलाइट्स
- वर्तमान पीढ़ी का पसंदीदा फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेस्सी हैं.
- भारत ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में हराया था
- पीएम मोदी ने शहडोल की अपनी यात्रा को किया याद
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमों के बीच कौन बेहतर है, ये परिणाम बताते हैं. उन्होंने कहा कि वह क्रिकेट विशेषज्ञ नहीं हैं लेकिन नतीजों से पता चलता है कि कौन सी टीम बेहतर है. मोदी ने रविवार को अमेरिका के लोकप्रिय पॉडकास्टर लेक्स फ्राइडमैन के साथ बातचीत के दौरान अपने विचार साझा किए. फुटबॉल के संदर्भ में उन्होंने महान डिएगो माराडोना को अपने जमाने का वास्तविक नायक करार दिया लेकिन साथ ही कहा कि वर्तमान पीढ़ी का पसंदीदा खिलाड़ी लियोनल मेस्सी हैं.
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की क्रिकेट टीमों के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कहा, ‘मैं कोई विशेषज्ञ नहीं हूं. और मैं इस खेल के तकनीकी पक्षों के बारे में नहीं जानता. इसका जवाब केवल विशेषज्ञ ही दे सकते हैं. लेकिन कुछ दिन पहले भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया था. इसके नतीजे से पता चलता है कि कौन सी टीम बेहतर है. हम इसको इसी तरह से जानते हैं.’ भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. और अपने अजेय अभियान की राह में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी.
उम्र में 9 साल बड़ी… तलाकशुदा महिला से भारतीय क्रिकेटर ने रचाया ब्याह, वाइफ ने किया था प्रपोज
सचिन तेंदुलकर के वो 6 रिकॉर्ड… जिन्हें तोड़ पाना किसी एक खिलाड़ी के लिए है असंभव, 62 बार जीत चुके हैं ये खास अवॉर्ड
पीएम ने कहा, ‘मुझे लगता है कि खेलों में पूरी दुनिया को ऊर्जावान बनाने की ताकत है. खेल की भावना विभिन्न देशों के लोगों को एक साथ जोड़ती है. इसलिए मैं कभी नहीं चाहूंगा कि खेलों को श्रेय ना दिया जाए. मैं वास्तव में मानता हूं कि खेल मानव विकास में प्रमुख भूमिका निभाते हैं, वे सिर्फ खेल नहीं हैं। वे लोगों को गहरे स्तर पर जोड़ते हैं.’ भारत में फुटबॉल की लोकप्रियता के संदर्भ में उन्होंने मध्य प्रदेश के शहडोल की अपनी यात्रा को याद किया, जहां उन्होंने निवासियों के बीच खेल के प्रति गहरा प्रेम देखा जो अपने क्षेत्र को ‘मिनी ब्राजील’ कहते थे. प्रधानमंत्री ने बिचारपुर के संदर्भ में यह बात कही.
पीएम मोदी ने कहा, ‘शहडोल नाम का एक जिला है, जो पूरी तरह से आदिवासी क्षेत्र है. जहां आदिवासी समुदाय के लोग रहते हैं. जब मैंने वहां का दौरा किया, तो मैंने लगभग 80 से 100 युवा लड़कों और यहां तक कि अधिक उम्र के लोगों को देखा, जो सभी खेल की जर्सी पहने हुए थे. मैंने उनसे पूछा कि आप सब कहां से हैं तो उन्होंने जवाब दिया हम मिनी ब्राजील से हैं. उन्होंने बताया कि उनके गांव में चार पीढ़ियों से फुटबॉल खेला जा रहा है. यहां से लगभग 80 राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल खिलाड़ी निकले हैं और उनका पूरा गांव फुटबॉल के लिए समर्पित हैं. उन्होंने मुझे बताया कि उनके वार्षिक फुटबॉल मैच के दौरान आसपास के गांवों से लगभग 20,000 से 25,000 दर्शक देखने आते हैं.’
पीएम मोदी से जब उनके पसंदीदा फुटबॉल खिलाड़ी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘अगर हम अतीत की बात करें तो 1980 के दशक में एक नाम जो हमेशा सामने आता था वह माराडोना का था. उस पीढ़ी के लिए, उन्हें एक वास्तविक नायक के रूप में देखा जाता था. अगर आप आज की पीढ़ी से पूछेंगे, तो वे तपाक से कहेंगे (लियोनल) मेस्सी.’
New Delhi,Delhi
March 16, 2025, 23:07 IST
टीम इंडिया या पाकिस्तान… कौन है बेहतर? पीएम मोदी ने तर्क के साथ दिया जवाब
-
Fashion2 days ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment2 days ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Fashion2 days ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment2 days ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports2 days ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Business2 days ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment2 days ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Sports2 days ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors