Sports
मैच देखने पहुंची 2 हजार से ज्यादा ईरानी महिलाएं, एंट्री मिलने पर गूंजा पूरा स्टेडियम, देखें Video – women allowed stadium as iran defeats iraq to secures fifa world cup spot

Last Updated:
मेहदी तारेमी के गोल की मदद से ईरान ने इराक को एशिया क्षेत्र ग्रुप ए के मैच में 1- 0 से हराकर लगातार तीसरी बार विश्व कप फुटबॉल में जगह बना ली. एक लाख की क्षमता वाले स्टेडियम में 10 हजार दर्शकों को प्रवेश की अनुम…और पढ़ें

जीत का जश्न मनाती ईरानी टीम (pc:video screenshot)
तेहरान. ईरान और इराक (Iran vs Iraq) के बीच खेले गए एशिया क्षेत्र ग्रुप ए का मैच काफी चर्चा में है. इस मैच की चर्चा पूरी दुनिया में सिर्फ इसलिए नहीं हो रही है कि ईरान ने इराक को हराकर तीसरी बार वर्ल्ड कप फुटबॉल में जगह बना ली, बल्कि इस मैच को देखने के लिए करीब 2 हजार ईरानी महिलाएं स्टेडियम पहुंची थी. एंट्री गेट पर उनके जोश और उत्साह से पूरा स्टेडिसम गूंज उठा था. ईरान के लिए सह ऐतिहासिक पल था. ईरानी टीम ने भी अपनी महिला फैंस का स्वागत जीत के साथ किया.
मेहदी तारेमी के गोल की मदद से ईरान ने इराक को एशिया क्षेत्र ग्रुप ए के मैच में 1- 0 से हराकर लगातार तीसरी बार विश्व कप फुटबॉल ( 2022 Qatar World Cup) में जगह बना ली. एफसी पोर्तो के स्ट्राइकर तारेमी ने मैच का एकमात्र गोल 48वें मिनट में दागा. उन्होंने मिडफील्डर अली रजा जहांबख्श के पास पर गोल किया.
Iranian women entering the Azadi stadium – for Iran’s match vs. Iraq – with the chant of “Iran! Iran!” pic.twitter.com/AbY4PD8AJn
— Persian Soccer (@prznsoccer) January 27, 2022
Sports
नेशनल गेम्स तक पहुंचा मुरादाबाद का बॉक्सिंग हीरो, अब युवाओं को ट्रेनिंग देकर बना रहे चैंपियन!

Last Updated:
रवि कुमार, मुरादाबाद के बॉक्सर, 16 साल से बॉक्सिंग में सक्रिय हैं और 24 से अधिक मेडल जीत चुके हैं. वे युवाओं को बॉक्सिंग टिप्स देकर प्रेरित कर रहे हैं और शहर का नाम रोशन करना चाहते हैं.

बॉक्सर रवि कुमार ने रोशन किया शहर का नाम.
हाइलाइट्स
- रवि कुमार ने 24 से अधिक मेडल जीते हैं.
- रवि कुमार युवाओं को बॉक्सिंग टिप्स देकर प्रेरित कर रहे हैं.
- रवि का सपना है कि वह शहर का नाम ऊंचाइयों तक ले जाएं.
पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: जिसे दुनिया पीतल नगरी के नाम से जानती है, अब यहां के युवा भी अलग-अलग क्षेत्रों में शहर का नाम रोशन कर रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं रवि कुमार, जो पिछले 16 साल से बॉक्सिंग में धमाल मचा रहे हैं और अब दूसरों को टिप्स देकर उन्हें इस फील्ड में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
रवि कुमार ने बताया, “मैं बॉक्सिंग खेलता हूं और हाल ही में नेशनल गेम्स में हिस्सा लिया था. इससे पहले मैं सीनियर नेशनल भी खेल चुका हूं.” उन्होंने कहा कि सीनियर खिलाड़ी होने के नाते अब युवा मुझसे सीखते हैं और मैं उन्हें बॉक्सिंग के टिप्स देता हूं ताकि वे भी आगे बढ़ सकें.
रवि ने बताया कि वह सब-जूनियर और जूनियर लेवल पर भी खेल चुके हैं. वे अब तक 10-12 बार स्टेट चैंपियन रह चुके हैं और कई नेशनल व स्टेट प्रतियोगिताओं में भाग लेकर 24 से अधिक मेडल जीत चुके हैं. उन्होंने कहा कि वह आगे भी इसी फील्ड में रहकर शहर का नाम रोशन करना चाहते हैं.
युवाओं को कर रहे प्रेरित, बॉक्सिंग की दे रहे ट्रेनिंग
रवि कुमार न सिर्फ खुद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हैं, बल्कि जो युवा बॉक्सिंग में करियर बनाना चाहते हैं, उन्हें भी प्रेरित करते हैं. उन्होंने कहा, “मैं नए खिलाड़ियों को टिप्स देता हूं और बताता हूं कि किस तरह इस फील्ड में करियर बनाया जा सकता है. स्पोर्ट्स कोटे में अच्छी नौकरियां भी मिलती हैं, इसलिए जो भी मेहनत करेगा, वह आगे जरूर बढ़ेगा.”
रवि का कहना है कि बॉक्सिंग न सिर्फ खेल बल्कि अनुशासन और मेहनत की सीख भी देती है. उनका सपना है कि वह भविष्य में देश और अपने शहर का नाम और ऊंचाइयों तक ले जाएं.
Moradabad,Uttar Pradesh
March 05, 2025, 18:30 IST
नेशनल गेम्स तक पहुंचा मुरादाबाद का बॉक्सिंग हीरो, अब युवाओं को बना रहा चैंपियन
Sports
Champions Trophy: ब्रूस ली वाली ट्रेनिंग… फाइनल से पहले खास तैयारी करते नजर आए हार्दिक पंड्या

Last Updated:
Champions Trophy: हार्दिक पंड्या दुनिया के सबसे फिट एथलीट में से एक हैं. जब उनका बल्ला चलता है तो अच्छे-अच्छे ढेर हो जाते हैं. अपनी फिटनेस बरकार रखने के लिए पंड्या जमकर पसीना बहाते हैं.

हार्दिक पंड्या ने बेटे के साथ पोस्ट किया
हाइलाइट्स
- भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल की टक्कर
- फाइनल से पहले हार्दिक पंड्या ने शेयर किया वीडियो
- बेटे अगस्त्य के साथ ट्रेनिंग करते नजर आए हार्दिक
नई दिल्ली: टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले वर्कआउट का एक वीडियो शेयर किया है. जहां वह अपने बेटे अगस्त्य के साथ एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं. वीडियो कितना पुराना है इस बारे में कहा नहीं जा सकता क्योंकि ये पंड्या का पर्सनल जिम भी हो सकता है!
वीडियो में हार्दिक पंड्या अपने बाएं हाथ में डम्बल थामे नजर आ रहे हैं जबकि पेट पर बेटा अगस्त्य सवार है. बाप-बेटे की जमकर मस्ती चल रही है. बेटा खिलखिलाता दिखता है. मानो अपने पापा के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हो.
Sports
सिंगापुर में भारत का नाम रोशन करेंगी झांसी की जिया, स्विमिंग चैंपियनशिप में लेंगी हिस्सा

Last Updated:
Jhansi’s Swimmer Jiya Yadav : झांसी की 15 साल की तैराक जिया यादव सिंगापुर में होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय स्विमिंग चैंपियनशिप में भारत की तरफ से हिस्सा लेंगी. खेलो इंडिया से लेकर सीबीएसई गेम्स तक में जिया यादव न…और पढ़ें

जिया यादव
हाइलाइट्स
- झांसी की जिया यादव सिंगापुर में स्विमिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी.
- जिया भारतीय टीम की सबसे युवा तैराक हैं.
- खेलो इंडिया और सीबीएसई गेम्स में जिया ने कई मेडल जीते हैं.
झांसी : झांसी की बेटी जिया यादव ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. जिया भारतीय स्विमिंग टीम का हिस्सा बन गई हैं. वह सिंगापुर में होने जा रहे अंतर्राष्ट्रीय स्विमिंग चैंपियनशिप में भारत की तरफ से हिस्सा लेंगी. सिंगापुर में यह प्रतियोगिता 18 से 23 मार्च को आयोजित की जाएगी. इसकी घोषणा भारतीय तैराकी संघ ने की है. मेजर ध्यानचंद, ज्योति सिंह के बाद अब जल्द ही पूरे विश्व के लोग झांसी को 15 साल की तैराक जिया यादव के नाम से भी जानेंगे.
जिया ने बहुत कम उम्र में ही काफी ऊंचा मुकाम हासिल कर लिया है. जिया ने सिर्फ शौक के लिए स्विमिंग शुरु की थी. शौक के तौर पर शुरू हुए इस सफर में जिया को पानी से लगाव हो गया. 1 साल बाद उन्होंने जिला स्तर पर अपना पहला मेडल जीता. इसके बाद जीत का सफर लगातार जारी रहा. खेलो इंडिया से लेकर सीबीएसई गेम्स तक में उन्होंने मेडल जीते. असम में हुए राष्ट्रीय खेलों में जिया ने उत्तर प्रदेश की टीम का नेतृत्व किया. आज भी जिया रोज प्रैक्टिस करती हैं.
टीम में सबसे युवा तैराक है जिया
जिया इस टूर्नामेंट के लिए चयनित भारतीय टीम की सबसे कम उम्र की तैराक हैं. पहले भी कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी जिया न सिर्फ अपनी उम्र की लड़कियों, बल्कि लड़कों को भी स्विमिंग टाइमिंग में मात देती हैं. उनकी इस उपलब्धि से झांसी और पूरे देश में गर्व की लहर है.
जीत का परचम लहराएगी जिया
वहीं इस खुशी के मौके पर एलेन हाउस पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल रुचि शुक्ला ने जिया के मां-बाप को मिठाई खिलाकर और मोमेंटो देकर स्वागत किया. रुचि शुक्ला ने बताया कि यह स्कूल के साथ प्रदेश और देश के लिए बहुत गर्व की बात है कि जिया इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भारत का नाम रोशन करने के लिए सिंगापुर गई है और हमें उम्मीद है वहां भी जिया जीत का परचम लहरा कर आएगी और हम आशा करते हैं कि जिया आने वाले समय में ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीत कर पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन करेगी.
Jhansi,Jhansi,Uttar Pradesh
March 07, 2025, 10:40 IST
सिंगापुर में भारत का नाम रोशन करेंगी जिया,स्विमिंग चैंपियनशिप में लेंगी हिस्सा
-
Fashion1 day ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment1 day ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Fashion1 day ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment1 day ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports1 day ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Business1 day ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment1 day ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Sports1 day ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors