Connect with us

Internattional

अमेरिका-यूक्रेन डील विफल, पुतिन ने दुर्लभ खनिज सहयोग का प्रस्ताव दिया

Published

on

Last Updated:

अमेरिका और यूक्रेन के बीच दुर्लभ खनिजों की डील ट्रंप और जेलेंस्की की कहासुनी के कारण नहीं हो सकी. पुतिन ने अमेरिका को रूस के खनिज भंडार का लालच दिया है और सहयोग की पेशकश की है.

यूक्रेन को छोड़ो, हमसे खरीदो धरती का 'खजाना'... पुतिन ने US को दिया बड़ा ऑफर

पुतिन ने अमेरिका को दुर्लभ खनिज का ऑफर दिया.

हाइलाइट्स

  • पुतिन ने अमेरिका को दुर्लभ खनिजों का लालच दिया.
  • रूस अमेरिकी कंपनियों के साथ साझेदारी के लिए तैयार.
  • ट्रंप और जेलेंस्की की कहासुनी से डील नहीं हो सकी.

वॉशिंगटन: अमेरिका यूक्रेन से दुर्लभ खनिजों को लेकर डील करना चाहता है. शुक्रवार को इससे जुड़ी डील पर हस्ताक्षर होने थे, लेकिन ट्रंप और जेलेंस्की में ऐसी जुबानी जंग हुई कि डील न हो सकी. इस बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका को रेयर अर्थ मिनरल्स का लालच दिया है. पुतिन ने संकेत दिया है कि वे दुर्लभ खनिजों पर अमेरिका के साथ सहयोग करने के लिए तैयार हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पुतिन ने कहा कि रूस अमेरिकी साझेदारों के साथ दुर्लभ खनिज क्षेत्र में काम करने के लिए तैयार है. इसमें निजी कंपनियां भी शामिल हैं.

पुतिन ने कहा, ‘हम अपने अमेरिकी साझेदारों के साथ सहयोग के लिए खुले रहेंगे, और जब मैं ‘साझेदार’ कहता हूं, तो मेरा मतलब केवल प्रशासनिक और सरकारी एजेंसियों से नहीं है, बल्कि उन निजी कंपनियों से भी है जो साथ काम करने में रुचि दिखाती हैं.’ पुतिन ने कहा है कि रूस के पास यूक्रेन की तुलना में काफी बड़ा दुर्लभ खनिज भंडार है. पुतिन ने कहा, ‘रूस के पास यूक्रेन से ज्यादा बड़ा दुर्लभ खनिज का भंडार है.’ पुतिन ने कहा कि दुर्लभ खनिज भंडार के मामले में रूस लीडर में से एक है.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Internattional

पांच औरतों के साथ बांटती है प्यार, एक छत के नीचे रहती हैं सौतनें, बताया जलन रोकने का रामबाण तरीका!

Published

on

Last Updated:

एक महिला ने खुलासा किया है कि उसके प्रेमी की पांच अन्य प्रेमिकाएं हैं. ऐसे में उसे अपना प्यार बांटना पड़ता है. इतना ही नहीं, सभी प्रेमिकाएं एक ही छत के नीचे रहती हैं. महिला ने जलन से बचने का रामबाण तरीका भी बता…और पढ़ें

5 औरतों संग बांटती है प्यार, एक घर में रहती हैं सभी, बताया जलन रोकने का तरीका!

अपनी प्रेमिकाओं के साथ आर्थर (Photo- Instagram)

दुनियाभर में कई ऐसे लोग हैं, जिनका एक से ज्यादा महिलाओं के साथ संबंध है. इनमें कुछ लोगों ने अपनी सभी प्रेमिकाओं से शादी कर ली तो कुछ आज भी बगैर शादी के साथ रहते हैं. लेकिन एक से ज्यादा महिलाओं या पुरुषों के साथ रहने वाले लोगों को देखकर अक्सर मन में उलझन होती है कि जब अकेले पति-पत्नी या प्रेमी-प्रेमिका में छोटी-मोटी बातों पर बहस होती है तो कोई कैसे एक से ज्यादा पार्टनर के साथ रहता होगा? लेकिन इस सवाल का जवाब 27 साल की एक महिला ने दिया है, जो अपने प्रेमी का प्यार पांच अन्य औरतों के साथ बांटती है. इस महिला ने बताया है कि एक छत के नीचे वो कैसे शांति से सौतनों के साथ रहती है, उसकी लाइफ घर के अंदर कैसी है, जिसमें झगड़ा और छोटी-मोटी झिक-झिक से बचना है, जिसे वो खुद पसंद नहीं करती. इस महिला ने दूसरी औरतों से जलन से बचने का रामबाण तरीका भी बताया है.

इस महिला का नाम एमिली सूजा है और उनके बॉयफ्रेंड ब्राजील के रहने वाले आर्थर ओ उर्सो हैं. एमिली जब अपने बॉयफ्रेंड आर्थर ओ उर्सो के प्यार में पड़ीं, तब वो पहले से शादीशुदा थे. एमिली की उम्र उस दौरान 23 साल थी, जबकि आर्थर 33 साल के थे. एमिली ने बताया कि आर्थर के साथ रिलेशनशिप में आने के बाद मैं उनकी पत्नी 27 वर्षीया लुआना कजाकी के साथ तिकड़ी का हिस्सा बन गई. लेकिन जल्द ही हमारे रिश्ते में और लोग जुड़ते चले गए. एमेली और लुआना के अलावा, आर्थर की अन्य प्रेमिकाओं में 24 साल की वाल्क्विरिया, 25 साल की डेमियाना और 28 वर्षीय कार्ला शामिल हैं. इसके अलावा आर्थर की एक और गर्लफ्रेंड भी थी, जो अलग हो गई. लेकिन ये मामला इतने पर ही नहीं रुका. कुल 9 महिलाएं हमारी जिंदगी में आईं.

Woman Shares Husband with other, Man with Six Wives, Woman Share Husband, Emelly Souza, Arthur O Urso, Woman Shares love of Husband, 6 patniyon ka pati, Man with Six Girlfriend, man with 9 wives, polygamist, Woman Shares Boyfriend with other, love mansion, Man with more wives, Polygamy, world news, World news hindi

अपने प्रेमी आर्थर के साथ एमिली सूजा. (Photo- Instagram)

एमिली ने कहा कि पहले तो मुझे उलझन महसूस हुई और जलन भी होने लगी, लेकिन बाद में मुझे इसकी आदत पड़ गई. हमारे बीच शुरू में छोटी-छोटी बातों पर लड़ाईयां भी होती थीं. लेकिन बाद में मैं इन सब चीजों से बचने लगी. एमिली ने जलन से बचने का रामबाण उपाय भी बताया. एमिली ने कहा कि मैं सभी से विनम्रता से पेश आती हूं. मेरा सभी के साथ अच्छा रिश्ता है, बस एक को छोड़कर. लेकिन मैं उससे दूरी बना चुकी हूं. साथ ही आर्थर सभी महिलाओं के साथ अलग-अलग समय देते हैं. वो हर रात को हममें से किसी एक के साथ ही रहते हैं. लेकिन कई बार वो हम सभी के साथ इकट्ठा भी रहते हैं. इतना ही नहीं, आर्थर को हम सभी की पसंद-नापसंद की चीजों के बारे में पता है. कई बार तो हैरानी होती है कि वो ये सब कैसे जानता है. कभी आर्थर की नौ प्रेमिकाएं थीं, लेकिन अब कुल 5 ही हैं.

एमिली अपने रिश्ते में सुरक्षित महसूस करती है और अब उसे नए लोगों के प्रेम संबंध में शामिल होने से कोई परेशानी नहीं है – लेकिन वह अपनी बात कहने से भी नहीं डरती. एमिली ने आगे कहा कि आर्थर की जिंदगी में आई नई महिलाओं को मैं असुरक्षित महसूस नहीं कराती. जितना ज्यादा हो सके, उन्हें मैं अपने पार्टनर के साथ रहने देती हूं. इससे हमारे बीच भी आर्थर को पाने के लिए स्पर्धा नहीं होती और हम साथ-साथ एक छत के नीचे खुशी से रहते हैं. बता दें कि आर्थर यूं तो अपने सारी प्रेमिकाओं को बीवी का दर्जा देते हैं. लेकिन कानूनी रुप से उनकी एकमात्र पत्नी लुआना कजाकी ही हैं. आर्थर ने कहा कि शुरू में तो उन्हें पता नहीं था, लेकिन जब मीडिया में मेरी बीवियों के बारे में पता चला तो वे अन्य सभी की तरह भ्रमित और जिज्ञासु थीं, लेकिन उन्होंने मेरे जीवन में हस्तक्षेप नहीं किया या इसके बारे में कुछ नहीं कहा – उन्होंने बस इसे स्वीकार कर लिया.

homeajab-gajab

5 औरतों संग बांटती है प्यार, एक घर में रहती हैं सभी, बताया जलन रोकने का तरीका!

Continue Reading

Internattional

Sunita Williams NASA Return News: 9 महीने बाद ISS से धरती पर लौटेंगे Sunita Williams और Wilmore

Published

on

Last Updated:

NASA Sunita Williams Return: नासा ने पुष्टि की कि नौ महीने से ISS पर फंसे अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स 19 मार्च को पृथ्वी पर लौटेंगे. वे स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन यान से वापस आएंगे. नासा इ…और पढ़ें

स्पेस से सीधे समुद्र में पहुंचेंगी सुनीता विलियम्स, 9 महीने बाद ऐसे होगी वापसी

सुनीता विलियम्स का अंतरिक्ष यान समुद्र में उतरेगा. (Reuters)

हाइलाइट्स

  • बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स 19 मार्च को लौटेंगे
  • स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन यान से वापसी करेंगे
  • नासा इस प्रक्रिया का लाइव टेलीकास्ट करेगा

न्यूयॉर्क: अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर नौ महीने से फंसे दो अमेरिकी अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर नासा ने पुष्टि की है कि वे मंगलवार की शाम पृथ्वी पर लौट आएंगे. बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स एक अन्य अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री और एक रूसी कॉस्मोनॉट के साथ स्पेसएक्स क्रू ड्रैगन यान से वापस आएंगे. ये अंतरिक्ष यान रविवार सुबह ISS पर पहुंचा था. नासा ने रविवार शाम को कहा कि इन अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी मंगलवार को फ्लोरिडा तट पर समुद्र में उतरने का समय शाम 5:57 बजे (भारतीय समयानुसार 19 मार्च की सुबह 3:30 बजे) होगी. पहले यह वापसी बुधवार से पहले नहीं होने जा रही थी.

विल्मोर और विलियम्स जून 2024 से ISS पर हैं. वे बोइंग स्टारलाइनर यान के पहले मानवयुक्त परीक्षण उड़ान में गए थे, लेकिन उसमें तकनीकी खराबी आ गई, जिससे वह सुरक्षित वापसी के लिए अनुपयुक्त हो गया. नासा ने बताया कि इस वापसी का समय इस तरह तय किया गया है कि ISS के दल अपना काम पूरा करने का समय मिल जाए और साथ ही सप्ताह के अंत में खराब मौसम की आशंका को देखते हुए लचीलापन बना रहे.

कब देख सकेंगे लाइव
नासा ने कहा है कि वो स्पेसएक्स क्रू-9 के अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से धरती पर लौटने का सीधा प्रसारण करेगा. ये प्रसारण 17 मार्च की रात 10:45 बजे (अमेरिका के समय के अनुसार) से शुरू होगा. भारत में ये समय लगभग 18 मार्च की सुबह 8:30 बजे होगा. नासा के अंतरिक्ष यात्री निक हेग और रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोरबुनोव भी ड्रैगन कैप्सूल में वापस आएंगे. यह यात्रा विलमोर और विलियम्स के लिए राहत लेकर आएगी, जो कुछ दिनों की यात्रा के लिए गए थे, लेकिन नौ महीने तक फंसे रह गए.

अंतरिक्ष में भेजना पड़ा सामान
बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स का अंतरिक्ष स्टेशन में रहना, आम तौर पर छह महीने के रहने से ज्यादा था, लेकिन यह अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री फ्रैंक रुबियो के 2023 में बनाए 371 दिन के रिकॉर्ड और रूसी अंतरिक्ष यात्री वालेरी पॉलाकोव के मीर स्टेशन पर बनाए 437 दिन के विश्व रिकॉर्ड से कम था. इतनी लंबी अवधि तक परिवार से दूर रहने के कारण इस मिशन ने काफी ध्यान आकर्षित किया. लंबे प्रवास के कारण इन दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को अतिरिक्त कपड़े और व्यक्तिगत देखभाल के सामान भेजने पड़े, क्योंकि वे इतनी लंबी यात्रा के लिए पर्याप्त सामान लेकर नहीं गए थे.

homeworld

स्पेस से सीधे समुद्र में पहुंचेंगी सुनीता विलियम्स, 9 महीने बाद ऐसे होगी वापसी

Continue Reading

Internattional

Russia Ukraine War Latest News: अमेरिका के राष्ट्रपति Donald Trump-Putin की बातचीत होगी

Published

on

Last Updated:

Russia Ukraine War: अमेरिका रूस-यूक्रेन युद्ध खत्म करने के लिए बड़ा कदम उठाने जा रहा है. राष्ट्रपति ट्रंप और पुतिन इस हफ्ते बातचीत कर सकते हैं. इस बीच, रूस ने यूक्रेन के सुधजा शहर पर फिर से कब्जा कर लिया, जिससे…और पढ़ें

युद्ध खत्म करने के लिए पुतिन से बात करेंगे ट्रंप, शांति पर आ सकती है बड़ी खबर

पुतिन और ट्रंप के बीच बातचीत शुरू हो सकती है.

हाइलाइट्स

  • ट्रंप और पुतिन इस हफ्ते बातचीत करेंगे
  • रूस ने सुधजा शहर पर फिर से कब्जा किया
  • यूक्रेन के लिए यह बड़ा झटका है

वेस्ट पाम बीच: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को खत्म करने के लिए अमेरिका बड़ा कदम उठाने वाला है. युद्ध रोकने के प्रयास के तहत अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस सप्ताह बातचीत कर सकते हैं. ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने यह जानकारी दी. ट्रंप की ओर से जनवरी में राष्ट्रपति का कार्यभार संभाले जाने के बाद दोनों देशों के नेता दूसरी बार सार्वजनिक रूप से रूस-यूक्रेन युद्ध पर बातचीत करेंगे. ट्रंप और पुतिन ने फरवरी में बातचीत की थी और यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए उच्च स्तरीय वार्ता शुरू करने पर सहमति जताई थी.

विटकॉफ ने ‘CNN’ के ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ कार्यक्रम में रविवार को कहा, ‘मुझे लगता है कि इस सप्ताह दोनों राष्ट्रपतियों के बीच बहुत अच्छी और सकारात्मक चर्चा होगी.’ विटकॉफ ने इस सप्ताह रूस में पुतिन से मुलाकात की, जिसका उद्देश्य यूक्रेन पर देश के आक्रमण को समाप्त करना था. अमेरिकी विशेष दूत ने कहा कि उन्हें जल्द ही एक समझौता होने की उम्मीद है. विटकॉफ ने संभावित वार्ता को लेकर कहा, ‘…मुझे वास्तव में उम्मीद है कि हम यहां कुछ वास्तविक प्रगति देखेंगे।’

यूक्रेन को कुर्स्क में लगा झटका
यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने पुष्टि की है कि उसने सुधजा शहर से अपनी सेना वापस ले ली है. यूक्रेन ने यह घोषणा रूस के उस दावे के कुछ दिनों बाद की है, जिसमें कहा गया था कि उसने इस शहर पर फिर कब्जा कर लिया है. सुधजा, रूस के कुर्स्क क्षेत्र में यूक्रेन की ओर से कब्जाए गए सबसे बड़े शहरों में से एक था. यूक्रेनी सेना का इस इलाके को छोड़ना जेलेंस्की के लिए बड़ा झटका है. इसकी वापसी रूस की उस आक्रामक रणनीति को दिखाता है, जिसमें वह यूक्रेनी सेना को पीछे धकेलने में लगा है.

पूरी तरह तबाह हुआ शहर
रिपोर्ट्स के मुताबिक सुधजा रूस-यूक्रेन युद्ध में सबसे भीषण लड़ाई का केंद्र रहा है. हमले से पहले यहां 5000 की आबादी रहती थी. यूक्रेन के टॉप सैन्य कमांडर ओलेक्सांद्र सिर्स्की ने गुरुवार को कहा कि रूसी विमानों ने सुधजा पर इतने हमले किए कि शहर लगभग पूरी तरह से तबाह हो गया है. रूस के कुर्स्क इलाके पर यूक्रेनी सेना ने पिछले साल अगस्त में हमला किया था. रूसी सैनिकों ने इस इलाके के ज्यादातर हिस्से को वापस हासिल कर लिया है.

(एजेंसी इनपुट के साथ.)

homeworld

युद्ध खत्म करने के लिए पुतिन से बात करेंगे ट्रंप, शांति पर आ सकती है बड़ी खबर

Continue Reading

TRENDING