Connect with us

Sports

भारत से जताई वफादारी, खौल गया पाकिस्तान का खून, क्रिकेटर को भेजा कानूनी नोटिस

Published

on

Last Updated:

दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को पीसीबी ने कानूनी नोटिस भेजा है. इस क्रिकेटर ने पाकिस्तान सुपर लीग को छोड़कर मुंबई इंडियंस के साथ अनुबंध किया है. पीसीबी ने उनके अनुबंध संबंधी उल्लंघन पर स्पष्टीकरण मांगा ह…और पढ़ें

भारत से जताई वफादारी, खौल गया पाक का खून, क्रिकेटर को भेजा कानूनी नोटिस

साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर ने पीसीएल पर आईपीएल को दी तरजीह.

हाइलाइट्स

  • कॉर्बिन बॉश को पीसीबी ने कानूनी नोटिस भेजा.
  • बॉश ने पीएसएल छोड़कर मुंबई इंडियंस से अनुबंध किया.
  • पीसीबी ने अनुबंधीय उल्लंघन पर स्पष्टीकरण मांगा.

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को कानूनी नोटिस जारी किया है. पीसीबी का कहना है इस अफ्रीकी खिलाड़ी ने उनके साथ अनुबंध का उल्लंघन किया है.साल की शुरुआत में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के लिए डेब्यू करने वाले बॉश को 13 जनवरी को लाहौर में आयोजित पाकिस्तान सुपर लीग ‘प्लेयर्स ड्राफ्ट’ के 10वें चरण के दौरान डायमंड श्रेणी में पेशावर जाल्मी द्वारा चुना गया था.

इस महीने की शुरुआत में इंडियन प्रीमियर लीग की एक प्रमुख फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने घोषणा की कि उसने दक्षिण अफ्रीका के चोटिल लिजाद विलियम्स (Lizaad Williams) की जगह लेने के लिए बॉश को टीम में शामिल किया है. बॉश को उनके एजेंट के माध्यम से कानूनी नोटिस भेजा गया था जिसमें खिलाड़ी से पेशेवर और अनुबंध संबंधित प्रतिबद्धताओं से हटने के कदम को उचित ठहराने के लिए पूछा गया है.

उम्र में 9 साल बड़ी… तलाकशुदा महिला से भारतीय क्रिकेटर ने रचाया ब्याह, वाइफ ने किया था प्रपोज

सचिन तेंदुलकर के वो 6 रिकॉर्ड… जिन्हें तोड़ पाना किसी एक खिलाड़ी के लिए है असंभव, 62 बार जीत चुके हैं ये खास अवॉर्ड

पीसीबी प्रबंधन ने लीग से उनके जाने के बाद होने वाले परिणाम को भी बताया है और निर्धारित समय सीमा के भीतर उनका जवाब मांगा है. पीएसएल के 2016 में लांच होने के बाद से यह पहली बार है कि इसकी विंडो आईपीएल के साथ कई मैचों के लिए टकराएगी. चैंपियंस ट्रॉफी और पाकिस्तान में अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण पीसीबी को अपनी पीएसएल विंडो को नियमित फरवरी-मार्च से अप्रैल-मई में करना पड़ा.

आईपीएल नीलामी में जिन विदेशी खिलाड़ियों को नहीं चुना गया था उनमें से कई ने बाद में पीएसएल के लिए करार किया जिसमें बॉश भी शामिल हैं. पीएसएल 2025 का सीजन 11 अप्रैल से 25 मई तक खेला जाएगा, जबकि आईपीएल 2025 22 मार्च से 25 मई तक चलेगा. कॉर्बिन बॉश ने दक्षिण अफ्रीका के लिए एक टेस्ट और दो वनडे खेले हैं. वह एसए20 2025 में एमआई केप टाउन टीम का हिस्सा थे और राशिद खान की अगुवाई वाली टीम की खिताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने केप टाउन स्थित फ्रेंचाइजी के लिए आठ मैच खेले और 11 विकेट लिए. इसके अलावा एकमात्र मैच में बल्लेबाजी का मौका मिलने पर 0 रन बनाए.

homecricket

भारत से जताई वफादारी, खौल गया पाक का खून, क्रिकेटर को भेजा कानूनी नोटिस

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sports

RCB में 19 साल का खूंखार बल्लेबाज, एक मैच में मारे 52 छक्के, अकेले ठोक डाले 585 रन

Published

on

Last Updated:

आरसीबी ने 30 लाख में स्वास्तिक चिकारा को खरीदा, जिन्होंने 14 साल की उम्र में 585 रन बनाए थे. हालिया प्रदर्शन कमजोर रहा, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में संघर्ष किया. ऑक्शन में विवाद हुआ.

RCB में 19 साल का खूंखार बैटर, एक मैच में मारे 52 छक्के, अकेले ठोके थे 585 रन

स्वास्तिक चिकारा पर इस आईपीएल सीजन में सबकी नजर रहेगी

हाइलाइट्स

  • आरसीबी ने 30 लाख में स्वास्तिक चिकारा को खरीदा.
  • चिकारा ने 16 साल की उम्र में 585 रन बनाए थे.
  • ऑक्शन में चिकारा की बोली को लेकर विवाद हुआ.

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन के हर बार की तरह ही धमाकेदार होने की उम्मीद है. एक से बढ़कर एक खूंखार बल्लेबाज फ्रेंचाइजी टीम ने ऊंची बोली लगाकर अपने साथ जोड़ा है. सबसे ज्यादा चर्चा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा महज 30 लाख की गोल्डन प्राइस में हासिल किए गए स्वास्तिक चिकारा की हो रही है. 19 साल के इस युवा ने घरेलू क्रिकेट में एक ऐसी पारी खेली थी जो मिसाल बन चुका है.

आरसीबी की तरफ से इस सीजन में खेलने उतरने की उम्मीद कर रहे स्वास्तिक चिकारा पर सबकी नजर है. महज 14 साल की उम्र में इस युवा ने 167 गेंद पर 55 चौके और 52 छक्के जमाते हुए 585 रन ठोक डाले थे. दिसंबर 2019 में माही क्रिकेट अकैडमी की ओर से गोरखपुर की एसीई क्रिकेट अकैडमी के खिलाफ 40 ओवर के मैच में उन्होंने यह विस्फोटक पारी खेली थी. माही क्रिकेट अकैडमी ने में कुल 704 रन बनाए थे और मुकाबला 355 रन से जीता था.

चिकारा का हालिया प्रदर्शन फीका
इस बल्लेबाज ने भले ही क्लब क्रिकेट में धमाका किया हो लेकिन हालिया प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. हालिया सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वो रन बनाने को संघर्ष करते नजर आए. पिछले 5 मुकाबलों में उनका बेस्ट स्कोर 21 रन का रहा. चिकारा ने 21, 5, 0, 7 और 3 रन ही बनाए. ऐसे में आरसीबी की टीम उनको प्लेइंग इलेवन में जगह देती है या नहीं देखना होगा.

Continue Reading

Sports

मेरठ के सुमित भड़ाना ने दौड़ में लहराया परचम, लंबी कूद में हासिल किया तीसरा स्थान, गोल्ड-सिल्वर का मिला पुरस्कार

Published

on

Last Updated:

Meerut News: मेरठ के काजीपुर गांव के रहने वाले खिलाड़ी सुमित भड़ाना ने लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण लीग प्रतियोगिता में रनिंग एवं लंबी कूद में परचम लहराया है. उन्होंने 200 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल हासिल…और पढ़ें

X

सांकेतिक

सांकेतिक फोटो

हाइलाइट्स

  • सुमित भड़ाना ने यूपी ग्रामीण लीग में 200 मीटर दौड़ में गोल्ड जीता.
  • 100 मीटर दौड़ में सिल्वर और लॉन्ग जंप में तीसरा स्थान हासिल किया.
  • सुमित का ओलंपिक में मेडल लाने का सपना है.

मेरठ: क्रांति धरा मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं. कुछ इसी तरह का नजारा लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण लीग प्रतियोगिता में देखने को मिला. प्रतियोगिता में मेरठ के गाजीपुर गांव के रहने वाले एथलीट सुमित भड़ाना ने 3 गेम में मेडल लाकर मेरठ का नाम रोशन किया. ऐसे में लोकल 18 की टीम द्वारा भी सुमित भड़ाना से खास बातचीत की.

तीन प्रतियोगिता में लहराया परचम

सुमित भड़ाना ने लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए बताया कि बीते सप्ताह युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल द्वारा लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग की तीन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था. जिसमें 100 मीटर, 200 दौड़ के साथ उन्होंने लॉन्ग जंप में प्रतिभाग किया. इसमें 100 मी उन्हें सिल्वर मेडल, 200 मीटर में गोल्ड मेडल और लॉन्ग जंप में उन्होंने तीसरा स्थान हासिल किया है. उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता के लिए भी जल्द ही ट्रायल का आयोजन किया जाएगा. ऐसे में अब उनका पूरा फोकस ट्रायल को लेकर है.

ओलंपिक में परचम लहराने का है सपना 

किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले सुमित भड़ाना का ओलंपिक में प्रतिभाग करते हए मेडल लाने का सपना है. उन्होंने बताया कि इस सपने को पूरा करने के लिए प्रतिदिन घंटों तक अभ्यास करते हैं. उन्होंने बताया कि उनके परिवार की अगर बात की जाए तो वह पहले ऐसे युवा है, जिन्होंने खेल की तरफ रुझान किया है. उन्होंने बताया कि कैलाश प्रकाश स्टेडियम में एथलीट कोच गौरव त्यागी के मार्गदर्शन में वह प्रैक्टिस कर रहे हैं. वह कहते हैं कि जिस तरीके से गौरव त्यागी के मार्गदर्शन में प्रियंका गोस्वामी, अर्जुन अवार्ड से सम्मानित पारूल चौधरी और पैरालंपिक खिलाड़ी अर्जुन अवार्ड से सम्मानित प्रीति पाल ने बेहतर शुरुआत के साथ आगे की भविष्य को चुना था. ऐसे ही वह खुद उन सभी खिलाड़ियों की तरह नाम रोशन करना चाहते हैं.

बता दें कि मेरठ के कैलाश विकास स्टेडियम में प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में युवा आपको विभिन्न प्रकार के गमों में प्रशिक्षण हासिल करते हुए दिखाई देंगे. युवाओं का सपना है कि वह गोल्ड मेडल लाकर भारत के नाम रोशन कर सके. इनमें से कई खिलाड़ी राष्ट्रीयस्तर की प्रतियोगिताओं के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी प्रतिभाग कर चुके हैं.

homesports

मेरठ के सुमित ने 100-200 मीटर दौड़ में जीता गोल्ड-सिल्वर

Continue Reading

Sports

‘टीम इंडिया में आना है तो…’ आकाश चोपड़ा की सलाह, कहा- उसे उतना महत्व नहीं…

Published

on

Last Updated:

आकाश चोपड़ा ने ऐसा कहा है कि मोहम्मद सिराज टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उनके पास आईपीएल के जरिए टीम इंडिया के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापसी करने का मौका होगा. उन्होंने सुदंर के लिए भी कुछ कहा है.

'टीम इंडिया में आना है तो...' आकाश चोपड़ा की सलाह, कहा- उसे उतना महत्व नहीं...

आकाश चोपड़ा ने मोहम्मद सिराज को सलाह दी है.

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. मोहम्मद सिराज टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उनके पास आईपीएल के जरिए टीम इंडिया के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापसी करने का मौका होगा. आकाश चोपड़ा ने ऐसा कहा है. आकाश ने ये भी कहा है कि वॉशिंगटन सुंदर अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन उन्हें कोई बहुत ज्यादा महत्व नहीं दे रहा है.

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “मोहम्मद सिराज के लिए बहुत बड़ा अवसर है क्योंकि उन्हें भारतीय टीम से व्हाइट-बॉल क्रिकेट से बाहर रखा गया है. वह चैंपियंस ट्रॉफी टीम में नहीं थे. वह वहां क्यों नहीं थे? कोई भी उनका नाम टी20 के लिए नहीं ले रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी उन्हें रिलीज कर दिया था. आईपीएल के जरिए मोहम्मद सिराज के पास भारतीय टीम में वापसी करने का शानदार मौका है.”

19831 रन, 53 शतक, 6 डबल सेंचुरी… IPL में क्यों नहीं खेलता ये क्रिकेटर, दांव लगाने से डरती है फ्रेंचाइजी

उन्होंने कहा, ” वॉशिंगटन सुंदर का स्टॉक इतना नीचे चला गया है. मुझे नहीं पता क्यों. वह चैंपियंस ट्रॉफी में थे, लेकिन वह एक भी मैच नहीं खेले. वह हैदराबाद के साथ थे. उन्हें वहां भी मौका नहीं मिलता था. उन्हें थोड़ा कम आंका गया है. लोग उन्हें उतना महत्व नहीं दे रहे हैं. लेकिन मेरी राय में वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं. वह बहुत अच्छे फिनिशर नहीं हो सकते हैं, लेकिन वह पावरप्ले में गेंदबाजी कर सकते हैं और शुरुआत में बल्लेबाजी कर सकते हैं. वाशिंगटन सुंदर के लिए भी यह एक बड़ा अवसर है.”

बता दें कि मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर इस साल गुजरात के लिए खेलेंगे. गुजरात ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में सुंदर को 3.20 करोड़ रुपये की सस्ती कीमत पर खरीदा था. वहीं, गुजरात टाइटंस ने अनुभवी तेज गेंदबाज पर भरोसा दिखाते हुए 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा.

homecricket

‘टीम इंडिया में आना है तो…’ आकाश चोपड़ा की सलाह, कहा- उसे उतना महत्व नहीं…

Continue Reading

TRENDING