Connect with us

Sports

इधर गर्लफ्रेंड संग ऋषभ पंत का वीडियो वायरल, उधर फैंस को सताई उर्वशी रौतेला की चिंता, बोले- अब उनका क्या होगा…

Published

on

Last Updated:

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर ऋषभ पंत की बहन की शादी 12 मार्च को मसूरी में हुई. इस हाई प्रोफाइल शादी में कई नामचीन हस्तियां शामिल हुईं. क्रिकेट जगत से महेंद्र सिंह धोनी, गौतम गंभीर और सुरेश रैना ने जहां सुर्ख…और पढ़ें

इधर गर्लफ्रेंड संग पंत का वीडियो वायरल, उधर फैंस को सताई उर्वशी की चिंता

ऋषभ पंत गर्लफ्रेंड ईशा नेगी संग बहन की शादी में डांस करते नजर आए.

हाइलाइट्स

  • ऋषभ पंत की बहन की शादी में उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी भी पहुंची थीं
  • पंत का नाम इससे पहले ऐक्ट्रेस उर्वशी रौतेला संग जुड़ चुका है
  • पंत और ईशा कंधे पर एक दूसरे के हाथ रखे डांस कर रहे हैं

नई दिल्ली. ऋषभ पंत की बहन साक्षी और बिजनेसमैन अंकित हाल में शादी के बंधन में बंधे हैं. दोनों की शादी 12 मार्च को मसूरी में हुई. इस शादी में क्रिकेट जगत से लेकर कई बॉलीवुड की कई हस्तियां भी मौजूद थीं. लेकिन लाइमलाइट में रहे पंत और उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी.दोनों एक दूसरे के कंधे पर हाथ डाले डांस करते हुए नजर आए.सोशल मीडिया पर पंत और ईशा के डांस का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो पंत की बहन की शादी का है. पंत को ईशा के साथ डांस करते देख फैंस को उर्वशी रौतेला की चिंता सता रही है. वे उर्वशी का नाम लेकर कह रहे हैं अब उनका क्या होगा.

ऋषभ पंत चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद दुबई से सीधे अपने घर पहुंचे जहां उनकी बहन की शादी थी.वह अपनी बहन साक्षी की मेहंदी की रस्म में शरीक हुई.इसके बाद संगीत समारोह में भी वह बढ़चढ़कर हिस्सा लेते नजर आए. शादी मसूरी में थी. इस दौरान भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और गौतम गंभीर भी नजर आए. धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ दिखे. शादी के 2 दिन बीत जाने के बाद पंत की उनकी गर्लफ्रेंड ईशा नेगी संग डांस का वीडियो सामने आया है. जिसमें दोनों एक साथ डांस कर रहे हैं.यह वीडियो शादी का है.

Rishabh pant with his cute girlfriend isha negi. ♥️🫶 pic.twitter.com/5oTPZJ6uWk

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sports

आईपीएल 2025: अजामतुल्लाह उमरजई व्यक्तिगत कारणों से पंजाब किंग्स से देर से जुड़ेंगे

Published

on

Last Updated:

IPL 2025: अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजामतुल्लाह उमरजई व्यक्तिगत कारणों से 22 मार्च से शुरू होने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अपनी टीम पंजाब किंग्स से देर से जुड़ पाएंगे.

पंजाब किंग्स को ज्वाइन करने वाला था ये खतरनाक खिलाड़ी, घर में हो गई प्रॉब्लम

पंजाब किंग्स को ज्वाइन करने वाला था ये खतरनाक खिलाड़ी.

हाइलाइट्स

  • अजामतुल्लाह उमरजई व्यक्तिगत कारणों से टीम से देर से जुड़ेंगे.
  • पंजाब किंग्स का पहला मैच 25 मार्च को गुजरात टाइटंस से होगा.
  • उमरजई को आईपीएल 2025 ऑक्शन में 2.40 करोड़ में खरीदा गया.

नई दिल्ली. आईपीएल 2025 (Indian Premier League 2025) 22 मार्च से शुरू हो रहा है. पंजाब किंग्स को अपना पहला मैच 25 मार्च को खेलना है जो कि गुजरात टाइटंस के खिलाफ है. अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजामतुल्लाह उमरजई व्यक्तिगत कारणों से 22 मार्च से शुरू होने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की अपनी टीम पंजाब किंग्स से देर से जुड़ पाएंगे.

आईपीएल के एक सूत्र ने कहा,‘‘उमरजई के घर में कुछ समस्या है. वह मई तक भारत में रहेंगे. लेकिन वह टीम के साथ कुछ दिन बाद जुड़ेंगे. टीम के अन्य विदेशी खिलाड़ी आज से पहुंचना शुरू हो गए हैं.’’ इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ कासी विश्वनाथन ने सोमवार को कहा कि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन एलिस एकमात्र विदेशी खिलाड़ी हैं जो अभी तक टीम से नहीं जुड़े हैं. रचिन रवींद्र और डेवोन कॉनवे सहित अन्य सभी यहां पहुंच गए हैं. नाथन जल्द ही टीम में शामिल होंगे.’’

19831 रन, 53 शतक, 6 डबल सेंचुरी… IPL में क्यों नहीं खेलता ये क्रिकेटर, दांव लगाने से डरती है फ्रेंचाइजी

गुजरात टाइटंस में कप्तान शुभमन गिल रविवार रात टीम में शामिल हो गए, जबकि न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स के आने का इंतजार है. एक सूत्र ने कहा, ‘‘ग्लेन कल तक टीम से जुड़ जाएंगे.’’ पंजाब किंग्स के विदेशी खिलाड़ी सोमवार से आ रहे हैं लेकिन आईसीसी वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर उमरजई 20 मई को ही टीम से जुड़ पाएंगे. पंजाब किंग्स की टीम सत्र का अपना पहला मैच 25 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी.

बता दें कि अजामतुल्लाह उमरजई को आईपीएल 2025 के ऑक्शन में 2.40 करोड़ रुपए में खरीदा गया है. उनका बेस प्राइस 1.50 करोड़ था. अफगानिस्तान के इस पेसर ने चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने 3 मैचों में कुल 7 विकेट अपने नाम किए थे. उन्होंने 20 के औसत से रन दिए थे जबकि 6.72 की इकॉनमी से बॉलिंग की थी. अब देखना होगा कि आईपीएल में वे कैसा परफॉर्म करते हैं.

homecricket

पंजाब किंग्स को ज्वाइन करने वाला था ये खतरनाक खिलाड़ी, घर में हो गई प्रॉब्लम

Continue Reading

Sports

हार्दिक पंड्या पर बैन… चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच में कौन करेगा मुंबई इंडियंस की कप्तानी, रेस में 2 दिग्गज

Published

on

Last Updated:

हार्दिक पंड्या आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में नहीं खेलेंगे. मुंबई इंडियंस पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगी. लेकिन इस मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या नहीं खेलेंगे क्योंकि उनपर एक मैच का बैन लगा…और पढ़ें

हार्दिक पंड्या पर बैन...चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में कौन होगा मुंबई का कप्तान

हार्दिक पंड्या सीएसके खिलाफ मैच में कप्तानी नहीं कर पाएंगे.

हाइलाइट्स

  • हार्दिक पंड्या पर एक मैच का बैन है
  • मुंबई इंडियंस को पहले मैच में चेन्नई से भिड़ना है
  • हार्दिक ने पिछले सीजन 3 बार एक ही गलती की थी

नई दिल्ली. आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होगा. पहला मैच मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. टूर्नामेंट के दूसरे दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे. दिन के पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने राजस्थान रॉयल्स होगी जबकि शाम के मैच में मुंबई इंडियंस का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा. मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि उनपर एक मैच का प्रतिबंध है. क्रिकेट में मुंबई और चेन्नई के मैच को अल क्लासिको का नाम दिया गया है. पंड्या के पहले मैच में नहीं उतरने से उनकी जगह मुंबई की कप्तानी चेन्नई के खिलाफ कौन करेगा.फैंस इसके बारे जानने को उत्सुक हैं.तो यह खबर आपके लिए है.

मुंबई इंडियंस अपने पहले मैच में चेन्नई में सीएसके (MI vs CSK) से 23 मार्च को भिड़ेगी. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईपीएल के शुरुआती कुछ मैचों में नहीं खेल पाएंगे. इसलिए वो चेन्नई के खिलाफ कप्तानी नहीं कर सकते. मतलब साफ है कि वो कप्तानी की रेस में नहीं हैं. इसके बाद रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव रेस में हैं. दोनों में से कोई भी सीएसके के खिलाफ कप्तानी कर सकता है.रोहित ने हाल में अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी दिलाई है जबकि उनकी अगुआई में मुंबई इंडियंस 5 बार आईपीएल में चैंपियन रह चुकी है.

BCCI ने ‘धोखेबाज’ क्रिकेटर को सिखाया सबक… IPL से 2 साल के लिए किया बैन, नियमों की उड़ाई थी धज्जियां

दूसरी ओर, टीम इंडिया के टी20 के कप्तान सूर्यकुमार यादव को भले कप्तानी करते ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन उनका रिकॉर्ड शानदार है. सूर्यकुमार यादव 23 टी20 मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं जहां भारत को 18 में जीत मिली है जबकि 4 में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है. देखना होगा कि रोहित कप्तानी स्वीकार करते हैं या नहीं. अगर रोहित ने कप्तानी करने से इनकार किया तो फिर सूर्यकुमार यादव महेंद्र सिंह धोनी की टीम सीएसके के खिलाफ कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

चेन्नई सुपरकिंग्स की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में है.दोनों टीमों के कप्तान भारतीय हो सकते हैं. पिछली बार हार्दिक पंड्या को तीन बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया. जिसके बाद नियम के मुताबिक उनपर एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया गया. मुंबई इंडियंस को लीग स्टेज के आखिरी मैच में तीसरी बार स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया.

homecricket

हार्दिक पंड्या पर बैन…चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में कौन होगा मुंबई का कप्तान

Continue Reading

Sports

WPL 2025: मुंबई इंडियंस ने दूसरी बार फाइनल में बनाई जगह, खिताब के लिए 15 को होगी दिल्ली कैपिटल्स से टक्कर

Published

on

Last Updated:

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर में गुजरात जॉयंट्स को 47 रन से हराकर फाइनल में जगह बनाई.खिताबी भिड़ंत में मुंबई का सामना दिल्ली कैपिटल्स से 15 मार्च रविवार को होगी. फाइनल मुंबई के ब्रेब…और पढ़ें

मुंबई इंडियंस ने फाइनल में बनाई जगह, दिल्ली कैपिटल्स से 15 को होगी टक्कर

मुंबई ने गुजरात को हराकर वुमेन प्रीमियर लीग के फाइनल में जगह बनाई.

हाइलाइट्स

  • मुंबई और दिल्ली के बीच खेला जाएगा वुमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल
  • मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर में गुजरात जॉयंट्स को हराया
  • हीली मैथ्यूज के ऑलराउंड खेल के दम पर मुंबई ने दिल्ली को दी पटखनी

नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस ने लगातार दूसरी बार महिला प्रीमियर लीग (WPL) के फाइनल में जगह बनाई. हरमनप्रीत कौर कप्तानी वाली मुंबई ने एलिमिनेटर में गुजरात जॉयंट्स को 47 रन से हराया. खिताबी मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टक्कर 15 मार्च शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स से ब्रेबॉर्न स्टेडियम में होगी. यह मुकाबला शाम 7:30 बजे खेला जाएगा.मुंबई की जीत में नैट साइवर-ब्रंट (77) और हेली मैथ्यूज (77)  की आक्रामक अर्धशतकीय पारियों ने अहम भूमिका निभाई.दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 71 गेंद में 133 रन की साझेदारी हुई.मैथ्यूज और साइवर-ब्रंट ने बल्ले के बाद गेंद से भी कमाल करते हुए क्रमश तीन और एक विकेट चटकाया.

मुंबई ने चार विकेट पर 213 रन का बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद गुजरात को 19.4 ओवर में 166 रन पर रोक कर इस टीम के खिलाफ सात मैचों में सातवीं जीत दर्ज की. गुजरात के लिए डैनियल गिब्सन ने 34, फोबे लिचफील्ड ने 31 और भारती फूलमाली ने 30 रन का योगदान दिया. मुंबई के लिए मैथ्यूज और साइवर ब्रंट के अलावा अमेलिया केर ने भी दो विकेट चटकाए. शबनम इस्माइल को एक सफलता मिली. साइवर-ब्रंट और मैथ्यूज ने पावरप्ले में सतर्कता से बल्लेबाजी करने के बाद सहजता से मैदान के हर क्षेत्र में चौके और छक्के जड़े. साइवर-ब्रंट ने 41 गेंद में 77 रन की पारी खेली. मैथ्यूज ने भी 50 गेंद में 77 रन का योगदान दिया.

BCCI ने ‘धोखेबाज’ क्रिकेटर को सिखाया सबक… IPL से 2 साल के लिए किया बैन, नियमों की उड़ाई थी धज्जियां

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 12 गेंद में दो चौके और चार छक्के की मदद से 36 रन बनाकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया. लक्ष्य का बचाव करते हुए शबनिम इस्माइल ने पहले ओवर में ही बेथ मूनी (छह) को आउट कर गुजरात को बड़ा झटका दिया. डैनियल गिब्सन ने साइका इशाक के खिलाफ दो चौके जड़ आत्मविश्वास दिखाया लेकिन हरलीन देओल (आठ) संस्कृति गुप्ता के शानदार थ्रो पर रन आउट हो गई. कप्तान एश्लीघ गार्डनर ने मैथ्यूज के खिलाफ छक्के के साथ खाता खोला लेकिन वेस्टइंडीज की इस हरफनमौला ने उन्हें बोल्ड कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई.

गिब्सन ने हरमनप्रीत जबकि लिचफील्ड ने अमेलिया केर के खिलाफ छक्का जड़कर जरूरी रन गति कम करने की कोशिश की लेकिन गिब्सन 10वें ओवर में रन आउट हो गई.टीम ने 11वें ओवर में रनों का शतक पूरा किया. जरूरी रन गति के 13 रन प्रति ओवर पहुंचने के बाद लिचफील्ड ने केर के खिलाफ क्रीज से बाहर निकलकर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन तानिया भाटिया ने गिल्लियां बिखेर कर उन्हें स्टंप कर दिया. अमनजोत कौर के खिलाफ छक्का लगाने वाली भारती के साथ गफलत का शिकार होकर काशवी गौतम (चार) रन आउट हो गई.

23.75 करोड़ का हकदार है वो… केकेआर के कैप्टन का चढ़ गया पारा, नए नवेले उप कप्तान के बचाव में उतरा

सिमरन शेख ने नैट-साइवर के ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाकर 19 रन बटोरने में सफल रही. मैथ्यूज ने लगातार दो चौके खाने के बाद फुलमाली को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. केर की गेंद पर शेख के आउट होने से गुजरात की उम्मीदें खत्म हो गई.साइवर-ब्रंट की गेंद को तनुजा कंवर(16) हरमनप्रीत के हाथों में खेल गई. मैथ्यूज ने आखिरी ओवर में मेघना सिंह को चलता कर मुंबई इंडियंस को बड़ी जीत दिलाई.

इससे पहले गेंदबाजी का फैसला करने के बाद गुजरात के गेंदबाजों को क्षेत्ररक्षकों का भी साथ नहीं मिला. टीम ने कई कैच टपकाने के साथ खराब क्षेत्ररक्षण से रन बनाने दिया. मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी की रीढ़ की हड्डी माने जाने वाली साइवर-ब्रंट ने तेज गेंदबाजों और स्पिनरों की धज्जियां उड़ाते हुए 10 चौके और दो छक्के जमाए. मुंबई ने पावरप्ले में केवल 37 रन बनाए थे लेकिन इसके बाद मैथ्यूज और साइवर-ब्रंट ने गियर बदल दिए. इंग्लैंड की बल्लेबाज ने डेब्यू करने वाली तेज गेंदबाज डेनियल गिब्सन के खिलाफ आक्रामक रूख अपनाया तो वही मैथ्यूज ने लेग स्पिनर प्रिया मिश्रा की गेंदों पर लगातार तीन चौके लगाए.

मैथ्यूज ने पहले सतर्क शुरुआत की और फिर बाएं हाथ की स्पिनर तनुजा कंवर की गेंद पर छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के जड़े. आखिरी ओवरों में हरमनप्रीत के बल्ले से छक्कों की बरसात हो रही थी. उन्होंने अपने शानदार प्रयास में चार बार गेंद को सीमा रेखा के पार पहुंचाया. मुंबई इंडियंस ने आखिरी पांच ओवरों में 73 रन बनाए.

(इनपुट- भाषा से भी)

homecricket

मुंबई इंडियंस ने फाइनल में बनाई जगह, दिल्ली कैपिटल्स से 15 को होगी टक्कर

Continue Reading

TRENDING