Connect with us

Weird World

इस स्कूल में हर बच्चे का है एक पौधा, बढ़ रही हरियाली की अनोखी परंपरा

Published

on

Last Updated:

Tree Plantation by Students: छतरपुर जिले के लवकुशनगर के सरकारी स्कूल ने एक अनोखी पहल शुरू की, जहां हर बच्चे के नाम से एक पौधा लगाया जाता है. अब तक 100 से ज्यादा पेड़-पौधे तैयार हो चुके हैं, जिनमें औषधीय, फलदार …और पढ़ें

X

शासकीय

शासकीय मॉडल स्कूल स्टॉफ 

हाइलाइट्स

  • हर छात्र के नाम पर एक पौधा लगाया जाता है.
  • स्कूल परिसर में 100 से ज्यादा पौधे हैं.
  • बच्चे खुद पौधों की देखभाल करते हैं.

एक बच्चा, एक पौधा” – यह सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि छतरपुर जिले के लवकुशनगर के शासकीय मॉडल स्कूल की खूबसूरत परंपरा बन चुकी है यहां हर छात्र के नाम पर एक पौधा लगाया जाता है और उसकी पूरी देखभाल उसी छात्र की जिम्मेदारी होती है इस पहल का असर ये है कि आज स्कूल परिसर 100 से ज्यादा हरे-भरे पौधों से महक रहा है

हर छात्र को दी गई एक पेड़ की जिम्मेदारी
स्कूल के शिक्षक रामदेव बताते हैं कि बच्चों में पर्यावरण प्रेम जागरूक करने के लिए यह पहल शुरू की गई हर पौधे का नाम उस छात्र के नाम पर दर्ज किया जाता है जिसने उसे लगाया हो साथ ही, छात्रों को पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी भी दी जाती है वे समय-समय पर पौधों में पानी देने, खरपतवार हटाने और कीड़ों से बचाने का काम करते हैं

औषधीय से लेकर फलदार और छायादार वृक्षों की भरमार
यहां हर्र, बहेड़ा और आंवला जैसे औषधीय पौधे लगाए गए हैं, जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हैं वहीं, संतरा, नींबू, आम, अमरूद और केले के पौधे भी बच्चों के नाम से पनप रहे हैं छायादार वृक्षों में अशोक, पीपल, बरगद, कटहल और नीम शामिल हैं, जो गर्मियों में ठंडी छांव देने के लिए तैयार हो रहे हैं

5 साल पहले हुई थी पहल, आज हरियाली की मिसाल बना स्कूल
स्कूल के प्राचार्य शिवकुमार सोनी बताते हैं कि 5 साल पहले पूर्व प्राचार्य केजी शुक्ला ने इस ‘हरि बगिया’ की नींव रखी थी यह पहल इतनी सफल रही कि आज पूरे स्कूल परिसर में चारों ओर हरियाली ही हरियाली नजर आती है

“हम चाहते हैं कि बच्चे सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, बल्कि प्रकृति से भी जुड़े रहें,” – प्राचार्य सोनी

बच्चे खुद संभालते हैं पौधों की देखभाल
इस स्कूल में पौधों की देखरेख के लिए 80 से अधिक बच्चों को जिम्मेदारी दी गई है वे हर 1-2 दिन के अंतराल पर पौधों की स्थिति की जांच करते हैं इसके लिए एक रजिस्टर तैयार किया गया है, जिसमें यह दर्ज किया जाता है कि किस छात्र का कौन सा पौधा है और उसकी स्थिति क्या है

नए पौधों को भी किया जा रहा शामिल
स्कूल प्रशासन अब इस पहल को और आगे बढ़ाना चाहता है चंदन, गुलमोहर और अन्य दुर्लभ पौधों को बाहर से मंगवाकर तैयार किया जा रहा है

यह पहल क्यों है खास?
बच्चों में पर्यावरण संरक्षण की जागरूकता बढ़ रही है
स्कूल का वातावरण हरा-भरा और स्वच्छ हो रहा है
बच्चे प्रकृति से जुड़ रहे हैं और पेड़ों के महत्व को समझ रहे हैं
औषधीय और फलदार पौधों से स्कूल को लाभ मिल रहा है

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रेरणादायक कदम
इस स्कूल की हरियाली देखकर अब अन्य स्कूल भी इसी तरह की पहल को अपनाने की योजना बना रहे हैं यह मॉडल न सिर्फ पर्यावरण के लिए फायदेमंद है, बल्कि बच्चों में प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी और जागरूकता की भावना भी विकसित कर रहा है

homeajab-gajab

इस स्कूल में हर बच्चे का है एक पौधा, बढ़ रही हरियाली की अनोखी परंपरा

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Weird World

नवादा-उत्तम नगर चिल्ला रहा था ऑटो ड्राइवर, लेकिन क्यों चटक गई महिला? – News18 हिंदी

Published

on

सोशल मीडिया पर एक अजीब सा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आपको भी हंसी आएगी. लेकिन महिला गुस्से में चटक गई. दरअसल, रेलवे स्टेशन पर एक ऑटो वाला नवादा-उत्तम नगर ले जाने के लिए आवाज दे रहा था. तभी स्टेशन से बाहर महिला आई और उसे चलने को बोली. लेकिन वो शख्स जैसे ही ऑटो के सामने ले गया, महिला को गुस्सा आ गया. महिला ने जैसे ही उसकी ऑटो देखी चटक गई. असल में वो खिलौने वाला ऑटो था.

Continue Reading

Weird World

लड़के ने दौड़ाई दीवार पर साइकिल, गजब का बनाया बैलेंस! – News18 हिंदी

Published

on

सोशल मीडिया पर लड़के के साइकिल चलाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. आमतौर लोग सड़कों पर साइकिल चलाते हैं, लेकिन ये लड़का 10 इंच की दीवार पर साइकिल चला रहा है. इस दौरान उसका बैलेंस देखते बनता है. यकीन मानिए, जिस दीवार पर पैदल चलने में भी हालत खराब हो जाए और बैलेंस गड़बड़ा जाए, उसी दीवार पर लड़का साइकिल चला रहा है. इसके बाद वो बीच दीवार पर ही साइकिल को खड़ा भी कर देता है.

Continue Reading

Weird World

2 मिनट भूल जाइए, सिर्फ 48 सेकंड में नूडल्स पकाकर खिलाती है ये दुकान, खर्चा भी है बेहद कम!

Published

on

Last Updated:

जब भी जल्दी खाना बनाने की बात होती है, तो लोगों को इंस्टैंट नूडल्स याद आ जाते हैं. 2 मिनट में बनने का दावा करने वाले इन नूडल्स का भी बाप मार्केट में आ चुका है. ये सिर्फ 48 सेकेंड में बन जाता है, वो भी बिल्कुल प…और पढ़ें

2 मिनट भूल जाइए, सिर्फ 48 सेकंड में नूडल्स पकाकर खिलाती है ये दुकान!

48 सेकंड में नूडल्स सर्व करता है रेस्टोरेंट. (Credit- Canva)

कई बार हम जब कहीं खाने-पीने के लिए जाते हैं, तो ऑर्डर देने के बाद काफी इंतज़ार करना पड़ जाता है. सोचिए आप किसी रेस्टोरेंट में जाएं और अपना पसंदीदा खाना ऑर्डर करते ही वो आपके हाथ में आ जाए, तो कैसा होगा? अगर आपको नूडल्स पसंद हैं, तो पड़ोसी देश चीन में ऐसी सुविधा मिल रही है. आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि ऑर्डर प्लेस करने के बाद पलक झपकते ही आपको नूडल्स मिल जाएंगे.

जब भी जल्दी खाना बनाने की बात होती है, तो लोगों को इंस्टैंट नूडल्स याद आ जाते हैं. 2 मिनट में बनने का दावा करने वाले इन नूडल्स का भी बाप मार्केट में आ चुका है. ये सिर्फ 48 सेकेंड में बन जाता है, वो भी बिल्कुल परफेक्ट. चलिए बताते हैं कि आखिर कैसे ये पॉसिबल है और कौन बना रहा है इतने फटाफट बनने वाले नूडल्स.

ऑर्डर देते ही तैयार हो जाएंगे नूडल्स
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन के शेनज़ेन सिटी में एक अनोखी नूडल शॉप खुली है. यहां पर आने वाले लोगों को ऑर्डर देने के बाद ज्यादा इंतज़ार नहीं करना पड़ता. यहां सिर्फ 48 सेकंड में उन्हें नूडल्स बनकर मिल जाते हैं. Future Noodle Restaurant नाम की इस शॉप में ऑटोमेटिक तरीके से नूडल बनाए जाते हैं. सिर्फ 8 वर्गमीटर में बनी छोटी सी दुकान पर 10 तरह के नूडल्स मिल जाते हैं. इसके साथ ही उन्हें मैरिनेटेड एड्स और ग्रिल्ड सॉसेज़ जैसी साइड डिशेज़ भी मिलती हैं.

कीमत भी है बेहद कम
बात करें इसकी कीमत की, तो ये भी काफी किफायती है. ये 6 से 20 युआन यानि 122 रुपये से लेकर 250 रुपये तक में नूडल्स आपको मिल जाएंगे. ऑर्डर भी कस्टमर खुद से बुक करते हैं और पैसे देने के बाद एक ट्रांसपैरेंट विंडो से अपने नूडल्स को बनते हुए भी देख सकते हैं. रोबोटिक तरीके से आटा-पानी मिलाकर इसे गोल करके नूडल्स का शेप दिया जाता है. ये सब 8 सेकंड में हो जाता है. इसके बाद गर्म पानी में इसे दूसरी चीज़ों के साथ 40 सेकंड में बना दिया जाता है. लोगों का कहना है कि ये अच्छी तरह से पका हुआ और स्वादिष्ट होता है.

homeajab-gajab

2 मिनट भूल जाइए, सिर्फ 48 सेकंड में नूडल्स पकाकर खिलाती है ये दुकान!

Continue Reading

TRENDING