Internattional
जब बच्चे युद्ध में मर रहे थे तब जेलेंस्की पत्नी संग… एलन ने यूक्रेनी प्रेसिडेंट जेलेंस्की की तस्वीर शेयर कर लताड़ा

Last Updated:
जिस अमेरिका के दम पर यूक्रेन के राष्ट्रपति रूस से जंग लड़ रहे हैं, वही अमेरिका उनको बैकफुट पर ढकेल रहा है? ऐसा इसलिए कह सकते हैं क्योंकि अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के खासमखास लगातार यूक्रेनी प्रेसिडेंट को लताड़ …और पढ़ें

VAGUE की पोस्टर यूक्रेनी प्रेसिडेंट और उनकी पत्नी.
हाइलाइट्स
- एलन मस्क ने जेलेंस्की पर तानाशाह होने का आरोप लगाया.
- मस्क ने जेलेंस्की की तस्वीरें शेयर कर आलोचना की.
- मस्क ने जेलेंस्की पर चुनाव न कराने का आरोप लगाया.
एलन मस्क लगातार मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं. वह रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर कई मौके पर कमेंट कर चुके हैं. इस जंग में पश्चिमी यूरोपीय देशों के साथ-साथ अमेरिका शुरू से ही यूक्रेन के साथ है. मगर, डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के बाद से ऐसा लग रहा है कि सब कुछ सही नहीं चल रहा है. ट्रंप और उनके प्रशासन के सबसे खास मस्क हैं. उन्होंने कई मौकों पर यूक्रेन के राष्ट्रपति को लताड़ा है. कई बार उनका मजाक भी उड़ाया है. हाल ही में उन्होंने जेलेंस्की को तानाशाह तक कह दिया है. अब वह सोशल मीडिया का सहारा लेकर जेलेंस्की पर हमला बोल रहे हैं, उन्होंने जेलेंस्की और उनकी पत्नी का VAGUE मैग्जीन में छपी तस्वीर को लेकर हमला बोला है.
एलन मस्क सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर ज़ेलेंस्की पर हमला कर रहे हैं. टेस्ला के सीईओ ने अपने एक्स सोशल नेटवर्क पर ज़ेलेंस्की पर ‘यूक्रेनी सैनिकों की लाशों से पैसे कमाने वाली एक बड़ी भ्रष्टाचार मशीन’ चलाने का आरोप लगाया है. एक्स पर पोस्ट में, उन्होंने फैशन मैग्जीन VAGUE का कवर शेयर किया है. इसमें ज़ेलेंस्की और उनकी पत्नी ओलेना ज़ेलेंस्का दिख रहे हैं. यह तस्वीर जुलाई 2022 की है. फैशन मैग्जीन ने यूक्रेन की पहली महिला पांच तस्वीरें छापी थीं. इनमें से दो तस्वीरों में खुद ज़ेलेंस्की भी थे. कवर का शीर्षक था, Portrait of Bravery: Ukraine’s First Lady, Olena Zelenska
मस्क का ज़ेलेंस्की पर तानाशाह होने का आरोप
मस्क ने VEGUE की इन तस्वीरों को एक्स पर शेयर किया है. साथ ही उन्होंने जेलेंस्की पर इतने दिनों से चुनाव न कराने और विपक्षी पार्टियों को बैन को पर ‘तानाशाह’ करार दिया है. मस्क ने एक्स पर जेलेंस्की की तस्वीरों को शेयर करते हुए कहा, ‘उन्होंने यह तब किया, जब बच्चे युद्ध के मोर्चे पर मर रहे थे.’ मस्क ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, ‘उन्हें पता था कि वे सभी यूक्रेनी मीडिया पर नियंत्रण करने के बावजूद भारी मतों से हारेंगे, इसलिए उन्होंने चुनाव रद्द कर दिया. वास्तव में, यूक्रेन के लोग उनसे नफरत करते हैं.’
जेलेंस्की पर लगातार हमलावर
मस्क इधर बीच यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की पर हमलावार दिख रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘ज़ेलेंस्की यूक्रेन के लोगों की इच्छा का प्रतिनिधित्व करने का दावा नहीं कर सकते हैं. जब तक कि वहां प्रेस की स्वतंत्रता को बहाल नहीं करते और चुनाव रद्द करना बंद नहीं करते!’ जो लोग नहीं जानते, उनके लिए बता दें कि ज़ेलेंस्की को 2019 में पांच साल के कार्यकाल के लिए चुना गया था. हालांकि, हाल ही में यूक्रेन ने रूस समर्थक राजनीतिक दलों द्वारा हस्तक्षेप का दावा करते हुए चुनाव स्थगित कर दिए हैं.
New Delhi,Delhi
February 23, 2025, 07:52 IST
बच्चे युद्ध में मर रहे और वह पत्नी संग… मस्क ने जेलेंस्की को खूब लताड़ा
Internattional
US Storm Death Toll: अमेरिका में भीषण तूफान और Wildfire का कहर, 39 की मौत, सैकड़ों लोग बेघर

Last Updated:
US Tornado: अमेरिका में भीषण तूफान, धूल भरी आंधी और जंगलों में आग से 39 लोगों की मौत हुई. मिसौरी, मिसिसिपी और अलबामा सहित कई राज्यों में तबाही मची. तेज हवाओं और बाढ़ से सैकड़ों लोग विस्थापित हुए.

अमेरिका में आए तूफान से मची तबाही. (AP)
हाइलाइट्स
- अमेरिका में भीषण तूफान से 39 लोगों की मौत
- मिसौरी, मिसिसिपी और अलबामा में भारी तबाही
- तेज हवाओं और बाढ़ से सैकड़ों लोग विस्थापित
वॉशिंगटन: अमेरिका में इस सप्ताह भीषण तूफान देखा गया है. धूल भरी आंधी और जंगलों में आग देखी गई, जिस कारण 39 लोगों की मौत हो गई. इस विनाशकारी मौसम ने अमेरिका के कई राज्यों को प्रभावित किया. मिसिसिपी के टायलरटाउन की रहने वाली हैली हार्ट और उनके मंगेतर स्टीव रोमेरो का घर तूफान में पूरी तरह तहस-नहस हो गया. वह अपने तीन हस्की कुत्तों के साथ कार में छिप गईं. रोमेरो ने कहा कि जब कार पलटी और खिड़कियां टूट गईं, और फिर कार वापस अपने पहियों पर खड़ी हो गई. उन्होंने पास में मदद के लिए चिल्लाते लोगों की आवाजें सुनीं. रोमेरो ने कहा, ‘यह एक बुरा सपना है जो सच हो गया.’

अमेरिका में आए तूफान से तबाही. (AP)
हार्ट के दादा-दादी पास में ही अपने नष्ट हो चुके घर के मलबे से बाहर निकले. उनके घर की छत पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गई. हार्ट की दादी डोना ब्लैंसेट ने कहा, ‘सबकुछ हम पर गिर रहा था. मैं केवल भगवान से हमें बचाने की प्रार्थना कर रही थी.’ उन्हें कुछ खरोंच आईं, लेकिन वह बच गए. नेशनल वेदर सर्विस ने कहा कि ज्यादातर तूफान की चेतावनियां खत्म हो गई हैं, लेकिन कैरोलीनास, पूर्वी जॉर्जिया और उत्तरी फ्लोरिडा में रविवार शाम तक खतरनाक हवाओं की संभावना बनी हुई है. मौसम एक्सपर्ट्स ने सबसे खतरनाक स्थितियों की चेतावनी दी थी जो घातक साबित हुईं.
एक्सपर्ट्स ने दी थी चेतावनी
शुक्रवार को शुरू हुए इस भीषण तूफान को मौसम विशेषज्ञों ने असामान्य ‘उच्च जोखिम’ का दर्जा दिया. हालांकि उनका मानना है कि मार्च में ऐसे खतरनाक मौसम देखना असामान्य नहीं है. राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया नेटवर्क पर कहा कि उनका प्रशासन प्रभावित समुदायों की सहायता के लिए तैयार है. रविवार को उन्होंने पोस्ट लिखा, ‘कृपया मेरे और मेलानिया के साथ इन भयानक तूफानों से प्रभावित सभी लोगों के लिए प्रार्थना करें.’ केंद्रीय अलबामा में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक 82 वर्षीय महिला भी शामिल है.

तूफान के दौरान रेसक्यू ऑपरेशन चलाया गया. (Reuters)
मिसौरी में 12 लोगों की मौत
अलबामा के ट्रॉय में पार्क अधिकारियों ने कहा कि एक मनोरंजन केंद्र में कई निवासियों ने शरण ली थी. रात के तूफानों से हुए नुकसान के कारण उसे बंद करना पड़ा. कोई घायल नहीं हुआ. पार्क विभाग ने एक बयान में कहा, ‘मनोरंजन केंद्र में 200 से ज्यादा लोगों ने तूफान से बचने के लिए शरण ली थी. हम आभारी हैं कि भगवान ने हम सभी की रक्षा की.’ मिसौरी निवासी डकोटा हेंडरसन ने कहा कि उन्होंने और अन्य लोगों ने शुक्रवार रात अपने चाची के घर के बचे हुए हिस्से के बाहर मलबे में पांच शव पाए. अधिकारियों ने कहा कि बिखरे हुए तूफानों ने राज्य में कम से कम 12 लोगों की जान ले ली.

लोगन काउंटी में आग से मची तबाही. (AP)
मिसौरी के बटलर काउंटी के कोरोनर जिम एकर्स ने उस घर का वर्णन किया जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. उन्होंने कहा कि वहां बस एक मलबे का मैदान था. मिसिसिपी में, गवर्नर टेट रीव्स ने घोषणा की कि तीन काउंटियों में तूफानों के कारण छह लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग विस्थापित हो गए. राज्य के उत्तरी हिस्से में, सड़कों पर बाढ़ आ गई और कुछ लोग बाढ़ के पानी में फंस गए. इनमें से एक मौत कोविंगटन काउंटी में हुई, जहां सेमिनरी निवासी ट्रेसी लैडनर ने कहा कि उन्होंने शनिवार को घर जाते समय देखा कि तूफान पेड़ और बिजली की लाइनें गिरा रहा है. कंसास हाईवे पर धूल भरी आंधी से कम से कम 50 वाहनों की टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई.
आग की घटनाएं भी देखी गईं
तेज हवाओं से चलने वाली जंगल की आग ने टेक्सास और ओक्लाहोमा में व्यापक नुकसान पहुंचाया. अधिकारियों ने रविवार को चेतावनी दी कि दोनों राज्यों के कुछ हिस्सों में अगले सप्ताह फिर से आग के खतरे का सामना करना पड़ेगा. गवर्नर केविन स्टिट ने कहा कि ओक्लाहोमा में 130 से अधिक आग की घटनाएं दर्ज की गईं और लगभग 300 घरों को नुकसान पहुंचा या नष्ट हो गए. ओक्लाहोमा के फायर चीफ टेरी एस्सरी ने कहा जब हवा 112 किमी/घंटे की रफ्तार से चल रही हो, तो आग से लड़ने के लिए किसी के पास पर्याप्त संसाधन नहीं होते.’
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 17, 2025, 08:17 IST
सुपर पावर अमेरिका को तूफान ने दिखाया रौद्र रूप, ताश के पत्तों की तरह ढह गए घर
Internattional
Explainer: क्या है Electronic Visa? यूक्रेन दोनों बाहें खोल कर रहा है स्वागत, भारत समेत 45 देशों के नागरिकों को बुलावा

Last Updated:
Electronic Visa By Ukraine: यूक्रेन ने 45 देशों के नागरिकों के लिए ई-वीजा फिर से शुरू किया, जिसमें भारत, नेपाल, भूटान और मालदीव शामिल हैं. ई-वीजा ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है. चलिए जानते हैं कैसे जारी होता है…और पढ़ें

यूक्रेन ने जारी किया ई-वीजा.
Electronic Visa By Ukraine: रूस के साथ युद्ध में अलग-थलग पड़े यूक्रेन ने अपने देश की इकोनॉमी को बूस्ट करने के लिए बड़े दम उठाए हैं. वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की के देश के विदेश मंत्रालय 19 फरवरी को एक नोटिस जारी किया. इसमें कहा गया कि भूटान, भारत, मालदीव और नेपाल सहित कम से कम 45 देशों के नागरिकों के लिए इलेक्ट्रॉनिक वीजा (ई-वीजा) फिर से शुरू किया गया है.
दरअसल, 19 फरवरी, 2025 से यूक्रेन के विदेश मंत्रालय के कांसुलर सेवा विभाग ने भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल के नागरिकों सहित 45 देशों के विदेशियों के यूक्रेन आने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वीजा (ई-वीजा) जारी करना फिर से शुरू किया है.
जानें पूरा खबर
अब ये जानना जरूरी है कि पिछले तीन साल से युद्ध में की संकट से जूझ रहे देश ने ई-वीजा क्यों जारी किए. आखिर ई-वीजा क्या होता है? ई-वीजा लेने के लिए क्या करना होता है? इसे जारी करने या प्राप्त करने में कितनी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. या फिर ये कैसे जारी किया जाता है? किसकी वैरिफिकेशन की जरूरत पड़ती है? इसे कैसे उपयोग किया जाता है? इसे किस-किसको जारी किया जाता है?
पहला जवाब-
ई-वीजा (Electronic Visa) एक डिजिटल वीजा है. इसे किसी भी देश की सरकार द्वारा ऑनलाइन जारी किया जा सकता है. यह पारंपरिक पेपर वीजा से अलग होता है. इसे प्राप्त करने के लिए आपको उस देश की दूतावास या वाणिज्य दूतावास (Embassy/Consulate) भागदौड़ करने की जरूरत नहीं होती है. नागरिकों को सिर्फ ऑनलाइन आवेदन करना होता है. वेबसाइट पर जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होते हैं. कुछ समय बाद वीजा ईमेल के जरिए डिजिटल फॉर्मेट (PDF) में आपके हाथ में होगा. इसे प्रिंट करके या मोबाइल पर दिखाकर उस देश की यात्रा की जा सकती है.
किन-किनको होता है जारी?
- टूरिस्ट ई-वीजा- मुख्य रूप से टूरिज्म, घूमने-फिरने, परिवार या दोस्तों से मिलने वाले लोगों के लिए जारी किया जाता है. इसकी वैधता एक से तीन महीने (30 से 90 दिन तक) की होती है.
- बिजनेस ई-वीजा- अगर आप उस देश में बिजनेस मीटिंग, कॉन्फ्रेंस, या क्लाइंट विजिट के लिए जा रहे हैं तो ये आपके लिए जारी होगा. यह वीजा आमतौर पर 6 महीने या 1 साल तक वैध होता है.
- मेडिकल ई-वीजा- बेहतर मेडिकल के लिए ये विजारी किया जाता है. अगर आप किसी अन्य देश में इलाज कराने जा रहे हैं तो ये तत्काल रूप से जारी किया जाता है. मरीज के साथ एक या दो करीबी (Medical Attendants) के लिए भी जारी किया जाता है.
- ट्रांजिट ई-वीजा- किसी यात्री को किसी देश से होकर दूसरे देश जाना है और उसे वहां कुछ समय रुकना पड़ता है, तो ट्रांजिट ई-वीजा लिया जाता है. यह आमतौर पर 72 घंटे से 5 दिन तक वैध होता है.
- एजुकेशनल ई-वीजा- यह वीजा दूसरे देश में पढ़ने जाने वाले छात्रों के लिए जारी किया जाता है. इस प्रकार के वीजा अधिकतम 5 साल तक के लिए वैध हो सकते हैं. यह वीजा उस देश में आपके कोर्स पर डिपेंड करता है.
- इनके साथ ही और भी वीजा जारी किए जाते हैं. जैसे कि सांस्कृतिक समारोह में भाग लेने जाने वालों के लिए या फिर किसी साइंटिफिक पर्पस से जाने वालों के लिए जारी किया जाता है. इनके अलावा विदेशों में खबर को कवर करने जाने वाले जर्नलिस्टों के साथ-साथ खिलाड़ियों को भी इस प्रकार के वीजा जारी किए जाते हैं.
इस वीजा को जारी करने में कितना समय लगता है?
आपको भरोसा नहीं होगा कि इस वीजा के लिए आवेदन करना इतना आसान है और यह काफी कम समय में जारी होता है. अगर आप नॉर्मल वीजा के लिए आवेदन करते हैं तो आपको मात्र 3 दिन में वीजा मिल सकता है. वहीं, अगर आप इमरजेंसी परिस्थिति में हैं तो 1 दिन में ही यह वीजा जारी किया जाता है.
कैसे आवेदन करना है?
स्टेप 1. यूक्रेन के MFA वेब-प्लेटफ़ॉर्म पर रजिस्टर करें. ये रहा लिंक
स्टेप 2. फिर ऑनलाइन आवेदन फ़ॉर्म भरें.
स्टेप 3. आवश्यक कागज को अपलोड करें.
- फोटो.
- पासपोर्ट.
- मेडिकल इंश्योरेंस (30,000 यूरो कवरेज).
- यात्रा के लिए पर्याप्त फंड का प्रूफ.
- यात्रा के उद्देश्य के लिए डॉक्यूमेंट (आधिक जानकारी वेबसाइट से मिल जाएगी).
स्टेप 4. पेमेंट करें
- सिंगल इंट्री ई-वीजा के लिए 20 अमेरिकी डॉलर.
- डबल इंट्री ई-वीजा के लिए 30 अमेरिकी डॉलर.
- बाकी की जानकारी के लिए वेबसाइट पर पहुंचे. देखें- evisa@mfa.gov.ua.
इन देशों के लिए जारी किया वीजा-

इन 45 देशों के लिए जारी किया गया है.
यूक्रेन ने 45 देशों के लिए ई-वीजा जारी किया है. इनमें भारत, नेपाल और चीन सहित कई देश हैं. आप ऊपर में दिए गए तस्वीर में देशों की लिस्ट देख सकते हैं.
February 21, 2025, 08:14 IST
क्या है Electronic Visa? यूक्रेन ने भारत समेत 45 देशों के लोगों को भेजा बुलावा
Internattional
Dainik Bhaskar Hindi News,Breaking News Headlines Today, Latest World News Updates, International News Headlines Live, Global News Top Stories, Breaking News Worldwide | वर्ल्ड अपडेट्स: वेटिकन ने अस्पताल से पोप फ्रांसिस की तस्वीर जारी की; 14 फरवरी को भर्ती होने के बाद से पहली फोटो

- Hindi News
- International
- Dainik Bhaskar Hindi News,Breaking News Headlines Today, Latest World News Updates, International News Headlines Live, Global News Top Stories, Breaking News Worldwide
6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

वेटिकन ने रविवार देर रात अस्पताल से पोप फ्रांसिस की तस्वीर जारी की। पोप इस तस्वीर में रोम के जेमेली अस्पताल के एक निजी चैपल में व्हीलचेयर पर बैठे नजर आ रहे हैं। वेटिकन के मुताबिक, पोप ने रविवार को थोड़ा काम भी किया। रविवार को पोप के अस्पताल में भर्ती हुए 31 दिन पूरे हो गए। 14 फरवरी को उनके अस्पताल में भर्ती होने के बाद पहली तस्वीर है।
अंतरराष्ट्रीय मसलों से जुड़ी आज की अन्य बड़ी खबरें…
फ्रांस के मंत्री बोले- अमेरिका हमें स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी लौटाए, अब अमेरिका में पहले जैसे आदर्श नहीं रहे

फ्रांस के एक संसद सदस्य ने अमेरिका से स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी वापस करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह स्टैच्यू जिन आदर्शों को दिखाता है, वो अब अमेरिका में नहीं रह गए हैं। पॉलिटिकल पार्टी प्लेस पब्लिक के सदस्य राफेल ग्लक्समैन ने रविवार को पार्टी सम्मेलन के दौरान यह मांग उठाई। उन्होंने कहा, हमें स्टैचू ऑफ लिबर्टी वापस दे दो।
-
Fashion2 days ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment2 days ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Fashion2 days ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment2 days ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports2 days ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Business2 days ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment2 days ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Sports2 days ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors