Sports
पिता का टूटा सपना, बच्चों को देख फिर जगी उम्मीद, कम उम्र में तीनों भाई-बहन बने बास्केटबॉल के स्टार

Last Updated:
तरुण सोनी बताते हैं कि उनकी दोनों बेटियों के लिए हरियाणा और छत्तीसगढ़ के कोच ने भी ऑफर दिया है. तीनों का सपना है कि वह देश के लिए खेलकर ना केवल अपने जिले बल्कि अपने राज्य का नाम ऊंचा करें.

तीनों भाई बहन की फोटो
हाइलाइट्स
- तरुण सोनी के तीनों बच्चे नेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं.
- झारखंड की टीम में खेलते हैं निशा, लुभाशी और अभिषेक सोनी.
- तरुण सोनी के बच्चों को हरियाणा और छत्तीसगढ़ से भी ऑफर मिला.
बाड़मेर. एक पिता कभी खुद बास्केटबॉल का इंटरनेशनल खिलाड़ी बनना चाहते था लेकिन एक सड़क दुर्घटना की वजह से उनके सपने अधूरे रह गए. ऐसे में अब एक पिता अपनी दो बेटियों और एक बेटे को इंटरनेशनल बास्केटबॉल के लिए तैयार कर रहा है.
खुद को नेशनल बास्केटबॉल के मैदान में खेलते देखने के सपने को सड़क दुर्घटना में टूटने के बाद तरुण सोनी ने अपने ख्वाबो को अपने बच्चों की आंखों में सजाया है. आज तरुण के तीनों बच्चें जब नेशनल मैदान में उतरते है तो पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. पिता तरुण कुमार बताते हैं कि पसली की हड्डी टूट जाने से उसके कदम रुके लेकिन दो बेटियों और बेटे ने उनके सपने को साकार कर दिया है.
झारखंड की टीम का हैं हिस्सा
भारत पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर की निशा सोनी, लुभाशी सोनी और उसके भाई अभिषेक सोनी झारखंड के लिए बास्केटबॉल के नेशनल खिलाड़ी है. इनके पिता तरुण सोनी को तीनों की सफलता पर बेहद खुशी है. झारखंड से खेलने के सवाल पर तीनों खिलाड़ी बताते हैं कि उनके खेल को झारखंड के कोच ने बेहद पसंद किया और यही वजह है कि आज वह तीनों झारखंड की टीम का हिस्सा हैं.
हरियाणा और छत्तीसगढ़ से भी मिला ऑफर
कांट्रेक्टर पिता सुबह से ही तीनों की ट्रेनिंग में साथ कोट पर पसीना बहाते नजर आते हैं. निशा सोनी जयपुर में अपनी पढ़ाई कर रही हैं वहीं लुभाशी सोनी और उसका भाई अभिषेक सोनी बाड़मेर में स्कूली शिक्षा ले रहे हैं. तीनों ने अब तक कई स्टेट गेम्स में भाग लिया है. निशा सोनी बीते दिनों भावनगर गुजरात में आयोजित 74 वी सीनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में झारखंड की तरफ से मैदान में उतरी थी वहीं लुभाशी सोनी 14वीं सब जूनियर चैंपियनशिप में हैदराबाद में झारखंड की गर्ल्स टीम का हिस्सा थी. अभिषेक सोनी ने इसी प्रतियोगिता में झारखंड की बॉयज टीम की तरफ से हरियाणा, छत्तीसगढ़ और केरला की टीम को मात दी थी.
Barmer,Barmer,Rajasthan
January 29, 2025, 15:01 IST
पिता का टूटा सपना, बच्चों को देख फिर जगी उम्मीद, कम उम्र में बना दिया खिलाड़ी
Sports
43 की उम्र में धोनी आईपीएल में 3 महारिकॉर्ड कर सकते हैं अपने नाम

आईपीएल में एमएस धोनी पर सबकी नजरें रहेंगी. जो 43 साल की उम्र में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से मैदान पर उतरेंगे. धोनी को फ्रेंचाइजी ने 4 करोड़ में रिटेन किया है. माही ने वैसे तो अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 बार आईपीएल खिताब जिताया है लेकिन इस बार वह 3 महारिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं जिनको तोड़ना किसी भी खिलाड़ी के लिए नामुमकिन होगा. धोनी लिए आईपीएल का 18वां सीजन आखिरी हो सकता है.
Sports
दिनेश कार्तिक और निकिता का तलाक: मुरली विजय से अफेयर का खुलासा

Last Updated:
Extra Marrital Affairs In Cricket: शादी के बाद अफेयर होना आज के समय में बड़ी बात नहीं है. ऐसा ही कुछ पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक के साथ हुआ था. उनकी वाइफ निकिता उन्हें शादी के बाद भी धोखा दे रही थी.

दिनेश कार्तिक को प्यार में मिला था धोखा.
हाइलाइट्स
- दिनेश कार्तिक की वाइफ का मुरली विजय से अफेयर था.
- कार्तिक ने 2012 में निकिता से तलाक लिया था.
- 2015 में कार्तिक ने दीपिका पल्लीकल से शादी की.
नई दिल्ली. शादी के बाद एक्सट्रा मैरिटल अफेयर होना आज के समय में बड़ी बात नहीं है. यह काफी सालों से चला आ रहा है. क्या हो अगर किसी मर्द को यह पता चले कि उसकी बीवी का अफेयर किसी और से चल रहा है. ऐसा ही कुछ पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के साथ हुआ था. उनकी वाइफ निकिता (Nikita Vanjara) उन्हें शादी के बाद भी धोखा दे रही थी. दरअसल, निकिता और मुरली विजय का अफेयर चल रहा था.
निकिता और दिनेश कार्तिक बचपन के दोस्त थे और दोनों एक दूसरे को अच्छे से जानते थे. निकिता पर भरोसा करके दिनेश ने उनसे शादी की लेकिन उन्हें ये नहीं पता था कि उन्हें धोखा मिल जाएगा. दिनेश कार्तिक ने साल 2007 में निकिता से शादी की थी. साल 2012 में वह एक घरेलू क्रिकेट का मैच खेल रहे थे तभी उन्हें पता चलता है कि उनकी बीवी का अफेयर किसी और से चल रहा है.
वाइफ MLA, पति टीम इंडिया का दिग्गज, खाते में 608 विकेट, बहन की फ्रेंड को…
अफेयर से भी जो बड़ी बात उन्हें खली होगी वह यह थी कि उनकी वाइफ का अफेयर किसी और से नहीं बल्कि उनके करीबी दोस्त मुरली विजय से ही चल रहा है. कार्तिक इस घटना के बाद पूरी तरह से टूट गए थे और उन्हें मुरली से भी बातचीत बंद कर दी थी. कार्तिक ने 2012 में निकिता से तलाक ले लिया. इसके बाद निकिता ने भी देरी नहीं की और उन्होंने उसी साल मुरली विजय से शादी कर ली.
धनश्री को जला रहे युजवेंद्र चहल? कहा- ‘हमारी प्राइवेसी भी…’ कुछ इस तरह मनाई होली
मुरली विजय और पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक एक ही टीम से खेलते थे. वे अच्छा दोस्त भी थे. कार्तिक ने ही मुरली को उनकी वाइफ से मिलवाया था लेकिन कार्तिक को क्या पता था कि मुरली उनकी दोस्ती का ऐसा जवाब देंगे. हालांकि, दिनेश कार्तिक ने इन सब को भुलाने के लिए दूसरी शादी की. उन्होंने साल 2015 में स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल से शादी कर ली और उनके साथ खुश रहने लगे.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 18, 2025, 00:29 IST
इंडियन क्रिकेटर से शादी, मगर अफेयर किसी और से! खूबसूरत वाइफ ने…
Sports
9 साल छोटी लड़की को दिल दे बैठा क्रिकेटर, वाइफ ने कबूला था इस्लाम

उस्मान ख्वाजा पाकिस्तानी मूल के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर हैं. ख्वाजा का भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्टर ट्रॉफी में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था. जिसके उनके संन्यास लेने की बातें उठने लगी. हालांकि बाद में ख्वाजा ने कहा कि अभी दो तीन साल तक उनका रिटायरमेंट का कोई इरादा नहीं है. ख्वाजा टेस्ट में बतौर ओपनर कई बड़ी पारियां खेल चुके हैं. वह अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. बाएं हाथ के बल्लेबाज ख्वाजा ने अपने से 9 साल छोटी लड़की से शादी की जिसने निकाह से एक साल पहले ऑन पेपर धर्म परिवर्तन किया.
-
Fashion3 days ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment3 days ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Fashion3 days ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment3 days ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports3 days ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Business3 days ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment3 days ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Sports3 days ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors