Connect with us

Sports

नेशनल गेम्स तक पहुंचा मुरादाबाद का बॉक्सिंग हीरो, अब युवाओं को ट्रेनिंग देकर बना रहे चैंपियन!

Published

on

Last Updated:

रवि कुमार, मुरादाबाद के बॉक्सर, 16 साल से बॉक्सिंग में सक्रिय हैं और 24 से अधिक मेडल जीत चुके हैं. वे युवाओं को बॉक्सिंग टिप्स देकर प्रेरित कर रहे हैं और शहर का नाम रोशन करना चाहते हैं.

X

बॉक्सर

बॉक्सर रवि कुमार ने रोशन किया शहर का नाम.

हाइलाइट्स

  • रवि कुमार ने 24 से अधिक मेडल जीते हैं.
  • रवि कुमार युवाओं को बॉक्सिंग टिप्स देकर प्रेरित कर रहे हैं.
  • रवि का सपना है कि वह शहर का नाम ऊंचाइयों तक ले जाएं.

पीयूष शर्मा/मुरादाबाद: जिसे दुनिया पीतल नगरी के नाम से जानती है, अब यहां के युवा भी अलग-अलग क्षेत्रों में शहर का नाम रोशन कर रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं रवि कुमार, जो पिछले 16 साल से बॉक्सिंग में धमाल मचा रहे हैं और अब दूसरों को टिप्स देकर उन्हें इस फील्ड में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
रवि कुमार ने बताया, “मैं बॉक्सिंग खेलता हूं और हाल ही में नेशनल गेम्स में हिस्सा लिया था. इससे पहले मैं सीनियर नेशनल भी खेल चुका हूं.” उन्होंने कहा कि सीनियर खिलाड़ी होने के नाते अब युवा मुझसे सीखते हैं और मैं उन्हें बॉक्सिंग के टिप्स देता हूं ताकि वे भी आगे बढ़ सकें.
रवि ने बताया कि वह सब-जूनियर और जूनियर लेवल पर भी खेल चुके हैं. वे अब तक 10-12 बार स्टेट चैंपियन रह चुके हैं और कई नेशनल व स्टेट प्रतियोगिताओं में भाग लेकर 24 से अधिक मेडल जीत चुके हैं. उन्होंने कहा कि वह आगे भी इसी फील्ड में रहकर शहर का नाम रोशन करना चाहते हैं.

युवाओं को कर रहे प्रेरित, बॉक्सिंग की दे रहे ट्रेनिंग
रवि कुमार न सिर्फ खुद प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेते हैं, बल्कि जो युवा बॉक्सिंग में करियर बनाना चाहते हैं, उन्हें भी प्रेरित करते हैं. उन्होंने कहा, “मैं नए खिलाड़ियों को टिप्स देता हूं और बताता हूं कि किस तरह इस फील्ड में करियर बनाया जा सकता है. स्पोर्ट्स कोटे में अच्छी नौकरियां भी मिलती हैं, इसलिए जो भी मेहनत करेगा, वह आगे जरूर बढ़ेगा.”
रवि का कहना है कि बॉक्सिंग न सिर्फ खेल बल्कि अनुशासन और मेहनत की सीख भी देती है. उनका सपना है कि वह भविष्य में देश और अपने शहर का नाम और ऊंचाइयों तक ले जाएं.

homesports

नेशनल गेम्स तक पहुंचा मुरादाबाद का बॉक्सिंग हीरो, अब युवाओं को बना रहा चैंपियन

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sports

नीता अंबानी का 2036 ओलंपिक्स के लिए भारत का समर्थन

Published

on

Last Updated:

नीता अंबानी ने 2036 ओलंपिक्स की मेजबानी के लिए भारत के प्रयासों का समर्थन किया, इसे राष्ट्रीय गर्व का विषय बताया. उन्होंने भारत की आर्थिक वृद्धि का जिक्र किया और ओलंपिक मेजबानी न मिलने को लेकर हो रही असमानता को…और पढ़ें

नीता अंबानी ने यूएस में कहा- भारत को मिले 2036 ओलंपिक्स की मेजबानी

हाइलाइट्स

  • नीता अंबानी ने 2036 ओलंपिक्स की मेजबानी के लिए भारत का समर्थन किया.
  • भारत ने पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की सफल मेजबानी की है.
  • भारत एक सस्टेनेबल ओलंपिक की योजना बना रहा है.

रिलायंस फाउंडेशन की संस्थापक-चेयरपर्सन नीता अंबानी ने 2036 ओलंपिक्स की मेजबानी के लिए भारत के प्रयासों का जोरदार समर्थन करते हुए इसे राष्ट्रीय गर्व का विषय बताया है. हार्वर्ड विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित वार्षिक इंडिया कॉन्फ्रेंस ऑन इंडियन बिजनेस, पॉलिसी एंड कल्चर में बोलते हुए, उन्होंने भारत की आर्थिक वृद्धि पर प्रकाश डाला और असमानता को दूर करने की आवश्यकता बताई. दुनिया की दस सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में से नौ ओलंपिक्स की मेजबानी कर चुकी हैं, लेकिन भारत अब तक अपवाद बना हुआ है.

उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि भारत को ओलंपिक की मेजबानी करनी चाहिए. हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहे हैं. अगर आप दुनिया की 10 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं को देखें, तो 9 देशों ने ओलंपिक की मेजबानी की है, लेकिन केवल भारत ने अभी तक इसे आयोजित नहीं किया है. यह बात मुझे अजीब लगती है. हमारे देश में ओलंपिक का आयोजन होना हमारे लिए गर्व की बात होगी. इसलिए, मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री ने भी कहा है कि भारत 2036 के ओलंपिक के लिए बिड करेगा. हम एक सस्टेनेबल (टिकाऊ) ओलंपिक की योजना बना रहे हैं, जहां हम अपने मौजूदा स्टेडियमों और परिसरों का पुनर्निर्माण और पुन: उपयोग करेंगे. अगर हम इसे आयोजित कर पाए, तो मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि यह अब तक का सबसे हरित (ग्रीन) ओलंपिक होगा. मुझे लगता है कि भारत अब ओलंपिक की मेजबानी करने के लिए सही समय पर है.”

नीता अंबानी के इस बयान ने न केवल भारतीय खेल प्रेमियों को उत्साहित किया, बल्कि देश की आर्थिक और सांस्कृतिक क्षमता को भी रेखांकित किया. उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत अब वैश्विक मंच पर अपनी पहचान बना चुका है और ओलंपिक जैसे महाकुंभ का आयोजन करने के लिए पूरी तरह तैयार है. उनके अनुसार, यह न केवल खेलों का उत्सव होगा, बल्कि भारत की संस्कृति, विरासत और तकनीकी कौशल को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने का एक शानदार अवसर भी होगा.

भारत में ओलंपिक की मेजबानी करने का विचार नया नहीं है, लेकिन अब यह एक ठोस योजना के रूप में सामने आ रहा है. नीता अंबानी ने इस बात पर जोर दिया कि भारत एक सस्टेनेबल (टिकाऊ) ओलंपिक का आयोजन करेगा, जो पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार होगा. उन्होंने कहा कि नए स्टेडियम बनाने के बजाय, मौजूदा स्टेडियमों और खेल परिसरों को पुनर्निर्मित और पुन: उपयोग किया जाएगा. इससे न केवल लागत कम होगी, बल्कि पर्यावरण को भी कम नुकसान पहुंचेगा. उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य है कि यह ओलंपिक न केवल खेलों का उत्सव हो, बल्कि पर्यावरण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक भी हो.”

भारत ने पहले भी दिखाया है अपना दम
भारत की ओलंपिक मेजबानी की योजना में कई चुनौतियां भी हैं. पहली बड़ी चुनौती है बुनियादी ढांचे का विकास. हालांकि, नीता अंबानी ने इस बात पर जोर दिया कि भारत पहले से ही कई अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की सफल मेजबानी कर चुका है, जैसे कि 2010 का कॉमनवेल्थ गेम्स और 2017 का फीफा अंडर-17 विश्व कप. इन आयोजनों ने भारत की क्षमता को साबित किया है. उन्होंने कहा, “हमारे पास अनुभव है, और हम इस अनुभव का उपयोग करके एक बेहतर ओलंपिक का आयोजन कर सकते हैं.”

भारत की ओलंपिक मेजबानी की योजना ने देशभर के युवाओं को भी प्रेरित किया है. युवा खिलाड़ियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर होगा कि वे अपने देश में ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकें. नीता अंबानी ने कहा, “यह न केवल खेलों को बढ़ावा देगा, बल्कि युवाओं को प्रेरित करेगा कि वे अपने सपनों को पूरा करें.”

(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)

homebusiness

नीता अंबानी ने यूएस में कहा- भारत को मिले 2036 ओलंपिक्स की मेजबानी

Continue Reading

Sports

Atheletics Meet: गोपालगंज में 27-28 फरवरी को एथलेटिक्स मीट, मिंज स्टेडियम में आयोजन, मिलेगा सीधे नेशनल जाने का मौका

Published

on

Last Updated:

Atheletics Meet: एथलेटिक्स मीट में अंडर 12, अंडर 14 एवं अंडर 16 आयु वर्ग के छात्र और छात्राएं ही हिस्सा ले सकेंगे. ज़िला स्तर की प्रतियोगिता में सफल अंडर 14 एवं अंडर 16 खिलाड़ी सीधा नेशनल के लिए चयनित किये जायेंग…और पढ़ें

X

 एथलेटिक्स

 एथलेटिक्स भाग लेती प्रतिभागी

हाइलाइट्स

  • 27-28 फरवरी को होगी ज़िला जूनियर एथलेटिक्स मीट
  • 16 से 23 फरवरी तक होगा रजिस्ट्रेशन
  • अंडर 14 और अंडर 16 के सफल खिलाड़ी नेशनल के लिए चयनित होंगे

 गोपालगंज. ज़िला एथलेटिक्स संघ के तत्वाधान में 14वीं ज़िला जूनियर एथलेटिक्स मीट का आयोजन 27 और 28 फरवरी को होगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. इच्छुक खिलाड़ी 16 फरवरी से 23 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन फॉर्म ज़िला शिक्षा विभाग के मुख्य द्वार पर स्थित माया फ़ोटो स्टेट से प्राप्त किए जा सकते हैं. इसके बाद, रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर थाना रोड स्थित सिटी वूल के कार्यालय पर शाम 4 बजे से 6 बजे तक जमा कर सकते हैं.

27 और 28 फरवरी को मिंज स्टेडियम में होगा आयोजन
ज़िला एथलेटिक्स संघ ने इस आयोजन को लेकर ज़िलाध्यक्ष ज्योति भूषण सिंह की अध्यक्षता में शहर के थियोसिफिकल सोसाइटी कैंपस में ज़िलाध्यक्ष ज्योति भूषण सिंह की अध्यक्षता में बैठक की. बताया गया कि एथलेटिक्स मीट का आयोजन 27 और 28 फरवरी को शहर के मिंज स्टेडियम में होगा.

अंडर 14 और अंडर 16 में बेहतर प्रदर्शन पर सीधे जायेंगे नेशनल
संघ के उपाध्यक्ष कमल कुमार पटेल ने बताया कि इस एथलेटिक्स मीट में अंडर 12, अंडर 14 और अंडर 16 आयु वर्ग के छात्र और छात्राएं ही हिस्सा ले सकेंगे. ज़िला स्तर की प्रतियोगिता में सफल अंडर 14 और अंडर 16 खिलाड़ी सीधे नेशनल के लिए चयनित किए जाएंगे, जबकि अंडर 12 आयु वर्ग के खिलाड़ियों को अगले वर्ष के लिए तैयार किया जाएगा.

आयोजन के लिए संघ के सदस्यों को दी गई जिम्मेदारी
बैठक में संघ के सचिव दिलीप कुमार ने संघ के सभी पदाधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी. ट्रैक इवेंट का चयन समिति के इंचार्ज के रूप में विनय कुमार, विवेक कुमार, शिवम कुमार, और टी. आई.सी. स्वयं तकनीकी निदेशक डॉ. अमीरुल हक़ और विनीत शर्मा संभालेंगे. फील्ड इवेंट के लिए विवेक कुमार और सहयोगी ऑफिसियल के रूप में अनूप कुमार और पिन्टू गुप्ता को कार्यभार दिया गया. मौके पर ज़िला संघ के उपाध्यक्ष परवेज आलम, सह-सचिव विनीत शर्मा, महिला राष्ट्रीय कोच पूजा कुमारी, गोविंद कुमार, देवतानंद साह, मुकेश कुमार आदि उपस्थित थे.

homesports

बिहार के इस जिले में जमेगा खेल का रंग, शुरु हुआ रजिस्ट्रेशन, जल्दी करें आवेदन

Continue Reading

Sports

9 साल की धानवी घुड़सवारी में जीत चुकी है 7 मेडल, ओलंपिक गेम्स में गोल्ड लाना है सपना… – News18 हिंदी

Published

on

CNN name, logo and all associated elements ® and © 2024 Cable News Network LP, LLLP. A Time Warner Company. All rights reserved. CNN and the CNN logo are registered marks of Cable News Network, LP LLLP, displayed with permission. Use of the CNN name and/or logo on or as part of NEWS18.com does not derogate from the intellectual property rights of Cable News Network in respect of them. © Copyright Network18 Media and Investments Ltd 2024. All rights reserved.

Continue Reading

TRENDING