Sports
क्रिस्टियानो रोनाल्डो की 13 करोड़ की सुपरकार दीवार से टकराई, बाल-बाल बचा ड्राइवर – cristiano ronaldo employee crashed his bugatti veyron supercar of more than 13 crore value

Last Updated:
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इस सुपरकार को करीब 13.2 करोड़ रुपये में खरीदा है. स्पेन के सा कोमा में हुए सड़क हादसे में कार चालक बाल-बाल बच गया लेकिन सुपरकार की मोटर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के वक्त रोनाल्डो…और पढ़ें

क्रिस्टियानो रोनाल्डो की सुपरकार बुगाटी वेरॉन एक सड़क हादसे का शिकार हो गई, जब उनका कर्मचारी इसे चला रहा था. (Twitter/The United Stand)
नई दिल्ली. दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) की सबसे महंगी कारों में शुमार बुगाटी वेरॉन एक सड़क हादसे का शिकार हो गई. स्पेन के सा कोमा में हुई इस दुर्घटना में कार का ड्राइवर बाल-बाल बच गया. मैनचेस्टर यूनाइटेड के इस फुटबॉलर ने साल 2018 में बुगाटी वेरॉन सुपरकार को खरीदा था जिसकी कीमत 1.7 मिलियन डॉलर (करीब 13.2 करोड़ रुपये) है.
डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का कर्मचारी इस सुपरकार को चला रहा था, जब बुगाटी वेरॉन सा कोमा के ईस्ट कोस्ट रिसॉर्ट की दीवार से टकरा गई. यह हादसा सोमवार सुबह हुआ. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. हालांकि इस मामले में रोनाल्डो या उनकी मैनेजिंग टीम की तरफ से अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की गई है.
इसे भी देखें, रोनाल्डो नवजात बेटे की मौत से दुखी, लिवरपूल के खिलाफ नहीं खेलेंगे प्रीमियर लीग मुकाबला
रिपोर्ट के मुताबिक, इस सड़क हादसे में कार चालक बाल-बाल बच गया लेकिन सुपरकार की मोटर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. घटना के वक्त पुर्तगाली फुटबॉलर रोनाल्डो कार में सवाल नहीं थे.
रोनाल्डो फिलहाल अपने 5 बच्चों और प्रेमिका जॉर्जिना रोड्रिग्ज के साथ छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं. वह गत 14 जून को स्पेन के मेजोरका पहुंचे थे. बुगाटी के अलावा, रोनाल्डो ने परिवार के लिए अपनी मर्सिडीज-बेंज जी-क्लास भी भेज दी थी.
रोनाल्डो की 13 करोड़ की सुपरकार दीवार से टकराई, बाल-बाल बचा ड्राइवर
Sports
फुटबॉल मैच के दौरान पड़ा था दिल का दौरा, मौत को मात देने वाला दिग्गज 7 महीने बाद करेगा वापसी – denmark christian eriksen will ready to comeback in competitive football after suffering a cardiac arrest during euro 2020

Last Updated:
यूरो कप में पिछले साल फिनलैंड के खिलाफ एक मुकाबले में डेनमार्क के क्रिस्टियन एरिक्सन दिल का दौरा पड़ने के बाद मैदान पर ही गिर गए थे. 5 मिनट तक उनमें जीवन के कोई लक्षण नहीं थे. लेकिन इस हादसे से उबरने के बाद डेन…और पढ़ें

यूरो कप 2020 के दौरान डेनमार्क के क्रिस्टियन एरिक्सन को दिल का दौरा पड़ा था. अब 7 महीने बाद वो वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. (Christian ericksen instagram)
लंदन. यूरोपीय चैंपियनशिप के एक मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ने के कारण सात महीने तक खेल से दूर रहे डेनमार्क के क्रिस्टियन एरिक्सन अब इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) क्लब ब्रेंटफोर्ड की तरफ से प्रतिस्पर्धी फुटबॉल में वापसी करने के लिये तैयार हैं.
एरिक्सन पिछले साल 12 जून को डेनमार्क और फिनलैंड के बीच कोपेनहेगेन में खेले जा रहे मैच के दौरान मैदान पर गिर गये थे. उन्होंने बाद में कहा था कि पांच मिनट तक उनमें जीवन के कोई लक्षण नहीं थे. वह मृतप्राय हो रखे थे.
डेनमार्क के प्लेमेकर ने इस हादसे से उबरने के बाद लंदन के क्लब ब्रेंटफोर्ड के साथ मई में समाप्त होने वाले सत्र तक अनुबंध किया. इससे पहले वह ईपीएल में टोटेनहैम की तरफ से खेल चुके हैं जिसके बाद वह इटली के इंटर मिलान क्लब से जुड़ गये थे.
ब्रेंटफोर्ड के मैनेजर थामस फ्रैंक इससे पहले डेनमार्क की अंडर-17 टीम का कोच रहते हुए एरिक्सन को कोचिंग दे चुके हैं. उन्होंने कहा, “हमने एक विश्वस्तरीय खिलाड़ी को ब्रेंटफोर्ड से जोड़ा है. उसने सात महीनों से टीम के साथ अभ्यास नहीं किया है. लेकिन खुद अच्छी तैयारी की. वह फिट है लेकिन उसे मैच फिट कराने की जरूरत पड़ेगी.”
ब्रेंटफोर्ड के फुटबॉल निदेशक फिल जाइल्स ने कहा, “क्लब के फैंस निश्चिंत हो सकते हैं कि हमने यह सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण परिश्रम किया है कि एरिक्सन प्रतिस्पर्धी फुटबॉल में वापसी के लिए पूरी तरह फिट हों.
एरिक्सन ने कहा, “मेरा लक्ष्य कतर में विश्व कप में खेलना है. हमेशा से यही मेरी मानसिकता रही है. यह एक लक्ष्य है, एक सपना है. मुझे चुना जाएगा या नहीं यह दूसरी बात है.लेकिन वापस आना मेरा सपना है. मुझे यकीन है कि मैं कर सकता हूं. क्योंकि मैं शारीरिक रूप से खुद को अलग नहीं समझता. मैं जल्द ही पहले जैसी फिटनेस के स्तर पर पहुंच जाऊंगा.”
January 31, 2022, 17:54 IST
फुटबॉल मैच के दौरान पड़ा था दिल का दौरा, दिग्गज 7 महीने बाद करेगा वापसी
Sports
रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण चैंपियंस लीग के फाइनल मैच की जगह बदली, सेंट पीटर्सबर्ग के बजाय पेरिस में होगा – champions league final moved from st petersburg to paris after russia ukraine war

Last Updated:
यूएफा ने सेंट पीटर्सबर्ग के बजाय पेरिस को चैंपियन लीग फुटबॉल टूर्नामेंट (Champions League) के फाइनल की मेजबानी के अधिकार दे दिए हैं. यूरोपियन फुटबॉल के शासी निकाय ने फ्रांस के राष्ट्रपति एमेनुअल मैक्रों का उनके…और पढ़ें

यूएफा ने पेरिस को चैंपियंस लीग फाइनल की मेजबानी के अधिकार दे दिए हैं. (Twitter/UEFA)
लंदन. यूक्रेन पर रूस के आक्रमण (Ukraine-Russia War) के बाद यूईएफए (यूरोपीय फुटबॉल संघों के महासंघ) ने चैंपियंस लीग के फाइनल (Champions League Final) की मेजबानी से सेंट पीटर्सबर्ग को हटा कर शुक्रवार को पेरिस को इसकी जिम्मेदारी सौप दी. पुरुष वर्ग का फाइनल पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक 28 मई को होगा लेकिन अब इसे नये स्थल पर खेला जाएगा. यूईएफए की कार्यकारी समिति के निर्णय के बाद 80,000 दर्शकों की क्षमता वाला स्टेड डी फ्रांस इसकी मेजबानी करेगा.
यूरोपीय फुटबॉल की शासी निकाय ने एक बयान में कहा, ‘यूईएफए फ्रांस के राष्ट्रपति एमेनुअल मैक्रों का उनके व्यक्तिगत समर्थन और अद्वितीय संकट के समय में यूरोपीय क्लब फुटबॉल के सबसे प्रतिष्ठित आयोजन को फ्रांस में स्थानांतरित करने की प्रतिबद्धता के लिए धन्यवाद और प्रशंसा व्यक्त करना चाहता है.’
इसे भी देखें, Russia Ukraine War: यूक्रेन में फंसे भारत के शतरंज खिलाड़ी अन्वेष, बोले- भयावह है मंजर
उन्होंने कहा, ‘फ्रांस की सरकार के साथ, यूईएफए यूक्रेन में गंभीर मानवीय पीड़ा, विनाश और विस्थापन का सामना कर रहे फुटबॉल खिलाड़ियों और उनके परिवारों के लिए बचाव के प्रावधान को सुनिश्चित करने के लिए सभी हितधारकों के साथ प्रयास कर रहा है.’
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि यूईएफए प्रतियोगिताओं में रूस और यूक्रेन के क्लबों और राष्ट्रीय टीम को अगली सूचना तक तटस्थ स्थानों पर खेलना होगा. स्टेड डी फ्रांस ने आखिरी बार 16 साल पहले चैंपियंस लीग फाइनल की मेजबानी की थी. तब बार्सीलोना ने 2006 के फाइनल में आर्सेनल को हराया था.
February 25, 2022, 17:46 IST
रूस-यूक्रेन युद्ध के कारण अब पेरिस में खेला जाएगा चैंपियंस लीग फाइनल
Sports
Liverpool beat Chelsea in Finals of EFL cup to become champions after 10 years – EFL Cup: लीवरपूल ने पेनल्टी शूट आउट में चेल्सी को हराकर लीग कप जीता

Last Updated:
लीवरपूल (Liverpool FC) ने रविवार को लीग कप के फाइनल में चेल्सी को पेनल्टी शूट आउट में 11-10 से हराकर एक दशक में अपना पहला घरेलू फुटबॉल खिताब जीता. लीवरपूल ने पिछला घरेलू कप फाइनल 2012 लीग कप के रूप में जीता था….और पढ़ें

लीवरपूल ने फाइनल मुकाबले में पेनल्टी शूट आउट में चेल्सी को हराकर लीग कप जीता. (AFP)
लंदन. लीवरपूल फुटबॉल क्लब में दमदार खेल दिखाते हुए रविवार को लीग कप (EFL Cup) के फाइनल में चेल्सी को पेनल्टी शूट आउट में 11-10 से हरा दिया. इसी के साथ लीवरपूल ने एक दशक में पहला घरेलू फुटबॉल फाइनल जीता. दोनों टीम के खिलाड़ियों ने शुरुआती 10 पेनल्टी को गोल में बदला जिसके बाद पेनल्टी लेने की बारी दोनों टीम के गोलकीपर की आई.
लीवरपूल के गोलकीपर साओमहिन केलेहर ने पेनल्टी को गोल में बदला लेकिन चेल्सी के गोलकीपर केपा अरिजाबालगा चूक गए जिससे लीवरपूल ने खिताब जीता. केपा को पेनल्टी विशेषज्ञ के रूप में अतिरिक्त समय की समाप्ति से ठीक पहले 120वें मिनट में उतारा गया था. इससे पहले उनकी जगह खेल रहे एडवर्ड मेंडी ने शानदार बचाव किए जिससे मुकाबला गोल रहित बराबर चल रहा था.
इसे भी देखें, गले लगकर फूट फूटकर रोने लगे मैदान पर एक दूसरे के खिलाफ उतरे यूक्रेन के खिलाड़ी
लीवरपूल ने पिछला घरेलू कप फाइनल 2012 लीग कप के रूप में जीता था. टीम ने 2019 में चैंपियन्स लीग और 2020 में प्रीमियर लीग खिताब भी जीता. मैच से पहले रूस के हमले को देखते हुए युक्रेन के लोगों से एकजुटता दिखाई गई. इस दौरान युक्रेन का नीला और पीला रंग स्क्रीन पर दिखाया गया और दर्शकों ने तालियां बजाई.
February 28, 2022, 15:00 IST
EFL Cup: लीवरपूल ने पेनल्टी शूट आउट में चेल्सी को हराकर लीग कप जीता
-
Fashion1 day ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment1 day ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Fashion1 day ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment1 day ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports1 day ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Business1 day ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment1 day ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Sports1 day ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors