Sports
बेंफिका ने चैम्पियंस लीग ग्रुप चरण में डायनामो कीव के पहुंचने का सपना तोड़ा – benfica break dynamo kyivs dream of reaching the champions league group stage

Last Updated:
चैम्पियंस लीग फुटबॉल के ग्रुप चरण में पहुंचने का डायनामो कीव का सपना बेंफिका ने क्वालीफाइंग प्लेआफ में उसे 3-0 से हराकर तोड़ दिया है.

चैम्पियंस लीग के ग्रुप चरण में डायनामो कीव के पहुंचने का सपना टुटा. (Credit- Pixabay/सांकेतिक तस्वीर)
लंदन. चैम्पियंस लीग फुटबॉल के ग्रुप चरण में पहुंचने का डायनामो कीव (Dynamo Kyiv) का सपना बेंफिका (Benfica) ने क्वालीफाइंग प्लेआफ में उसे 3-0 से हराकर तोड़ दिया है. बेंफिका के लिए निकोलस ओटामेंडी, रफा सिल्वा और डेविड नेरेस ने गोल दागे.
यूक्रेन पर रूस के हमले के कारण डायनामो साल भर घरेलू फुटबॉल भी नहीं खेल सकी थी. बिना किसी तैयारी के चैम्पियंस लीग में उतरने पर वह अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाई.
यह भी पढ़ें- फीफा को एआईएफएफ ने लिखा पत्र, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद प्रतिबंध हटाने का आग्रह
इस बीच यूक्रेन फुटबॉल लीग का नया सत्र मंगलवार को शुरू हुआ और शखतार दोनेत्सक तथा मेटलिस्ट 1925 के बीच मैच गोलरहित बराबरी पर रहा. यह मैच युद्ध के कारण दर्शकों के बिना खेला गया.
Varanasi,Uttar Pradesh
August 24, 2022, 11:22 IST
बेंफिका ने चैम्पियंस लीग ग्रुप चरण में डायनामो कीव के पहुंचने का सपना तोड़ा
Sports
चैंपियंस लीग: मैनचेस्टर सिटी से हार के बावजूद रियल मैड्रिड की उम्मीदें जीवंत, रोहित शर्मा भी कर रहे थे सपोर्ट – real madrid lost match against manchester city uefa champions league semifinal 1st round rohit sharma tweet in support

Last Updated:
मैनचेसस्टर सिटी ने 2 अवसरों पर दो गोल की बढ़त बनाई थी, लेकिन वह रियल मैड्रिड पर सेमीफाइनल के दूसरे चरण से पहले बड़ी बढ़त नहीं बना पाया. रिकॉर्ड 5 बार की आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा मै…और पढ़ें

रियल मैड्रिड को सेमीफाइनल के पहले चरण में मैनचेस्टर सिटी ने हराया, रोहित भी मैड्रिड का सपोर्ट कर रहे थे. (AFP)
मैनचेस्टर. फ्रांस के फुटबॉलर करीम बेंजेमा ने आखिरी क्षणों में पेनल्टी पर गोल करके यूएफा चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल के पहले चरण में मैनचेस्टर सिटी से हार के बावजूद रियल मैड्रिड की उम्मीदें जीवंत रखीं. सिटी ने पहले चरण के बेहद रोमांचक मैच में 4-3 से जीत दर्ज की. सिटी ने हालांकि आखिरी क्षणों में मौके गंवाए जिसके कारण वह बड़े अंतर से जीत हासिल करने में नाकाम रहा. भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी रियल मैड्रिड को सपोर्ट कर रहे थे.
मैनचेसस्टर सिटी ने 2 अवसरों पर दो गोल की बढ़त बनाई थी, लेकिन वह रियल मैड्रिड पर सेमीफाइनल के दूसरे चरण से पहले बड़ी बढ़त नहीं बना पाया. रियल मैड्रिड अगले सप्ताह होने वाले दूसरे चरण के मैच में वापसी करने की कोशिश करेगा. सिटी को केविन डि ब्रूएन (दूसरे मिनट) और गैब्रियल जीसस (11वें) ने शुरू में ही 2 गोल की बढ़त दिला दी थी. उसकी तरफ से दूसरे हॉफ में फिल फोडेन (53वें) और बर्नांडो सिल्वा (74वें) ने गोल किए.
इसे भी देखें, मुंबई इंडियंस की 8वीं हार के बाद रोहित शर्मा ने लिखा इमोशनल पोस्ट, फैंस बोले- साथ रहेंगे, चाहे जो हो जाए
मैड्रिड के करीम लिए बेंजेमा ने 33वें मिनट में पहला गोल किया और फिर उन्होंने 82वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला. इस बीच विनी जूनियर ने 55वें मिनट में टीम के लिए दूसरा गोल किया. इस बीच रोहित शर्मा ने रात करीब 2 बजे रियल मैड्रिड के सपोर्ट में ट्वीट किया.

रोहित ने रियल मैड्रिड के सपोर्ट में ट्वीट किया.
रिकॉर्ड 5 बार की आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित ने ट्विटर पर रियल मैड्रिड को टैग करते हुए लिखा, ‘कम ऑन मैड्रिड.’ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस का आईपीएल के मौजूदा सीजन में हाल खराब है. टीम अभी तक अपने सभी 8 मैच हारी है और उसका जीत का खाता तक नहीं खुला है.
April 27, 2022, 10:50 IST
मैनचेस्टर सिटी से हारा मैड्रिड, रोहित शर्मा भी कर रहे थे सपोर्ट
Sports
मैच के दौरान दर्शकों का बुरा बर्ताव, फीफा ने फेडरेशन पर लगाया करोड़ों रुपये का जुर्माना – fifa fined senegal football federation for fan disorder

Last Updated:
मिस्र के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद सालाह जब पेनल्टी पर किक मारने के लिए तैयार हुए तो दर्शकों ने उनके चेहरे पर हरे रंग पर लेजर लाइट का इस्तेमाल किया.

फीफा ने सेनेगल फुटबॉल महासंघ पर 1 लाख 75 हजार स्विस फ्रैंक (करीब 1.38 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया है. इ
ज्यूरिख. विश्व कप प्लेऑफ मैच के दौरान दर्शकों के बुरे बर्ताव और मिस्र के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद सालाह के चेहरे पर लेजर लाइट मारने के कारण फीफा ने सेनेगल के फुटबॉल महासंघ पर करोड़ों रुपये का जुर्माना लगाया. फीफा ने महासंघ पर 1 लाख 75 हजार स्विस फ्रैंक (करीब 1.38 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया है. इस मैच में सालाह जब पेनल्टी पर किक मारने के लिए तैयार हुए तो दर्शकों ने उनके चेहरे पर हरे रंग पर लेजर लाइट का इस्तेमाल किया.
इससे उनका ध्यान भटका और गेंद गोल पोस्ट से टकरा गई. वह गोल करने से चूक गये. मार्च में डकार में खेले गये इस मैच में सालाह के लिवरपूल टीम के साथी सादियो माने ने निर्णायक स्पॉट किक को गोल में बदलकर सेनेगल को जीत दिलायी थी.
एक मैच खाली स्टेडियम में खेलने का आदेश
फीफा ने कहा कि उसकी अनुशासन समिति ने सेनेगल के प्रशंसकों द्वारा मैदान में उतरने, एक अमर्यादित बैनर और राष्ट्रीय महासंघ की ‘स्टेडियम में कानून और व्यवस्था बनाए रखने में विफलता’ की जांच की थी.
ऑटो ड्राइवर पिता के सपने को बेटे ने कर दिखाया सच, इतिहास रचकर फुटबॉल सेंसेशन बने जेसिन टीके
पीवी सिंधु को आखिर क्यों आया चेयर अंपायर पर गुस्सा? चीफ रेफरी को देना पड़ा दखल, VIDEO वायरल
इसके साथ ही सेनेगल को भविष्य में अपना एक मैच खाली स्टेडियम में खेलने का आदेश दिया गया. फीफा अनुशासनात्मक समिति ने जनवरी से खेले गए विश्व कप क्वालीफाइंग मैचों के दौरान दर्शकों के खराब व्यवहार के कारण कुछ अन्य देशों को ऐसी सजा दी है. उसने नाइजीरिया, कांगो, लेबनान, चिली और कोलंबिया पर भी इस तरह के जुर्माने लगाये.
मैच के दौरान दर्शकों का बुरा बर्ताव,फेडरेशन पर लगाया करोड़ों रुपये का जुर्माना
Sports
यूएई के बिजनेसमैन पूरा करेंगे वादा, केरल के खिलाड़ियों को देंगे 1 करोड़ रुपये – uae based indian entrepreneur cash reward for santosh trophy winner kerala

Last Updated:
भारतीय मूल के यूएई के बिजनेसमैन केरल की फुटबॉल टीम को 1 करोड़ रुपये देंगे. उन्होंने बीते दिनों ट्वीट करके इसका ऐलान किया था. केरल की जीत पर उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि 1 करोड़ रुपये की इनामी राशि के साथ सम…और पढ़ें

जश्न मनाती केरल की टीम (PC: Dr. Shamsheer Vayalil)
नई दिल्ली. यूएई के बिजनेसमैन भारतीय मूल के डॉ. शमशीर वायलिल केरल के फुटबॉलर्स को 1 करोड़ रुपये की इनामी राशि देंगे. दरअसल शमशीर ने संतोष ट्रॉफी के फाइनल से पहले ऐलान किया था कि यदि केरल की टीम बंगाल को हराकर खिताब पर कब्जा करती है तो वो टीम को 1 करोड़ रुपये की इनामी राशि देंगे. उन्होंने ट्वीट करके इसका ऐलान किया था.
केरल ने संतोष ट्रॉफी फुटबॉल प्रतियोगिता के बेहद ही रोमांचक फाइनल मुकाबले के पेनल्टी शूटआउट में बंगाल को 5-4 से हराकर खिताब अपने नाम किया. दरअसल नियमित समय में मैच गोलरहित बराबरी पर छूटा, जिसके बाद अतिरिक्त समय में केरल ने पिछड़ने के बाद मैच खत्म होने से कुछ समय पहले बराबरी का गोल दागा. केरल की जीत पर शमशीर ने खुशी जताई और कहा कि 1 करोड़ रुपये की इनामी राशि के साथ सम्मानित करते हुए खुशी हो रही है.
मुकाबले की बात करें तो 97वें मिनट में दिलीप ओराव ने हेडर से गोल करके बंगाल का खाता खोला. इसके बाद मैच खत्म होने से 4 मिनट पहले केरल के नौफल पीएन ने बराबरी का गोल दाग दिया. इसी के साथ बंगाल की टीम 2016-17 सत्र के फाइनल में केरल से मिली हार का बदला लेने में भी विफल रही.
ऑटो ड्राइवर पिता के सपने को बेटे ने कर दिखाया सच, इतिहास रचकर फुटबॉल सेंसेशन बने जेसिन टीके
मैच के दौरान दर्शकों का बुरा बर्ताव, फीफा ने फेडरेशन पर लगाया करोड़ों रुपये का जुर्माना
बंगाल की टीम ने पेनल्टी शूटआउट की शुरुआत ओराव के गोल से की लेकिन दूसरे प्रयास में सजल बाग चूक गये जो अंत में निर्णायक साबित हुआ. बबलू ओरा, तन्मय घोष और गोलकीपर प्रियंत ने अपने मौके को गोल में बदले.
यूएई के बिजनेसमैन पूरा करेंगे वादा, केरल के खिलाड़ियों को देंगे 1 करोड़ रुपये
-
Fashion24 hours ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment24 hours ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Fashion24 hours ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment24 hours ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports24 hours ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Business24 hours ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment24 hours ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Sports24 hours ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors