Sports
ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट मैच के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर जुनैद खान की मौत

Last Updated:
Junaid Zafar Khan नाम के पाकिस्तानी मूल के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की अत्यधिक गर्मी के कारण मौत हो गई. 40 डिग्री सेल्सियस तापमान में मैच खेलते समय वे गिर पड़े और बचाए नहीं जा सके.

क्रिकेटर जुनैद जफर खान की गर्मी से मौत
हाइलाइट्स
- पाकिस्तानी मूल के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की मौत
- भरी धूप और तेज गर्मी में खेल रहे थे क्रिकेट मैच
- 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच चुका था तापमान
एडिलेड में एक क्रिकेट मैच के दौरान गर्मी और उमस से एक क्रिकेटर की मौत हो गई. ये दुखद घटना पाकिस्तानी मूल के ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जुनैद जफर खान के साथ हुई. अत्यधिक गर्मी के कारण वह मैदान पर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई.
यह घटना शनिवार को दोपहर 4 बजे कॉनकॉर्डिया कॉलेज ओवल में ओल्ड कॉनकॉर्डियंस और प्रिंस अल्फ्रेड ओल्ड कॉलेजियंस के बीच मैच के दौरान हुई. पैरामेडिक्स द्वारा तत्काल चिकित्सा सहायता दिए जाने के बावजूद जुनैद खान को बचाया नहीं जा सका.
6,6,6,6… एक ओवर में शाहीन शाह अफरीदी को मारे चार छक्के, टिम सिफर्ट ने सारा भूत उतार दिया
घटना के समय मौसम बहुत खराब था और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा था. एडिलेड टर्फ क्रिकेट एसोसिएशन के नियमों के अनुसार मैच 42 डिग्री सेल्सियस पर रद्द कर दिए जाने चाहिए, हालांकि 40 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान के लिए संशोधित खेल स्थितियों की अनुमति है.
स्थानीय मीडिया के अनुसार जुनैद रमजान के दौरान रोजा पर थे और फिर भी मैच खेल रहे थे. लेकिन वे पूरे दिन पानी पीते रहे, क्योंकि छूट के तहत मुसलमानों को अस्वस्थ होने पर ऐसा करने की अनुमति है.
New Delhi,Delhi
March 18, 2025, 13:44 IST
या अल्लाह.. भरी धूप में खेल रहा था क्रिकेट, पाकिस्तानी खिलाड़ी की गर्मी से मौत
Sports
कपिल देव: विदेश दौरे पर क्रिकेटरों के परिवार रखने पर संतुलन जरूरी

Last Updated:
BCCI Family Ban Decision: दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव विदेश दौरे पर क्रिकेटरों के अपने परिवार साथ में रखने के पक्ष में है लेकिन उन्होंने इसके साथ ही कहा कि इस मामले में संतुलित रवैया अपनाया जाना चाहिए.

दौरे पर परिवार के साथ रहने वाले फैसले पर कपिल देव का आया बयान
हाइलाइट्स
- कपिल देव ने विदेश दौरे पर परिवार साथ रखने का समर्थन किया.
- कपिल ने संतुलित रवैया अपनाने की सलाह दी.
- बीसीसीआई ने 45+ दिन के दौरे पर 14 दिन परिवार रखने की अनुमति दी.
नई दिल्ली. भारत की ऑस्ट्रेलिया दौरे में पांच टेस्ट मैच की सीरीज में 1–3 से हार के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने निर्देश जारी किया कि 45 से अधिक दिन के दौरे में क्रिकेटर अधिकतम 14 दिन तक ही अपना परिवार साथ में रख सकते हैं. इसपर विराट कोहली ने हाल में नाराजगी जताई थी. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी इससे खुश नहीं थे. इसपर अब कपिल देव ने भी अपना स्टेटमेंट दिया है.
दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव विदेश दौरे पर क्रिकेटरों के अपने परिवार साथ में रखने के पक्ष में है लेकिन उन्होंने इसके साथ ही कहा कि इस मामले में संतुलित रवैया अपनाया जाना चाहिए. दिशानिर्देशों के अनुसार इससे कम अवधि के दौरे पर खिलाड़ी अधिकतम एक सप्ताह तक ही अपना परिवार साथ में रख सकते हैं.
इंडियन क्रिकेटर से शादी, मगर अफेयर उसके यार से! खूबसूरत वाइफ ने 2 दिग्गज की दोस्ती में डाली थी दरार
1983 के विजेता कप्तान कपिल देव ने ‘कपिल देव ग्रांट थॉर्नटन इनविटेशनल’ कार्यक्रम के मौके पर कहा, ‘‘ठीक है, मुझे नहीं पता, यह व्यक्तिगत है. मुझे लगता है कि यह क्रिकेट बोर्ड का फैसला है. मेरे विचार में आपको परिवार की जरूरत है लेकिन आपको हर समय टीम के साथ रहने की भी जरूरत है.’’
कपिल ने कहा, ‘‘हमारे जमाने में क्रिकेट बोर्ड नहीं बल्कि हम खुद ही तय करते थे कि दौरे का पहला चरण क्रिकेट को समर्पित होना चाहिए जबकि दूसरे चरण में परिवार के साथ रहने का आनंद लेना चाहिए. इसमें संतुलन बना होना चाहिए.’’
हाल में समाप्त हुई चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी जैसे खिलाड़ियों के परिवार भी दुबई में थे लेकिन वे टीम होटल में नहीं ठहरे थे. परिवार का खर्चा बीसीसीआई ने नहीं बल्कि स्वयं खिलाड़ियों ने उठाया था. इससे पहले रविवार को कोहली ने विदेश दौरे में परिवार को साथ रखने का समर्थन किया था. हालांकि, इस फैसले में अब बीसीसीआई द्वारा कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है.
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 18, 2025, 17:34 IST
दौरे पर परिवार के साथ नहीं रहने वाले BCCI के फैसले पर कपिल देव का आया बयान
Sports
रोहित शर्मा के बाद ऋषभ पंत बन सकते हैं टेस्ट कप्तान: सबा करीम

Last Updated:
न्यूज 18 हिंदी से एक्सक्लूसिव बातचीत में पूर्व सेलेक्टर और विकेटकीपर ने माना की रोहित शर्मा के बाद ऋषभ पंत भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बन सकते है. सबा करीम ने आगे कहा कि वैसे तो अब तीन फॉर्मेट तीन कप्तान का टाइम…और पढ़ें

पूर्व सेलेक्टर का दावा, ऋषभ पंत बन सकते है भारत के अगले बड़े कप्तान
हाइलाइट्स
- रोहित के बाद ऋषभ पंत बन सकते हैं टेस्ट कप्तान.
- सबा करीम ने पंत को तीनों फॉर्मेट के लिए उपयुक्त माना.
- पंत का चयन तीनों फॉर्मेट में पक्का है.
नई दिल्ली. देश में भले ही आईपीएल की खुमारी फैंस के सिर चढ़कर बोल रही हो, लोगों भले ही चर्चा इस बात को लेकर रहे हो कि इस बार कौन जीतेगा आईपीएल और कौन उड़ाएगा सबसे ज्यादा चौके और छक्के. टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट की बातों के बीच में बड़ी चर्चा इस बात को लेकर थमने का नाम नहीं ले रही कि रोहित के बाद टीम के बागडोर किसके पास जाएगी.
न्यूज 18 हिंदी से एक्सक्लूसिव बातचीत में पूर्व सेलेक्टर और विकेटकीपर ने माना की रोहित शर्मा के बाद ऋषभ पंत भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बन सकते है. सबा करीम ने आगे कहा कि वैसे तो अब तीन फॉर्मेट तीन कप्तान का टाइम चल रहा है पर सभी फॉर्मेट में एक ही कप्तान बनाने की बात हो तो वो फिर भी ऋषभ पंत को ही चुनेंगे. सबा ने आगे कहा कि पंत ही एक मात्र ऐसे खिलाड़ी है जिनका चयन तीनों फॉर्मेट में पक्का है इसलिए वो ऋषभ को बड़ा दावेदार मान रहे है.
रोहित के बाद ऋषभ संभाल सकते है कमान
आईपीएल में लखनउ सुपर जायंट्स के कप्तान पर इस वक्त दुनिया भर के फैंस की नजरों के साथ साथ सेलेक्टर्स की भी नजर होगी क्योंकि तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स पंत को रोहित का असली उत्तराधिकारी मान रहे है. न्यूज 18 हिंदी से एक्सक्लूसिव बातचीत में पूर्व सेलेक्टर और विकेटकीपर सबा करीम ने माना की रोहित शर्मा के बाद ऋषभ पंत भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बन सकते है.दिल्ली कैपिटेल्स के जब ऋषभ पंत कप्तान थे तो सबा करीम ने बतौर मेंटॉर उनके साथ काफी काम किया . इसीलिए सबा करीम का मानना है ऋषभ में मैच जीतने की भूख है और उनके उपर कप्तानी का बोझ आता नहीं है. न्यूज 18 हिंदी से एक्सक्लूसिव बातचीत में पूर्व सेलेक्टर और विकेटकीपर सबा करीम ने कहा कि 2027 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रख कर टीम बनाने की सोचना चाहिए और इसके लिए लांग टर्म के कप्तान देखना पड़ेगा जिसके लिए पंत सबसे सही उम्मीदवार हो सकते है.
तीन फॉर्मेट तीन कप्तान का फॉर्मूला सहीं
समय के साथ चलना ही समझदारी होती है और जो नहीं चला वो पीछे रह जाता है और मौजूदा समय की डिमांड यहीं है कि तीन फॉर्मेट तीन कप्तान होने चाहिए. न्यूज 18 हिंदी से एक्सक्लूसिव बातचीत में पूर्व सेलेक्टर और विकेटकीपर सबा करीम ने कहा हमें फ्यूचर को ध्यान में रखते हुए कप्तानों को चुनना शुरु करना पड़ेगा. सबा ने कहा कि टी-20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव की उम्र हो रही है लिहाजा हमें उनका रिप्लेसमेंट देखना होगा और रोहित की जगह शुभमन गिल के बारे में तय इस आईपाएल के बाद होगा. सबा ने कहा कि अक्षर पटेल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, शुभमन गिल ये सभी आईपीएल 2025 में अपनी फ्रेंचाइज के लिए कप्तानी कर रहे है और इनमें से कोई टूर्नामेंट जिता ले गया तो उसका कद काफी बढ़ जाएगा.
New Delhi,Delhi
March 18, 2025, 14:26 IST
पूर्व सेलेक्टर का बड़ा बयान, रोहित के बाद गिल नहीं ये खिलाड़ी बनेगा कप्तान
Sports
विराट कोहली और रोहित शर्मा: आईपीएल में किसने लगाए सबसे अधिक छक्के | IPL 2025 Virat Kohli vs Rohit Sharma who hit most six in Indian premier league

Last Updated:
IPL 2025 Virat Kohli vs Rohit Sharma: विराट कोहली और रोहित शर्मा आईपीएल में छक्के लगाने की तुलना में लगभग बराबरी पर हैं. दोनों के बीच सिर्फ 8 छक्कों का अंतर हैं.

विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच आईपीएल में ज्यादा छक्के लगाने की दिलचस्प रेस चल रही है.
हाइलाइट्स
- IPL: कोहली और रोहित के बीच छक्के लगाने की दिलचस्प रेस.
- विराट कोहली इस रेस में रोहित शर्मा को छोड़ सकते हैं पीछे.
- सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है.
नई दिल्ली. विराट कोहली और रोहित शर्मा भारत के दो ऐसे स्टार क्रिकेटर हैं, जिनकी हमेशा तुलना होती है. फैंस की नजर में रोहित की छवि अटैकिंग बैटर की है, जो लंबे-लंबे छक्के लगाते हैं. इसके विपरीत विराट की छवि ऐसे बैटर की है जो खेल को आखिरी ओवरों तक ले जाते हैं और ज्यादा छक्के नहीं लगाते हैं. लेकिन यह जरूरी नहीं कि जो छवि हो, वही सच्चाई भी हो. खासकर जब हम रोहित और विराट के बीच छक्के लगाने के आंकड़ों को देखते हैं तो दोनों लगभग बराबरी पर खड़े हैं.
आईपीएल में सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में क्रिस गेल पहले नंबर पर हैं. उन्होंने 142 मैचों में 357 छक्के लगाए हैं. गेल के बाद तीन भारतीय बैटर हैं. रोहित शर्मा ने 280, विराट कोहली ने 272 और एमएस धोनी ने 252 छक्के लगाए हैं. कोई शक नहीं कि क्रिस गेल का रिकॉर्ड 2025 में तो सुरक्षित दिखता है लेकिन रोहित और विराट के बीच दूसरे नंबर के लिए रेस देखने को मिल सकती है.
न्यूजीलैंड पहुंचते ही पाकिस्तानी क्रिकेटर की कटी जेब, आईसीसी ने बदतमीजी करने पर सुनाई सजा
OPINOIN: बागी हो रहे विराट-रोहित, परिवार के लिए BCCI के खिलाफ खोला मोर्चा, दकियानूसी विचार से नहीं चलेगा खेल
नंबर्स की तुलना करने पर एक बात और साफ होती है कि विराट कोहली ने पिछले कुछ सालों में रोहित के मुकाबले ज्यादा रन भी बनाए हैं और ज्यादा छक्के भी लगाए हैं. कोहली ने 2024 में 15 मैच में 741 रन बनाए थे, जिनमें 38 छक्के शामिल थे. रोहित इस साल 14 मैच में 417 रन ही बना सके थे. उन्होंने 2024 में 23 छक्के लगाए थे, जो विराट से 15 कम थे. अगर विराट कोहली 2025 में इस अंतर को कायम रखते हैं तो कोई शक नहीं कि वे सबसे अधिक छक्के लगाने के मामले में रोहित शर्मा से आगे निकल जाएंगे.
सबसे अधिक छक्के की लिस्ट में एमएस धोनी भले ही चौथे नंबर पर हों, लेकिन वे दूसरे नंबर की रेस से लगभग बाहर हैं. वजह- धोनी पिछले एक-दो साल से काफी नीचे बैटिंग करते है. इसकी वजह से उन्हें बैटिंग के लिए ज्यादा ओवर नहीं मिलते.
Delhi,Delhi,Delhi
March 18, 2025, 14:31 IST
विराट कम छक्के लगाते हैं? दूर कर लीजिए गलतफहमी! रोहित का रिकॉर्ड है खतरे में
-
Fashion4 days ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment4 days ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Fashion4 days ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment4 days ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports4 days ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Business4 days ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment4 days ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Sports4 days ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors