Connect with us

Sports

भागलपुर के मलय आईपीएल में दिखाएंगे अपना दम, धोनी संग सीएसके के लिए देंगे ताबड़तोड़ परफॉरमेंस, जिलेवासियों में खुशी का माहौल – News18 हिंदी

Published

on

CNN name, logo and all associated elements ® and © 2024 Cable News Network LP, LLLP. A Time Warner Company. All rights reserved. CNN and the CNN logo are registered marks of Cable News Network, LP LLLP, displayed with permission. Use of the CNN name and/or logo on or as part of NEWS18.com does not derogate from the intellectual property rights of Cable News Network in respect of them. © Copyright Network18 Media and Investments Ltd 2024. All rights reserved.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sports

IPL के बाद तय होगी रोहित शर्मा की किस्मत, टेस्ट कप्तानी पर बड़ा फैसला लेने वाला है BCCI

Published

on

Last Updated:

Champions Trophy में मिली शानदार जीत ने रोहित शर्मा की कप्तानी को और मजबूत कर दिया है. ऐसे में अगर उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए भी टेस्ट कप्तान बनाए रखा जाता है तो यह हैरानी की बात नहीं होगी.

IPL के बाद तय होगी रोहित की किस्मत, कप्तानी पर बड़ा फैसला लेने वाला है BCCI

रोहित शर्मा की कप्तानी पर बड़ा फैसला होने वाला है

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी की जीत ने रोहित शर्मा की चमक बढ़ा दी है और अगर वह टेस्ट कप्तान बरकरार रहें और इंग्लैंड दौरे पर टीम के कप्तान के तौर पर जाएं तो यह हैरानी की बात नहीं होगी, हालांकि चयनकर्ताओं ने 20 जून से शुरू होने वाले दौरे के लिए अभी तक कोई फैसला नहीं किया है.

रोहित पर दुबई में अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव था, दुबई में खिताब ने निश्चित रूप से कप्तान को राहत दी है, लेकिन सवाल यह है कि क्या राष्ट्रीय चयन समिति चुनौतीपूर्ण टेस्ट प्रारूप पर फैसला लेते समय वनडे प्रारूप में सफलता पर विचार करेगी.

गुस्से और गालियों के लिए बदनाम रोहित शर्मा, खुद बताया मैदान पर क्यों खो देते हैं आपा

टीम को पिछले डब्ल्यूटीसी (विश्व टेस्ट चैंपियनशिप) चक्र में छह शिकस्त मिली थी. भारत के लिए नया चक्र इंग्लैंड श्रृंखला से शुरू होगा जहां पहला टेस्ट लीड्स में खेला जाएगा.

बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम नहीं बताने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘तकनीकी रूप से रोहित टेस्ट कप्तान हैं. उन्होंने सिडनी में आखिरी टेस्ट से खुद को स्वेच्छा से बाहर रखा, जहां उन्होंने समझाने की कोशिश की कि एक टीम खराब फॉर्म में चल रहे कई बल्लेबाजों के साथ खेलना जारी नहीं रख सकती.’

IPL: काव्या मारन को खुशी के मारे आज नींद नहीं आएगी, फिट हो गया SRH का खतरनाक ऑलराउंडर

उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया टेस्ट के बाद भारत ने कोई टेस्ट नहीं खेला है, इसलिए टेस्ट कप्तानी में कोई बदलाव नहीं हुआ है. साथ ही रोहित ने कभी नहीं कहा कि वह टेस्ट नहीं खेलना चाहते हैं.’

हालांकि सूत्र ने कहा कि राष्ट्रीय चयन समिति ने अभी तक इंग्लैंड श्रृंखला पर फैसला नहीं किया है.

किंगफिशर कैलेंडर गर्ल से लेकर बिग बॉस स्टार तक, IPL की 10 सबसे खूबसूरत एंकर्स

उन्होंने कहा, ‘चयन समिति को आईपीएल के दौरान छुट्टी मिलती है. जाहिर है सभी मैचों का टेलीविजन पर प्रसारण होने के कारण उन्हें हमेशा यात्रा करने की जरूरत नहीं होती है. जब तक कि उनके पास कोई विशिष्ट रणनीति नहीं हो या वे किसी विशेष खिलाड़ी को करीब से देखना नहीं चाहें, वे यात्रा नहीं करते.’

सूत्र ने कहा, ‘इसलिए एक बार जब आईपीएल शुरू हो जाएगा तो इंग्लैंड श्रृंखला के लिए खाका किसी भी समय तैयार किया जाएगा. लेकिन कोच गौतम गंभीर के दृष्टिकोण का बहुत महत्व होगा.’

homecricket

IPL के बाद तय होगी रोहित की किस्मत, कप्तानी पर बड़ा फैसला लेने वाला है BCCI

Continue Reading

Sports

जो रूट को आईपीएल में क्यों नहीं मिलता खरीददार?

Published

on

Last Updated:

आप सोच रहे होंगे कि उपर दिए गए आंकड़े किस खिलाड़ी के हैं. जो रूट वह प्लेयर हैं जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा परफॉर्म किया है. लेकिन इसके बावजूद उन्हें आईपीएल में कोई खरीददार नहीं मिलता है. आइए जानते हैं ऐ…और पढ़ें

19831 रन,  53 शतक, 6 डबल सेंचुरी... IPL में क्यों नहीं खेलता ये क्रिकेटर?

IPL में क्यों नहीं खेलता ये क्रिकेटर.

हाइलाइट्स

  • जो रूट को आईपीएल में कोई खरीददार नहीं मिलता है.
  • रूट साल 2023 के बाद से आईपीएल नहीं खेले हैं.
  • जो रूट ने आईपीएल 2023 में डेब्यू किया था.

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 की शुरुआत में अब हफ्ते भर का समय रह गया है. सैकड़ों क्रिकेटर्स इस टूर्नामेंट में परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे. ऑक्शन के दौरान कई खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्हें कोई खरीददार नहीं मिला. इसमें जो रूट का नाम भी शामिल है. जो रूट का इंटरनेशनल क्रिकेट कमाल का रहा है. लेकिन इसके बावजूद कोई भी फ्रेंचाईजी उनपर पैसा लगाने से डरती थी. आइए जानते हैं क्यों?

जो रूट ने अपना आईपीएल डेब्यू साल 2023 में किया था. उन्होंने पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला था. लेकिन उन्हें इस मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था. हालांकि, राजस्थान ने यह मैच 4 विकेट से गंवा दिया था. आईपीएल में रूट को सिर्फ 3 मैच खेलने का मौका मिला. जिसमें उन्हें सिर्फ 1 मैच खेलने का मौका मिला था. उसमें भी वह सिर्फ 10 रन बना सके थे.

वाइफ MLA, पति टीम इंडिया का दिग्गज, खाते में 608 विकेट, बहन की फ्रेंड को…

जो रूट राजस्थान की टीम में थे और वहीं से ही बाहर भी हो गए. साल 2024 में उन्होंने खुद को बाहर रखने का फैसला किया था. शायद लगातार मौके नहीं मिलने के कारण रूट ने ऐसा किया हो. जो रूट के बाहर रहने का कारण उनका स्लो खेलना है. वह टी20 क्रिकेट में स्लो बैटिंग करते हैं. टीम में सिर्फ 4 विदेशी खिलाडियों का खेलना जो रूट के लिए नुकसानदायक साबित होता है. टीम मैनेजमेंट उनसे बेहतर प्लेयर्स को प्लेइंग XI में रखना चाहता है. रूट को आईपीएल में सिर्फ 1 करोड़ में खरीदा गया था.

जो रूट ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन करते हैं. उनके नाम कुल 19831 रन हैं. वनडे में उन्होंने 12972 रन, वनडे में 6859 रन बनाए हैं. वह इन दोनों फॉर्मेट को मिलाकर 53 शतक लगा चुके हैं. वहीं, टेस्ट में उनके नाम 6 डबल सेंचुरी भी है. टेस्ट में उनका उच्चतम स्कोर 262 का रहा है तो वहीं, वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 133 का रहा है. इंटरनेशनल क्रिकेट में वह 99 विकेट भी चटका चुके हैं.

homecricket

19831 रन, 53 शतक, 6 डबल सेंचुरी… IPL में क्यों नहीं खेलता ये क्रिकेटर?

Continue Reading

Sports

वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 फाइनल: मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स

Published

on

Last Updated:

MI vs DC Final: वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 (Women’s Premier League 2025) के फाइनल में दिल्ली ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यानी की मुंबई की टीम पहले बैटिंग करती नजर आएगी.

चैंपियन बनने उतरी दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस से भिड़ंत, देखें प्लेइंग XI

WPL 2025 Final Playing XI

हाइलाइट्स

  • WPL 2025 का फाइनल मुंबई में खेला जाएगा
  • दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग हैं.
  • मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं.

नई दिल्ली. वूमेंस प्रीमियर लीग 2025 (Women’s Premier League 2025) का फाइनल आज 15 मार्च को ब्राबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है. फाइनल में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आमने-सामने है. दिल्ली कैपिटल्स की कमान मेग लैनिंग के हाथों मे है तो वहीं, एक बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर के हाथों में है. दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गंदबाजी करने का फैसला किया है.

हरमनप्रीत कौर ने टॉस हार के बाद कहा,” हम भी गेंदबाजी करना चाहते थे. लेकिन मुझे लगता है कि हमारे लिए कुछ भी अच्छा है. अगर हम पिछले चार मैचों के आंकड़ों को देखें, तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है. संतुलित रहना और पल में बने रहना हमारे लिए कारगर रहा है. उन्होंने इस टूर्नामेंट में वाकई बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है. पिछला हफ्ता हमारे लिए अच्छा रहा है. हमारे पास पहले सीजन की बहुत सारी शानदार यादें हैं. आज एक नया दिन है, एक खूबसूरत दिन है और हम अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाना चाहते हैं.”

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI- यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), हेले मैथ्यूज, नैट साइवर-ब्रंट, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), सजीवन सजाना, अमेलिया केर, अमनजोत कौर, जी कमलिनी, संस्कृति गुप्ता, शबनम इस्माइल, साइका इशाक

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग XI- मेग लैनिंग (कप्तान), शैफाली वर्मा, जेस जोनासेन, जेमिमा रोड्रिग्स, एनाबेल सदरलैंड, मारिजान कप्प, सारा ब्राइस (विकेट कीपर), निकी प्रसाद, मिन्नू मणि, शिखा पांडे, नल्लापुरेड्डी चरनी

homecricket

चैंपियन बनने उतरी दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस से भिड़ंत, देखें प्लेइंग XI

Continue Reading

TRENDING

Copyright © 2022 TenX News Network