Sports
बायर्न म्यूनिख ने बार्सीलोना को हराया, लीवरपूल को भी मिली जीत – bayern munich beat barcelona

Last Updated:
बायर्न म्यूनिख ने बार्सीलोना पर दबदबा बरकरार रखते हुए मंगलवार को यहां चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में उसे 2-0 से हराया. बायर्न की टीम को इस मैच में रॉबर्ट लेवानदोवस्की की बिलकुल भी कमी नहीं खली जो आफ सत्र म…और पढ़ें

बायर्न म्यूनिख ने बार्सीलोना को हराया. (सांकेतिक तस्वीर)
लंदन. बायर्न म्यूनिख (Bayern Munich) ने बार्सीलोना (Barcelona) पर दबदबा बरकरार रखते हुए मंगलवार को यहां चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में उसे 2-0 से हराया. बायर्न की टीम को इस मैच में रॉबर्ट लेवानदोवस्की की बिलकुल भी कमी नहीं खली जो आफ सत्र में उसका साथ छोड़कर बार्सीलोना से जुड़ गए थे.
बायर्न ने शुरुआत से ही बार्सीलोना पर दबदबा बनाया। लेवानदोवस्की के पहले हाफ में गोल करने के कई अच्छे मौके गंवाने के बाद लुकास हर्नांडेज और लेरॉय साने ने दूसरे हाफ में पांच मिनट के अंतराल में गोल करके बायर्न को 2-0 से बढ़त दिलाई जो निर्णायक स्कोर साबित हुआ. इस जीत से बायर्न ग्रुप सी में दो मैच में दो जीत के साथ शीर्ष पर है.
यह भी पढ़ें- ONE Championship: ऋतु फोगाट को टिफनी टियो का चैलेंज स्वीकार, 29 सितंबर को रिंग में उतरेगी ‘द इंडियन टाइग्रेस’
स्पोर्टिंग लिस्बन भी ग्रुप डी में छह अंक पर पहुंच गया है। टीम ने स्वदेश में अंतिम मिनटों में दो गोल दागकर टोटेनहैम को 2-0 से हरा दिया.
लीवरपूल ने 89वें मिनट में जोएल माटिप के गोल से अजाक्स को 2-1 से हराकर यूरोपीय चैंपियनशिप में पहली जीत दर्ज की. पिछले साल के उप विजेता लीवरपूल को 17वें मिनट में मोहम्मद सालाह ने बढ़त दिलाई लेकिन मोहम्मद कुडुस ने 27वें मिनट में स्कोर 1-1 कर दिया.
Varanasi,Uttar Pradesh
September 14, 2022, 16:08 IST
बायर्न म्यूनिख ने बार्सीलोना को हराया, लीवरपूल को भी मिली जीत
Sports
एशियन कप क्वालिफायर्स : सुनील छेत्री की कप्तानी में कंबोडिया पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेगा भारत – asian cup football qualifiers india vs cambodia match preview sunil chhetri will lead team

Last Updated:
AFC Asian Cup Qualifiers: भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने अपने साथियों को आगाह कर दिया है कि अगर वे कंबोडिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो आधी जंग यहीं पर हार जाएंगे. भारतीय टीम ने अंतरराष्ट्रीय स्त…और पढ़ें

सुनील छेत्री एशियन कप क्वालिफायर्स में भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. (AFP)
कोलकाता. भारतीय टीम 5वीं बार एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) एशियाई कप फाइनल्स में जगह बनाने की कवायद में बुधवार को कम रैंकिंग वाले कंबोडिया के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करने उतरेगी. करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री की कप्तानी में भारत अपने अभियान की शानदार शुरुआत करने की कोशिश करेगा. छेत्री इस मैच में अपना 80वां गोल करने की कोशिश करेंगे. क्रिस्टियानो रोनाल्डो (188 मैचों में 117 गोल) और लियोनल मेसी (162 मैचों में 86 गोल) दनादन गोल दागे जा रहे हैं. इन दोनों से किसी की तुलना नहीं की जा सकती है लेकिन छेत्री के पास इस टूर्नामेंट में मेसी से आगे निकलने का मौका होगा.
भारतीय टीम विश्व रैंकिंग में अभी 106वें स्थान पर है जबकि कंबोडिया उससे 65 स्थान नीचे 171वें स्थान पर है. ग्रुप डी में इन दो टीम के अलावा अफगानिस्तान (150) और हांगकांग (147) शामिल हैं. ऐसे में सुनील छेत्री के पास गोल करने के मौके होंगे. छेत्री अपने करियर के अवसान पर हैं और एशियाई कप के लिए क्वालिफाई करना इस 37 वर्षीय कप्तान के लिए विशेष होगा. चीन के हटने के कारण अगला एशियाई कप 2023 के आखिर या 2024 में होगा और ऐसे में छेत्री इसे अपने शानदार करियर का ‘अंतिम किला’ मान सकते हैं.
इसे भी देखें, सुनील छेत्री ने कहा- अपने अंतिम मुकाबले खेल रहा हूं, फीफा ने बैन लगाया तो…
छेत्री ने अपने 126वें मैच से पहले इरादे स्पष्ट करते हुए कहा, ‘मैं क्वालिफाई करना चाहता हूं. अगर मैं वहां नहीं रहूंगा, तो मेरा देश होगा. या तो मैं बीयर पीते हुए उदांता को दौड़ लगाते हुए देखूंगा या आप बीयर पी रहे होंगे और मैं वहां दौड़ूंगा.’ इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता के क्वालिफाइंग मैचों से पहले भारत का प्रदर्शन अनुकूल नहीं रहा. उसने इससे पहले जो 3 अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच खेले, उन सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा. अफगानिस्तान ग्रुप डी के पहले मैच में शाम साढ़े 4 बजे से हांगकांग से भिड़ेगा, जिसके बाद रात 8.30 बजे से भारत और कंबोडिया का मैच खेला जाएगा.
यही नहीं इस बीच उसे इंडियन सुपर लीग की टीम एटीके मोहन बागान से 1-2 से हार मिली जबकि उसने आई लीग ऑल स्टार्स टीम को 2-1 से हराया लेकिन संतोष ट्रॉफी के उप विजेता बंगाल ने उसे 1-1 से ड्रा पर रोका.
भारतीय टीम ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना आखिरी मैच 7 महीने से भी अधिक समय पहले जीता था जब उसने 16 अक्टूबर 2021 को सैफ चैंपियनशिप के फाइनल में नेपाल को 3-0 से हराया था. हाल के परिणाम इगोर स्टिमक की कोचिंग वाली टीम के लिए बेहद निराशाजनक रहे. छेत्री ने अपने साथियों को आगाह कर दिया है कि अगर वे कंबोडिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो आधी जंग यहीं पर हार जाएंगे.
छेत्री ने कहा, ‘हम पहला मैच उनसे खेल रहे हैं. अगर हम कंबोडिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो इसका मतलब आप अपनी आधी लड़ाई हार गए हैं. अभी तक, हम केवल कंबोडिया के बारे में सोच रहे हैं, जितना संभव हो उतने वीडियो देख रहे हैं. एक बार जब हम यह मैच खेल लेंगे तो फिर अफगानिस्तान के बारे में सोचेंगे. निसंदेह, अफगानिस्तान भी मजबूत है.’
कोच स्टिमक के लिए हाल के दिनों में सबसे बड़ा झटका रहीम अली की चोट रही है, जिन्होंने छेत्री के साथ मिलकर अग्रिम पंक्ति को हमलावर बनाना शुरू कर दिया था. जैसे ही उन्होंने जेजे लालपेखुला के स्थान को भरना शुरू किया उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर होना पड़ा. एएफसी कप में हैट्रिक जमाने वाले एटीके मोहन बागान के फॉरवर्ड लिस्टन कोलासो, मनवीर सिंह और उदांता सिंह कुछ विकल्प दे सकते हैं लेकिन अली के गेंद पर नियंत्रण और सटीक पासिंग का मुकाबला करना मुश्किल है. देखना दिलचस्प होगा कि छेत्री इससे कैसे निपटते हैं क्योंकि वे पांचवें एशियाई कप के लिए क्वालिफाई करना चाहते हैं.
एशियन कप क्वालिफायर्स: भारत का मकसद कंबोडिया पर बड़ी जीत, छेत्री को कमान
Sports
सुनील छेत्री के बिना गोल करने की कला सीखने की जरूरत है… आखिर क्यों कोच कहनी पड़ी ये बात? जानें – igor stimac reacts after india wins over combodia in afc asian cup qualifiers sunil chhetri scores 2 goals

Last Updated:
भारत ने एशियाई कप क्वालिफायर में कंबोडिया को 2-0 से पराजित किया. भारत की ओर से दोनों गोल अनुभवी स्ट्राइकर सुनील छेत्री ने दागे. भारतीय फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमक का कहना है कि खिलाड़ियों को सुनील छेत्री के ब…और पढ़ें

सुनील छेत्री ने कंबोडिया के खिलाफ 2 गोल दागे. (PIC-AIFF)
कोलकाता. भारतीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच इगोर स्टिमक (Igor Stimac) चाहते हैं कि उनके आक्रामक खिलाड़ियों को करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) के बिना खेलने की आदत डालना सीखना होगा और साथ ही गोल भी करने होंगे. छेत्री 37 साल के हैं और अपने करियर के अंतिम पड़ाव में हैं लेकिन भारत अब भी उन पर ही निर्भर रहता है जिनके दो गोल की मदद से टीम ने बुधवार को कंबोडिया पर जीत दर्ज कर एशियाई कप क्वालीफायर अभियान शुरू किया.
स्टिमक ने कहा कि अब समय आ गया है जब खिलाड़ी जैसे उदांता सिंह, मनवीर सिंह, आशिक कुरूनियान, सहल अब्दुल समद और लिस्टन कोलासो को गोल करना शुरू करना होगा. स्टिमक ने मैच के बाद कहा, ‘फिर सुनील ने गोल किए. अन्य ने भी गोल करने की कोशिश की लेकिन वे तरीका नहीं निकाल सके. इसलिए मैं उम्मीद करता हूं कि लिस्टन, मनवीर, उदांता, आशिक और सहल गोल करें.’
यह भी पढ़ें:Asian Cup Qualifiers: भारत ने एशियन कप क्वालिफायर में कंबोडिया को हराया, सुनील छेत्री के 2 गोल
साइक्लिंग कोच आरके शर्मा का कॉन्ट्रैक्ट साई ने किया खत्म, महिला साइक्लिस्ट ने लगाए थे ‘अनुचित व्यवहार’ के आरोप
उन्होंने कहा, ‘इन सभी को गोल करना शुरू करना होगा. हमें सीखना शुरू करना होगा. बिल्कुल सरल बात है – खिलाड़ियों को सुनील के बिना खेलना सीखना शुरू करने की जरूरत है. स्टिमक ने कहा कि उदांता और आशिक अग्रिम पंक्ति में टीम के दो मुख्य हथियार हैं. बकौल स्टिमक, ‘ क्लब में वो भले ही कैसा भी खेलते हों, लेकिन मैं उन्हें यहां तेजी से खेलते हुए देखना चाहूंगा जिससे वे प्रतिद्वंद्वी को नुकसान पहुंचा सकें जो इसलिये मजबूत होते हैं क्योंकि हमारे पास चुनने के लिए खिलाड़ियों का बड़ा पूल नहीं है.’
भारतीय कप्तान छेत्री ने कहा कि टीम के आक्रामक खेल दिखाने वाले खिलाड़ी कम रैंकिंग वाली कंबोडिया पर जीत में बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे. छेत्री के दो गोल से टीम जीत दर्ज करने में सफल रही और इसकी बदौलत ग्रुप डी में गोल अंतर के मामले में हांगकांग से ऊपर पहुंच गई. उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘यह अच्छा लगता है, मुझे खुशी है कि हमारे खिलाफ गोल नहीं हुआ. काफी सारी चीजें हैं जिनमें हम बेहतर कर सकते थे. मैं सख्त नहीं होना चाहता लेकिन ऐसी बहुत सारी चीजें हैं जिसमें हम बेहतर कर सकते थे.’
छेत्री के बिना गोल करने की आदत डालो… भारतीय कोच को क्यों कहनी पड़ी ये बात?
Sports
Asian Cup Qualifiers: भारत ने एशियन कप क्वालिफायर में कंबोडिया को हराया, सुनील छेत्री के 2 गोल – india beat cambodia in asian cup qualifier sunil chhetri scored 2 goals

Last Updated:
भारत ने एशियन कप क्वालिफायर में कंबोडियो को 2-0 से हरा दिया. भारत की तरफ से दोनों गोल करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री ने किए. छेत्री ने पहला गोल 14वें और दूसरा गोल 60वें मिनट में दागा. अब 11 जून को भारत का मुका…और पढ़ें

सुनील छेत्री ने कंबोडिया के खिलाफ 2 गोल दागे. (Twitter)
नई दिल्ली. भारत ने करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री के 2 गोलों की बदौलत बुधवार को कोलकाता के साल्ट लेक स्टेडियम में एएफसी (एशियाई फुटबॉल परिसंघ) एशियाई कप क्वालिफायर के तीसरे राउंड के मैच में अपने से कम रैंकिंग वाले कंबोडिया को 2-0 से शिकस्त दी. अब भारतीय टीम क्वालिफायर के तीसरे राउंड के ग्रुप-डी में दूसरे मैच में 11 जून शनिवार को अफगानिस्तान के सामने होगी जिसकी रैंकिंग 150 है.
इन 2 गोल से सुनील छेत्री के 81 गोल हो गए हैं. उन्होंने 14वें मिनट में पेनल्टी से और फिर 60वें मिनट में हेडर से दूसरा गोल कर 106वीं रैंकिंग पर काबिज भारतीय टीम को जीत दिलाई. हालांकि टीम अपने से 65 स्थान नीचे 171वें स्थान की कंबोडिया पर बड़ी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरी थी, लेकिन उसे 2 गोल के अंतर से ही हरा पाई.
संघर्ष करता रहा कंबोडिया
भारत के खिलाफ खेले गए इस मैच में कंबोडिया की टीम की एक ना चली. भारत ने शुरुआत से ही दबाव बनाया. हालांकि विपक्षी टीम ने कई बार पलटवार करने की कोशिश की लेकिन भारत की मजबूत रक्षा पंक्ति को वह भेद नहीं पाई. इस दौरान भारतीय टीम हमलावर रही. टीम इंडिया को इस मुकाबले में शुरुआत से ही बढ़त मिल गई. साल 2022 में यह भारतीय फुटबॉल टीम की पहली जीत है.
य़ह भी पढ़ें
IND VS SA T20: आकाश चोपड़ा की भविष्यवाणी, बताया कौन सी टीम जीतेगी सीरीज
मिताली राज ने 22 गज की पट्टी पर ‘राज’ को दिया विराम, क्रिकेट से संन्यास का ऐलान
‘जीत से खुश हूं’
जीत के बाद भारतीय कप्तान सुनील छेत्री ने कहा, ‘अच्छा लगता है हमने जीत दर्ज की. हम और बेहदर कर सकते थे. उमस बहुत थी. यह दोनों टीमों के लिए समान थी. हम पूरे समय अपनी लय नहीं बनाए रख सके. परिस्थितियों के कारण मैच में बहाना देना नहीं चाहता. मैच में तीन अंक प्राप्त करना अच्छा लगता है. लेकिन हमने मैच में अधिकांश मौकों का फायदा नहीं उठाया. कुल मिलाकर जीत से खुश हूं.’
भारत ने एशियन कप क्वालिफायर में कंबोडिया को हराया, छेत्री के 2 गोल
-
Fashion23 hours ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment23 hours ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Fashion23 hours ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment23 hours ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports23 hours ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Business23 hours ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment23 hours ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Sports23 hours ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors