Connect with us

Sports

बराबरी का गोल हुआ तो मैदान पर ही भिड़ गए खिलाड़ी, लात-घूंसे तक चले – Video – players violent after the full time whistle of gabon vs ghana watch video

Published

on

Last Updated:

गैबॉन ने पिछड़ने के बाद अंतिम मिनटों में बराबरी का गोल दागा. मैच की अंतिम सीटी बजने के बाद घाना के स्थानापन्न खिलाड़ी बेंजामिन टेटेह ने गैबॉन के आरोन बौपेन्ड्जा को मुक्का जड़ दिया. इससे जुड़े वीडियो सोशल मीडिया…और पढ़ें

बराबरी का गोल हुआ तो मैदान पर ही भिड़ गए खिलाड़ी, मुक्के तक चले- Video

घाना और गैबॉन के बीच मुकाबले में खिलाड़ियों के बीच हाथापाई हो गई. (Video Grab/Twitter)

याउंदे (कैमरून). अफ्रीका कप ऑफ नेशंस फुटबॉल टूर्नामेंट में घाना और गैबॉन के बीच खेले गए मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच हाथापाई हो गई. इस दौरान एक खिलाड़ी को मुक्का भी लग गया. इससे जुड़े वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. गैबॉन ने पिछड़ने के बाद आखिरी क्षणों में गोल कर स्कोर को 1-1 से बराबर कर दिया. मैच की अंतिम सीटी बजने के बाद घाना के स्थानापन्न खिलाड़ी बेंजामिन टेटेह ने गैबॉन के आरोन बौपेन्ड्जा को मुक्का जड़ दिया.

इस दौरान स्टेडियम में दोनों टीमों के खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. इस ड्रॉ मैच के बाद घाना की टीम अपने ग्रुप (ग्रुप सी) में तीसरे स्थान पर खिसक गई है.  टेटेह को मुक्का मारने के लिए रेड कार्ड दिखाया गया और उन पर प्रतिबंध लगाना तय है. कप्तान आंद्रे अयूव ने 18वें मिनट में ही घाना को बढ़त दिला दी थी लेकिन जिम अलेविनाह ने मैच के 88वीं मिनट में बराबरी का गोल कर दिया.

इसे भी देखें, वसीम जाफर के जवाब ने माइकल वॉन की कोशिश पर फेरा पानी, फैंस बोले- ‘अंकल करा ली न बेइज्‍जती’

1982 की चैंपियन घाना पर जहां ग्रुप चरण से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है तो वही गैबॉन और मोरक्को की टीमों ने अंतिम 16 के लिए अपनी स्थिति मजबूत कर ली. मोरक्को ने टूर्नामेंट में पदार्पण कर रही कोरोमोस की टीम को 2-0 से हराया. ग्रुप बी के मैच में गिनिया ने सेनेगल की मजबूत टीम को गोलरहित ड्रॉ पर रोक दिया. लिवरपूल के लिए खेलने वाले सादियो माने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए दमदार प्रदर्शन नहीं कर सके.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sports

‘टीम इंडिया में आना है तो…’ आकाश चोपड़ा की सलाह, कहा- उसे उतना महत्व नहीं…

Published

on

Last Updated:

आकाश चोपड़ा ने ऐसा कहा है कि मोहम्मद सिराज टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उनके पास आईपीएल के जरिए टीम इंडिया के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापसी करने का मौका होगा. उन्होंने सुदंर के लिए भी कुछ कहा है.

'टीम इंडिया में आना है तो...' आकाश चोपड़ा की सलाह, कहा- उसे उतना महत्व नहीं...

आकाश चोपड़ा ने मोहम्मद सिराज को सलाह दी है.

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. मोहम्मद सिराज टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उनके पास आईपीएल के जरिए टीम इंडिया के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापसी करने का मौका होगा. आकाश चोपड़ा ने ऐसा कहा है. आकाश ने ये भी कहा है कि वॉशिंगटन सुंदर अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन उन्हें कोई बहुत ज्यादा महत्व नहीं दे रहा है.

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “मोहम्मद सिराज के लिए बहुत बड़ा अवसर है क्योंकि उन्हें भारतीय टीम से व्हाइट-बॉल क्रिकेट से बाहर रखा गया है. वह चैंपियंस ट्रॉफी टीम में नहीं थे. वह वहां क्यों नहीं थे? कोई भी उनका नाम टी20 के लिए नहीं ले रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भी उन्हें रिलीज कर दिया था. आईपीएल के जरिए मोहम्मद सिराज के पास भारतीय टीम में वापसी करने का शानदार मौका है.”

19831 रन, 53 शतक, 6 डबल सेंचुरी… IPL में क्यों नहीं खेलता ये क्रिकेटर, दांव लगाने से डरती है फ्रेंचाइजी

उन्होंने कहा, ” वॉशिंगटन सुंदर का स्टॉक इतना नीचे चला गया है. मुझे नहीं पता क्यों. वह चैंपियंस ट्रॉफी में थे, लेकिन वह एक भी मैच नहीं खेले. वह हैदराबाद के साथ थे. उन्हें वहां भी मौका नहीं मिलता था. उन्हें थोड़ा कम आंका गया है. लोग उन्हें उतना महत्व नहीं दे रहे हैं. लेकिन मेरी राय में वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं. वह बहुत अच्छे फिनिशर नहीं हो सकते हैं, लेकिन वह पावरप्ले में गेंदबाजी कर सकते हैं और शुरुआत में बल्लेबाजी कर सकते हैं. वाशिंगटन सुंदर के लिए भी यह एक बड़ा अवसर है.”

बता दें कि मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर इस साल गुजरात के लिए खेलेंगे. गुजरात ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में सुंदर को 3.20 करोड़ रुपये की सस्ती कीमत पर खरीदा था. वहीं, गुजरात टाइटंस ने अनुभवी तेज गेंदबाज पर भरोसा दिखाते हुए 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा.

homecricket

‘टीम इंडिया में आना है तो…’ आकाश चोपड़ा की सलाह, कहा- उसे उतना महत्व नहीं…

Continue Reading

Sports

43 की उम्र में धोनी आईपीएल में 3 महारिकॉर्ड कर सकते हैं अपने नाम

Published

on

आईपीएल में एमएस धोनी पर सबकी नजरें रहेंगी. जो 43 साल की उम्र में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से मैदान पर उतरेंगे. धोनी को फ्रेंचाइजी ने 4 करोड़ में रिटेन किया है. माही ने वैसे तो अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 बार आईपीएल खिताब जिताया है लेकिन इस बार वह 3 महारिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं जिनको तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए नामुमकिन होगा. धोनी लिए आईपीएल का 18वां सीजन आखिरी हो सकता है.

Continue Reading

Sports

दिनेश कार्तिक और निकिता का तलाक: मुरली विजय से अफेयर का खुलासा

Published

on

Last Updated:

Extra Marrital Affairs In Cricket: शादी के बाद अफेयर होना आज के समय में बड़ी बात नहीं है. ऐसा ही कुछ पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक के साथ हुआ था. उनकी वाइफ निकिता उन्हें शादी के बाद भी धोखा दे रही थी.

इंडियन क्रिकेटर से शादी, मगर अफेयर किसी और से! खूबसूरत वाइफ ने...

दिनेश कार्तिक को प्यार में मिला था धोखा.

हाइलाइट्स

  • दिनेश कार्तिक की वाइफ का मुरली विजय से अफेयर था.
  • कार्तिक ने 2012 में निकिता से तलाक लिया था.
  • 2015 में कार्तिक ने दीपिका पल्लीकल से शादी की.

नई दिल्ली. शादी के बाद एक्सट्रा मैरिटल अफेयर होना आज के समय में बड़ी बात नहीं है. यह काफी सालों से चला आ रहा है. क्या हो अगर किसी मर्द को यह पता चले कि उसकी बीवी का अफेयर किसी और से चल रहा है. ऐसा ही कुछ पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के साथ हुआ था. उनकी वाइफ निकिता (Nikita Vanjara) उन्हें शादी के बाद भी धोखा दे रही थी. दरअसल, निकिता और मुरली विजय का अफेयर चल रहा था.

निकिता और दिनेश कार्तिक बचपन के दोस्त थे और दोनों एक दूसरे को अच्छे से जानते थे. निकिता पर भरोसा करके दिनेश ने उनसे शादी की लेकिन उन्हें ये नहीं पता था कि उन्हें धोखा मिल जाएगा. दिनेश कार्तिक ने साल 2007 में निकिता से शादी की थी. साल 2012 में वह एक घरेलू क्रिकेट का मैच खेल रहे थे तभी उन्हें पता चलता है कि उनकी बीवी का अफेयर किसी और से चल रहा है.

वाइफ MLA, पति टीम इंडिया का दिग्गज, खाते में 608 विकेट, बहन की फ्रेंड को…

अफेयर से भी जो बड़ी बात उन्हें खली होगी वह यह थी कि उनकी वाइफ का अफेयर किसी और से नहीं बल्कि उनके करीबी दोस्त मुरली विजय से ही चल रहा है. कार्तिक इस घटना के बाद पूरी तरह से टूट गए थे और उन्हें मुरली से भी बातचीत बंद कर दी थी. कार्तिक ने 2012 में निकिता से तलाक ले लिया. इसके बाद निकिता ने भी देरी नहीं की और उन्होंने उसी साल मुरली विजय से शादी कर ली.

धनश्री को जला रहे युजवेंद्र चहल? कहा- ‘हमारी प्राइवेसी भी…’ कुछ इस तरह मनाई होली

मुरली विजय और पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक एक ही टीम से खेलते थे. वे अच्छा दोस्त भी थे. कार्तिक ने ही मुरली को उनकी वाइफ से मिलवाया था लेकिन कार्तिक को क्या पता था कि मुरली उनकी दोस्ती का ऐसा जवाब देंगे. हालांकि, दिनेश कार्तिक ने इन सब को भुलाने के लिए दूसरी शादी की. उन्होंने साल 2015 में स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल से शादी कर ली और उनके साथ खुश रहने लगे.

homecricket

इंडियन क्रिकेटर से शादी, मगर अफेयर किसी और से! खूबसूरत वाइफ ने…

Continue Reading

TRENDING