Connect with us

Sports

कैप्टन फोफाना का शानदार गोल, लेंस जीत के साथ फ्रेंच लीग में शीर्ष पर पहुंचा – captain seko fofanas brilliant goal lens rises to the top of the french league with a win

Published

on

Last Updated:

कप्तान सेको फोफाना के शानदार गोल से लेंस ने फ्रेंच लीग फुटबॉल मैच में रेनेस को 2-1 से हरा दिया और तालिका में पेरिस सेंट जर्मेन से ऊपर शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है.

कैप्टन फोफाना का शानदार गोल, लेंस जीत के साथ फ्रेंच लीग में शीर्ष पर पहुंचा

कैप्टन फोफाना का शानदार गोल. (Seko Fofana Instagram)

पेरिस. कप्तान सेको फोफाना (Seko Fofana) के शानदार गोल से लेंस ने फ्रेंच लीग फुटबॉल मैच में रेनेस को 2-1 से हरा दिया और तालिका में पेरिस सेंट जर्मेन से ऊपर शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है. पेरिस सेंट जर्मेन अपनी दो अंक की बढ़त बरकरार रख सकता है, अगर वह रविवार को मोनाको को हरा दे.

आइवरी कोस्ट के मिडफील्डर फोफाना ने 66वें मिनट में भागते हुए दनदनाता गोल दागा. चार मिनट बाद बेल्जियम के स्ट्राइकर लुईस ओपेंडा ने बढ़त दोगुनी कर दी. रेनेस के लिए एकमात्र गोल स्ट्राइकर गाएटान लाबोर्डे ने इंजुरी टाइम (90+1वें मिनट) में किया.

यह भी पढ़ें- नीरज चोपड़ा ने टोक्यो में स्वर्ण जीतने वाला भाला ओलंपिक संग्रहालय को उपहार में दिया

अन्य मुकाबले में पांचवें स्थान पर काबिज ऑक्जेरे ने स्ट्रासबर्ग को 1-0 से हराकर चार मैच में दूसरी जीत हासिल की. उसके लिए मिडफील्डर गाएटान पेरिन ने गोल किया.

homesports

कैप्टन फोफाना का शानदार गोल, लेंस जीत के साथ फ्रेंच लीग में शीर्ष पर पहुंचा

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sports

रोनाल्डो नवजात बेटे की मौत से दुखी, लिवरपूल के खिलाफ नहीं खेलेंगे प्रीमियर लीग मुकाबला – cristiano ronaldo will not play in premier league match against liverpool after his newborn baby died

Published

on

Last Updated:

रोनाल्‍डो और उनकी पार्टनर जॉर्जिना ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि उनके नवजात बेटे का निधन हो गया है. हालांकि बेटी सुरक्षित है. रोनाल्डो ने इसी वजह से मैनचेस्टर यूनाइटेड की तरफ से लिवरपूल के खिलाफ होने वाल…और पढ़ें

रोनाल्डो नवजात बेटे की मौत से दुखी, लिवरपूल के खिलाफ नहीं खेलेंगे मैच

दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्‍डो के नवजात बेटे का निधन हो गया है. (AFP)

मैनचेस्टर. दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने नवजात जुड़वां बच्चों में से एक की मौत से काफी दुखी हैं. उन्होंने इसी वजह से मैनचेस्टर यूनाइटेड की तरफ से लिवरपूल के खिलाफ होने वाले प्रीमियर लीग मैच में नहीं खेलने का फैसला किया है. नवजात बच्चे की मौत की घोषणा सोमवार को रोनाल्डो और उनकी साथी जॉर्जीना रोड्रिगेज ने सोशल मीडिया पर की.

यूनाइटेड ने बयान में कहा, ‘परिवार सर्वोपरि है और रोनाल्डो इस बेहद मुश्किल समय में अपने प्रियजनों के साथ रहना चाहते हैं.’ बयान के अनुसार, ‘इसलिए हम पुष्टि कर सकते हैं कि वह मंगलवार शाम को एनफील्ड में लिवरपूल के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे और हम परिवार के निजता बनाए रखने के अनुरोध का सम्मान करते हैं.’

इसे भी देखें, रोनाल्‍डो पर टूटा दुखों का पहाड़, नवजात बेटे का निधन, बेटी सुरक्षित

रोनाल्डो ने डॉक्टरों और नर्सों का उनकी अच्छी तरह से देखभाल करने के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘हमारी बच्ची का जन्म हमें इस पल को कुछ उम्मीद और खुशी के साथ जीने की ताकत देता है.’

37 वर्षीय रोनाल्‍डो और उनकी पार्टनर जॉर्जिना ने पिछले साल अक्‍टूबर में ऐलान किया था कि वो जुड़वां बच्‍चों के माता पिता बनने वाले हैं. उनकी नवजात बेटी सुरक्षित है.

homesports

रोनाल्डो नवजात बेटे की मौत से दुखी, लिवरपूल के खिलाफ नहीं खेलेंगे मैच

Continue Reading

Sports

चैंपियंस लीग: मैनचेस्टर सिटी से हार के बावजूद रियल मैड्रिड की उम्मीदें जीवंत, रोहित शर्मा भी कर रहे थे सपोर्ट – real madrid lost match against manchester city uefa champions league semifinal 1st round rohit sharma tweet in support

Published

on

Last Updated:

मैनचेसस्टर सिटी ने 2 अवसरों पर दो गोल की बढ़त बनाई थी, लेकिन वह रियल मैड्रिड पर सेमीफाइनल के दूसरे चरण से पहले बड़ी बढ़त नहीं बना पाया. रिकॉर्ड 5 बार की आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा मै…और पढ़ें

मैनचेस्टर सिटी से हारा मैड्रिड, रोहित शर्मा भी कर रहे थे सपोर्ट

रियल मैड्रिड को सेमीफाइनल के पहले चरण में मैनचेस्टर सिटी ने हराया, रोहित भी मैड्रिड का सपोर्ट कर रहे थे. (AFP)

मैनचेस्टर. फ्रांस के फुटबॉलर करीम बेंजेमा ने आखिरी क्षणों में पेनल्टी पर गोल करके यूएफा चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल के पहले चरण में मैनचेस्टर सिटी से हार के बावजूद रियल मैड्रिड की उम्मीदें जीवंत रखीं. सिटी ने पहले चरण के बेहद रोमांचक मैच में 4-3 से जीत दर्ज की. सिटी ने हालांकि आखिरी क्षणों में मौके गंवाए जिसके कारण वह बड़े अंतर से जीत हासिल करने में नाकाम रहा. भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा भी रियल मैड्रिड को सपोर्ट कर रहे थे.

मैनचेसस्टर सिटी ने 2 अवसरों पर दो गोल की बढ़त बनाई थी, लेकिन वह रियल मैड्रिड पर सेमीफाइनल के दूसरे चरण से पहले बड़ी बढ़त नहीं बना पाया. रियल मैड्रिड अगले सप्ताह होने वाले दूसरे चरण के मैच में वापसी करने की कोशिश करेगा. सिटी को केविन डि ब्रूएन (दूसरे मिनट) और गैब्रियल जीसस (11वें) ने शुरू में ही 2 गोल की बढ़त दिला दी थी. उसकी तरफ से दूसरे हॉफ में फिल फोडेन (53वें) और बर्नांडो सिल्वा (74वें) ने गोल किए.

इसे भी देखें, मुंबई इंडियंस की 8वीं हार के बाद रोहित शर्मा ने लिखा इमोशनल पोस्ट, फैंस बोले- साथ रहेंगे, चाहे जो हो जाए

मैड्रिड के करीम लिए बेंजेमा ने 33वें मिनट में पहला गोल किया और फिर उन्होंने 82वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला. इस बीच विनी जूनियर ने 55वें मिनट में टीम के लिए दूसरा गोल किया. इस बीच रोहित शर्मा ने रात करीब 2 बजे रियल मैड्रिड के सपोर्ट में ट्वीट किया.

rohit sharma real madrid

रोहित ने रियल मैड्रिड के सपोर्ट में ट्वीट किया.

रिकॉर्ड 5 बार की आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित ने ट्विटर पर रियल मैड्रिड को टैग करते हुए लिखा, ‘कम ऑन मैड्रिड.’ रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियंस का आईपीएल के मौजूदा सीजन में हाल खराब है. टीम अभी तक अपने सभी 8 मैच हारी है और उसका जीत का खाता तक नहीं खुला है.

homesports

मैनचेस्टर सिटी से हारा मैड्रिड, रोहित शर्मा भी कर रहे थे सपोर्ट

Continue Reading

Sports

मैच के दौरान दर्शकों का बुरा बर्ताव, फीफा ने फेडरेशन पर लगाया करोड़ों रुपये का जुर्माना – fifa fined senegal football federation for fan disorder

Published

on

Last Updated:

मिस्र के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद सालाह जब पेनल्टी पर किक मारने के लिए तैयार हुए तो दर्शकों ने उनके चेहरे पर हरे रंग पर लेजर लाइट का इस्तेमाल किया.

मैच के दौरान दर्शकों का बुरा बर्ताव,फेडरेशन पर लगाया करोड़ों रुपये का जुर्माना

फीफा ने सेनेगल फुटबॉल महासंघ पर 1 लाख 75 हजार स्विस फ्रैंक (करीब 1.38 करोड़ रुपये) का जुर्माना लगाया है. इ

ज्यूरिख. विश्व कप प्लेऑफ मैच के दौरान दर्शकों के बुरे बर्ताव और मिस्र के दिग्गज खिलाड़ी मोहम्मद सालाह के चेहरे पर लेजर लाइट मारने के कारण फीफा ने सेनेगल के फुटबॉल महासंघ पर करोड़ों रुपये का जुर्माना लगाया. फीफा ने महासंघ पर 1 लाख 75 हजार स्विस फ्रैंक (करीब 1.38 करोड़ रुपये)  का जुर्माना लगाया है. इस मैच में सालाह जब पेनल्टी पर किक मारने के लिए तैयार हुए तो दर्शकों ने उनके चेहरे पर हरे रंग पर लेजर लाइट का इस्तेमाल किया.

इससे उनका ध्यान भटका और गेंद गोल पोस्ट से टकरा गई. वह गोल करने से चूक गये. मार्च में डकार में खेले गये इस मैच में सालाह के लिवरपूल टीम के साथी सादियो माने ने  निर्णायक स्पॉट किक को गोल में बदलकर सेनेगल को जीत दिलायी थी.

एक मैच खाली स्‍टेडियम में खेलने का आदेश
फीफा ने कहा कि उसकी अनुशासन समिति ने सेनेगल के प्रशंसकों द्वारा मैदान में उतरने,  एक अमर्यादित बैनर और राष्ट्रीय महासंघ की ‘स्टेडियम में कानून और व्यवस्था बनाए रखने में विफलता’ की जांच की थी.

ऑटो ड्राइवर पिता के सपने को बेटे ने कर दिखाया सच, इतिहास रचकर फुटबॉल सेंसेशन बने जेसिन टीके

पीवी सिंधु को आखिर क्यों आया चेयर अंपायर पर गुस्सा? चीफ रेफरी को देना पड़ा दखल, VIDEO वायरल

इसके साथ ही सेनेगल को भविष्य में अपना एक मैच खाली स्टेडियम में खेलने का आदेश दिया गया. फीफा अनुशासनात्मक समिति ने जनवरी से खेले गए विश्व कप क्वालीफाइंग मैचों के दौरान दर्शकों के खराब व्यवहार के कारण कुछ अन्य देशों को ऐसी सजा दी है. उसने नाइजीरिया, कांगो, लेबनान, चिली और कोलंबिया पर भी  इस तरह के जुर्माने लगाये.

homesports

मैच के दौरान दर्शकों का बुरा बर्ताव,फेडरेशन पर लगाया करोड़ों रुपये का जुर्माना

Continue Reading
Advertisement

TRENDING