Connect with us

Internattional

डोनाल्ड ट्रंप का कांग्रेस संबोधन: ट्रेड वार और यूक्रेन सहायता पर चर्चा

Published

on

Donald Trump address to Congress: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने अपने 44 दिनों के कार्यकाल की उपलब्धिया गिनाई. साथ ही पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन को अमेरिका का सबसे खराब राष्ट्रपति करार दिया. इस दौरान चीन, कनाडा, मैक्सिको के साथ-साथ दुनिया के अन्य देशों के साथ शुरू ट्रेड वार पर चर्चा की. ट्रंप अपने संबोधन में यूक्रेन को दी जाने वाली सहायता को रोकने की भी घोषणा करने वाले हैं.

डोनाल्ड ट्रंप पर बरसे ट्रूडो, बोले- पुतिन को खुश करने में लगे हैं अमेरिकी राष्ट्रपति

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने मंगलवार को अमेरिकी टैरिफ को बेहद मूर्खतापूर्ण बताया और कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा के खिलाफ व्यापार युद्ध शुरू करते हुए रूस को खुश कर रहे हैं. ट्रूडो ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कनाडा ट्रंप के 25 प्रतिशत शुल्क के जवाब में 100 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक की अमेरिकी वस्तुओं पर जवाबी शुल्क लगाएगा. उन्होंने कहा कि आज अमेरिका ने अपने सबसे करीबी साथी और सहयोगी कनाडा खिलाफ व्यापार युद्ध शुरू कर दिया. साथ ही, वे रूस के साथ सकारात्मक रूप से काम करने, झूठ बोलने वाले हत्यारे तानाशाह व्लादिमीर पुतिन को खुश करने की बात कर रहे हैं.

Donald Trump Speech: ट्रंप का दावा- पुतिन ने संकेत दिया है कि वह यूक्रेन के साथ युद्ध खत्म करना चाहते हैं

Donald Trump Speech: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में स्पष्ट तौर पर कहा कि उन्हें रूस से मजबूत संकेत मिले हैं कि वह शांति के लिए तैयार है. साथ ही यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने उन्हें पत्र लिखकर कहा है कि उनका देश वार्ता की मेज पर आने और खनिज एवं सुरक्षा संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि मैं यूक्रेन में जारी भीषण संघर्ष को समाप्त कराने के लिए भी अथक प्रयास कर रहा हूं. इस भीषण और क्रूर संघर्ष में लाखों यूक्रेनी और रूसी बेवजह मारे गए या घायल हुए हैं. इसका कोई अंत नजर नहीं आ रहा है.

Donald Trump Speech: ट्रंप का दावा- अंडे की कीमत बाइडन के कारण बढ़ी

Donald Trump Speech: पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप ने यह दावा किया कि बाइडन ने अंडे की कीमतों को नियंत्रण से बाहर जाने दिया. असल में, अंडे की कीमतों में वृद्धि का मुख्य कारण एवियन फ्लू (पक्षी फ्लू) था, जिसकी वजह से पूरे देश में पक्षियों के झुंड को मारने की जरूरत पड़ी. यह कदम बाइडन प्रशासन के दौरान उठाया गया था, लेकिन ट्रंप प्रशासन में भी यह जारी रहा क्योंकि एवियन फ्लू का असर बढ़ता रहा. जब बाइडन ने कार्यभार संभाला था, तब अंडों की कीमत औसतन 1.47 डॉलर थी. जनवरी 2023 तक यह कीमत 4.82 डॉलर तक पहुंच गई थी, यानी 228% की बढ़ोतरी. बाइडन के कार्यकाल के अंत तक, जनवरी 2024 में यह कीमत 4.95 डॉलर तक पहुंच गई थी.

Donald Trump Speech: ट्रंप ने पाकिस्तान का धन्यवाद किया, आखिर क्या मामला

Donald Trump Speech: चार साल पहले अफगानिस्तान में जिस शख्स ने अमेरिका को दर्द दिया था, उसे ट्रंप की सरकार ने ढूंढ निकाला है. 2021 काबुल धमाकों के जिम्मेदार आतंकी को अमेरिका ने अपने कब्जे में ले लिया है. इसकी घोषणा डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण में की. डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार रात अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया. इस दौरान ट्रंप ने कहा कि काबुल एयरपोर्ट धमाके के जिम्मेदार आतंकी को अमेरिका ने पकड़ लिया है. उसे अमेरिका लाया जा रहा है. 2021 में हुए इस हमले में 13 अमेरिकी सैनिक मारे गए थे. उन्होंने अपने संबोधन में पाकिस्तान को शुक्रिया कहा है. अब सवाल है कि आखिर डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान का धन्यवाद क्यों किया?

डोनाल्ड ट्रंप का दावा गलत, पेरिस जलवायु समझौते के तहत केवल 5.8 बिलियन डॉलर आवंटित हुए

डोनाल्ड ट्रम्प ने दावा किया कि पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका को खरबों डॉलर का नुकसान नहीं हुआ. यह दावा गलत है. पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पदभार संभालने के बाद अंतरराष्ट्रीय जलवायु वित्त पोषण के लिए हर वर्ष 11.4 बिलियन डॉलर का भुगतान करने का वचन दिया था. हालांकि, वैश्विक वित्त लक्ष्य के लिए अमेरिका का योगदान बहुत कम रहा, क्योंकि कांग्रेस ने कम धन आवंटित किया. बाइडेन के विदेश विभाग ने घोषणा की कि उसने 2022 तक अंतरराष्ट्रीय जलवायु वित्त पोषण के लिए 5.8 बिलियन डॉलर आवंटित किए हैं. अमेरिकी जलवायु वित्त योगदान कभी भी खरबों डॉलर तक नहीं पहुंचा है.

Donald Trump address to Congress: ट्रंप ने की घोषणा- जेलेंस्की व्यापक शांति के लिए तैयार

Donald Trump address to Congress: डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में इसकी पुष्टि की कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने उन्हें पत्र भेजा है जिसमें उन्होंने व्यापक शांति के लिए तैयार रहने की बात कही है. जेलेंस्की ने इस पत्र में कहा कि अमेरिका के नेतृत्व में यूक्रेन शांति को राजी है. अपने संबोधन में ट्रंप ने कहा कि अमेरिका ने 350 बिलियन डॉलर यूक्रेन में खर्च किया, जबकि यूरोप ने 100 बिलियन डॉलर खर्च किया. उन्होंने कहा कि वह यूक्रेन में लाखों लोगों की मौत को रोकने के लिए काम कर रहे हैं.

Donald Trump address to Congress: भारत हम पर ज्यादा टैरिफ चार्ज करता है

Donald Trump address to Congress: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि 2 अप्रैल से जो देश जितना टैरिफ लगाएगा हम उन पर उतना ही टैक्स लगाएंगे. उन्होंने कहा कि मैं चाहता था एक अप्रैल से करूं, लेकिन एक अप्रैल से नहीं किया क्यों एक अप्रैल ‘अप्रैल फूल’ डे है. उन्होंने भारत का नाम लेकर कहा कि भारत हम पर ज्यादा टैरिफ चार्ज करता है. वह कई चीजों पर 100 फीसदी से अधिक टैरिफ चार्ज करता है.

Donald Trump address to Congress: हम ब्यूरोक्रेसी को अमेरिका में कम करेंगे, और असल लोकतंत्र की बहाली करेंगे

Donald Trump address to Congress: डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि हम ब्यूरोक्रेसी को अमेरिका में कम करेंगे, और असल लोकतंत्र की बहाली करेंगे. उन्होंने कहा कि इलेक्टेड ब्यूरोक्रेट का वक्त अमेरिका में खत्म हो गया है. अमेरिकी नागरिकता खरीदने के लिए 5 मिलियन डॉलर देने होगा दुनिया के लोगो को. बाइडन के फालतू सरकारी खर्च को कम करने के लिए एलन मस्क कम कर रहे हैं.

Donald Trump address to Congress: यूक्रेन के साथ संभावित मिनरल डील को लेकर ट्रंप ने कही ये बात

Donald Trump address to Congress: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने महत्वपूर्ण और दुर्लभ खनिजों के घरेलू उत्पादन की योजना की घोषणा की. उन्होंने कहा कि इस सप्ताह के अंत में, मैं अमेरिका में महत्वपूर्ण खनिज और दुर्लभ पृथ्वी तत्वों के उत्पादन को नाटकीय रूप से बढ़ाने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाऊंगा. उनकी इस घोषणा को यूक्रेन के साथ संभावित मिनरल डील से देखकर देखा जा रहा है. ग्रेफाइट, लिथियम, यूरेनियम और 17 रासायनिक तत्व जिन्हें रेयर अर्थ कहा जाता है, आर्थिक विकास और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण हैं. ये इलेक्ट्रॉनिक्स, स्वच्छ ऊर्जा तकनीक, जैसे पवन टर्बाइन, ऊर्जा नेटवर्क और इलेक्ट्रिक वाहनों के साथ-साथ कुछ हथियार प्रणालियों के उत्पादन के लिए आवश्यक हैं.

Donald Trump address to Congress: मैंने 100 एक्जीक्यूटिव आदेश पर हस्ताक्षर किए

Donald Trump address to Congress: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि पिछले छह हफ्ते में मैंने 100 एक्जीक्यूटिव आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं. अवैध सीमा क्रॉसिंग के खिलाफ मैंने दक्षिणी सीमाओं पर राष्ट्रीय इमरजेंसी घोषित किया. हर एक नए कानून बनने पर मैंने 10 पुराने कानून खत्म करने का आदेश दिया हैं. मैंने मैक्सिको की खाड़ी को अमेरिकी खाड़ी नाम दिया है. अमेरिका में फ्री स्पीच की वापसी हुई है, सरकारी सेंसरशिप को मैंने खत्म किया है.

Donald Trump address to Congress: अमेरिका के सपने को कोई नहीं रोक सकता, बाइडेन सबसे खराब राष्ट्रपति थे

Donald Trump address to Congress: अमेरिका के अच्छे दिन शुरू

Donald Trump address to Congress: डोनाल्ड ट्रंप ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि छह सप्ताह पहले जब उन्होंने कैपिटोल में प्रवेश किया तो अमेरिका से सुनहरे दिनों की शुरुआत हो गई. इसके बाद कई अहम फैसले लिए गए. अमेरिका तेजी से आगे बढ़ रहा है.

Donald Trump Address Live: डोनाल्ड ट्रंप का भाषण शुूरू, होने वाली हैं कई अहम घोषणाएं

Donald Trump Address Live: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भाषण शुरू हो गया है. राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद यह उनका पहला भाषण है. इस दौरान वह कई अहम घोषणाएं करने वाले हैं.

जस्टिन ट्रूडो ने दी धमकी- अमेरिका के सामने कभी नहीं झुकेगा कनाडा

इस बीच कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि अमेरिका ने हमारे साथ ट्रेड वार शुरू कर दिया है. उस कनाडा के खिलाफ जो उसका सबसे करीबी साझेदार था और सहयोगी था. हम उसके सबसे करीबी मित्र हैं. लेकिन, कनाडा भी अब चुप नहीं बैठेगा. हम इस जंग से पीछे नहीं हटेंगे. खासकर तब जब हमारे देश के भविष्य की बात हो.

Donald Trump address to Congress: वाइट हाउस में मौजूद रहेंगे एलन मस्क

Donald Trump address to Congress: डोनाल्ड ट्रंप के भाषण के दौरान उनके सबसे खास करीबी एलन मस्क वाइट हाउस के गेस्ट बॉक्स में मौजूद रहेंगे. इस वक्त मस्क राष्ट्रपति के सबसे करीबी लोगों में शामिल हैं. वह ट्रंप प्रशासन में सबसे प्रभावी व्यक्ति माने जाते हैं. हालांकि उनके कामकाज पर अमेरिका में विवाद भी हो रहा है.

Donald Trump Address Live: यूक्रेन के साथ मिनरिल डील की घोषणा कर सकते हैं ट्रंप

Donald Trump Address Live: अमेरिकी राष्ट्रपति अपने संबोधन में यूक्रेन के साथ मिनरल डील की घोषणा कर सकते हैं. बीते दिनों यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के अमेरिका दौरे के दौरान हुई खटपट के बीच यह डील काफी अहम मानी जा रही है. जेलेंस्की ने शुरू में बिना सुरक्षा गारंटी ऐसी कोई डील नहीं करने की बात कही थी. हालांकि बाद में जेलेंस्के के तेवर नरम पड़ गए हैं.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Internattional

जीरो ग्रेविटी में जीरो पॉलिटिक्स! अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स के लिए मदद लेकर पहुंचा रूसी स्पेसक्राफ्ट

Published

on

Last Updated:

Sunita Williams News: रूसी अंतरिक्ष एजेंसी Roscosmos का स्पेसक्राफ्ट शनिवार को खाना और अन्य सप्लाई लेकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) पहुंचा. यह सप्लाई सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर समेत ISS पर मौजूद सभी एस्ट्रो…और पढ़ें

जीरो ग्रेविटी, जीरो पॉलिटिक्स! स्पेस में सुनीता के लिए खाना ले गया रूस का यान

रूस का स्पेसक्राफ्ट Sunita Williams समेत फंसे NASA एस्ट्रोनॉट्स के लिए मदद लेकर पहुंचा.

हाइलाइट्स

  • रूसी स्पेसक्राफ्ट ने ISS पर राशन पहुंचाया.
  • सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर आठ महीने से ISS पर फंसे हैं.
  • Crew 10 टीम 12 मार्च को ISS पर पहुंचेगी.

Science News: दुनिया की राजनीति अंतरिक्ष में नहीं चलती! जहां गुरुत्वाकर्षण शून्य होता है, वहां मानवता सबसे बड़ा धर्म बन जाती है. इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) बाहरी अंतरिक्ष में मौजूद ऐसी ही एक जगह है. वहां कई महीनों से अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी NASA के दो एस्ट्रोनॉट्स- सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर फंसे हुए हैं. उनके और ISS पर मौजूद अन्य एस्ट्रोनॉट्स के लिए राशन व अन्य सप्लाई भेजने का जिम्मा इस बार रूस का था. रूसी स्पेस एजेंसी Roscosmos का Progress 91 शनिवार को सफलतापूर्वक ISS पर डॉक हुआ. यह यान तीन टन खाना, ईंधन और अन्य जरूरी सामान लेकर पहुंचा. Roscosmos का Progress 91 स्पेसक्राफ्ट अगले छह महीने तक ISS पर डॉक रहेगा. इसके बाद इसमें कचरा भरकर पृथ्वी पर लौटने की योजना है.

आठ महीने से फंसे हैं सुनीता और बुच

NASA के एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर पिछले आठ महीने से ISS पर फंसे हुए हैं. वे 5 जून 2024 को Boeing के Starliner से अंतरिक्ष में गए थे, लेकिन तकनीकी खामियों के कारण वापसी संभव नहीं हो सकी. हीलियम लीक और थ्रस्टर मालफंक्शन जैसी समस्याओं ने Starliner को अनसेफ बना दिया. अब, NASA ने कहा है कि दोनों एस्ट्रोनॉट्स की वापसी मार्च के अंत तक हो सकती है. लेकिन यह भी मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा.

Continue Reading

Internattional

रोजमेरी चिकन, क्रीम बूली… व्हाइट हाउस का वो लजीज लंच जो जेलेंस्की को नसीब नहीं हुआ

Published

on

04

AP

इस बीच, यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल पास के एक कमरे में इंतजार कर रहा था, जो विदेशी नेताओं के लिए स्टैंडर्ड प्रोटोकॉल है. हालांकि, स्थिति ने अप्रत्याशित मोड़ ले लिया. कोलिन्स ने अपनी पोस्ट में आगे बताया, “आमतौर पर वे दोपहर के भोजन के लिए फिर से मिलते हैं. लेकिन यूक्रेनियन व्हाइट हाउस में भोजन नहीं करेंगे. जैसे ही तैयार भोजन पास के एक गलियारे में ट्रॉलियों पर रखा हुआ था, यूक्रेनियन को वहां से जाने का निर्देश दिया गया.”

Continue Reading

Internattional

‘कोई पंगा मत लेना…’ कौन था वो अमेरिकी नेता? जिसने ट्रंप के साथ बैठक से पहले जेलेंस्की को दी वॉर्निंग

Published

on

Last Updated:

सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को ट्रंप के साथ बहस से बचने की सलाह दी थी. ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात में बहस हुई, जिससे दोनों देशों के रिश्ते खराब हो गए.

'पंगा मत लेना...' कौन था वो अमेरिकी नेता? जिसने जेलेंस्की को दी वॉर्निंग

जेलेंस्की को अमेरिकी दौरे में मिली थी बहस नहीं करने की सलाह. (Image:PTI)

हाइलाइट्स

  • सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने जेलेंस्की को ट्रंप से बहस से बचने की सलाह दी.
  • ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात में बहस से रिश्ते खराब हुए.
  • ग्राहम ने जेलेंस्की को पद छोड़ने का सुझाव दिया.

वाशिंगटन. अमेरिकी दफ्तर में बहस से कुछ घंटे पहले अमेरिका के एक बड़े नेता और सीनेटर ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ किसी बहसबाजी या ‘झगड़े’ से बचने की सलाह दी थी. रिपब्लिकन नेता और ट्रंप के खास साथी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने कहा कि उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बहस में न पड़ने की सलाह दी थी. यह सलाह उस महत्वपूर्ण मुलाकात से कुछ घंटे पहले दी गई थी, जिसने दुनिया को हैरान कर दिया था.

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के कड़े आलोचक और रिपब्लिकन पार्टी में यूक्रेन के सबसे बड़े समर्थकों में से एक, सीनेटर ग्राहम ने 28 फरवरी को जेलेंस्की से मुलाकात की थी, जो बाद में अमेरिकी दफ्तर में ट्रंप से मिलने वाले थे. ग्राहम ने पत्रकारों से कहा कि ‘मैंने सुबह उनसे कहा झगड़े में मत पड़ो. मीडिया या किसी और को आपको ट्रंप के साथ बहस में न फंसने देना. वह आज जो कर रहे हैं, वह रिश्ते सुधार रहे हैं.’

जो हुआ वह अपमानजनक
अमेरिका के सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने आगे ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का समर्थन किया और कहा कि वे अमेरिकियों के साथ खड़े हैं. उन्होंने जेलेंस्की को पद छोड़ने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि यह पता नहीं है कि अमेरिका कभी जेलेंस्की के साथ काम कर पाएगा या नहीं. ग्राहम ने कहा कि ‘जो मैंने अमेरिकी दफ्तर में देखा वह अपमानजनक था, और मुझे नहीं पता कि हम कभी जेलेंस्की के साथ काम कर पाएंगे या नहीं. मुझे लगता है कि ज्यादातर अमेरिकियों ने एक ऐसे व्यक्ति को देखा जिसके साथ वे काम नहीं करना चाहेंगे, जिस तरह से उन्होंने बैठक को संभाला.’

जिस NATO की चाहत में जेलेंस्की ने पुतिन से लिया पंगा, अब उसी पर संकट के बादल, एलन मस्क की बातों के मायने समझिये

दोनों देशों के रिश्ते निचले स्तर पर पहुंचे
ट्रंप-जेलेंस्की की मुलाकात एक सामान्य फोटो खिंचवाने के मौके के रूप में शुरू हुई थी. वह दोनों नेताओं के बीच बहस में बदल गई, जिससे दोनों देशों के बीच रिश्ते एक नए निचले स्तर पर पहुंच गए. अमेरिकी दफ्तर की बैठक में ट्रंप ने जेलेंस्की को डांटा और कहा कि वे तीसरे विश्व युद्ध का जुआ खेल रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि रूस के साथ एक समझौता काफी करीब है और यूक्रेन के प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग करने की अनुमति देने वाला सौदा बहुत उचित होगा. बातचीत बहुत जल्दी बिगड़ गई जब जेलेंस्की ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति से पूछा कि क्या वे यूक्रेन गए हैं.

homeworld

‘पंगा मत लेना…’ कौन था वो अमेरिकी नेता? जिसने जेलेंस्की को दी वॉर्निंग

Continue Reading
Advertisement

TRENDING