Sports
इंडिया ओपन से पहले पीवी सिंधु ने भरी हुंकार, बोलीं- अभी काफी जज्बा बाकी है…

Last Updated:
इंडिया ओपन से पहले पीवी सिंधू ने कहा कि करियर के इस चरण में उनके पास सफलता हासिल करने के लिए अभी काफी जज्बा बाकी है. वह पेरिस ओलंपिक में जीतने में विफल रही थी.

इंडिया ओपन से पहले पीवी सिंधु ने क्या कहा.
नई दिल्ली. इंडोनेशिया के अनुभवी कोच इरवानस्याह आदि प्रतामा की देखरेख में प्रैक्टिस शुरू करने वाली दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधू ने कहा कि करियर के इस चरण में उनके पास सफलता हासिल करने के लिए अभी काफी जज्बा बाकी है. हैदराबाद की इस 29 साल की पूर्व विश्व चैंपियन ने पिछले दो साल में कई कोच के साथ काम किया है लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. इसमें पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने से विफल रहना भी शामिल है.
पिछले महीने अपनी शादी के बाद मलेशिया ओपन से चूकने के बाद इंडिया ओपन सुपर 750 में वापसी करने वाली सिंधू ने कोच इरवानस्याह की देख-रेख में प्रैक्टिस शुरू कर दिया. इंडोनेशिया के इस कोच को जोनाथन क्रिस्टी और एंथोनी गिंटिंग जैसे मेंस सिंगल खिलाड़ियों के करियर को संवारने का श्रेय दिया जाता है.
सिंधू ने इंडिया ओपन की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘मैं अभी बेंगलुरु में कोच इरवानस्याह के देखरेख में प्रैक्टिस कर रही हूं. अभी डेढ़ सप्ताह ही हुए हैं. मूल रूप से वह महिला सिंगल कोच हैं और साथ ही वह कुछ युवा लड़कों को भी प्रशिक्षित कर रहे हैं. मैं उनके साथ काम जारी रखना चाहती हूं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘कोच और खिलाड़ी के बीच समझ काफी अहम होती है. इसमें समय लगेगा. हमें एक-दूसरे की सोच को समझने के लिए कुछ प्रैक्टिस सत्रों की आवश्यकता होगी. भारत की इस शीर्ष महिला खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मैंने उसके बारे में बहुत कुछ सुना है और मुझे लगा कि वह मेरे लिए सही कोच है. जिस तरह से वह प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों को लेकर जिस तरह से योजना बनाते हैं वह शानदार है.’’
New Delhi,New Delhi,Delhi
January 13, 2025, 20:41 IST
इंडिया ओपन से पहले पीवी सिंधु ने भरी हुंकार, बोलीं- अभी काफी जज्बा बाकी है…
Sports
Wrestling Championship: जलोर की धाकड़ बेटी अनुराधा ने कुश्ती में मचाया धमाल, नेशनल चैम्पियनशिप में अब दिखाएगी अपना जलवा

Last Updated:
Wrestling Championship: जालोर जिले के भीनमाल के पास स्थित गांवड़ी की होनहार छात्रा अनुराधा ने कुश्ती में अपनी शानदार प्रदर्शन से नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयनित हुई हैं. अब वह जनवरी माह में पंजाब के भटिंडा स्थित …और पढ़ें

जालोर की बेटी अनुराधा का कुश्ती में चयन: पंजाब में राजस्थान का नाम करेंगी रोशन..
जालोर. जालोर जिले के भीनमाल के पास स्थित गांवड़ी की होनहार छात्रा अनुराधा ने कुश्ती में अपनी शानदार प्रदर्शन से नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयनित हुई हैं. अब वह जनवरी माह में पंजाब के भटिंडा स्थित गुरु काशी विश्वविद्यालय में आयोजित होनेवाली ऑल इंडिया नेशनल यूनिवर्सिटी गेम्स नेशनल चैंपियनशिप में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगी.
जालोर की अनुराधा ने कुश्ती में हासिल किया नेशनल चैंपियनशिप में स्थान..
गांवड़ी निवासी मालाराम खिलेरी की पुत्री अनुराधा ने कुश्ती में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से यह उपलब्धि प्राप्त की है. उन्होंने अपनी मेहनत, समर्पण और संघर्ष के बल पर इस कठिन खेल में सफलता हासिल की है. उनकी सफलता ने गांव सहित पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बना दिया है. ग्रामीणों ने उनके चयन की सूचना मिलने पर उनके घर पहुंचकर उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
पढ़ाई और खेल को एक समान महत्व
अनुराधा वर्तमान में सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय, जोधपुर में बीए तृतीय वर्ष की छात्रा हैं. उनका कहना है कि उनकी इस सफलता में उनके परिवार, कोच और विद्यालय का योगदान अहम रहा है. वह राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का नाम रोशन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उनके परिवार का कहना है कि अनुराधा ने हमेशा अपनी पढ़ाई और खेल को बराबरी से महत्व दिया है और इस सफलता को पाने के लिए दिन-रात मेहनत की है.
गांव के युवाओं के लिए प्रेरणा बनी अनुराधा
गांव के युवा भी अनुराधा को प्रेरणा मानते हैं और उनका कहना है कि इस तरह की सफलताओं से छोटे गांवों में प्रतिभाओं को पनपने का मौका मिलता है. अनुराधा की सफलता ने यह भी दिखा दिया है कि अगर किसी में आत्मविश्वास, लगन और मेहनत हो, तो किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाना अनुराधा का लक्ष्य…
भविष्य में अनुराधा का लक्ष्य कुश्ती के क्षेत्र में नेशनल चैंपियनशिप में अच्छा प्रदर्शन करना और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाना है. उनका यह मार्गदर्शन न केवल लड़कियों के लिए, बल्कि पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा है. अनुराधा की सफलता ने यह सिद्ध कर दिया है कि अगर संकल्प मजबूत हो, तो किसी भी क्षेत्र में असंभव कुछ भी नहीं होता.
Jalor,Jalor,Rajasthan
January 09, 2025, 15:09 IST
जलोर की धाकड़ छोरी अब पंजाब में विरोधियों को देंगी पटकनी
Sports
Katinka Hosszu retires swimming – News18 हिंदी

CNN name, logo and all associated elements ® and © 2024 Cable News Network LP, LLLP. A Time Warner Company. All rights reserved. CNN and the CNN logo are registered marks of Cable News Network, LP LLLP, displayed with permission. Use of the CNN name and/or logo on or as part of NEWS18.com does not derogate from the intellectual property rights of Cable News Network in respect of them. © Copyright Network18 Media and Investments Ltd 2024. All rights reserved.
Sports
Gold Medal: सिरोही के अर्जुन ने जीता गोल्ड मेडल, इंडो-नेपाल प्रतियोगिता में दिखाया अपना जलवा, 3 किलोमीटर की दौड़ मात्र 10 मिनट में

Last Updated:
Gold Medal: जनापुर गांव निवासी अर्जुन मेघवाल ने 8 वी इंडो नेपाल प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व कर 3000 मीटर की दौड़ को 9 मिनट 30 सेकंड में खत्म कर गोल्ड मेडल हासिल किया. अर्जुन की इस जीत की खबर जैसे ही गांव में …और पढ़ें

अर्जुन मेघवाल
सिरोही : जिले में पत्थर घड़ाई का काम करने वाले एक मजदूर के बेटे ने नेपाल में आयोजित 8वीं इंडो नेपाल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है. खिलाड़ी के परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं होने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया है.
9 मिनट 30 सेकंड में 3000 मीटर की दौड़
जिले के पिंडवाड़ा तहसील के जनापुर गांव निवासी अर्जुन मेघवाल ने 8 वी इंडो नेपाल प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व कर 3000 मीटर की दौड़ को 9 मिनट 30 सेकंड में खत्म कर गोल्ड मेडल हासिल किया. अर्जुन की इस जीत की खबर जैसे ही गांव में पहुंची, तो परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. घर पर बधाई देने के लिए रिश्तेदारों और दोस्तों की भीड़ उमड़ पड़ी.
पिता पत्थर घड़ाई का करते हैं काम
खिलाड़ी अर्जुन मेघवाल एक गरीब परिवार से होने के बावजूद परिवार के सपोर्ट और लगातार मेहनत से खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके पिता दरगाराम मेघवाल पिंडवाड़ा में ही पत्थर घड़ाई का काम कर अर्जुन को पढ़ाने के साथ ही परिवार का खर्च उठाते है. अर्जुन ने पिंडवाड़ा के सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर लैब टेक्नीशियन का कोर्स कर करियर चुनते हुए खेल में अपना प्रयास जारी रखा. रेवदर के कोच भरत कोली के मार्गदर्शन में अर्जुन खेलकूद प्रतियोगिता में आगे बढ़ा और नेपाल में आठवीं इंडो नेपाल चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 3 किलोमीटर दौड़ में हिस्सा लेकर जीत के साथ प्रथम स्थान हासिल कर देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर गांव का नाम रोशन किया है.
ओलंपिक में देश के लिए पदक जीतना है लक्ष्य
खिलाड़ी अर्जुन मेघवाल के परिजनों ने बताया कि अर्जुन का लक्ष्य एएफआई में खेलकर वर्ष 2028 या 2032 में होने वाले पेरिस ओलंपिक में भाग लेना और देश मेडल हासिल करना लक्ष्य है. अर्जुन अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रतिदिन 10 से 12 किलोमीटर दौड़ लगाकर नियमित अभ्यास करते है.
Sirohi,Sirohi,Rajasthan
January 09, 2025, 23:01 IST
सिरोही के अर्जुन ने इंडो-नेपाल प्रतियोगिता में जीता गोल्ड मेडल
-
Fashion2 days ago
These ’90s fashion trends are making a comeback in 2017
-
Entertainment2 days ago
The final 6 ‘Game of Thrones’ episodes might feel like a full season
-
Fashion2 days ago
According to Dior Couture, this taboo fashion accessory is back
-
Entertainment2 days ago
The old and New Edition cast comes together to perform
-
Sports2 days ago
Phillies’ Aaron Altherr makes mind-boggling barehanded play
-
Business2 days ago
Uber and Lyft are finally available in all of New York State
-
Entertainment2 days ago
Disney’s live-action Aladdin finally finds its stars
-
Sports2 days ago
Steph Curry finally got the contract he deserves from the Warriors