Weird World
फैक्ट्री की छत पर लगे टर्बो वेंटिलेटर का महत्व और कामकाज

Last Updated:
आपने अक्सर कारखानों की छत पर गोल (What is steel dome on factory roof) घूमती हुई चीज देखी होगी. क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर वो क्या है?

कारखाने के ऊपर घूमती चीज क्या होती है? (फोटो: Canva)
आधुनिक जीवन में विज्ञान ने क्रांति ला दी है, और हमारे आसपास मौजूद कई आविष्कार इसका प्रमाण हैं. इनमें से कुछ आविष्कार इतने सामान्य होते हैं कि हम उनकी उपयोगिता को तब तक नहीं पहचान पाते जब तक कि हम उनके बिना जीवन की कल्पना नहीं करते. विज्ञान और इंजीनियरिंग के संयोजन से बनी इन अद्भुत चीजों को देखने के लिए कारखाने से बेहतर जगह और कोई नहीं हो सकती. आपने अक्सर कारखानों की छत पर गोल (What is steel dome on factory roof) घूमती हुई चीज देखी होगी. क्या आपने कभी सोचा है कि आखिर वो क्या है?
ये स्टील के गोल पंखे केवल सजावट के लिए नहीं हैं. उनका जरूरी काम भी है. इसकी वजह से मजदूरों का काम और फैक्ट्री में उनकी स्थिति भी बेहतर होती है. छत पर लगे ये स्टील के पंखे टर्बो वेंटिलेटर होते हैं, जिन्हें एयर वेंटिलेटर, टर्बाइन वेंटिलेटर या रूफ एक्सट्रैक्टर जैसे विभिन्न नामों से भी जाना जाता है. कारखानों तक ही सीमित नहीं, ये वेंटिलेटर (Turbo Ventilator) अब शॉपिंग मॉल, बड़े स्टोर और यहां तक कि रेलवे स्टेशनों जैसी जगहों पर भी आम हैं.

इन्हें टर्बो वेंटिलेटर कहते हैं. (फोटो: Canva)
फैक्ट्री की छत पर क्या लगा होता है?
अब, आइए जानें कि ये टर्बो वेंटिलेटर कैसे काम करते हैं. उनके कामकाज का सिद्धांत एक बुनियादी वैज्ञानिक सिद्धांत पर आधारित है- गर्म हवा, ठंडी हवा की तुलना में हल्की होने के कारण ऊपर उठती है. जैसे ही एक कमरे या किसी भी स्थान में गर्म हवा भर जाती है, वो ऊपर उठती है, जिससे तापमान गर्म हो जाता है. टर्बो वेंटिलेटर इस गर्म हवा को खत्म करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
ऐसे काम करते हैं ये वेंटिलेटर
घूमते समय, ये वेंटिलेटर अंदर की गर्म हवा को ऊपर खींचते हैं और उसे कुशलतापूर्वक बाहर निकाल देते हैं. जैसे ही गर्म हवा बाहर निकलती है, ये खिड़कियों और दरवाजों से ठंडी, भारी हवा को अंदर खींचती है, जिससे अंदर काम करने वाले लोगों के लिए एक अधिक सहज वातावरण बनता है. इसके अलावा, ये वेंटिलेटर दुर्गंध और ज्यादा नमी को दूर करने में मदद करते हैं, खासकर मानसून के मौसम में, जिससे कार्यस्थल में काम करना मजदूरों के लिए आसान होता है और काम का अनुभव सुखद बनता है. क्या आपको इसके बारे में पहले जानकारी थी? ऐसी रोचक जानकारियों को जानने के लिए जुड़े रहें, न्यूज18 हिन्दी से.
March 11, 2025, 14:49 IST
कभी देखी है फैक्ट्री की छत पर गोल घूमती हुई चीज, क्या होता है उसका काम?
Weird World
सोशल मीडिया पर आने लगे होली के रुझान, बीच सड़क हुआ ‘कलेश’, रंग खेलते-खेलते चल गए लाठी-डंडे!

Last Updated:
होली वैसे तो रंगों का त्यौहार है लेकिन इस दिन लोग जब नशा कर लेते हैं तो आपको सड़क पर कलेश भी खूब देखने को मिल जाता है. इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर अपनी हंसी कंट्रोल करना मुश्किल हो जाएग…और पढ़ें

होली के दौरान गजब का हंगामा. (Credit- Instagram/ @gharkekalesh)
होली का त्यौहार एक दिन का नहीं है, ये कई दिन पहले से ही शुरू हो जाता है और आगे भी कई दिनों तक चलता है. हर कोई अपने अंदाज़ में होली मनाता है और इसे एंजॉय करता है. कोई रंगों में रंगा रहता है तो कुछ लोग भांग या शराब के नशे में हंगामा करते हुए भी दिख जाते हैं. ऐसे लोगों के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं. एक ऐसा ही वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं.
होली वैसे तो रंगों का त्यौहार है लेकिन इस दिन लोग जब नशा कर लेते हैं तो आपको सड़क पर कलेश भी खूब देखने को मिल जाता है. इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर अपनी हंसी कंट्रोल करना मुश्किल हो जाएगा. कल तक तो लोग त्यौहार मना रहे थे लेकिन आज उसके वीडियो शेयर हो रहे है.
बीच सड़क पर हो गया कलेश
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स सड़क होली खेलकर वीडियो बना रहा है. वहीं उसके पीछे कुछ लोग आपस में नशे में लड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस नजारे को रिकॉर्ड करने वाला बता रहा है – ‘भाई देख लो ये है होली का क्लेश, यही होता है पीने के बाद’ वहीं पीछे के लोग लाठी-डंडे से लड़ते हुए नज़र आते हैं. इसी बीच पुलिस की गाड़ी की आवाज़ आती है, जिसके बाद वो सारे शांत हो जाते हैं.
Kalesh b/w Two Group of Men During holi celebration and a Kaleshi guy recording it
pic.twitter.com/q6hsS8r3S0— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 14, 2025
Weird World
‘गाजर का हलवा’ बना मार्केटिंग का हथियार, गजब है ये विज्ञापन, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल हुआ पोस्ट

Last Updated:
अपने देश में गाजर का हलवा एक ऐसी डिश है, जो शायद ही किसी को नापसंद होगी. इसी को बेस बनाकर इस वक्त देश के दो अलग-अलग ऐप्स का काल्पनिक विज्ञापन बनाया गया, जो काफी वायरल हो रहा है.

सड़क पर लगा दिलचस्प बैनर. (Credit- Instagram/marketingmasalaa)
सोशल मीडिया पर हम एक से बढ़कर एक वीडियो और तस्वीरें देखते हैं, लेकिन कुछ होती हैं, जिन पर निगाहें टिक सी जाती हैं. इस वक्त भी एक ऐसी ही पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें आपको विज्ञापन भी नेक्स्ट लेवल दिखाई देगा. ये इतना ज्यादा दिलचस्प है कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
अपने देश में गाजर का हलवा एक ऐसी डिश है, जो शायद ही किसी को नापसंद होगी. इसी को बेस बनाकर इस वक्त देश के दो अलग-अलग ऐप्स का काल्पनिक विज्ञापन बनाया गया, जो काफी वायरल हो रहा है. आप इसे देखकर शायद ही मुस्कुराए बिना रह पाएं.
‘गाजर का हलवा’ मार्केटिंग एजेंट
वायरल हो रही पोस्ट में आप देख सकते हैं कि सड़क पर दो बैनर लगे हुए हैं. आगे वाले बैनर पर ज़ोमैटो का विज्ञापन है, जिसमें पूछा गया है – ‘गाजर का हलवा भिजवा दूं?’ वहीं इसके पीछे डेटिंग ऐप टिंडर का बैनर मौजूद है. इस पर पूछा गया है – ‘गाजर का हलवा बनाने वाली पटवा दूं?’ पोस्ट के साथ कैप्शन में बताया गया है कि ये असली विज्ञापन नहीं है बल्कि क्रिएटिव मॉकअप है. लोगों को ये क्रिएटिव खूब पसंद आ रहा है.
Weird World
अमेरिका: चोरों ने सांपों से पेट्रोल पंप से 35 हजार की चोरी की

Last Updated:
अमेरिका के टेनेसी में चोरों ने पेट्रोल पंप पर शातिर तरीका अपनाया. उन्होंने ध्यान भटकाने के लिए अजगरों का इस्तेमाल कर 35 हजार रुपये का सीबीडी तेल चुरा लिया. पुलिस संदिग्धों की तलाश कर रही है. वहीं चोरों का सीसीट…और पढ़ें

बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहे लोगों ने ही चोरी को अजाम दिया है. (तस्वीर: Instagram video grab)
लोग चोरी करने के लिए क्या क्या नहीं करते हैं. कई बार अनोखी चोरी के बारे में सुन कर लगता है कि इतना दिमाग अगर चोर सही काम में लगाएं तो उनकी जिंदगी सुधर जाए. लेकिन ना तो चोर बाज आते हैं और ना ही उनका शातिर दिमाग. दिन दहाड़े चोरी करने के लिए वे लोगों को ध्यान भटकाने के बहुत ही अनूठे तरीके अपनाते हैं. ऐसा ही एक मामला अमेरिका में देखने में आया जहां चोरों ने पेट्रोल पंप के अंदर ध्यान भटकाने के लिए सांपों का इस्तेमाल किया और बहुत ही होशियारी से चोरी को अंजाम दिया.
क्या किया है चोरों ने?
अमेरिका के टेनेसी प्रांत के के मैडिसन काउंटी में पुलिस चार संदिग्धों की तलाश कर रही है जिन्होंने दो अजगरों का इस्तेमाल कर सिटगो स्टोर के काउंटर के कैशियर का ध्यान भटकाया और करीब 35 हजार रुपये का सीबीडी तेल चुरा लिया. इसी से संबंधित एक सीसीटीवी फुटेज में चर्चा में है.
क्या दिखाई दे रहा है फुटेज में?
फुटेज में स्टोर के काउंटर पर पहुंचने के बाद कैशियर से एक आदमी और एक महिला बात कर रहे हैं. आदमी के हाथ में बॉल पाइथन और महिला उसे सहलाती दिख रही है. फिर आदमी अजगर को काउंटर पर रख देता है और इसके बाद एक और अजगर काउंटर पर रख देता है. इसके बाद वीडियो बंद हो जाता है.
-
Fashion13 hours ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment13 hours ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Fashion13 hours ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment13 hours ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports13 hours ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Business13 hours ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment13 hours ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Sports13 hours ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors