Connect with us

Sports

न कोर्ट…न स्टेडियम, पेड़ में रिंग लगाकर की प्रैक्टिस, अब नेशनल के लिए खेलेगी राजस्थान की यह बेटी

Published

on

Last Updated:

Pali News : खैरवा के सरकारी स्कूल में पीटीआई मोहम्मद जाहिद ने 2013-14 में जॉइन किया. उस समय कृष्णा बास्केटबॉल के बारे में बिल्कुल नहीं जानती थी. 2015-16 में पेड़ पर रिंग पर लगाकर बच्चों को अभ्यास शुरू कराया.

न कोर्ट...न स्टेडियम, पेड़ में रिंग लगाकर की प्रैक्टिस, अब नेशनल के लिए खेलेगी

पाली जिले की रहने वाली कृष्णा कंवर

पाली. नाकामयाब होने वाले लोग भले ही सुविधाओं की कमी का बहाना बनाकर पीछे हट जाते होंगे. मगर पाली की 9वीं क्लास की बच्ची ने उन सभी को एक बेहतरीन जवाब देते बास्केटबॉल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राजस्थान टीम में अपना स्थान बनाया है.

पाली जिले के एक सरकारी स्कूल में पढने वाली कृष्णा कंवर को पता ही नही था कि बास्केटबॉल होता क्या है मगर जब पीटीआई मोहम्मद जाहिद ने जॉइन किया तो धीरे-धीरे इस खेल की पहचान हुई और जब प्रेक्टिस के लिए सुविधाएं नही मिली तो पेड पर रिंग लगाकर ही अभ्यास शुरू किया और प्रदर्शन इतना बेहतरीन रहा कि राजस्थान बास्केटबॉल टीम में अपना स्थान बनाया.

पेड पर रिंग लगाकर अभ्यास कर बनाया स्थान
पाली के महात्मा गांधी राजकीय विद्यायल की कक्षा 9 की छात्रा के बास्केटबॉल में बेहतर प्रदर्शन का ही नतीजा है कि यहां के सरकारी विद्यालय की इस बच्ची का राजस्थान बास्केटबॉल टीम में चयन हुआ है. पाली जिले की रहने वाली कृष्णा कंवर जो कि 17 वर्ष की है. खैरवा के सरकारी स्कूल में पीटीआई मोहम्मद जाहिद ने 2013-14 में जॉइन किया. उस समय कृष्णा बास्केटबॉल के बारे में कोई कुछ नहीं जानती थी. 2015-16 में पेड़ पर रिंग पर लगाकर बच्चों को अभ्यास शुरू कराया.

कोच का भी रहा महत्वपूर्ण स्थान
स्कूल समय के बाद भी रोजाना 1 से 2 घंटे रुककर बच्चों को प्रैक्टिस करवाते थे. पहले साल ही जिला स्तर पर टीम ने भाग लिया और मेहनत का फल भी मिला और दो खिलाड़ियों का स्टेट सलेक्शन हुआ. इसके बाद 2019 में कोरोना आने के चलते ब्रेक लग गया.

कृष्णा कंवर का राष्ट्रीय स्तर पर हुआ चयन
जिला स्तर पर 2024 में चार टीमों ने आयु वर्ग में भाग लिया. जिसमें 14 वर्ष आयु वर्ग में छात्रा ने लगातार तीसरी विजेता रही. 19 वर्ष छात्र व 17 वर्ष छात्रा में द्वितीय स्थान पर रहे. 14 वर्ष छात्र में तृतीय स्थान पर रही. इस बार 11 खिलाड़ी स्टेट पर खेले. कृष्णा कंवर का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ. अब तक कुल 37 खिलाड़ियों का स्टेट सिलेक्शन हो चुका है.

homesports

न कोर्ट…न स्टेडियम, पेड़ में रिंग लगाकर की प्रैक्टिस, अब नेशनल के लिए खेलेगी

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sports

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 कब खेलेगा पाकिस्तान, कहां देख पाएंगे Live?

Published

on

Last Updated:

Pakistan vs New Zealand 2nd T20: पाकिस्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 जरूर जीतना चाहेगा. आइए जानते हैं दूसरा टी20 कब और कहां खेला जाएगा और किस आप मैच किस चैनल पर देख पाएंगे.

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 कब खेलेगा पाकिस्तान, कहां देख पाएंगे Live?

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 18 मार्च को खेला जाएगा.

नई दिल्ली. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 में पाकिस्तान को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान की टीम पिछले कुछ समय से लगातार खराब फॉर्म में चल रही है. चैंपियंस ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. पाकिस्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 जरूर जीतना चाहेगा. आइए जानते हैं दूसरा टी20 कब और कहां खेला जाएगा और किस चैनल पर देख पाएंगे.

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी20 18 मार्च को खेला जाएगा. यह मैच न्यूजीलैंड के यूनिवर्सिटी ओवल में खेला जाएगा. मैच ठीक सुबह 6.45 बचे से खेला जाएगा. 5 मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान अगर यहां जीत दर्ज करता है तो उनके लिए आगे आसान हो जाएगा. लेकिन वह यहां हारे तो उनके लिए यह सीरीज बचाना मुश्किल हो जाएगा.

9 मैच 779 रन, 389.50 का औसत, IPL में वापसी कर रहा खूंखार बैटर, पहला खिताब जिताने पर नजर

अगर यह मैच आपको लाइव देखना है आपको लाइव स्ट्रीमिंग के लिए सोनी लिव ऐप पर जाना होगा. भारत में बैठे फैंस लाइव प्रसारण के लिए सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर जा सकते हैं. इसी के माध्यम से आप मैच का मजा उठा पाएंगे. अब फैंस देखना यह दिलचस्प होगा कि दूसरे टी20 में कौन सी टीम बाजी मारती है.

टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की पूरी टीम- फिन एलन, मार्क चैपमैन, टिम रॉबिन्सन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), मिशेल हे (विकेटकीपर), टिम सीफर्ट (विकेटकीपर), बेन सियर्स, ईश सोढ़ी, जैकब डफी, काइल जैमीसन, विल ओ’रूर्के, जैकरी फॉल्क्स, मैट हेनरी

टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की पूरी टीम– अब्दुल समद, हसन नवाज, इरफान खान नियाजी, ओमैर यूसुफ, जहांदाद खान, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), उस्मान खान (विकेटकीपर), अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद अली, शाहीन अफरीदी, सुफियान मुकीम

homecricket

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा टी20 कब खेलेगा पाकिस्तान, कहां देख पाएंगे Live?

Continue Reading

Sports

नो-बॉल विवाद पर एमएस धोनी ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी, मिस्टर कूल ने खो दिया था आपा, ‘मैंने ग्राउंड पर जाकर…’

Published

on

Last Updated:

एमएस धोनी ने आईपीएल 2019 में विवादित नो-बॉल पर अंपायर संग बहस की घटना को याद किया. धोनी ने इसे बड़ी गलती माना. आईपीएल 2025 में धोनी सीएसके के लिए खेलेंगे. उनके पास रैना के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा. धोनी …और पढ़ें

नो-बॉल विवाद पर धोनी ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी, बोले- मैंने ग्राउंड पर जाकर..

एमएस धोनी ने नो बॉल विवाद पर तोड़ी चुप्पी.

हाइलाइट्स

  • धोनी ने 2019 में अंपायरों से बहस को बड़ी गलती माना.
  • धोनी आईपीएल 2025 में सीएसके के लिए खेलेंगे.
  • धोनी के पास रैना के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका.

नई दिल्ली. भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने आईपीएल 2019 की उस घटना को याद किया जब उन्होंने अपना आपा खो दिया था. और मैदान में जाकर अंपायरों से विवादित नो-बॉल के फैसले पर बहस करने लगे थे.यह घटना 11 अप्रैल 2019 को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले गए मैच के आखिरी ओवर में हुई थी. चेन्नई सुपरकिंग्स को 3 गेंदों पर 8 रन चाहिए थे जब बेन स्टोक्स ने एक नो-बॉल फेंक दी थी. अंपायर ने पहले इसे नो-बॉल करार दिया, लेकिन बाद में अपना फैसला बदल दिया. जिससे धोनी नाराज हो गए और मैदान में जाकर अंपायरों से बहस करने लगे. इस चौंकाने वाले व्यवहार के कारण धोनी पर मैच फीस का 50% जुर्माना लगाया गया.

एक इवेंट के दौरान हाल में इस घटना को याद करते हुए जब मंदिरा बेदी ने एमएस धोनी (MS Dhoni) से पूछा,’क्या आपने कभी अपना आपा खोया है?’इसपर धोनी का जवाब था, ‘कई बार. ऐसा हुआ है. आईपीएल मैच के दौरान एक बार ऐसा हुआ है. मेरा ग्राउंड पर चले जाना बहुत बड़ी गलती थी. लेकिन इसके अलावा भी, कई बार ऐसा हुआ है जब कुछ चीजें उकसाने जैसी हो जाती हैं क्योंकि हम एक ऐसे खेल में खेलते हैं जहां बहुत कुछ दांव पर लगे होते हैं.आपको हर मैच जीतना होता है.’

उम्र में 9 साल बड़ी… तलाकशुदा महिला से भारतीय क्रिकेटर ने रचाया ब्याह, वाइफ ने किया था प्रपोज

सचिन तेंदुलकर के वो 6 रिकॉर्ड… जिन्हें तोड़ पाना किसी एक खिलाड़ी के लिए है असंभव, 62 बार जीत चुके हैं ये खास अवॉर्ड

धोनी 23 मार्च को उतरेंगे मैदान पर
एमएस धोनी ने अपनी कप्तानी में सीएसके को पांच आईपीएल खिताब जिताए हैं. आगामी आईपीएल के 18वें संस्करण में वह पीली जर्सी में खेलेंगे. उन्हें आईपीएल 2025 मेगा नीलामी से पहले चेन्नई सुपरकिंगस ने 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. सीएसके का पहला मैच आईपीएल 2025 में उनके चिर प्रतिद्वंद्वी मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविवार (23 मार्च) को होगा. टूर्नामेंट के इतिहास की दो सबसे सफल टीमों के बीच यह हाई-वोल्टेज मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.

रैना के रिकॉर्ड को तोड़ेंगे धोनी
आगामी आईपीएल सीजन में धोनी के पास सुरेश रैना के रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा. सुरेश रैना ने आईपीएल में 4687 रन बनाए हैं जो सीएसके के किसी खिलाड़ी का सर्वाधिक रन है.धोनी ने सीएसके के लिए 234 आईपीएल मैचों में 4669 रन बनाए हैं और उन्हें रैना के आंकड़े को पार करने के लिए 18 और रन चाहिए.

homecricket

नो-बॉल विवाद पर धोनी ने सालों बाद तोड़ी चुप्पी, बोले- मैंने ग्राउंड पर जाकर..

Continue Reading

Sports

भारत से जताई वफादारी, खौल गया पाकिस्तान का खून, क्रिकेटर को भेजा कानूनी नोटिस

Published

on

Last Updated:

दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को पीसीबी ने कानूनी नोटिस भेजा है. इस क्रिकेटर ने पाकिस्तान सुपर लीग को छोड़कर मुंबई इंडियंस के साथ अनुबंध किया है. पीसीबी ने उनके अनुबंध संबंधी उल्लंघन पर स्पष्टीकरण मांगा ह…और पढ़ें

भारत से जताई वफादारी, खौल गया पाक का खून, क्रिकेटर को भेजा कानूनी नोटिस

साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर ने पीसीएल पर आईपीएल को दी तरजीह.

हाइलाइट्स

  • कॉर्बिन बॉश को पीसीबी ने कानूनी नोटिस भेजा.
  • बॉश ने पीएसएल छोड़कर मुंबई इंडियंस से अनुबंध किया.
  • पीसीबी ने अनुबंधीय उल्लंघन पर स्पष्टीकरण मांगा.

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के ऑलराउंडर कॉर्बिन बॉश को कानूनी नोटिस जारी किया है. पीसीबी का कहना है इस अफ्रीकी खिलाड़ी ने उनके साथ अनुबंध का उल्लंघन किया है.साल की शुरुआत में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के लिए डेब्यू करने वाले बॉश को 13 जनवरी को लाहौर में आयोजित पाकिस्तान सुपर लीग ‘प्लेयर्स ड्राफ्ट’ के 10वें चरण के दौरान डायमंड श्रेणी में पेशावर जाल्मी द्वारा चुना गया था.

इस महीने की शुरुआत में इंडियन प्रीमियर लीग की एक प्रमुख फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने घोषणा की कि उसने दक्षिण अफ्रीका के चोटिल लिजाद विलियम्स (Lizaad Williams) की जगह लेने के लिए बॉश को टीम में शामिल किया है. बॉश को उनके एजेंट के माध्यम से कानूनी नोटिस भेजा गया था जिसमें खिलाड़ी से पेशेवर और अनुबंध संबंधित प्रतिबद्धताओं से हटने के कदम को उचित ठहराने के लिए पूछा गया है.

उम्र में 9 साल बड़ी… तलाकशुदा महिला से भारतीय क्रिकेटर ने रचाया ब्याह, वाइफ ने किया था प्रपोज

सचिन तेंदुलकर के वो 6 रिकॉर्ड… जिन्हें तोड़ पाना किसी एक खिलाड़ी के लिए है असंभव, 62 बार जीत चुके हैं ये खास अवॉर्ड

पीसीबी प्रबंधन ने लीग से उनके जाने के बाद होने वाले परिणाम को भी बताया है और निर्धारित समय सीमा के भीतर उनका जवाब मांगा है. पीएसएल के 2016 में लांच होने के बाद से यह पहली बार है कि इसकी विंडो आईपीएल के साथ कई मैचों के लिए टकराएगी. चैंपियंस ट्रॉफी और पाकिस्तान में अन्य अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण पीसीबी को अपनी पीएसएल विंडो को नियमित फरवरी-मार्च से अप्रैल-मई में करना पड़ा.

आईपीएल नीलामी में जिन विदेशी खिलाड़ियों को नहीं चुना गया था उनमें से कई ने बाद में पीएसएल के लिए करार किया जिसमें बॉश भी शामिल हैं. पीएसएल 2025 का सीजन 11 अप्रैल से 25 मई तक खेला जाएगा, जबकि आईपीएल 2025 22 मार्च से 25 मई तक चलेगा. कॉर्बिन बॉश ने दक्षिण अफ्रीका के लिए एक टेस्ट और दो वनडे खेले हैं. वह एसए20 2025 में एमआई केप टाउन टीम का हिस्सा थे और राशिद खान की अगुवाई वाली टीम की खिताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने केप टाउन स्थित फ्रेंचाइजी के लिए आठ मैच खेले और 11 विकेट लिए. इसके अलावा एकमात्र मैच में बल्लेबाजी का मौका मिलने पर 0 रन बनाए.

homecricket

भारत से जताई वफादारी, खौल गया पाक का खून, क्रिकेटर को भेजा कानूनी नोटिस

Continue Reading

TRENDING